10वीं के बाद लड़कियों के लिए डिप्लोमा कोर्सेज लिस्ट (After 10th Diploma Courses List for Girls in Hindi): फीस, कॉलेज, एडमिशन प्रोसेस

Amita Bajpai

Updated On: May 20, 2025 04:21 PM

10वीं के बाद लड़कियों के लिए डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट (After 10th Diploma Courses List for Girls in Hindi) फीस, बेस्ट कॉलेज, एडमिशन प्रोसेस और अन्य जानकारी इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं।

 

10वीं के बाद लड़कियों के लिए डिप्लोमा कोर्सेज लिस्ट (After 10th Diploma Courses List for Girls in Hindi)

10वीं के बाद लड़कियों के लिए डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट (After 10th Diploma Courses List for Girls in Hindi): 10वीं पास करना छात्रों के लिए अपने करियर को दिशा देने का सबसे पहला कदम होता है। जिसके बाद अधिकतम छात्र 12वीं करते हैं। वहीं कई छात्र-छात्राएं डिप्लोमा कोर्स करके अपने करियर को आगे बढ़ाने के विकल्प को ज्यादा बेहतर समझते हैं। यदि लड़कियां 10वीं के बाद प्रोफेशनल स्किल सीखकर जॉब करना चाहती हैं, तो डिप्लोमा कोर्स एक अच्छा विकल्प है। 10वीं के बाद लड़कियों के लिए डिप्लोमा कोर्सेस की लिस्ट (After 10th Diploma Courses List for Girls) फीस, बेस्ट कॉलेज, एडमिशन प्रोसेस जैसी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध कराई गई है।

10वीं के बाद लड़कियों के लिए बेस्ट डिप्लोमा कोर्सेज (Best Diploma Courses for Girls after 10th in Hindi)

इच्छुक छात्रएं यहां दी गई टेबल से दसवीं के बाद किए जाने वाले भारत के टॉप डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट (List of top diploma courses in India in Hindi) देख सकती हैं।

10वीं के बाद लड़कियों के लिए बेस्ट डिप्लोमा कोर्स (10th Ke Baad Ladkiyon Ke Liye Best Diploma Course in Hindi)

कोर्स का नाम

कोर्स की अवधि

एवरेज सैलरी

डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग

1 से 3 वर्ष

2.5 से 4 लाख रुपये प्रति वर्ष

ब्यूटी एंड वेलनेस डिप्लोमा

3 महीने से 1 वर्ष

1.5 से 3 लाख रुपये प्रति वर्ष

डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग

1 से 2 वर्ष

2 से 5 लाख रुपये प्रति वर्ष

डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया

1 वर्ष

5 से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष

डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA)

6 महीने से 1 वर्ष

2 से 4 लाख रुपये प्रति वर्ष

स्टेनोग्राफी एंड टाइपिंग डिप्लोमा

6 महीने से 2 वर्ष

3.5 से 5 लाख रुपये वार्षिक

10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेजेस (Top Colleges for Diploma Courses After 10th)

10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्सेस (Diploma Courses After 10th) करियर में सफलता दिलाने में मदद करते हैं। टॉप डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट में फैशन डिजाइनिंग, वीएम और डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया जैसे कोर्स शामिल हैं। लेकिन सवाल यह है कि भारत में 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेजेस (Top Colleges for Diploma Courses After 10th)  कौन से हैं। इच्छुक छात्राएं यह जानकारी नीचे दी गई टेबल में देख सकती हैं।

10वीं के बाद डिप्लोमा के लिए टॉप कॉलेजेस (10th Ke Baad Diploma Ke Liye Top Colleges in Hindi)

डिप्लोमा कोर्स के लिए टॉप कॉलेजेस

  1. सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर विमेन, फरीदाबाद
  1. इंदिरा गांधी महिला पॉलिटेक्निक, नई दिल्ली
  1. दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट-आगरा
  1. छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय, मुंबई

10वीं के बाद करियर चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें? (What things should be kept in mind while choosing a career after 10th?)

जैसा कि 10वीं के बाद का करियर चुनना किसी छात्रा का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय माना जाता है, इसलिए 10वीं के बाद कोर्स चुनते समय छात्राओं को कई चीजों का ध्यान रखना होता है। जैसे कि सबसे पहले खुद आपको क्या करना पसंद है और क्या नहीं, और कोर्स की ग्रोथ देखें, जिससे आप अंत में एक प्रैक्टिकल विकल्प चुन सकें।

ये भी चेक करें-

10वीं के बाद इंटीरियर डिजाइन कोर्स की लिस्ट 2025 10वीं के बाद आर्किटेक्चर कोर्सेस की लिस्ट
10वीं के बाद आईटीआई कोर्स 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स
10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट 10वीं के बाद सरकारी नौकरी

ऐसे ही 10वीं के बाद लड़कियों के लिए डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट (After 10th Diploma Courses List for Girls in Hindi) संबधित जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

10 के बाद कौन सा करियर सबसे अच्छा है?

10वीं के बाद उच्च वेतन वाले बेस्ट कोर्सेज में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (एमएलटी), डिजिटल मार्केटिंग, इंटीरियर डिजाइन, होटल मैनेजमेंट और फाइनेंशियल अकाउंटिंग शामिल हैं।

10वीं के बाद लड़कियों के लिए कौन से कोर्स बेस्ट है?

लड़कियों के लिए भारत में कई अच्छे विकल्प हैं, जैसे - डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा, डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि। ये कोर्सेज भविष्य में हाई सैलरी के साथ एक सुरक्षित करियर भी प्रदान करते हैं। 

/articles/after-10th-diploma-courses-list-for-girls/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy