बिहार लॉ कॉलेज एडमिशन प्रोसेस 2025 (Bihar Law College Admission Process 2025 in Hindi): डेट, एलिजिबिलिटी, फीस यहां जानें

Amita Bajpai

Updated On: July 18, 2025 05:28 PM

बिहार लॉ कॉलेज एडमिशन प्रोसेस 2025 (Bihar Law College Admission Process 2025 in Hindi): यदि आपको आपको भी लॉ की पढाई करनी है तो इस आर्टिकल से  प्रोसेस, फीस, एलिजिबिलिटी आदि जान सकते है।

Bihar Law College Admission Process 2025 in Hindi

बिहार लॉ कॉलेज एडमिशन प्रोसेस 2025 (Bihar Law College Admission Process 2025 in Hindi) के लिए सीयूईटी और क्लैट के अलावा स्टेट लेवल की प्रवेश परीक्षा बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एंट्रेंस एग्जाम (BILAT) है। इसे उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार बिहार के कई गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करते हैं। इसके अलावा, मेरिट बेस्ड या कुछ कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्र संस्थान द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा में भी हिस्सा ले सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी लॉ कोर्स जैसे एलएलबी, बीए एलएलबी या एलएलएम में एनरोल करने की योजना बना रहे हैं, तो उन्हें बिहार लॉ कॉलेज एडमिशन प्रोसेस 2025 (Bihar Law College Admission 2025 in Hindi) जानना चाहिए। जिन अभ्यर्थियों की 12वीं या ग्रेजुएशन पूरी हो गई है, वे (LLB, BA LLB, LLM) आदिकोर्सेज के लिए पात्र माने जाएंगे। जिन उम्मीदवारों की अभी 12वीं या स्नातक डिग्री पूरी हुई है और वे लॉ की डिग्री करना चाहते हैं, तो बिहार लॉ कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है? (How to get admission in Bihar Law College in Hindi?) इस आर्टिकल में जानें।

बिहार लॉ कॉलेज एडमिशन 2025 (Bihar Law College Admission 2025): हाइलाइट्स

यदि उम्मीदवार लॉ कॉलेज में एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं, तो एक बार नीचे दी गई हाइलाइट्स टेबल जरूर देखें:

कोर्स का नाम

LLB, BA LLB, LLM

राज्य

बिहार

एडमिशन मोड

मेरिट / एंट्रेंस एग्जाम

आवेदन शुरू

अप्रैल (संभावित)

एलिजिबिलिटी

12वीं/स्नातक (कोर्स के अनुसार)

एंट्रेंस एग्जाम

BILAT, PULAT, CUET, CLAT आदि

बिहार लॉ कॉलेज एडमिशन 2025 (Bihar Law College Admission 2025 in Hindi): कोर्सेज लिस्ट

निम्नलिखित टेबल में बिहार के लॉ कॉलेजेस में प्रदान किये जाने वाले कोर्सेज की लिस्ट दी है। बिहार लॉ कॉलेज एडमिशन 2025 (Bihar Law College Admission 2025) प्रोसेस जानने से पहले उम्मीदवार कोर्सेज की जानकारी नीचे दी गई तालिका से जानें।

बिहार लॉ कॉलेज प्रवेश 2025 (Bihar Law College Admission 2025): कोर्स लिस्ट

कोर्स का नाम

कोर्स की अवधि

बेचलर ऑफ लॉ (LLB)

3 वर्ष

बैचलर ऑफ लॉ एंड बैचलर ऑफ लॉजिस्टिव लॉ (BA LLB)

5 वर्ष

मास्टर ऑफ लॉ (LLM)

2 वर्ष

बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड बैचलर ऑफ लॉ (BBA LLB)

5 वर्ष

बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)

5 वर्ष

बिहार लॉ कॉलेज एडमिशन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (Bihar Law College Admission Eligibility Criteria 2025 in Hindi)

बिहार के किसी भी लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जैसे कटऑफ, मेरिट लिस्ट आदि को पूरा करना होगा। बिहार लॉ कॉलेज एडमिशन 2025 (Bihar Law College Admission 2025 in Hindi) एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नीचे दिया गया है।

क्राइटेरिया

विवरण

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

  • 12वीं में 40 से 60% अंक (5 वर्षीय कोर्स के लिए)
  • ग्रेजुएशन (बीए, बी.कॉम, बी.टेक आदि) में 45 से 50% अंक (3 वर्षीय कोर्स के लिए)
  • एलएलबी या बीए एलएलबी में 45% से 50% अंक (2 वर्षीय कोर्स के लिए)

आयु सीमा

अधिकतम कॉलेजेस में कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की जाती

बिहार लॉ कॉलेज एडमिशन 2025 (Bihar Law College Admission 2025 in Hindi) प्रोसेस क्या है?

बिहार में कुछ लॉ कॉलेज ऑनलाइन या ऑफलाइन एग्जाम के जरिये छात्रों को एडमिशन देते हैं। बिहार लॉ कॉलेज एडमिशन प्रोसेस 2025 (Bihar Law College Admission Process 2025 in Hindi) इस प्रकार है।

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • डॉक्युमेंट अपलोड
  • एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना
  • रिलीज मेरिट लिस्ट
  • च्वॉइस भरना
  • सीट आवंटन
  • रिपोर्टिंग
ये भी चेक करें-
भारत में लॉ कोर्सेस की लिस्ट 12वीं साइंस के बाद लॉ की पढ़ाई
भारत में ऑनलाइन लॉ कोर्सों की लिस्ट --

बिहार लॉ कॉलेज डायरेक्ट एडमिशन 2025 (Bihar Law College Direct Admission 2025 in Hindi)

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार डायरेक्ट एडमिशन के लिए विभिन्न प्राइवेट कॉलेजों या डीम्ड यूनिवर्सिटी में जा सकते हैं। कई डीम्ड विश्वविद्यालय डायरेक्ट एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करते हैं।

बिहार लॉ कॉलेज एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम कौन से हैं? (What are the entrance exams for Bihar Law College Admission?)

  • CLAT
  • BILAT
  • CUET
  • PULAT

बिहार लॉ कॉलेजों की फीस 2025 रेंज (Bihar Law Colleges Fees 2025 Range in Hindi)

कॉलेज

फीस (संभावित)

प्राइवेट कॉलेज

15 से 50 हजार रुपये सेमेस्टर

सरकारी कॉलेज

5 हजार से 30 हजार रुपये वार्षिक

डीम्ड यूनिवर्सिटी

40 से 60 हजार रिपाये सेमेस्टर


बिहार लॉ कॉलेज एडमिशन 2025 (Bihar Law College Admission 2025) संबधित सभी जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुड़ें रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

बिहार के LLB में फीस कितने होती है?

आमतौर पर बिहार के लॉ कॉलेजों में एक सेमेस्टर की फीस 15 से 40 हजार रुपये है। लेकिन यदि आप किसी टॉप कॉलेज से एलएलबी करते हैं तो कोर्स का कुल खर्च लगभग 3 से 4 लाख रुपये होगा।

बिहार का टॉप गवर्नमेंट LLB कॉलेज कौन सा है?

बिहार का टॉप लॉ कॉलेज चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी है। इसकी NIRF रैंकिंग 31 है।

बिहार के टॉप लॉ कॉलेज एडमिशन के लिए क्या करें?

बिहार के टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एंट्रेंस टेस्ट (BILAT) क्वालीफाई करना होगा।

/articles/bihar-law-college-admission-process/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy