बिहार मद्य निषेध वैकेंसी 2026

Shanta Kumar

Published On:

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर बिहार मद्य निषेध वैकेंसी 2026 (Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2026) का ऑफिशियल नोटिफिकेशन 78 पदों के साथ जारी कर दिया गया हैं। बिहार मद्य निषेध वैकेंसी 2026 से संबंधित एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन,एज लिमिट आदि यहाँ जानें।
बिहार मद्य निषेध वैकेंसी 2026 (Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2026)

बिहार मद्य निषेध वैकेंसी 2026 (Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2026 in Hindi) : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर बिहार मद्य निषेध वैकेंसी 2026 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। बिहार मद्य निषेध वैकेंसी 2026 के द्वारा 78 पदों पर निषेध सब-इंस्पेक्टर की भर्ती की जायेगी। आप बिहार निषेध सब-इंस्पेक्टर 2026 का ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू 27 जनवरी 2026 से हो गया हैं और एप्लीकेशन फॉर्म की लास्ट डेट 27 फरवरी 2026 हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। बिहार मद्य निषेध वैकेंसी एप्लीकेशन फीस सभी केटेगरी के लिए 100 रुपये हैं। नीचे दिए लेख से बिहार मद्य निषेध वैकेंसी 2026 (Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2026 in Hindi) की एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन,एज लिमिट, आदि जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें : बिहार की नई गवर्नमेंट जॉब वैकेंसी 2026

बिहार मद्य निषेध वैकेंसी 2026 (Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2026 in Hindi): ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके बिहार मद्य निषेध वैकेंसी 2026 (Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2026) की ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार मद्य निषेध वैकेंसी 2026 नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

बिहार मद्य निषेध वैकेंसी 2026 (Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2026 in Hindi): ओवरव्यू

आप नीचे दी गयी टेबल से बिहार मद्य निषेध वैकेंसी 2026 (Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2026 in Hindi) से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।

पर्टिकुलर डिटेल
भर्ती संचालक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC)
विज्ञापन संख्या 03/2026
पदों की संख्या 78
पोस्ट का नाम निषेध सब-इंस्पेक्टर
ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू डेट 27 जनवरी 2026
एप्लीकेशन फॉर्म की लास्ट डेट 27 फरवरी 2026
एप्लीकेशन फीस 100 रुपये
एजुकेशनल एलिजिबिलिटी ग्रेजुएशन
सिलेक्शन प्रोसेस प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
PST / PET
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट
वेतनमान लेवल-6
ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in

ये भी पढ़ें : बिहार SSC (BSSC) का एग्जाम 2026 में कब होगा?

बिहार मद्य निषेध वैकेंसी 2026 (Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2026 in Hindi): केटेगरी-वाइज पोस्ट डिटेल

आप दिए गए टेबल के माध्यम से बिहार मद्य निषेध वैकेंसी 2026 (Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2026) की केटेगरी-वाइज पोस्ट डिटेल जान सकते हैं।
केटेगरी कुल पोस्ट की संख्या डिटेल महिलाओं के लिए कुल पोस्ट की संख्या डिटेल
जनरल 41 14
अनुसूचित जाति 05 02
अनुसूचित जनजाति 01 --
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 12 04
पिछड़ा वर्ग (BC) 09 03
पिछड़ा वर्ग की महिला (WBC) 02 --
EWS 08 03
कुल 78 26
स्वतंत्रता सेनानियों के पोता/पोती/नाती/नतिनी के लिए आरक्षित (2 %) कुल पदों की संख्या:- 02 (दो)

ये भी पढ़ें :- बिहार चौकीदार वैकेंसी 2026

बिहार मद्य निषेध वैकेंसी 2026 सिलेक्शन प्रोसेस (Bihar Prohibition Vacancy 2026 Selection Process in Hindi)

बिहार मद्य निषेध वैकेंसी 2026 सिलेक्शन प्रोसेस में तीन स्टेज प्रारंभिक परीक्षा , मुख्य परीक्षा, PST / PET शामिल हैं।
स्टेज डिटेल
प्रारंभिक परीक्षा मार्क्स और प्रश्न: परीक्षा कुल 200 मार्क्स की होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
समय: परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।
विषय: इसमें मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और समसामयिक मुद्दों (Current Affairs) से संबंधित प्रश्न होंगे।
क्वालीफाइंग मार्क्स: मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए कम से कम 30% मार्क्स लाना अनिवार्य है। इससे कम अंक लाने वाले अभ्यर्थी बाहर हो जाएंगे।
मुख्य परीक्षा (क) प्रथम पत्र: सामान्य हिंदी
कुल मार्क्स: 200 मार्क्स
प्रश्नों की संख्या: 100 प्रश्न
समय सीमा: 2 घंटे
न्यूनतम अर्हतांक (Qualifying Marks): आपको कम से कम 30% मार्क्स लाना अनिवार्य है, वरना आपको अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण नोट: हिंदी के अंक मेरिट (मेधा सूची) में नहीं जोड़े जाएंगे। यह केवल क्वालीफाइंग पेपर है।
(ख) द्वितीय पत्र: सामान्य अध्ययन
विषय : सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित और मानसिक योग्यता जाँच (Reasoning)।
कुल मार्क्स: 200 मार्क्स
प्रश्नों की संख्या: 100 प्रश्न
समय सीमा: 2 घंटे
PST / PET शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test - PET)

यह भी देखें: बिहार होम गार्ड वैकेंसी 2026

/articles/bihar-madhya-nishedh-vacancy-2026-hda/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy
Top