दिल्ली के सरकारी आईटीआई कॉलेज की लिस्ट 2026 (Government ITI College in Delhi 2026 in Hindi)

Amita Bajpai

Published On:

दिल्ली के सरकारी आईटीआई कॉलेज की लिस्ट 2026 (Government ITI College in Delhi 2026 in Hindi), एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, फीस आदि यहां चेक करें।

दिल्ली के सरकारी आईटीआई कॉलेज की लिस्ट 2026 (Government ITI College in Delhi 2026 in Hindi)

दिल्ली के सरकारी आईटीआई कॉलेज की लिस्ट 2026 (Government ITI College in Delhi 2026 in Hindi): दिल्ली में 19 सरकारी आईटीआई (ITI) हैं, जहाँ अलग-अलग टेक्निकल फील्ड्स में स्किल सीखने का मौका मिलता है। ये सभी संस्थान DGET, यानी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत चलते हैं। यहाँ पर तुम छोटे-छोटे सर्टिफिकेट कोर्स या शॉर्ट-टर्म कोर्स करके किसी भी इंडस्ट्री में आसानी से जॉब के लिए तैयार हो सकते हो।

इन आईटीआई (ITI) में एडमिशन पूरी तरह मेरिट पर होता है। इसके लिए आपको बस उनका आधिकारिक पोर्टल- itidelhi.admissions.nic.in पर जाकर रजिस्टर करना होता है।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया - दिल्ली आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आपको बस 10वीं पास होना चाहिए और 14 साल की उम्र पूरी होनी चाहिए। ऊपर की उम्र लगभग 40 साल तक रहती है, लेकिन SC/ST/OBC वाले स्टूडेंट्स को थोड़ी ढील मिल जाती है। साथ ही आप दिल्ली के रहने वाले होने चाहिए या फिर तुम्हारी स्कूलिंग दिल्ली में हुई हो। एडमिशन पूरा ऑनलाइन होता है, और एक ही फॉर्म में आप कई ट्रेड चुनकर उन्हें अपनी पसंद के हिसाब से ऊपर नीचे सेट कर सकते हो।

फीस स्ट्रक्चर :फीस कोर्स और कॉलेज के हिसाब से बदलती है कहीं ₹1,600 के आसपास होती है तो कहीं ₹71,000 तक भी जा सकती है। कोर्स की लंबाई भी अलग-अलग है, ज़्यादातर 6 महीने से 2 साल के बीच। कई सरकारी आईटीआई में होस्टल भी मिलता है, खासकर बाहर से आने वाले बच्चों के लिए, पर हर कॉलेज में नहीं होता। बाकी सारी जानकारी के लिए आप सीधा DTTE की वेबसाइट देख सकते हो या जिस आईटीआई(ITI) में मन हो, वहाँ फोन करके पूछ सकते हो।

दिल्ली के सरकारी आईटीआई कॉलेज की लिस्ट (List of Government ITI College in Delhi in Hindi)

क्रम

आईटीआई का नाम (हिंदी)

संपर्क नंबर

1

सर सी.वी. रमण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), धीरपुर, दिल्ली

+91-11-27608082, +91-11-27608083

2

आईटीआई (महिला), मोरी गेट, गोखले रोड, दिल्ली

+91-11-23967449, +91-11-23929889

3

आईटीआई नन्द नगरी, दिल्ली

+91-11-22581299, +91-11-22134850

4

आईटीआई खिचड़ीपुर, मायूर विहार, दिल्ली

+91-11-22753998, +91-11-22750621

5

आईटीआई मालवीय नगर, दिल्ली

+91-11-26687375, +91-11-26682049

6

आईटीआई पूसा, दिल्ली

+91-11-25842833, +91-11-25841477

7

आईटीआई शाहदरा

+91-11-22150343, +91-11-22168727

8

आईटीआई अरब की सराय, निजामुद्दीन, दिल्ली

+91-11-24359531, +91-11-24351667

9

आईटीआई जहांगीरपुरी

+91-11-27637928, +91-11-27634888

10

आईटीआई जेल रोड, हरि नगर, दिल्ली

+91-11-28121086, +91-11-28122402

11

आईटीआई सीरी फोर्ट (महिला), नई दिल्ली

+91-11-26491842, +91-11-26494358

12

आईटीआई तिलक नगर, नई दिल्ली

+91-11-25997035, +91-11-25995158

13

आईटीआई लाला हंस राज गुप्ता, दिल्ली

+91-11-27781679, +91-11-27782076

14

आईटीआई वीर सावरकर बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, पूसा, दिल्ली

+91-11-25842952, +91-11-25842762

15

आईटीआई (महिला) विवेक विहार, दिल्ली

+91-11-22150343, +91-11-22168727

16

आईटीआई जाफरपुर, दिल्ली

+91-11-25318190, +91-11-28013519

17

आईटीआई (महिला) हस्तसाल, दिल्ली

+91-11-28121086, +91-11-28122402

18

उप-अप्रेंटिसशिप सलाहकार, पूसा, नई दिल्ली

+91-11-25841665, +91-11-25847560

19

बेसिक बिजनेस स्टडीज़ संस्थान, बीटीसी पूसा कैंपस, नई दिल्ली

+91-11-25842952, +91-11-25842762

20

आईटीआई मंगोलपुरी, दिल्ली

+91-11-272918121, +91-11-272918122

दिल्ली सरकारी आईटीआई कॉलेज लिस्ट पीडीएफ 2026 (Delhi Government ITI College List PDF 2026 in Hindi)

आप दिल्ली के सरकारी ITI कॉलेजों की पूरी सूची वाले 2025-26 सत्र के लिए आधिकारिक सूचना पुस्तिका (Information Bulletin) DTTE की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं: itidelhi.admissions.nic.in ।

दिल्ली में सरकारी ITI कॉलेजों की सूची कैसे देखें? (How to Check List of Government ITI Colleges in Delhi in Hindi )

दिल्ली ITI एडमिशन 2026 का प्रोसेस संभावित रूप से जुलाई 2026 में शुरू होगा। इसी समय के आसपास आवेदन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू होने की उम्मीद है।

दिल्ली के सरकारी आईटीआई की लिस्ट चेक कैसे करे :-

  1. सबसे पहले ब्राउज़र में itidelhi.admissions.nic.in खोलो।
  2. वहाँ “Institute List” या “Government ITIs” वाला ऑप्शन मिलेगा उसी पर क्लिक करो।
  3. अगर और डिटेल चाहिए तो dtte.delhi.gov.in पर भी पूरी लिस्ट मिल जाएगी।

दिल्ली के आईटीआई कॉलेजों की सूची का PDF डाउनलोड करने के लिए आप दिल्ली सरकार के प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट( itidelhi.admissions.nic.in ) पर जा सकते हैं। इस पोर्टल पर एडमिशन से जुड़ी कई जानकारी और डाउनलोड करने योग्य PDF फाइलें उपलब्ध होती हैं, जिनमें कॉलेजों की सूची भी शामिल होती है।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/government-iti-college-in-delhi/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy