नीट एमडीएस में कम कटऑफ वाले टॉप कॉलेज (Top Colleges for Low Cutoff in NEET MDS)

Amita Bajpai

Updated On: July 11, 2025 06:28 PM

जो उम्मीदवार नीट एमडीएस में कम कटऑफ के लिए टॉप कॉलेजेस (Top Colleges for Low Cutoff in NEET MDS) ढूंढ रहे हैं, वे 15 से 27 हजार रैंक के लिए कॉलेजेस की लिस्ट यहां देख सकते हैं।

नीट एमडीएस में कम कटऑफ वाले टॉप कॉलेजेस

नीट एमडीएस में कम कटऑफ के लिए टॉप कॉलेजेस (Top Colleges for Low Cutoff in NEET MDS): आमतौर पर 20 हजार से अधिक रैंक को नीट एमडीएस में कम माना जाता है। लेकिन कम रैंक के साथ भी उम्मीदवार को देश के कई बेहतरीन सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में प्रवेश मिल सकता है, जहां छात्र को अच्छी शिक्षा के साथ बेहतरीन फैकल्टी और अच्छी प्लेसमेंट मिलती है। यदि उम्मीदवार की नीट एमडीएस रैंक 2025 (NEET MDS Rank 2025) 20 से 25 हजार है, तो उसे जीडीसी रायपुर, डी.वाई. पाटिल डेंटल कॉलेज, पुणे, गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर जैसे कॉलेज में भी एडमिशन मिल सकता है। नीट एमडीएस में कम कटऑफ वाले टॉप कॉलेजेस की लिस्ट (List of Top Colleges for Low Cutoff in NEET MDS) इस आर्टिकल में जानें।

नीट एमडीएस कटऑफ 2025 (NEET MDS Cutoff 2025 in Hindi)

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी 2025 (NEET MDS 2025) का रिजल्ट 15 मई को घोषित कर दिया गया है, जिसके साथ इसकी कटऑफ भी जारी की गई है। जनरल श्रेणी के लिए कटऑफ 50 पर्सेंटाइल है, वहीं एससी, ओबीसी, एसटी के लिए नीट एमडीएस कटऑफ 2025 (NEET MDS Cutoff 2025) 40 पर्सेंटाइल है। इच्छुक छात्र नीचे दी गई टेबल में नीट एमडीएस पासिंग मार्क्स देख सकते हैं:

कैटेगरी

कटऑफ पर्सेंटाइल

कटऑफ मार्क्स

जनरल/ईडब्लूएस

50 पर्सेंटाइल

261

जनरल पीडब्ल्यूडी

45 पर्सेंटाइल

244

ओबीसी/एससी/एसटी

40 पर्सेंटाइल

227

नीट एमडीएस स्कोर रेंज 2025 (NEET MDS Score Range 2025 in Hindi)

मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी क्वालीफाई करना होता है। एडमिशन लेने के लिए छात्रों को 960 में से 261-227 अंक की आवश्यकता होती है। यहां जानें कि नीट एमडीएस 2025 (NEET MDS 2025) में अच्छा स्कोर क्या है:

  • बहुत अच्छा स्कोर: 900 से 960
  • अच्छा स्कोर: 600 से 700
  • एवरेज स्कोर: 450 से 600
  • मीडियन स्कोर: 227 से 261

ये भी चेक करें- नीट एमडीएस कटऑफ 2025

सरकारी कॉलेज के लिए नीट एमडीएस कटऑफ 2025 (NEET MDS Cutoff 2025 for Government College in Hindi)

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) उम्मीदवार को भारत के टॉप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए 600 से 960 मार्क्स की आवश्यकता होती है। लेकिन कम कटऑफ में भी उम्मीदवारों को देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन मिल सकता है। नीट एमडीएस में कम कटऑफ के लिए सरकारी कॉलेजों की लिस्ट नीचे दी गई टेबल में जानें:

