10वीं के बाद लड़कियों के लिए डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट (After 10th Diploma Courses List for Girls in Hindi) फीस, बेस्ट कॉलेज, एडमिशन प्रोसेस और अन्य जानकारी इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं।

10वीं के बाद लड़कियों के लिए डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट (After 10th Diploma Courses List for Girls in Hindi):
10वीं पास करना छात्रों के लिए अपने करियर को दिशा देने का सबसे पहला कदम होता है। जिसके बाद अधिकतम छात्र 12वीं करते हैं। वहीं कई छात्र-छात्राएं डिप्लोमा कोर्स करके अपने करियर को आगे बढ़ाने के विकल्प को ज्यादा बेहतर समझते हैं। यदि लड़कियां 10वीं के बाद प्रोफेशनल स्किल सीखकर जॉब करना चाहती हैं, तो डिप्लोमा कोर्स एक अच्छा विकल्प है।
10वीं के बाद लड़कियों के लिए डिप्लोमा कोर्सेस की लिस्ट (After 10th Diploma Courses List for Girls)
फीस, बेस्ट कॉलेज, एडमिशन प्रोसेस जैसी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध कराई गई है।
ये भी देखें
:
10वीं के बाद हाई सैलरी वाले बेस्ट कोर्सेज
10वीं के बाद लड़कियों के लिए बेस्ट डिप्लोमा कोर्सेज (Best Diploma Courses for Girls after 10th in Hindi)
इच्छुक छात्रएं यहां दी गई टेबल से दसवीं के बाद किए जाने वाले भारत के टॉप डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट (List of top diploma courses in India in Hindi) देख सकती हैं।
10वीं के बाद लड़कियों के लिए बेस्ट डिप्लोमा कोर्स (10th Ke Baad Ladkiyon Ke Liye Best Diploma Course in Hindi)
कोर्स का नाम | कोर्स की अवधि | एवरेज सैलरी |
|---|---|---|
डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग | 1 से 3 वर्ष | 2.5 से 4 लाख रुपये प्रति वर्ष |
ब्यूटी एंड वेलनेस डिप्लोमा | 3 महीने से 1 वर्ष | 1.5 से 3 लाख रुपये प्रति वर्ष |
डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग | 1 से 2 वर्ष | 2 से 5 लाख रुपये प्रति वर्ष |
डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया | 1 वर्ष | 5 से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष |
डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA) | 6 महीने से 1 वर्ष | 2 से 4 लाख रुपये प्रति वर्ष |
स्टेनोग्राफी एंड टाइपिंग डिप्लोमा | 6 महीने से 2 वर्ष | 3.5 से 5 लाख रुपये वार्षिक |
ये भी पढ़ें: भारत में बेस्ट सर्टिफिकेट कोर्स 2026
10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेजेस (Top Colleges for Diploma Courses After 10th in Hindi)
10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्सेस (Diploma Courses After 10th) करियर में सफलता दिलाने में मदद करते हैं। टॉप डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट में फैशन डिजाइनिंग, वीएम और डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया जैसे कोर्स शामिल हैं। लेकिन सवाल यह है कि भारत में 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेजेस (Top Colleges for Diploma Courses After 10th) कौन से हैं। इच्छुक छात्राएं यह जानकारी नीचे दी गई टेबल में देख सकती हैं।
10वीं के बाद डिप्लोमा के लिए टॉप कॉलेजेस (10th Ke Baad Diploma Ke Liye Top Colleges in Hindi)
डिप्लोमा कोर्स के लिए टॉप कॉलेजेस |
|---|
|
|
|
|
ये भी देखें : क्या आप 10वीं के बाद अपने करियर को लेकर कंफ्यूज हैं?
10वीं के बाद करियर चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें? (What things should be kept in mind while choosing a career after 10th in Hindi?)
जैसा कि 10वीं के बाद का करियर चुनना किसी छात्रा का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय माना जाता है, इसलिए 10वीं के बाद कोर्स चुनते समय छात्राओं को कई चीजों का ध्यान रखना होता है। जैसे कि सबसे पहले खुद आपको क्या करना पसंद है और क्या नहीं, और कोर्स की ग्रोथ देखें, जिससे आप अंत में एक प्रैक्टिकल विकल्प चुन सकें।
ये भी चेक करें-
ऐसे ही 10वीं के बाद लड़कियों के लिए डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट (After 10th Diploma Courses List for Girls in Hindi) संबधित जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
10वीं के बाद उच्च वेतन वाले बेस्ट कोर्सेज में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (एमएलटी), डिजिटल मार्केटिंग, इंटीरियर डिजाइन, होटल मैनेजमेंट और फाइनेंशियल अकाउंटिंग शामिल हैं।
लड़कियों के लिए भारत में कई अच्छे विकल्प हैं, जैसे - डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा, डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि। ये कोर्सेज भविष्य में हाई सैलरी के साथ एक सुरक्षित करियर भी प्रदान करते हैं।
क्या यह लेख सहायक था ?



















समरूप आर्टिकल्स
यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (UP NMMS Scholarship Application form 2026-27 In Hindi)
ऑपरेशन सिन्दूर पर निबंध (Essay on operation sindoor In Hindi)
NIRF लॉ कॉलेज रैंकिंग 2025 (NIRF Law College Ranking 2025): भारत के टॉप 50 LLB और LLM कॉलेज, राज्यवार सूची
एमपीपीएससी नोटिफिकेशन 2026 (MPPSC Notification 2026 in Hindi)
यूजीसी नेट इंगलिश कटऑफ 2025 (UGC NET English Cutoff 2025): दिसंबर स्तर के लिए जेआरएफ, पीएचडी और सहायक प्रोफेसर के लिए कटऑफ
यूपीएससी सिविल सर्विसेज पर्सनैलिटी टेस्ट/इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें? (UPSC Civil Services Personality Test/Interview Preparation Tips)