10वीं के बाद हाई सैलरी वाले बेस्ट कोर्सेज (Best Courses after 10th with High Salary in Hindi): फीस, एलिजिबिलिटी, सैलरी देखें

Soniya Gupta

Updated On: September 10, 2025 05:29 PM

10वीं के बाद करें ये टॉप 10 स्किल बेस्ड कोर्सेज जिन्हे पूरा करने के बाद आप लाखों में कमा सकते हैं। यदि आप 10वीं के बाद हाई सैलरी वाले बेस्ट कोर्सेज (Best Courses after 10th with High Salary) ढूंढ रहे हैं, तो आपको यहां दी गई कोर्स की लिस्ट देखनी चाहिए। 

10वीं के बाद हाई सैलरी वाले बेस्ट कोर्सेज (Best Courses after 10th with High Salary)

10वीं के बाद हाई सैलरी वाले बेस्ट कोर्सेज (Best Courses after 10th with High Salary in Hindi): मैट्रिक पूरी करने के बाद अच्छी सैलरी पाने के लिए कई छात्र स्किल-बेस्ड कोर्सेज करना पसंद करते हैं। भारत में दसवीं के बाद आईटीआई या पॉलिटेक्निक जैसे क्षेत्र में कई बेहतरीन कोर्सेज उपलब्ध हैं, जिन्हें करके उम्मीदवार अपने करियर की शुरुआत 12वीं किए बिना भी कर सकते हैं। 10वीं के बाद छात्र इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में भी अपना करियर बना सकते हैं, जिनकी पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर्स में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 10वीं के बाद हाई सैलरी वाले बेस्ट कोर्सेज (Best Courses after 10th with High Salary) की लिस्ट अवधि, एवरेज सैलरी और फीस जैसी डिटेल्स के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
ये भी पढ़े: क्या आप 10वीं के बाद अपने करियर को लेकर कंफ्यूज हैं?

10वीं के बाद इंजीनियरिंग कोर्सेज फीस के साथ (Engineering Courses After 10th with Fees in Hindi)

यदि आप इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह 10वीं के बाद भी संभव है। निम्नलिखित तालिका से आप जान सकते हैं कि 10वीं के बाद इंजीनियरिंग क्षेत्र में कौन से करियर विकल्प उपलब्ध हैं।

मैट्रिक के बाद इंजीनियरिंग कोर्सेज और फीस (Engineering Courses After Matric With Fees)

कोर्स का नाम

फीस

कोर्स टाइम

डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

15 से 30 हजार रुपये वार्षिक

3 वर्ष

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

50 से 80 हजार रुपये वार्षिक

3 वर्ष

डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग

10 हजार से 1.50 लाख रुपये वार्षिक

3 वर्ष 6 सेमेस्टर

डिप्लोमा इन इंफॉर्मेशन साइंस

35 से 50 हजार रुपये वार्षिक

1 वर्ष

डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग

50 हजार से 2 लाख रुपये वार्षिक

3 वर्ष

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

50 हजार से 2.5 लाख रुपये वार्षिक

3 वर्ष

डिप्लोमा इन मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग

50 हजार से 1 लाख रुपये वार्षिक

3 वर्ष

10वीं के बाद कोर्सेज लिस्ट (List of courses after 10th in Hindi)

जो उम्मीदवार 10वीं के बाद कोर्सेज लिस्ट (List of courses after 10th) के बारे में जानना चाहते हैं वें नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अलग अलग क्षेत्र में 10वीं के बाद कोर्सेज लिस्ट (List of courses after 10th) देख सकते हैं:

10वीं के बाद इंटीरियर डिजाइन कोर्स की लिस्ट 10वीं के बाद आर्किटेक्चर कोर्सेस की लिस्ट
10वीं के बाद आईटीआई कोर्स 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स
10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट 10वीं के बाद सरकारी नौकरियां
10वीं के बाद नर्सिंग कोर्स की लिस्ट क्लास 10 के बाद टॉप पैरामेडिकल कोर्स

10वीं के बाद बेस्ट डिप्लोमा कोर्सेज (Best Diploma Courses after 10th in Hindi)

उम्मीदवार यदि 10वीं कक्षा पूरी करने के बाद डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, तो यह उनके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। 10वीं के बाद बेस्ट डिप्लोमा कोर्सेज (Best Diploma Courses after 10th in Hindi) नीचे दी गई टेबल से देखें।

10वीं के बाद बेस्ट डिप्लोमा कोर्स (10th ke Baad Best Diploma Courses)

नीचे दी गयी टेबल में उम्मीदवार 10वीं के बाद बेस्ट डिप्लोमा कोर्स (10th ke Baad Best Diploma Courses in in Hindi) लिस्ट देख सकते हैं:

कोर्स का नाम

कोर्स की अवधि

कोर्स की फीस

आर्ट टीचर डिप्लोमा (Art Teacher Diploma)

2 वर्ष

20 से 40 हजार रुपये प्रति वर्ष

कॉमर्सियल आर्ट डिप्लोमा (Commercial Art Diploma)

2 से 3 वर्ष

5 हजार से 2 लाख रुपये प्रति वर्ष

डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफी (Diploma in Stenography)

1 वर्ष

10 से 30 हजार रुपये वर्ष

डिप्लोमा इन 3D एनीमेशन (Diploma in 3D Animation)

18 महीने से 2 वर्ष

30 हजार से 1 लाख रुपये प्रति वर्ष

डिप्लोमा इन ब्यूटी केयर (Diploma in Beauty Care)

