दिल्ली पुलिस सिलेबस 2025 (Delhi Police Syllabus 2025 in Hindi) PDF: DP कांस्टेबल तथा SI सिलेबस डाउनलोड

Soniya Gupta

Updated On: October 27, 2025 12:15 PM

दिल्ली पुलिस सिलेबस 2025 (Delhi Police Syllabus 2025 in Hindi) कांस्टेबल और एसआई भर्ती नोटिफिकेशन के साथ ऑफिसियल वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जारी कर दिया गया है। यहां आप कांस्टेबल तथा SI पदों के लिए दिल्ली पुलिस सिलेबस देख सकते हैं और पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

logo
दिल्ली पुलिस सिलेबस 2025 (Delhi Police Syllabus 2025 in Hindi)

दिल्ली पुलिस सिलेबस 2025 (Delhi Police Syllabus 2025 in Hindi): दिल्ली पुलिस भर्ती का सिलेबस दिल्ली पुलिस रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2025 के साथ जारी कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस सिलेबस पीडीएफ 2025 (Delhi Police Syllabus PDF 2025) आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in या ssc.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं। पिछले वर्षो तथा पेपर एनालिसिस के अनुसार, दिल्ली पुलिस सिलेबस 2025 (Delhi Police Syllabus 2025 in Hindi) प्रति वर्ष लगभग एक समान ही रहता है।दिल्ली पुलिस भर्ती की परीक्षा कठिन एग्जाम में से एक हैं, इसलिए उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस सिलेबस 2025(Delhi Police Syllabus 2025) की जानकारी होना ज़रूरी है। DP एग्जाम सिलेबस 2025 (DP Exam Syllabus 2025 in Hindi) डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स नीचे लेख में दिए गए हैं। जिसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल में सभी सब्जेक्ट का दिल्ली पुलिस एग्जाम सिलेबस 2025 (Delhi Police Exam Syllabus 2025 PDF in Hindi) टॉपिक वाइज देख सकते हैं।

अगर आप दिल्ली पुलिस का एग्जाम देना चाहते हैं तो आपको दिल्ली पुलिस सिलेबस 2025 तथा दिल्ली पुलिस एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम के बारे में पता होना चाहिए। इस लेख में आप दिल्ली पुलिस SI सिलेबस 2025 (Delhi Police SI Syllabus 2025) PDF तथा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 देख सकते हैं। यहां उम्मीदवार दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती सिलेबस 2025 (Delhi Police Constable Recruitment Syllabus 2025 in Hindi) जान सकते हैं। यह सिलेबस परीक्षार्थियों को एग्जाम की तैयारी करने में और लिखित परीक्षा में आने वाले सभी इम्पोर्टेंट टॉपिक्स को अच्छे से समझने में मदद करेगा। कांस्टेबल भर्ती के लिए DP सिलेबस 2025 सब्जेक्ट वाइज पीडीएफ (DP Syllabus 2025 Subject Wise PDF in Hindi) नीचे दिया गया है।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती सिलेबस 2025 पीडीएफ (Delhi Police Constable Recruitment Syllabus 2025 PDF in Hindi)

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती सिलेबस 2025 पीडीएफ दिल्ली पुलिस नोटिफिकेशन 2025 के साथ जारी कर दिया गया है। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके दिल्ली पुलिस सिलेबस पीडीएफ (Delhi Police Syllabus PDF) डाउनलोड करें।

दिल्ली पुलिस सिलेबस PDF डाउनलोड लिंक

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती सिलेबस 2025 (Delhi Police Constable Recruitment Syllabus 2025 in Hindi)

दिल्ली पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदेआर नीचे कांस्टेबल लिखित परीक्षा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 (Delhi Police Constable Syllabus 2025 in Hindi) सब्जेक्ट वाइज देखें।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability)

  • नम्बर सिस्टम्स
  • प्रॉब्लम्स रिलेटेड टू नम्बर
  • कम्प्यूटेशन ऑफ होल नम्बर
  • डेसिमल्स और फ्रैक्शन्स
  • रिलेशनशिप बिटवीन नम्बर
  • फंडामेंटल अरिथमेटिकल ऑपरेशन्स
  • परसेंटेजेस
  • रेशियो और प्रपोर्शन
  • एवरिजेस
  • इंटरेस्ट
  • प्रॉफिट एंड लॉस
  • डिस्काउंट
  • मेन्सुरेशन
  • टाइम एंड डिस्टेन्स
  • रेशियो एंड टाइम
  • टाइम एंड वर्क

यह भी देखें: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल रीजनिंग सिलेबस 2025 (Delhi Police Constable Reasoning Syllabus 2025 in Hindi)

