सीयूईटी के माध्यम से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में यूजी एडमिशन 2026 (Aligarh Muslim University UG Admission 2026 through CUET): डेट, एप्लीकेशन प्रोसेस, कोर्स-वाइज एलिजिबिलिटी, एडमिशन प्रोसेस

Munna Kumar

Updated On: December 05, 2025 11:27 AM

सीयूईटी के माध्यम से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2026 (Aligarh Muslim University UG Admission 2026 through CUET) सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2026 जारी होने के बाद शुरू होगा। अभ्यर्थी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2026 के बारे में अपनी आवश्यक सभी जानकारी यहीं प्राप्त कर सकते हैं!

सीयूईटी के माध्यम से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में यूजी एडमिशन 2026

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन 2026 (Aligarh Muslim University Admission 2026 through CUET in Hindi) अगस्त 2026 में शुरू होगा। उसके बाद, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन मेरिट लिस्ट सितंबर 2026 में जारी की जाएगी। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2026 सीयूईटी के माध्यम से (Aligarh Muslim University Admission 2026 through CUET) सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2026 उपलब्ध होने के बाद शुरू होगा। सीयूईटी यूजी एग्जाम 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर खुलेंगे।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 2026 तक 15 कोर्स से सीयूईटी यूजी कोर्स कराता है। प्रस्तावित प्रोग्राम हैं- बी. वोक प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, बी. वोक पॉलीमर एंड कोटिंग टेक्नोलॉजी, बी.वोक फैशन डिजाइन एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, बी. ए संस्कृत (ऑनर्स), बीए फारसी (ऑनर्स), बीए महिला अध्ययन (ऑनर्स), बीए हिंदी (ऑनर्स), बी.एससी. (ऑनर्स) सांख्यिकी, बी.एससी. (ऑनर्स) भूगोल, बी.एससी. (ऑनर्स) सामुदायिक विज्ञान, बीए (ऑनर्स) दर्शनशास्त्र, बीए (ऑनर्स) शिक्षा, बीए (ऑनर्स) भाषा विज्ञान, बीए (ऑनर्स) रूसी और बीए (ऑनर्स) चीनी।

इसे भी पढ़ें: सीयूईटी के माध्यम से बीबीएयू में यूजी एडमिशन 2026

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बारे में (About Aligarh Muslim University in Hindi)

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) NIRF रैंकिंग 2024 में टॉप दस भारतीय विश्वविद्यालयों में से एक के रूप में स्थान दिया गया है। AMU की स्थापना वर्ष 1907 में लड़कियों के लिए एक स्कूल के रूप में की गई थी और फिर इसे वर्ष 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में बदल दिया गया। इंडिया टुडे रैंकिंग 2021 द्वारा विश्वविद्यालय को भारत में चौथा स्थान दिया गया था। विश्वविद्यालय विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और रिसर्च प्रोग्राम प्रदान करता है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सीयूईटी 2026 के माध्यम से चयनित कोर्स में एडमिशन (Aligarh Muslim University admission through CUET 2026) देता है, जो टॉप उल्लिखित हैं।

यह भी पढ़ें: सीयूईटी रिजर्वेशन पॉलिसी 2026

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सीयूईटी एडमिशन डेट 2026 (Aligarh Muslim University CUET Admission Dates 2026)

CUET 2026 के माध्यम से महत्वपूर्ण अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एडमिशन डेट नीचे दिए गए हैं।

इवेंट

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सीयूईटी एडमिशन डेट 2026

रजिस्ट्रेशन शुरू

अगस्त 2026

रजिस्ट्रेशन समाप्त अगस्त 2026

फर्म लिस्ट 1 की तैयारी और प्रदर्शन

अगस्त 2026

एडमिशन की स्वीकृति और शुल्क भुगतान

अगस्त 2026

एडमिशन और शुल्क भुगतान के लिए जुर्माना के साथ अनुग्रह अवधि

अगस्त 2026

फर्म लिस्ट 2 की तैयारी और प्रदर्शन

सितंबर 2026

एडमिशन की स्वीकृति और शुल्क भुगतान

सितंबर 2026

एडमिशन और शुल्क भुगतान के लिए जुर्माना के साथ अनुग्रह अवधि

सितंबर 2026

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सीयूईटी एप्लीकेशन प्रोसेस 2026 (Aligarh Muslim University CUET Application Process 2026 in Hindi)

सीयूईटी रिजल्ट 2026 घोषित होते ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एडमिशन आवेदन प्रक्रिया (Aligarh Muslim University CUET Application Process) शुरू करता है। जो उम्मीदवार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचित अनुसार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एडमिशन फॉर्म भरना होगा। जो उम्मीदवार CUET 2026 के लिए योग्य होंगे, वे केवल एडमिशन फॉर्म भरने के पात्र होंगे। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म भरने के निर्देश बहुत सरल है। सीयूईटी 2026 के योग्य उम्मीदवारों को एएमयू के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा और एडमिशन फॉर्म में पूछा गया डिटेल्स भरना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि दर्ज किया गया डिटेल्स सटीक होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: सीयूईटी फीस स्ट्रक्चर 2026

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कोर्स-वाइज एलिजिबिलिटी (Aligarh Muslim University Courses Wise Eligibility in Hindi)

जो आवेदक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) यूजी कोर्सेस के लिए एडमिशन की तलाश कर रहे हैं, उन्हें चुने गए कोर्स के आधार पर सीयूईटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 को अवश्य जानना चाहिए। आवेदकों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना और संतुष्ट करना होगा।

बी.वोक प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी के लिए एएमयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AMU Eligibility Criteria for B.Voc Production Technology in Hindi)

  • उम्मीदवारों को सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा-बारहवीं) या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होगी।
  • योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 45% अंक होना चाहिए।
  • प्रोग्राम में मैप किए गए पेपर अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित हैं।

बी.वोक पॉलिमर एंड कोटिंग टेक्नोलॉजी के लिए एएमयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AMU Eligibility Criteria for B.Voc Polymer& Coating Technology)

  • उम्मीदवारों को सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा-बारहवीं) या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होगी।
  • योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 45% अंक होना चाहिए।
  • प्रोग्राम में मैप किए गए पेपर अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित हैं।

बी.वोक फैशन डिजाइन एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी के लिए एएमयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AMU Eligibility Criteria for B.Voc Fashion Design &Garment Technology)

  • छात्रों को सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा-बारहवीं) या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होगी।
  • योग्यता परीक्षा में छात्रों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 45% अंक होना चाहिए।
  • प्रोग्राम में मैप किए गए पेपर अंग्रेजी,गणित और सामान्य टेस्ट हैं।

बीए संस्कृत (ऑनर्स) के लिए एएमयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AMU Eligibility Criteria for B.A Sanskrit) (Hons)

  • उम्मीदवारों को सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा-बारहवीं) या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होगी।
  • योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए।

या

  • उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंक के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान या मदरसा से डिग्री/सनद होनी चाहिए।

या

  • अभ्यर्थियों को ब्रिज कोर्स- सीनियर एएमयू से माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र 50% अंक के साथ पूरा करना होगा।
  • प्रोग्राम में मैप किए गए पेपर और टेस्ट अंग्रेजी और सामान्य टेस्ट हैं।

बीए फ़ारसी (ऑनर्स) के लिए एएमयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AMU Eligibility Criteria for B.A Persian) (Hons)

  • उम्मीदवारों को सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा-बारहवीं) या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होगी।
  • योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए।

या

  • उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या मदरसे से न्यूनतम 50% अंक के साथ डिग्री/सनद होनी चाहिए।

या

  • उम्मीदवारों को ब्रिज कोर्स- सीनियर एएमयू से सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट 50% अंक के साथ पूरा करना होगा।
  • प्रोग्राम में मैप किए गए पेपर और टेस्ट अंग्रेजी और सामान्य टेस्ट हैं।

बीए वूमेन स्टडीज (ऑनर्स) के लिए एएमयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AMU Eligibility Criteria for B.A Women Studies) (Hons)

  • छात्रों को सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा-बारहवीं) या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होगी।
  • योग्यता परीक्षा में छात्रों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए।

या

  • छात्रों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या मदरसा से न्यूनतम 50% अंक के साथ डिग्री/सनद होनी चाहिए।

या

  • छात्रों को ब्रिज कोर्स- सीनियर एएमयू से माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र 50% अंक के साथ पूरा करना होगा।
  • प्रोग्राम में मैप किए गए पेपर और टेस्ट अंग्रेजी और सामान्य टेस्ट हैं।

बीए हिंदी (ऑनर्स) के लिए एएमयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AMU Eligibility Criteria for B.A Hindi) (Hons)

  • उम्मीदवारों को सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा-बारहवीं) या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होगी।
  • योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए।

या

  • उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंक के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान या मदरसा से डिग्री/सनद होनी चाहिए।

या

  • अभ्यर्थियों को ब्रिज कोर्स- सीनियर एएमयू से माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र 50% अंक के साथ पूरा करना होगा।
  • कार्यक्रम में मैप किए गए पेपर और टेस्ट अंग्रेजी और सामान्य टेस्ट हैं।

बीएससी होम साइंस (ऑनर्स) के लिए एएमयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AMU Eligibility Criteria for B.Sc Home Science) (Hons)

  • अभ्यर्थियों को सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा-बारहवीं) एग्रीकल्चर के साथ या विज्ञान स्ट्रीम में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित/जीव विज्ञान/ गृह विज्ञान या समकक्ष परीक्षा के साथ पूरा करना होगा।
  • योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए।
  • कार्यक्रम में शामिल किए गए पेपर अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान/गणित/ गृह विज्ञान हैं।

सीयूईटी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रोसेस 2026 (Aligarh Muslim University CUET Admission Process 2026 in Hindi)

सीयूईटी से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एडमिशन 2026 (Aligarh Muslim University admission 2026 through CUET) ​​​​​सीयूईटी रिजल्ट 2026 की घोषणा के बाद शुरू होता है। प्रारंभ में, जो उम्मीदवार सीयूईटी 2026 के लिए योग्य हैं, उन्हें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का एडमिशन फॉर्म भरना होगा। विश्वविद्यालय मेरिट लिस्ट और रैंक सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा। जिन अभ्यर्थियों ने मेरिट लिस्ट में रैंक हासिल की है वे विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए पात्र हैं। विश्वविद्यालय काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए तारीखें निर्दिष्ट करेगा। उल्लिखित तारीखें पर, उम्मीदवारों को सभी ओरिजिनल प्रमाणपत्रों और शुल्क के साथ विश्वविद्यालय का दौरा करना होगा। प्रोविजनल आवंटन पत्र के साथ काउंसलिंग पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय या कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा।

यह भी पढ़ें :

अधिक एजुकेशन न्यूज के लिए यहां क्लिक करें या CollegeDekho को फ़ॉलो करें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026 डेट क्या है?

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026 अभी नहीं आयी है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026 जल्द ही जारी किया जायेगा।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन मेरिट लिस्ट 2026 कब जारी होगी?

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन मेरिट लिस्ट सितंबर, 2026 में जारी की जाएगी।

गढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन 2026 कब शुरु होगा?

गढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन अगस्त 2026 में शुरु होने की उम्मीद है।

/articles/aligarh-muslim-university-ug-admission-through-cuet/
View All Questions

Related Questions

How is Lovely Professional University for Engineering?

-Updated on January 13, 2026 11:45 AM
  • 119 Answers
vridhi, Student / Alumni

LPU is considered one of the top private universities for engineering because of its modern curriculum, advanced labs, and strong industry tie-ups. Students get hands-on learning through projects, internships, hackathons, and training on the latest technologies. Placements are a major highlight, with top companies visiting the campus and offering excellent packages. Overall, LPU provides a well-rounded engineering education focused on skills, innovation, and career growth.

READ MORE...

If i get 985 marks in ap board is there any chance to get seat ece in sastra university tanjavur or kumbakonam

-GuravareddykUpdated on January 12, 2026 01:31 PM
  • 3 Answers
Pooja, Student / Alumni

Scoring 985 marks in the AP Board makes admission into ECE at SASTRA University (Thanjavur or Kumbakonam) quite competitive, since their process is highly merit‑based and cut‑offs shift every year with demand and board normalization. In contrast, Lovely Professional University (LPU) ensures a more transparent and flexible admission process for B.Tech programmes like ECE. At LPU, admissions are based on LPUNEST, board marks, and national‑level scores, with generous scholarships available to ease the financial burden. Beyond admissions, LPU offers advanced infrastructure, an industry‑aligned curriculum, practical exposure, and consistent placement support, making it a student‑friendly and future‑ready choice. With its focus …

READ MORE...

Ma ek achi job krna chahti hu, kya appp mujhe bta skte hai ki ma BCA k saath saath konsi job krr skti hu?

-Sukhman SainiUpdated on January 12, 2026 03:43 PM
  • 1 Answer
Shuchi Bagchi, Content Team

Dear Student, 

The BCA degree provides job opportunities in IT, government and emerging tech sectors. Various job options available after the BCA course are: 

  • Software Developer
  • Web Developer
  • Mobile App Developer
  • Data Analyst

Thank you!

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Science Colleges in India

View All