4 महीने

20 हजार से 1.5 लाख रुपये (कुल फीस)

डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी (Diploma in Cosmetology)

5 महीने

50 हजार से 3 लाख रुपये (कुल फीस)

डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी (Diploma in Cyber Security)

1 वर्ष

20 हजार से 1 लाख रुपये (कुल फीस)

डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर (Diploma in Agriculture)

2 वर्ष

15 हजार से 2 लाख रुपये प्रति वर्ष

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (Diploma in Hotel Management and Catering Technology)

2 वर्ष

45 हजार से 3 लाख रुपये प्रति वर्ष

डिप्लोमा इन कमर्शियल प्रैक्टिस (Diploma in Commercial Practice)

3 वर्ष

5 हजार से 1 लाख रुपये प्रति वर्ष

डिप्लोमा इन डेंटल मैकेनिक्स (Diploma in Dental Mechanics)

2 वर्ष

50 हजार से 2 लाख रुपये प्रति वर्ष

डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (Diploma in Plastics Technology)

3 वर्ष

44 से 60 हजार रुपये प्रति वर्ष

डिप्लोमा इन सिरेमिक टेक्नोलॉजी (Diploma in Ceramic Technology)

3 वर्ष

10 से 35 हजार रुपये प्रति वर्ष

डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग (Diploma in Fire Safety Engineering)

6 महीने

5 से 22 हजार रुपये प्रति वर्ष

डिप्लोमा इन फैशन टेक्नोलॉजी (Diploma in Fashion Technology)

3 वर्ष

50 हजार से 1.80 हजार रुपये प्रति वर्ष

10वीं के बाद टॉप 10 स्किल बेस्ड कोर्सेज (Top 10 skill based courses after 10th in Hindi)

स्किल-बेस्ड की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। 10वीं कक्षा के बाद अधिकतम छात्र ग्राफिक डिजाइन में डिप्लोमा, फैशन डिजाइन में डिप्लोमा, वेब डेवलपमेंट में डिप्लोमा करते हैं। इन्हें पूरा करने के बाद उम्मीदवार की सैलरी 50 से 60 हजार रुपये मासिक भी हो सकती है। यदि आप भी ऐसे कोर्सेज की तलाश में हैं जिनमें हाई सैलरी के ऑप्शंस उपलब्ध हों, तो नीचे दी गई टेबल देखें।

कोर्स का नाम

एवरेज सैलरी

ग्राफिक डिजाइन में डिप्लोमा

3 से 5 लाख रुपये प्रति वर्ष

फैशन डिजाइन में डिप्लोमा

2.5 से 3 लाख रुपये प्रति वर्ष

इंटीरियर डिजाइन में डिप्लोमा

1.80 हजार से 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष

पोस्ट-प्रोडक्शन में डिप्लोमा

2 से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष

सिनेमेटोग्राफी में डिप्लोमा

3 से 4 लाख रुपये प्रति वर्ष

फोटोग्राफी में डिप्लोमा

3 से 7 लाख रुपये प्रति वर्ष

वेब डेवलपमेंट में डिप्लोमा

2.7 से 3 लाख रुपये प्रति वर्ष

एनिमेशन में डिप्लोमा

1.80 हजार से 4 लाख रुपये प्रति वर्ष

होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा

2.5 लाख से 5 लाख रुपये प्रति वर्ष

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म

4 से 5 लाख रुपये प्रति वर्ष


ऐसे ही 10वीं के बाद हाई सैलरी वाले बेस्ट कोर्सेज की जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुड़ें रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

10वीं के बाद किस कोर्स में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है?

डिजिटल युग में ग्राफिक डिजाइन, एनिमेशन में डिप्लोमा और वेब डेवलपमेंट में डिप्लोमा जैसे कोर्सेज की अधिक मांग है। इन कोर्सेज के बाद आपकी औसत सैलरी 3 से 4 लाख रुपये प्रति वर्ष भी हो सकती है।

10वीं के बाद कौन का कोर्स अच्छा है?

10वीं के बाद निम्न कोर्सेज हैं जिनमें अच्छी सैलरी मिलती है:

  • ग्राफिक डिजाइन में डिप्लोमा
  • फैशन डिजाइन में डिप्लोमा
  • आईटीआई कोर्सेज
  • पॉलिटेक्निक कोर्सेज
  • होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा

/articles/best-courses-after-10th-with-high-salary/
View All Questions

Related Questions

Can social educator give sem 2 portion in Sem 1 in the place of any other chapters of sem 1?

-Sreelakshmi SUpdated on September 08, 2025 12:02 PM
  • 1 Answer
Apoorva Bali, Content Team

Dear Student,

No, a social educator cannot replace Semester 1 chapters with Semester 2 topics unless there is explicit approval from academic authorities or as per the institution’s official policy. The syllabus sequence should be strictly followed for uniformity and assessment purposes.

READ MORE...

Which course is to be taken to +11 to have good Carrier

-NivedhaUpdated on September 20, 2025 08:13 AM
  • 2 Answers
sanjana kumari, Student / Alumni

Cu bcom honours economics semester 1 question paper

READ MORE...

Blue print Karnataka sslc all subject

-naUpdated on October 27, 2025 12:18 PM
  • 1 Answer
Nikkil Visha, Content Team

Dear Student, 

You can check the Karnataka SSLC Blueprint 2026 here for all the subjects. 

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All