  • एनालॉजीज़
  • सिमिलैरिटीज़ एंड डिफरेन्सेस
  • फिगरल क्लासिफिकेशन
  • स्पैशियल ओरिएन्टेशन
  • रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स
  • अरिथमेटिक नम्बर सीरीज़
  • नॉन-वर्बल सीरीज़
  • ऑब्जरवेशन
  • विजुअल मेमोरी
  • डिस्क्रिमिनेशन
  • कोडिंग एंड डिकोडिंग
  • अरिथमेटिकल रीज़निंग एंड फिगरल क्लासिफिकेशन
  • स्पैशियल विजुअलाइज़ेशन

ये भी देखें: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पासिंग मार्क्स 2025

डीपी कांस्टेबल सिलेबस 2025 (DP Constable Syllabus 2025 in Hindi): जनरल नॉलेज / करंट अफेयर्स

  • इकनॉमिक्स
  • इंडिया एंड इट्स नेबरिंग कंट्रीज़
  • कल्चर
  • इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन
  • स्पोर्ट्स
  • जिओग्राफी
  • हिस्ट्री
  • साइंटिफिक रिसर्च
  • पॉलिटी

डीपी कांस्टेबल कंप्यूटर फंडामेंटल्स सिलेबस 2025 (DP Constable Computer Fundamentals Syllabus 2025 in Hindi)

  • एलिमेंट्स ऑफ वर्ड प्रोसेसिंग
  • एमएस एक्सेल
  • कम्युनिकेशन
  • इंटरनेट
  • डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू और वेब ब्राउज़र्स
  • यूआरएल
  • एचटीटीपी
  • एफटीपी
  • वेब साइट्स
  • ब्लॉग्स
  • वेब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर
  • सर्च इंजिन्स
  • चैट
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
  • ई-बैंकिंग

यह भी पढ़ें: भारत में पुलिस रैंक

दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर SI सिलेबस 2025 (Delhi Police Sub Inspector SI Syllabus 2025 in Hindi)

Add CollegeDekho as a Trusted Source

google

DP SI भर्ती 2025 सिलेबस (DP SI Recruitment 2025 Syllabus) में 2 पेपर शामिल होते है: पेपर 1 और पेपर 2। पेपर 1 में उम्मीदवारों से जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, और क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड जैसे सब्जेक्ट्स से सवाल पूछे जाते हैं। दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर पेपर 2 सिलेबस 2025 (Delhi Police Sub Inspector Exam 2 Syllabus 2025) परीक्षार्थियों से इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेन्शन विषय से सवाल पूछे जाते हैं। यह दोनों परीक्षा सीबीटी, यानि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में आयोजित की जाती हैं। यदि उम्मीदवार एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए DP सब इंस्पेक्टर सिलेबस 2025 (DP Sub Inspector Syllabus 2025 in Hindi) को अच्छे से समझें:

दिल्ली पुलिस एसआई सिलेबस 2025 (Delhi Police SI Syllabus 2025 in Hindi) जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग

  • एनालॉजी (Analogy)
  • सिमिलैरिटीज़ एंड डिफ़रेंसेज़
  • स्पेस विजुअलाइज़ेशन
  • स्पैशियल ओरिएन्टेशन
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • एनालिसिस
  • जजमेंट
  • डिसीजन मेकिंग
  • विजुअल मेमोरी
  • डिस्क्रिमिनेशन
  • ऑब्जरवेशन
  • रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स
  • अरिथमेटिकल रीज़निंग
  • फिगरल क्लासिफिकेशन
  • अरिथमेटिक नम्बर सीरीज़
  • नॉन-वर्बल सीरीज़
  • कोडिंग एंड डिकोडिंग
  • स्टेटमेंट-कनक्लूज़न
  • सायलॉजिस्टिक रीज़निंग
  • सेमांटिक एनालॉजी
  • सिम्बोलिक/नम्बर एनालॉजी
  • फिगरल एनालॉजी
  • सेमांटिक क्लासिफिकेशन
  • सिम्बोलिक/नम्बर क्लासिफिकेशन
  • फिगरल क्लासिफिकेशन
  • सेमांटिक सीरीज़
  • नम्बर सीरीज़
  • फिगरल सीरीज़
  • वर्ड बिल्डिंग
  • न्यूमेरिकल ऑपरेशन्स
  • सिम्बोलिक ऑपरेशन्स
  • ट्रेंड्स
  • स्पेस ओरिएन्टेशन
  • वेन डायग्राम्स
  • इनफेरेंस ड्रॉ करना
  • पंच्ड होल / पैटर्न फोल्डिंग एंड अनफोल्डिंग
  • फिगरल पैटर्न फोल्डिंग एंड कम्प्लीशन
  • इंडेक्सिंग
  • एड्रेस मैचिंग
  • डेट एंड सिटी मैचिंग
  • सेंटर कोड्स / रोल नम्बर क्लासिफिकेशन
  • स्मॉल एंड कैपिटल लैटर्स/नम्बर कोडिंग एंड क्लासिफिकेशन
  • एम्बेडेड फिगर्स
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • इमोशनल इंटेलिजेंस
  • सोशल इंटेलिजेंस

दिल्ली पुलिस एसआई जनरल अवेयरनेस सिलेबस 2025 (Delhi Police SI General Awareness Syllabus 2025 in Hindi)

  • करंट अफेयर्स
  • एनवायरनमेंट और उसका सोशल एप्लीकेशन
  • डे टू डे ऑब्जरवेशन
  • साइंटिफिक आस्पेक्ट्स
  • हिस्ट्री
  • कल्चर
  • जिओग्राफी
  • इकनॉमिक सीन
  • जनरल पॉलिटी
  • इंडियन कॉन्स्टीट्यूशन
  • साइंटिफिक रिसर्च
  • इंडिया एंड इट्स नेबरिंग कंट्रीज़

DP SI क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड सिलेबस 2025 पीडीएफ (DP SI Quantitative Aptitude Syllabus 2025 PDF in Hindi)

  • होल नम्बर की कम्प्यूटेशन
  • डेसिमल्स और फ्रैक्शन्स
  • नम्बर के बीच रिलेशनशिप
  • परसेंटेज
  • रेशियो एंड प्रपोर्शन
  • स्क्वायर रूट्स
  • एवरिजेस
  • इंटरेस्ट
  • प्रॉफिट एंड लॉस
  • डिस्काउंट
  • पार्टनरशिप बिज़नेस
  • मिक्सचर एंड एलीगेशन
  • टाइम एंड डिस्टेन्स
  • टाइम एंड वर्क
  • स्कूल एलजेब्रा की बेसिक आइडेंटिटीज
  • एलीमेंट्री सर्ड्स
  • लाइनियर इक्वेशन्स के ग्राफ्स
  • ट्रायंगल और उसके सेंटर्स
  • ट्रायंगल की कोंगruency और सिमिलैरिटी
  • सर्किल, कॉर्ड्स और टैन्जेंट्स
  • कॉमन टैन्जेंट्स टू टू या मोर सर्किल्स
  • क्वाड्रिलैटरल्स
  • रेगुलर पॉलिगॉन्स
  • राइट प्रिज़म
  • राइट सर्कुलर कोन
  • राइट सर्कुलर सिलिंडर
  • स्फीयर
  • हेमीस्फीयर
  • रेक्टैन्गुलर पैरालेलीपाइपेड
  • राइट पिरामिड (ट्रायंगल या स्क्वायर बेस)
  • ट्रिग्नोमेट्रिक रेशियो
  • डिग्री एंड रेडियन मेज़र्स
  • स्टैण्डर्ड आइडेंटिटीज
  • कम्प्लीमेंट्री एंगल्स
  • हाइट्स एंड डिस्टेन्स
  • हिस्टोग्राम
  • फ्रीक्वेंसी पोलिगॉन
  • बार डायग्राम
  • पाई चार्ट

डीपी सब इंस्पेक्टर सिलेबस 2025 पीडीएफ (DP Sub Inspector Syllabus 2025 PDF) इंग्लिश कॉम्प्रिहेन्श

  • करेक्ट इंग्लिश को समझने की एबिलिटी
  • बेसिक कॉम्प्रिहेन्शन
  • राइटिंग स्किल

दिल्ली पुलिस एसआई इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेन्शन सिलेबस 2025 (Delhi Police SI English Language & Comprehension Syllabus 2025): पेपर 2

  • Error Recognition
  • Filling in the Blanks (using verbs, prepositions, articles, etc.)
  • Vocabulary
  • Spellings
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Sentence Completion
  • Phrases and Idiomatic Use of Words
  • Comprehension (Reading Passages and Questions)

दिल्ली पुलिस एंट्रेंस एग्जाम तैयारी के लिए टिप्स 2025 (Delhi Police Entrance Exam Preparation Tips 2025 in Hindi)