गवर्नमेंट कॉलेज के लिए नीट एमडीएस कटऑफ 2025 (Government College Ke Liye NEET MDS Cutoff 2025)

कॉलेज का नाम

कटऑफ रैंक (संभावित)

एस.सी.बी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कटक

132 से 421

रीजनल डेंटल कॉलेज, गुवाहाटी

171 से 354

नायर डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मुंबई

262 से 423

गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, कोट्टायम

171 से 354

गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर

171 से 261

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, रोहतक

248 से 351

मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, नई दिल्ली

32 से 247

नीट एमडीएस में कम कटऑफ के लिए टॉप कॉलेजेस (Top Colleges for Low Cutoff in NEET MDS)

यदि आपका नीट एमडीएस 2025 अच्छा नहीं रहा है, तो भारत में ऐसे कई कॉलेज हैं जो 6000 से 25000 रैंक में भी छात्रों को एडमिशन देते हैं। नीट एमडीएस में कम कटऑफ के लिए टॉप कॉलेजेस की लिस्ट (List of Top Colleges for Low Cutoff in NEET MDS in Hindi) में गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, रायपुर (छत्तीसगढ़), डी.वाई. पाटिल डेंटल कॉलेज, पुणे, आईटीएस डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी शामिल हैं। यदि आप कम NBEMS नीट एमडीएस (NBEMS NEET MDS) रैंक के लिए कॉलेज देख रहे हैं, तो यहां दी गई लिस्ट से टॉप डेंटल कॉलेजों की संभावित कटऑफ देखें:

NEET MDS कम कटऑफ 2025 वाले टॉप कॉलेज (NEET MDS Low Cutoff 2025 Wale Top Colleges)

कॉलेज का नाम

नीट एमडीएस रैंक (संभावित)

गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, रायपुर (छत्तीसगढ़)

8,000 से 15,000

गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, इंदौर (मध्य प्रदेश)

7,000-12,000

गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, नागपुर (महाराष्ट्र)

6000 से 11000

आईटीएस डेंटल कॉलेज, ग्रेटर

नोएडा

7000 से 25000

सुभारती डेंटल कॉलेज, मेरठ

15000 से 27000

शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा

8000 से 20000

इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज़, भुवनेश्वर (SOA यूनिवर्सिटी)

6000 से 22000

पीपुल्स डेंटल कॉलेज, भोपाल

15001 से 20000

डी.वाई. पाटिल डेंटल कॉलेज, पुणे

10001 से 25000

गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, कोझिकोड (केरल)

6,000 से 10,000


नीट एमडीएस में कम कटऑफ के लिए टॉप कॉलेजेस (Top Colleges for Low Cutoff in NEET MDS in Hindi) के बारे में बारे में जानने के लिए CollegeDekho के साथ जुड़ें रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

नीट एमडीएस में काउंसलिंग के कितने राउंड होते हैं?

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) काउंसलिंग की प्रक्रिया 3 राउंड में पूरी की जाती है।

मैं कितनी बार नीट एमडीएस का प्रयास कर सकता हूं?

यदि आपका नीट एमडीएस 2025 अच्छा नहीं रहा है, तो कोई बात नहीं। आप यह परीक्षा दोबारा भी दे सकते हैं, इसके लिए कोई प्रयास सीमा नहीं तय की गई है।

क्या नीट एमडीएस में 500 एक अच्छा स्कोर है?

उम्मीदवारों की अधिक संख्या और हाई कॉम्पिटिशन के कारण वर्ष 2025 की नीट एमडीएस परीक्षा में 500 एक एवरेज स्कोर है। यह स्कोर उम्मीदवार को भारत के एक अच्छे डेंटरल कॉलेज में एडमिशन दिला सकता है।

नीट एमडीएस में अच्छा स्कोर कितना होता है?

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) में 700 से 960 मार्क्स को अच्छा स्कोर माना जाता है।

/articles/top-colleges-for-low-cutoff-in-neet-mds/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Dental Colleges in India

View All