छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एडमिशन 2026 (Chhattisgarh M.Sc Nursing Admissions 2026)

Team CollegeDekho

Updated On: October 28, 2025 03:56 PM

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एडमिशन 2026 एग्जाम संभावित रूप से जून, 2026 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार इस लेख में छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एडमिशन 2026 (Chhattisgarh M.Sc Nursing Admissions 2026) से सम्बंधित सभी जानकारी देख सकते हैं।

विषयसूची
  1. छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एडमिशन 2026 (Chhattisgarh M.Sc Nursing Admission 2026): …
  2. छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एडमिशन 2026 इम्पोर्टेन्ट डेट (Chhattisgarh M.Sc Nursing …
  3. छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एडमिशन 2026 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Chhattisgarh M.Sc Nursing …
  4. छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (Chhattisgarh M.Sc Nursing Application …
  5. छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फीस 2026 (Chhattisgarh M.Sc Nursing Application …
  6. छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एग्जाम पैटर्न 2026 (Chhattisgarh M.Sc Nursing Exam …
  7. छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एग्जाम सब्जेक्ट वाइज मार्क डिस्ट्रीब्यूशन (Chhattisgarh M.Sc …
  8. छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग 2026 सिलेबस (Chhattisgarh M.Sc Nursing 2026 Syllabus)
  9. छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग रिजल्ट 2026 (Chhattisgarh M.Sc Nursing Result 2026)
  10. छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग मेरिट लिस्ट 2026 (Chhattisgarh M.Sc Nursing Merit …
  11. छत्तीसगढ़ में 2026 के टॉप M.Sc नर्सिंग कॉलेज (Top M.Sc …
  12. भारत में 2026 के टॉप M.Sc नर्सिंग कॉलेज (Top M.Sc …
छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एडमिशन 2026 (Chhattisgarh M.Sc Nursing Admissions 2026)

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एडमिशन 2026 (Chhattisgarh M.Sc Nursing Admissions 2026) : छत्तीसगढ़ एम.एससी नर्सिंग 2026 एग्जाम संभावित रूप से जून, 2026 को आयोजित की जायेगी। छत्तीसगढ़ एम.एससी नर्सिंग 2026 एग्जाम  CG व्यापम द्वारा कंडक्ट कराई जाती है और छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (CPEB) एम.एससी नर्सिंग एडमिशन के लिए ज़िम्मेदार होता है।
यह एंट्रेंस एग्जाम स्टेट लेवल का एग्जाम है। जो छात्र छत्तीसगढ़ एम.एससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पता होना चाहिए कि एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवार ही आगे काउंसलिंग के लिए एलिजिबल होंगे।

छत्तीसगढ़ में कुछ प्रसिद्ध एम.एससी नर्सिंग कॉलेज हैं, जो अपनी गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा के लिए प्रसिद्ध हैं। अगर आप उन छात्रों में से एक हैं जो छत्तीसगढ़ में एमएससी नर्सिंग के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं, तो यह लेख पढ़ें! इस लेख में, हमने छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंग से संबंधित सभी जानकारी एकत्र की है, जिसमें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एप्लीकेशन प्रोसेस, रिजल्ट, मेरिट लिस्ट और टॉप कॉलेज शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एडमिशन 2026 (Chhattisgarh M.Sc Nursing Admission 2026): हाइलाइट्स

छत्तीसगढ़ एम.एससी नर्सिंग 2026 की हाइलाइट्स नीचे दिए गए हैं: -

विवरण

डिटेल्स

एग्जाम का नाम

एम.एससी. नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम (MSCN)

एग्जाम लेवल

स्टेट लेवल एग्जाम

कोर्स नाम

M.Sc नर्सिंग

कंडक्टिंग बॉडी

छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (CPEB)

कॉन्टैक्ट इन्फो

वेबसाइट: vyapam.cgstate.gov.in

टेलीफोन: 0771- 2972780/ 2972780/ 2972782

ईमेल आईडी:- helpdesk.cgvyapam@gmail.com

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एडमिशन 2026 इम्पोर्टेन्ट डेट (Chhattisgarh M.Sc Nursing 2026 Important Dates)

छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंग 2026 की नोटिफिकेशन एग्जाम आयोजित करने वाली संस्था द्वारा ऑफिशियल वेबपेज पर जारी कर की जाएगी। छात्र नीचे दिए गए संभावित डेट को देख सकते हैं।

इवेंट्स

डेट्स (संभावित)

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म की उपलब्धता

अप्रैल, 2026

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट

अप्रैल, 2026

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन करेक्शन विंडो

अप्रैल, 2026

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एडमिट कार्ड जारी होने की डेट

मई, 2026

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एग्जाम डेट

जून, 2026

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग आंसर की जारी करने की डेट

जून, 2026

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग रिजल्ट जारी करने की डेट

जुलाई, 2026

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग काउंसिलिंग शुरू होने की डेट

अगस्त, 2026

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एडमिशन 2026 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Chhattisgarh M.Sc Nursing 2026 Eligibility Criteria)

छत्तीसगढ़ एम.एससी नर्सिंग के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इस प्रकार हैं:

क्लास

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

राष्ट्रीयता

  • केवल भारत के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।

निवास

  • छत्तीसगढ़ का ओरिजिनल निवासी होना चाहिए।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • बी.एससी नर्सिंग/बी.एससी ऑनर्स नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग में कम से कम 55 % मार्क्स प्राप्त किए हों।

  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) क्लास के उम्मीदवारों को क्वालीफाइंग मार्क्स में 5% की छूट दी जाएगी।

  • पोस्ट-बेसिक बी.एससी से पहले या बी.एससी/पोस्ट-बेसिक बी.एससी नर्सिंग के बाद एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा

  • उम्मीदवारों की आयु कम से कम 17 साल होनी चाहिए।

  • इसके लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (Chhattisgarh M.Sc Nursing Application Form 2026)

एम.एससी नर्सिंग के लिए एप्लीकेशन फॉर्म छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। ईमेल आईडी और सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करके उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ एम.एससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म भरने की स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस इस प्रकार है:

  • स्टेप 1: विजिट करें - vyapam.cgstate.gov.in.
  • स्टेप 2: एग्जाम पर क्लिक करें और एडमिशन विकल्प चुनें।
  • स्टेप 3: एग्जाम का नाम चुनें - MSCN
  • स्टेप 4: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म- MSCN पर क्लिक करें और अपनी सभी जानकारी, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन आदि प्रदान करके फॉर्म भरें।
  • स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ का ओरिजिनल निवासी होना आवश्यक है।
  • स्टेप 6: आवश्यकतानुसार अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • स्टेप 7: अपना पसंदीदा एग्जाम सेंटर चुनें और फिर अपना कॉन्टैक्ट डिटेल्स प्रदान करें।
  • स्टेप 8: लास्ट स्टेप एप्लीकेशन फीस भरना है, और उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना है। कन्फर्मेशन की एक कॉपी अपने पास रखें।

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फीस 2026 (Chhattisgarh M.Sc Nursing Application Fee 2026)

एप्लीकेशन फीस केटेगरी के अनुसार अलग-अलग होता है जो इस प्रकार है:

क्लास

एप्लीकेशन फीस

सामान्य (General)

रु.200/-

अन्य पिछड़ा क्लास (OBC)

रु.150/-

एससी/एसटी/दिव्यांग (SC/ST/PwD)

रु.100/-

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एग्जाम पैटर्न 2026 (Chhattisgarh M.Sc Nursing Exam Pattern 2026)

एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को MSCN एग्जाम पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

एग्जाम मोड

ऑफलाइन

भाषा

अंग्रेज़ी

प्रश्न का प्रकार

बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)

कुल प्रश्नों की संख्या

100

टोटल मार्क्स की संख्या

100 अंक

मार्किंग स्कीम

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 मार्क दिया जाएगा

नेगेटिव मार्किंग

कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग एग्जाम सब्जेक्ट वाइज मार्क डिस्ट्रीब्यूशन (Chhattisgarh M.Sc Nursing Exam Subject wise Marks Distribution)

सब्जेक्ट

प्रश्न

मार्क्स

अवधि

गणित (Mathematics)

25

25

3 घंटे

भौतिकी (Physics)

25

25

रसायन विज्ञान (Chemistry)

25

25

जीवविज्ञान (Biology)

25

25

यह भी पढ़ें:- भारत में नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग 2026 सिलेबस (Chhattisgarh M.Sc Nursing 2026 Syllabus)

छत्तीसगढ़ एम.एससी नर्सिंग एग्जाम में 12 सब्जेक्ट हैं, पूरा सिलेबस नीचे देखा जा सकता है:

  1. एनाटॉमी एंड फिज़ियोलॉजी
  2. माइक्रोबायोलॉजी
  3. कंप्यूटर एंड नर्सिंग इन्फॉर्मेटिक्स
  4. कम्युनिकेशन एंड एजुकेशनल टेक्नोलॉजी
  5. मेडिकल–सर्जिकल नर्सिंग
  6. चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग / पीडियाट्रिक नर्सिंग
  7. मेंटल हेल्थ नर्सिंग / साइकेट्रिक नर्सिंग
  8. मिडवाइफरी एंड गायनेकोलॉजिकल नर्सिंग
  9. कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग
  10. नर्सिंग रिसर्च एंड स्टैटिस्टिक्स
  11. नर्सिंग मैनेजमेंट

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग रिजल्ट 2026 (Chhattisgarh M.Sc Nursing Result 2026)

CG M.Sc नर्सिंग का रिजल्ट CG व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर डालना होगा। फाइनल आंसर की का उपयोग रिजल्ट तैयार करने के लिए किया जाता है। एग्जाम में शामिल हुए छात्र रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ M.Sc नर्सिंग मेरिट लिस्ट 2026 (Chhattisgarh M.Sc Nursing Merit List 2026)

रिजल्ट जारी होने के बाद, छत्तीसगढ़ एम.एससी नर्सिंग एडमिशन 2026 के लिए मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में एम.एससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों के नाम होंगे। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा वे काउंसलिंग प्रोसेस में शामिल होने के एलिजिबल होंगे।

छत्तीसगढ़ में 2026 के टॉप M.Sc नर्सिंग कॉलेज (Top M.Sc Nursing Colleges in Chhattisgarh 2026)

कुछ टॉप छत्तीसगढ़ में M.Sc नर्सिंग कॉलेज नीचे टेबल में दिए गए हैं: -

दिशा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस

बेथानी कॉलेज ऑफ नर्सिंग

होली क्रॉस कॉलेज ऑफ नर्सिंग

अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग

अपोलो कॉलेज, दुर्ग

ग्रेसियस ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, रायपुर

यदि आप किसी भी एम.एससी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको हमारे परामर्शदाताओं से बात करनी होगी जो आपको कॉलेज में एडमिशन दिलाने में मदद करेंगे।

भारत में 2026 के टॉप M.Sc नर्सिंग कॉलेज (Top M.Sc Nursing Colleges in India 2026)

कुछ भारत में टॉप M.Sc नर्सिंग कॉलेज पर एक नज़र डालें:-

एमिटी यूनिवर्सिटी मानेसर, गुड़गांव

GITAM यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम

आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (AIT), बैंगलोर

श्री सुखमणि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मोहाली

KIIT यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर

SEA ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बैंगलोर

अगर आप ऊपर बताए गए कॉलेजों में से किसी एक में आवेदन करना चाहते हैं, तो कृपया हमारा सामान्य आवेदन पत्र (CAF) फॉर्म भरें। हमारे एडमिशन विशेषज्ञ आपकी एडमिशन प्रक्रिया में आपकी सहायता के लिए मौजूद हैं।

संबंधित लेख:

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं:

नर्सिंग कोर्स के बाद सरकारी नौकरियां

भारत में सबसे अधिक सैलरी देने वाले नर्सिंग प्रोफेशन कौन से हैं?

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/chhattisgarh-msc-nursing-admission/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Nursing Colleges in India

View All