दिल्ली पुलिस सिलेबस 2025 को अच्छे से समझने के लिए एक ठोस रणनीति बनाना बहुत ज़रूरी है। DP भर्ती एग्जाम 2025 (DP Recruitment Exam 2025) में बहुत कॉम्पिटिशन होता है। इसलिए, सही योजना और लगातार अभ्यास ही आपको सफलता प्राप्त करने में सबसे अधिक मदद करेंगे। आइए, निम्नलिखित तरीके से समझते हैं कि कैसे अपनी एग्जाम की तैयारी को मजबूत बनायें:

1. सिलेबस को अच्छे से समझें:

  • तैयारी शुरू करने से पहले, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल या SI परीक्षा के सिलेबस को पूरी तरह समझ लें। हर विषय, जैसे — न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, और कंप्यूटर आदि के ज़रूरी टॉपिक्स को छोटे नोट्स में लिख कर रखें। इससे आपको पढ़ाई की दिशा तय करने में मदद मिलेगी।

2. टाइम टेबल बनाएं और फॉलो करें:

  • अपनी रोज़ाना दिनचर्या के लिए एक स्टडी प्लान बनाएं, जिसमें सिलेबस के सभी सब्जेक्ट्स को टाइम मिले।

3. पुराने प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट हल करें:

  • पिछले वर्षों के पेपर सॉल्व करने से आपको परीक्षा पैटर्न समझने और टाइम मैनेजमेंट करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, मॉक टेस्ट आपको अपनी तैयारी का रियल टाइम में सुधार करने और प्रश्न का जल्दी उत्तर देने में मदद करते हैं।

4. कठिन विषय पहले करें कवर:

  • जो विषय आपको सबसे कठिन लगते हैं, उन्हें शुरुआत में समय देकर क्लियर करें। शुरुआत में कठिन विषयों को समय देने से बाद में आप खुद को हल्का महसूस करेंगे और रिवीजन में आसानी होगी।

5. करंट अफेयर्स पर फोकस करें:

  • जनरल अवेयरनेस सेक्शन के लिए रोज़ न्यूज़, करंट अफेयर्स मैगजीन और सरकारी स्कीम्स से जुड़ी जानकारी ज़रूरी होती है। इसलिए, उम्मीदवारों को GK के साथ-साथ करेंट अफेयर्स में भी अपडेट रहना ज़रूरी है।

6. रिवीजन को टाइम दें:

  • हर हफ्ते के लास्ट में रिवीजन करें, जिससे आपके द्वारा पढ़े गए टॉपिक्स को आप और भी अच्छे से याद कर सकेंगे।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 में क्या पूछा जाता है?

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस में न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability), रीजनिंग (Reasoning), जनरल नॉलेज / करंट अफेयर्स (General Knowledge / Current Affairs), कंप्यूटर फंडामेंटल्स (Computer Fundamentals) जैसे सब्जेक्ट्स से सवाल पूछे जाते हैं।

दिल्ली पुलिस सिलेबस 2025 कहाँ जारी होगा?

दिल्ली पुलिस सिलेबस 2025 ऑफिसियल वेबसाइट delhipolice.gov.in और https://ssc.nic.in/ पर जारी किया जाएगा। 

दिल्ली पुलिस सिलेबस SI कब जारी होगा 2025?

DP SI सिलेबस 2025 भर्ती नोटिफिकेशन के साथ जारी किया जायेगा। यदि उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी अच्छी करने के लिए सिलेबस जानना चाहते हैं, तो वे पिछले वर्षों के सिलेबस से भी अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस भर्ती सिलेबस 2025 कहाँ मिलगा?

यदि आप दिल्ली पुलिस भर्ती सिलेबस 2025 ढूंढ रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिलेबस नोटिफिकेशन के साथ delhipolice.gov.in या https://ssc.nic.in/ पर जारी किया जायेगा।

/articles/delhi-police-syllabus/

Related Questions

Maths Important questions cbse board exam 2025 class 12th

-vashu singhUpdated on December 10, 2025 07:55 AM
  • 10 Answers
saheshwar, Student / Alumni

12th art important questions cgbsc 2026 ke liye chhatisgarh

READ MORE...

I want pyqs of last 5 years for Maharashtra HSC.

-naUpdated on December 08, 2025 12:10 PM
  • 1 Answer
Nikkil Visha, Content Team

Dear Students, 

You can download the last 5 years' Maharashtra HSC Previous Year Question Papers here for all subjects.

READ MORE...

Where can I find last 5 years question papers of CU BCOM HONOURS 3rd semester Financial Accounting 2

-bidyashree senUpdated on December 08, 2025 12:57 PM
  • 1 Answer
srishti chatterjee, Content Team

Dear student, the last 5 years' question paper for CU BCom Hon is not available online. You may be able to find them in some guide books or 10 year books at local stores.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy