एकलव्य मॉडल स्कूल एडमिशन के लिए कौन पात्र है? (Who is eligible for Eklavya Model School Admission?)

Amita Bajpai

Updated On: July 18, 2025 05:41 PM

एकलव्य मॉडल स्कूल एडमिशन के  लिए कौन पात्र है? (Who is eligible for Eklavya Model School Admission?): एडमिशन के लिए वे छात्र पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 5वीं कक्षा पास की हो और क्लास वाइज तय आयु सीमा के अंतर्गत आते हों।

एकलव्य मॉडल स्कूल एडमिशन के  लिए कौन पात्र है? (Who is eligible for Eklavya Model School Admission?)

एकलव्य मॉडल स्कूल एडमिशन के लिए कौन पात्र है? (Who is eligible for Eklavya Model School Admission?): एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जारी किया जाता है, जिसमें परीक्षा आयोग द्वारा एडमिशन के लिए सभी जरूरी क्राइटेरिया के बारे में डिटेल शामिल होती है। एकलव्य मॉडल स्कूल एडमिशन के लिए कौन पात्र है? (Who is eligible for Eklavya Model School Admission?) इसके लिए आपको आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में सभी डिटेल्स जानना जरुरी है। प्रवेश प्रोसेस शुरू होने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) की ऑफिशियल वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जारी किया जाता है, और एकलव्य मॉडल स्कूल एडमिशन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 पीडीएफ (Eklavya Model School Admission Eligibility Criteria 2025 PDF) एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने से पहले उपलब्ध कराया जायेगा। एकलव्य मॉडल स्कूल एडमिशन के लिए कौन पात्र है? (Who is eligible for Eklavya Model School Admission?) जानने के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।

एकलव्य मॉडल स्कूल एडमिशन एलिजिबिलिटी 2026 (Eklavya Model School Admission Eligibility 2026 in Hindi)

छात्रों को ईएमआरएस कक्षा 6 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (EMRS Class 6 Eligibility Criteria in Hindi) पता होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इसे पूरा कर रहे हैं। यहां दिये गये टेबल से EMRS प्रवेश 2026 (EMRS Admission 2026) के लिए पात्रता चेक करें।

एकलव्य मॉडल स्कूल एडमिशन एलिजिबिलिटी 2026 पीडीएफ (Eklavya Model School Admission Eligibility 2026 PDF)

विवरण

एलिजिबिलिटी

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

5वीं पास

कैटेगरी

एसटी कैटेगरी (10% सीट अन्य आरक्षित उम्मीदवारों के लिए)

एकलव्य मॉडल स्कूल एडमिशन ऐज क्राइटेरिया क्लास वाइज 2026 (Eklavya Model School Admission Age Limit Class Wise 2026 in Hindi)

यदि आप नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) द्वारा चलाई जाने वाली योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इसके द्वारा आयोजित की जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम में हिस्सा लेना होगा।  जिसके लिए परीक्षा आयोग द्वारा आयु सीमा निर्धारित की जाती है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में एकलव्य मॉडल स्कूल एडमिशन आयु सीमा 2026 (Eklavya Model School Admission Age Limit 2026) क्लास वाइज देख सकते हैं:

एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल एडमिशन आयु सीमा 2026 (एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल एडमिशन आयु सीमा 2026 in Hindi)

क्लास

आयु सीमा

कक्षा 6

10 से 13 वर्ष

कक्षा 7

11 से 14 वर्ष

कक्षा 8

12 से 15 वर्ष

कक्षा 9

13 से 16 वर्ष

कक्षा 10

14 से 17 वर्ष

एकलव्य मॉडल स्कूल एडमिशन 2026 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Eklavya Model School Admission 2026 in Hindi)

एकलव्य मॉडल रसिडेंशल स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन करते समय छात्र को निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स की जरुरत होती है। ये डॉक्युमेंट्स उम्मीदवारों की एलिजिबिलिटी और पहचान वेरिफाई करने के लिए जरूरी होते हैं। सही और डॉक्युमेंट की साफ पीडीएफ जमा करना EMRS एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (EMRS Application Form 2026) में जरुरी हिस्सा है: एकलव्य स्कूल एडमिशन 2026 के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट (List of Documents Required for Kalavya School Admission 2026 in Hindi) जानें।

  • जन्म प्रमाण पत्र (Date of Birth Certificate)
  • कक्षा 5 का रिजल्ट
  • जाती प्रमाण पात्र (Category Certificate)
  • डोमिसाइल / आरक्षण कैटेगरी सर्टिफिकेट
  • दिव्यांग प्रमाणपत्र (Disability Certificate) (यदि माँगा जाये तो)
  • मेडिकल रिपोर्ट
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र / स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र (Transfer Certificate / School Leaving Certificate)
  • आय प्रमाणपत्र
ये भी चेक करें-
ईएमआरएस एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट 2026 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल लिस्ट
एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल एप्लीकेशन फॉर्म 2026 --

ऐसे ही एजुकेशन संबधित जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुड़ें रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

क्या प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र EMRS 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं?

हाँ, यदि आपका प्राइवेट स्कूल मान्यता प्राप्त है और आप आरक्षण श्रेणी के हैं, तो आप EMRS 2026 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

ईएमआरएस एडमिशन 2026 के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट रूरी हैं?

  • बर्थ सार्टिफिकेट
  • आधार कार्ड 
  • जाति प्रमाणपत्र
  • रिपोर्ट कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट या सेल्फ डिक्लेरेशन

ईएमआरएस एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में एडमिशन कब शुरू होंगे?

ईएमआरएस एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी से मार्च, 2026 के बीच शुरू की जाएगी।

/articles/who-is-eligible-for-eklavya-model-school-admission/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy