बिहार एनएमएमएस रिजल्ट 2024 जारी (Bihar NMMS Result 2024 in Hindi) - डेट, डायरेक्ट लिंक, scert.bihar.gov.in पर चेक करें

Shanta Kumar

Updated On: April 10, 2024 11:00 am IST

बिहार एनएमएमएस रिजल्ट 2024 (Bihar NMMS Result 2024) राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना द्वारा जारी कर दिया है। एनएमएमएस बिहार रिजल्ट 2024, डॉयरेक्ट लिंक और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आगे पढ़ें। 
बिहार एनएमएमएस रिजल्ट 2023-24 (Bihar NMMS Result 2023-24 in Hindi)

बिहार एनएमएमएस रिजल्ट 2024 (Bihar NMMS Result 2024): राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना द्वारा एनएमएमएस बिहार परीक्षा 2024 का रिजल्ट 9 अप्रैल 2024 को जारी कर दिया गया है। बिहार एनएमएमएस परीक्षा के लिए आंसर की 13 जनवरी, 2024 को जारी किया गया था। छात्र एनएमएमएस बिहार रिजल्ट 2024 (NMMS Bihar Result 2024) आधिकारिक वेबसाइट scert.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। बिहार एनएमएमएस परीक्षा 2024 (Bihar NMMS Exam 2024) का आयोजन 7 जनवरी को किया गया था।

एससीईआरटी एनएमएमएस बिहार रिजल्ट 2024 (NMMS Bihar Result 2024) को ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है। एनएमएमएस रिजल्ट 2024 (NMMS Result 2024) देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और एग्जाम डेट की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही, परिषद ने एनएमएमएस बिहार मेरिट सूची पीडीएफ भी जारी की है। एनएमएमएस बिहार रिजल्ट 2024 (NMMS Bihar Result 2024), लिंक और कैसे चेक करें जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

एनएमएमएस बिहार रिजल्ट 2023-24 डेट (NMMS Bihar Result 2023-24 Date)

एनएमएमएस बिहार ने परीक्षा का पूरा कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया था एनएमएमएस बिहार से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डेट के लिए नीचे दी गई टेबल में देखें सकते हैं।

कार्यक्रम 

महत्वपूर्ण तारीखें 

एनएमएमएस आवेदन शुरू होने की तारीख 

10 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2023

बिहार एनएमएमएस एडमिट कार्ड 2024 डेट 

26 दिसम्बर, 2023, से 7 जनवरी, 2024

एनएमएमएस बिहार परीक्षा 2024 की तारीख 

7 जनवरी, 2024

एनएमएमएस बिहार आंसर की डेट 

13 जनवरी, 2024

एनएमएमएस बिहार आंसर की पर आपत्ति

13 जनवरी से 20 जनवरी, 2024

एनएमएमएस बिहार रिजल्ट डेट 2024 

9 अप्रैल 2024 (जारी)

इसे भी पढ़ें: गार्गी पुरस्कार छात्रवृत्ति 2024 योजना

एनएमएमएस बिहार रिजल्ट 2023-24 कैसे चेक करें? (How to Check NMMS Bihar Result 2024?) 

एनएमएमएस छात्रवृत्ति का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। प्रत्येक चयनित छात्र को 12000 रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे। एनएमएमएस बिहार रिजल्ट 2024 (NMMS Bihar Result 2024) ऑनलाइन जांचने के लिए नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करें:

  • आधिकारिक वेबसाइट scert.bihar.gov.in पर जाएं।
scert bihar nmms result 2024 8th class
  • होमपेज पर, 'एनएमएमएस बिहार रिजल्ट' देखें और उस पर क्लिक करें।
  • अगली विंडो में, 'एनएमएमएस रोल नंबर, परीक्षा तिथि और कैप्चा कोड' दर्ज करें।
scert bihar nmms result 2024 in Hindi
  • इसके बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
  • एनएमएमएस बिहार रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए बिहार एनएमएमएस रिजल्ट डाउनलोड करें।
इसे भी पढ़ें: भारत में मेडिकल स्टूडेंट के लिए छात्रवृत्ति

एनएमएमएस बिहार क्वालीफाइंग मार्क्स (NMMS Bihar Qualifying Marks) 

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, बिहार एनएमएमएस परीक्षा के लिए अर्हक अंक सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 40% और एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के छात्रों के लिए 32% हैं। इसका मतलब यह है कि इन श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार जिन्होंने कम से कम निर्दिष्ट प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, उन्होंने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अलावा, योग्य उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करने के लिए निर्धारित कटऑफ अंक भी प्राप्त करना होगा।

इसे भी पढ़ें: भारत में इंजीनियरिंग छात्रों के लिए स्कॉलरशिप

एनएमएमएस बिहार क्वालीफाइंग मार्क्स (NMMS Bihar Qualifying Marks)

परीक्षा 

सही उत्तर की कुल संख्या

सामान्य एवं अन्य श्रेणी (40%)

SC, ST, और PH (32%)

MAT

90

36

29

SAT

90

36

29

बिहार एनएमएमएस रिजल्ट 2024 में उल्लिखित विवरण (Details Mentiond on Bihar NMMS Result 2024) 

बिहार एनएमएमएस रिजल्ट 2024 (Bihar NMMS Result 2024) में निम्नलिखित विवरण होंगे

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • पिता का नाम
  • मां का नाम
  • जन्म की तारीख
  • लिंग
  • वर्ग
  • प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
  • कुल अंक 
  • प्रतिशत 
  • रिजल्ट की स्थिति (उत्तीर्ण/असफल)
10वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप लिस्ट 2024क्लास 12वीं के छात्रों के लिए टॉप स्कॉलरशिप प्रोग्राम

बिहार एनएमएमएस रिजल्ट 2023 टॉपर (Bihar NMMS Result 2023 Toppers)

Bihar nmms result 2024 topper list

बिहार एनएमएमएस रिजल्ट 2023 बालक टॉपर (Bihar NMMS Result 2023 Boys Toppers)

Bihar nmms result 2024 topper list in Hindi

बिहार एनएमएमएस रिजल्ट 2023 बालिका टॉपर (Bihar NMMS Result 2023 Girls Toppers)

Bihar nmms result 2024 topper list of male

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ हिंदी में पढ़ने के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें!

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/bihar-nmms-result/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top
Planning to take admission in 2024? Connect with our college expert NOW!