UPTET इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स 2025 (UPTET Important Topics 2025 in Hindi)

Amita Bajpai

Updated On: September 08, 2025 05:15 PM

UPTET इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स (UPTET Important Topics in Hindi) उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को जो छात्र इस बार दे रहे हैं उनके लिए सिलेबस से इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स देखना बहुत जरुरी हैं इस लेख में डिटेल रूप से स्कोरिंग टॉपिक्स के बारे में पढ़ें।

UPTET इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स (UPTET Important Topics in Hindi)

UPTET इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स 2025 (UPTET Important Topics 2025 in Hindi): छात्र उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करने के बाद आगे के टीचिंग वैकन्सी का एग्जाम देने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। UPTET के तहत दो पेपर होते है पेपर 1 प्राइमरी टीचर तथा पेपर 2 एलीमेंट्री टीचर के लिए होता हैं, यूपीटेट सिलेबस उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाता हैं। जो छात्र जनवरी 2026 में यूपीटेट का एग्जाम देने वाले हैं उनके लिए इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स के बारे में जानना बहुत जरुरी हैं इससे सही दिशा में तयारी कर पाऐंगे। छात्र नीचे UPTET इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स 2025 (UPTET Important Topics 2025 in Hindi) लेख में पढ़ें।

UPTET पेपर 1 इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स लिस्ट  (UPTET Paper 1 Important Topics List In Hindi)

जिन छात्रों ने deled,beled आदि कोर्स कम्पलीट किया और उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पेपर 1 देकर आगे प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए एलिजिबल होना चाहते हैं। जो छात्र अपनी तैयारी को बेहतर रूप से करना चाहते हैं ,यूपीटेट पेपर 1 का स्कोरिंग टॉपिक्स (Scoring Topics of UPTET Paper 1) देख सकते हैं।

UPTET पेपर 1 इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स लिस्ट 2025 (UPTET Paper 1 Important Topics List 2025 in Hindi)

छात्र यहां से  UPTET पेपर 1 इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स लिस्ट 2025 (UPTET Paper 1 Important Topics List 2025 in Hindi) चेक कर सकते है।

सब्जेक्ट UPTET पेपर 1

इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

बाल विकास,लर्निंग का मीनिंग और प्रिंसिपल,टीचिंग मेथड ,समावेशी शिक्षा,शिक्षाशास्त्र

भाषा-1 (हिंदी)

वर्णमाला,वाक्य रचना,ध्वनि,विलोम,वचन,अपठित गद्यांश,अधिगम अर्जन,भाषा कौशल,अध्यापन,रेमेडिकल अध्यापन,सम्प्रेषण,भाषा शिक्षाशास्त्र

भाषा-II (अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत)

इंग्लिश(Reading Comprehension,Idioms & Phrases,Noun,Pronoun,adjective,Verb,Adverb,Tenses,preposition,conjunction)

उर्दू(अपठित अनुच्छेद,ज़बान की फन्नी महारतों की मालूमात,मशहूर अदीबों एवं शायरों की हालाते जिन्दगी एवं उनकी रचनाओं की जानकारी,

मुखतलिफ असनाफे अदब जैसे, मजमून, अफसाना मर्सिया, मसनवी दास्तान वगैरह की तारीफ मऊ, अमसाल ,सही इमला एवं तलफ्फुज की मश्क,सनअते )

संस्कृत(अपठित अनुच्छेद,संज्ञाएँ ,अकारान्त पुल्लिंग,शाशांत स्त्रीलिंग,अकारांत नपुंसकलिंग,ईकारान्त स्त्रीलिंग,उकारान्त पुल्लिंग,ऋकारान्त पुल्लिंग,ऋकारान्त स्त्रीलिंग,घर, परिवार, परिवेश, पशु, पक्षियों, घरेलू, उपयोग की वस्तुओं के संस्कृत नामों से परिचय,सर्वनाम,क्रियाएँ ,शरीर के प्रमुख अंगों के संस्कृत शब्दों का प्रयोग,अव्यय ) भाषा शिक्षाशास्त्र

गणित

संख्या,फ्रैक्शन,डेसीमल,परसेंटेज,प्रॉफिट लोस्स,SI-CI,ज्योमेट्री,टाइम डिस्टेंस,मेज़रमेंट,पेरिमीटर,गणित शिक्षाशास्त्र

पर्यावरण अध्ययन

परिवार,भोजन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता,आवास,पेड़-पौधे एवं जन्तु ,हमारा परिवेश,मेला,स्थानीय पेशे से जुड़े व्यक्ति एवं व्यवसाय ,जल,यातायात एवं संचार,खेल एवं खेल भावना,भारत-नदियाँ, पर्वत, महासागर, वन, यातायात, महाद्वीप, एवं महासागर,हमारा प्रदेश-नदियाँ, पर्वत, पठार, वन, यातायात ,संविधान ,जैव विविधता,इकोलॉजी,पर्यावरण प्रदुषण,जैवमंडल,वन्यजीव,ओजोन,पर्यावरण अध्ययन शिक्षाशास्त्र

UPTET पेपर 2 इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स लिस्ट  (UPTET Paper 2 Important Topics List In Hindi)

जिन छात्रों ने B.ED कोर्स कम्पलीट किया हैं और उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पेपर 2 देकर आगे टीजीटी ,पीजीटी टीचर भर्ती के लिए एलिजिबल होना चाहते हैं वे छात्र यहाँ से यूपीटेट पेपर 2 का स्कोरिंग टॉपिक्स देख सकते हैं।

UPTET पेपर 2 इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स लिस्ट  (UPTET Paper 2 Important Topics List In Hindi)

सब्जेक्ट UPTET पेपर 2

इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

शिक्षा और मनोविज्ञान,वृद्धि और विकास,पर्सनालिटी,क्रिएटिविटी,लर्निंग प्रिंसिपल ,टीचिंग मेथड ,इंक्लूसिव एजुकेशन

भाषा-1 (हिंदी)

अपठित गद्यांश,कवियों एव लेखकों की रचनाएँ , हिंदी वर्णमाला, वाक्य रचना, वचन, लिंग , काल, प्रत्यय, उपसर्ग,

तत्सम तद्भव व देशज शब्द, अंलकार, लोकोक्तियाँ एव मुहावरों का अर्थ,

भाषा-II (अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत)

अंग्रेजी (Unseen Passage,Error Spotting,Synonyms & Antonyms,Reading Comprehension,Idioms & Phrases,One Word Substitutions,Direct and Indirect Speech,Cloze Test,Sentence Correction,Active & Passive Voice,Para Fillers,Noun,Verb,Adverb,Tenses)

उर्दू(मुख्तलिफ़, और उसके अक्साम, फेल, सिफत, जमीर, तज़किरोन तानियास , मुहावरे, जुर्बलअम्सल से भाषण प्राप्त करना)

संस्कृत(अपठित गद्यांश,संधि,उपसर्ग,पर्यायवाची,विलोम शब्द,कारक,प्रत्यय, पुल्लिंग शब्द,स्त्रीलिंग शब्द)

गणित एवं विज्ञान

गणित(संख्या शृंखला, पाइप और टंकी, लाभ और हानि,अनुपात और अनुपात,सरलीकरण

,समय और दूरी,समय और कार्य,मिश्रण,औसत,बीजगणित)

विज्ञान (गति,पशु साम्राज्य,रासायनिक प्रतिक्रिएं,ऊष्मप्रवैगिकी,आनुवंशिकी,हाइड्रोकार्बन,विद्युत क्षेत्र,पौधे और पशु कोशिका,आवर्त सारणी,रे ऑप्टिक्स,पौधों का पोषण,समाधान के प्रकार,परमाणु और नाभिक,कक्ष,रासायनिक बांड,विद्युत चुम्बकीय,मानव मस्तिष्क,परमाणु मॉडल)

सामाजिक अध्ययन

इतिहास भारत और उत्तर प्रदेश (पाषाण संस्कृति, ताम्र पाषाण संस्कृति, वैदिक काल,मौर्य साम्राज्य,गुप्त काल, राजपूत भारत, पुण्यभूति वंश, दक्षिण भारत के राज्य,दिल्ली सल्तनत,मुगल साम्राज्य,भारत में यूरोपीय शक्तियों का आगमन, भारत में पुनर्जागरण, भारत में राष्ट्रवाद का उदय,स्वतंत्रता आंदोलन, आजादी, भारत का विभाजन,स्वतंत्र भारत की चुनौतियाँ)

भूगोल भारत और उत्तर प्रदेश (सौरमंडल, मानचित्रण, जलवायु, मृदा, वनस्पति एवं वन्य जीव कृषि, खनिज उद्योग - व्यवसाय जनसंख्या एवं शहरीकरण

राजनीति विज्ञान भारत और उत्तर प्रदेश (ग्रामीण और शहरी स्वशासन,संविधान, केंद्र और राज्य संबंध, लोकतंत्र, कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका, चुनाव आदि)


Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

UPTET कुल कितने मार्क्स का होता हैं?

UPTET कुल 150 मार्क्स का होता हैं।

UPTET में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

UPTET में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

UPTET में कौन-कौन से सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं?

UPTET में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत, गणित एवं विज्ञान, सामाजिक अध्ययन,पर्यावरण अध्ययन आदि सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं।

UPTET क्या हैं?

UPTET उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट हैं जो उम्मीदवार को आगे के टीचर भर्ती एग्जाम के लिए एलिजिबल करता हैं।

/articles/uptet-important-topics/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy