यूपी पुलिस SI एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (UP Police SI Eligibility Criteria 2025 in Hindi)

Soniya Gupta

Updated On: September 19, 2025 03:27 PM

यूपी पुलिस SI एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (UP Police SI Eligibility Criteria 2025 in Hindi) आवेदन से पहले छात्र यहां जान लें यूपी पुलिस SI 2025 के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन, ऐज लिमिट ,फिजिकल माप आदि से जुड़ी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की पूरी जानकारी।

यूपी पुलिस SI एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (UP Police SI Eligibility Criteria 2025 in Hindi)

यूपी पुलिस SI एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (UP Police SI Eligibility Criteria 2025 in Hindi): उत्तर प्रदेश में पुलिस SI की नोटिफिकेशन इसके आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई हैं, जिन छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हैं वें यूपी पुलिस SI एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (UP Police SI Eligibility Criteria 2025 in Hindi) में आते हैं। इस आर्टिकल में यूपी पुलिस SI एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (UP Police SI Eligibility Criteria 2025) के बारे में जान सकते हैं।

यूपी पुलिस SI एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (UP Police SI Eligibility Criteria 2025 in Hindi)

यदि आप भी इस बार उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर(Sub Inspector) की नौकरी पक्की करना चाहते हैं तो आपके लिए यूपी पुलिस SI एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (UP Police SI Eligibility Criteria  2025) के बारे में जानना आवश्यक हैं ,यहाँ जिन विद्यार्थिओं ने अपना ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पूरा किया हैं, वे एजुकेशन क्वालिफिकेशन, ऐज लिमिट आदि क्राइटेरिया की पूरी जानकारी यूपी पुलिस SI एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (UP  Police SI Eligibility Criteria 2025 in Hindi) नीचे देख सकते हैं।

यूपी पुलिस SI एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025  (UP Police SI Eligibility Criteria 2025 in Hindi): एजुकेशन क्वालिफिकेशन

एग्जाम का नाम

एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन

यूपी पुलिस SI

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।

यूपी पुलिस SI एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ऐज लिमिट 2025 (UP Police SI Eligibility Criteria Age Limit 2025 in Hindi)

यूपी पुलिस SI 2025 के नियमों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर भर्ती  के लिए जनरल उम्मीदवारों के लिए 21-28 वर्ष ऐज लिमिट निर्धारित की गई है। निम्नलिखित टेबल से आप यूपी पुलिस SI के लिए ऐज लिमिट 2025 (Age Limit for UP Police SI 2025 in Hindi) जान सकते हैं।

यूपी पुलिस SI के लिए ऐज लिमिट 2025 (Age Limit for UP Police SI 2025 in Hindi)

केटेगरी

ऐज लिमिट

जनरल

21-28 वर्ष

एससी/एसटी

निर्धारित ऐज लिमिट में 3 वर्ष की छूट।

यूपी पुलिस SI एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया फिजिकल माप 2025 (UP Police SI Eligibility Criteria physical measurements 2025 in Hindi)

यूपी पुलिस SI की भर्ती के दौरान उम्मीदवार के लम्बाई और चौड़ाई का माप लिया जाता हैं, नीचे दिए गए टेबल से यूपी पुलिस SI एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया फिजिकल माप 2025 (UP Police SI Eligibility Criteria physical measurements 2025) देख सकते हैं।

केटेगरी(पुरुष/महिला)

हाइट(पुरुष/महिला)

चेस्ट(पुरुष/महिला)

जनरल/ओबीसी/एससी (पुरुष)

168 cm

79-84 cms

एसटी (पुरुष)

160 cm

77-82 cms

जनरल/ओबीसी/एससी (महिला)

152 cm

N/A

एसटी (महिला)

147 cm

N/A

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

यूपी पुलिस SI की एप्लीकेशन फीस कितनी हैं?

यूपी पुलिस SI की एप्लीकेशन फीस जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए 500रु हैं और एससी/एसटी के लिए 400 रु हैं। 

यूपी पुलिस SI की एप्लीकेशन फॉर्म कब तक भर सकते हैं?

यूपी पुलिस SI की एप्लीकेशन फॉर्म 12 अगस्त 2025 से 11 सितम्बर 2025 तक भर सकते थे। 

यूपी पुलिस SI की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कहाँ देख सकते हैं?

यूपी पुलिस SI की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं। 

यूपी पुलिस SI के लिए ऐज लिमिट क्या हैं?

यूपी पुलिस SI के लिए ऐज लिमिट 21-28 वर्ष हैं। 

यूपी पुलिस SI के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या हैं?

यूपी पुलिस SI के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।

/articles/up-police-si-eligibility-criteria/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy