सैनिक स्कूल एडमिशन 2024 (Sainik School Admission 2024 in Hindi): एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा तारीख, पात्रता और स्कूल

Munna Kumar

Updated On: March 14, 2024 11:25 am IST

सैनिक स्कूल एडमिशन 2024 (Sainik School Admission 2024 in Hindi): इस साल परीक्षा 21 जनवरी 2024 को आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। 
सैनिक स्कूल एडमिशन

21 जनवरी 2024 को आयोजित AISSEE प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। सैनिक स्कूल में एडमिशन (Admission in Sainik School) के लिए  एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जानी है। बता दें,  सैनिक स्कूल में एडमिशन (Admission in Sainik School) के लिए एक एंट्रेंस टेस्ट पास करना होता है। यह एंट्रेंस एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा आयोजित किया जाता है। छात्र सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। ये लिंक आपको डॉयरेक्ट मेन पेज पर ले जाएगा, जहां से आप आवश्यक क्रेडेंशियल सबमिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट 2024 एडमिट कार्ड

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2023 को खत्म हो गई थी। छात्र aissee.nta.nic.in पर सैनिक स्कूल एडमिशन फार्म 2024 (Sainik School Admission Form 2024) ऑनलाइन भर सकते थे। बता दें, 10 से 12 वर्ष की आयु के लड़के और लड़कियां ही कक्षा 6 के लिए सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए पात्र हैं। इसके अलावा कक्षा 9 के लिए एडमिशन लेने वाले छात्र की आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
ये भी पढ़ें- सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 क्लास 6 जारी। 

सैनिक स्कूल एडमिशन 2024 तारीखें (Sainik School Admission 2024 Dates)

छात्रों को सैनिक स्कूल प्रवेश प्रक्रिया 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तारीखों का ध्यान रखना चाहिए। यहां इस लेख में हमने सैनिक स्कूल एडमिशन से संबंधित ऑनलाइन आवेदन की कुछ महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में बताया है। एआईएसएसईई परीक्षा 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही एआईएसएसईई आंसर की जनवरी 2024 में ही जारी की जाएगी। सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 2024 जमा करने के लिए छात्रों को सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ सैनिक स्कूल की फीस के रूप में 650/- (रु. 500/- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए) रुपये का भुगतान करना था।

आयोजन

सैनिक स्कूल प्रवेश तारीखें

सैनिक स्कूल पंजीकरण 2024 प्रारंभ

7 नवंबर 202 (समाप्त)

सैनिक स्कूल प्रवेश 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि

16 दिसंबर 2023

एआईएसएसईई पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि

16 दिसंबर 2023

एआईएसएसईई 2024 एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख

17 जनवरी 2024

सैनिक स्कूल परीक्षा तारीख 2024

21 जनवरी 2024

सैनिक स्कूल उत्तर कुंजी जारी करने की तारीख

जनवरी 2024

लिखित परीक्षा का रिजल्ट

जारी 

मेडिकल की तारीख

मार्च 2024

सैनिक स्कूल प्रवेश 2024 फाइनल मेरिट लिस्ट

मार्च 2024

सामान्य योग्यता सूची के आधार पर वार्डों का समग्र प्रवेश

अप्रैल 2024

कैसे मिलती है सैनिक स्कूल में एडमिशन? (How to get Sainik School Admission?) 

सैनिक स्कूल में एडमिशन (Sainik School Admission) क्लास 6वीं और 9वीं में होता है। मतलब अगर आप अपने बच्चे का सैनिक स्कूल में एडमिशन कराना चाहते हैं तो उसे 6वीं या 9वीं क्लास में ही करा सकते हैं। छठवीं क्लास में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए, वहीं क्लास 9वीं में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 13 साल से 15 साल के बीच होनी चाहिए। सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए हर साल एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है। जिसे भरने के बाद छात्र को एक एंट्रेंस एग्जाम में बैठना होता है। इसके बाद एग्जाम में पास छात्र का सैनिक स्कूल में एडमिशन मिलता है। 

कक्षा 6 के लिए पात्रता (Eligibility for Class 6)

  • लड़कियां जिनकी उम्र 31 मार्च 2024 को 10 से 12 साल के बीच हो।
  • छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ना चाहिए।

कक्षा 9 के लिए पात्रता (Eligibility for Class 9)

  • ऐसे लड़के जिनकी उम्र 31 मार्च 2024 को 13-15 साल के बीच है।
  • छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ना चाहिए।

सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का पेपर पैटर्न (Sainik School Entrance Exam Paper Pattern)

छठी और नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए होनी वाली एआइएसएसईई परीक्षा पेपर और पेंसिल के माध्‍यम से यानी ऑफलाइन होती है। छात्र को पेपर के दौरान एक ओएमआर आंसर शीट पर सभी प्रश्‍नों के जवाब भरने होते हैं। पेपर में सभी क्वेश्चन मल्‍टीपल च्‍वाइस पैटर्न पर होते हैं। छठी कक्षा के पेपर हिंदी अंग्रेजी के साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी होते हैं। छात्र बंगाली, गुजराती, कन्‍नड़, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उड़िया, असमिया और ऊर्दू भाषा में परीक्षा दे सकते हैं। वहीं 9वीं कक्षा के लिए सिर्फ अंग्रेजी माध्‍यम में परीक्षा आयोजित की जाती है।

छठी कक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern for Class 6th)

छठी कक्षा के लिए परीक्षा में मैथ्‍स (50 प्रश्‍न), इंटेलिजेंस (25 प्रश्‍न), लैंग्‍वेज (25 प्रश्‍न), जनरल नालेज (25 प्रश्‍न) के रूप में कुल चार वर्ग होते हैं। पेपर में सभी वर्गों से कुल 125 प्रश्‍न पूछे जाते हैं। मैथ्‍स में प्रत्‍येक क्वेश्चन तीन अंकों का होता है, यानी हर प्रश्‍न के सही जवाब देने पर आपको तीन अंक मिलेंगे। वहीं, इंटेलिजेंस, लैंग्‍वेज और जनरल नॉलेज के प्रत्‍येक क्वेश्चन दो मार्क्स के होते हैं। यह पूरी परीक्षा 300 मार्क्स की होती है और पेपर अवधि 150 मिनट है। 

नौवीं कक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern for Class 9th) 

नौवीं कक्षा के लिए पेपर में मैथ्‍स (50 प्रश्‍न), इंटेलिजेंस (25 प्रश्‍न), इंग्लिश (25 प्रश्‍न), जनरल साइंस (25 प्रश्‍न) और सोशल साइंस (25) से संबंधित मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इस पेपर में कुल 150 क्वेश्चन होते हैं। यह पेपर कुल 400 मार्क्स का होता है। इस पेपर की अवधि 180 मिनट है।

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए पासिंग मार्क (Passing Mark for Admission in Sainik School)

बता दें, सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेने से आपको दाखिला नहीं मिल सकता है। इसके लिए आपको कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लानी होगी। साथ ही, पेपर के प्रत्‍येक खंड में कम से कम 25 प्रतिशत मार्क्स प्राप्‍त करने होंगे। बाद में सभी क्वालिफाइड छात्रों की मेरिट लिस्ट बनती है, जिसमें चुने गए स्‍कूल में आपकी कैटेगरी, मेडिकल फिटनेस और डाक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद फाइनल सिलेक्शन होता है।

सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024 (Sainik School Admission Form 2024)

प्रॉस्पेक्टस और एआईएसएसईई एडमिशन फॉर्म 2024 ऑनलाइन अक्टूबर में जारी किए जाएंगे। छात्र सैनिक स्कूल एडमिशन एप्लीकेशन 2024 के लिए aissee.nta.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सैनिक स्कूल एडमिशन ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया काफी सरल है। सुविधा के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

स्टेप्स 1: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं
  • होम पेज पर दिए गए "Application" लिंक पर क्लिक करें।
  • अब शुल्क और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में निर्देशों के साथ एक नया पेज खुलेगा। इसे ध्यान से पढ़ें और "Go ahead" टैब पर क्लिक करें।
  • अब, सैनिक स्कूल एडमिशन 2024 फॉर्म आपकी स्क्रीन पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी, परीक्षा का माध्यम, स्कूल के लिए आवेदन, परीक्षा केंद्रों की पसंद, पिता और माता के विवरण और स्थायी पते के साथ दिखाई देगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करने के लिए "SAVE" पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।

स्टेप्स 2: फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर दिए गए आकार और प्रारूप में होने चाहिए।

स्टेप्स 3: ऑनलाइन फीस जमा

  • स्कैन की गई छवियों को अपलोड करने के बाद, छात्रों को सैनिक स्कूल की फीस का भुगतान करना होगा।
  • छात्र शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

स्टेप्स 4: दस्तावेज़ अपलोड करें

  • अब स्टूडेंट्स को बर्थ सर्टिफिकेट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट और जाति सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • किसी भी दस्तावेज़ का आकार 2 एमबी से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • सामान्य और रक्षा श्रेणी के छात्रों को जाति प्रमाण पत्र अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

स्टेप्स 5: कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें

  • सभी चरणों को पूरा करने के बाद, एक कन्फर्मेशन पेज उत्पन्न होगा।
  • छात्रों को सैनिक स्कूल एडमिशन फार्म 2024 में उपलब्ध सभी विवरणों की जांच करनी चाहिए और भविष्य के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करना चाहिए।

स्टेप्स 6: सैनिक स्कूल एडमिशन 2024 फॉर्म सबमिट करें

  • अंत में एडमिशन फार्म जमा करने के लिए "Submit" बटन पर क्लिक करें।
  • साथ ही एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें।

सैनिक स्कूल सिलेबस 2024 (Sainik School Syllabus 2024)

  • कक्षा 6 और 9 के लिए एआईएसएसईई 2024 सिलेबस सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा निर्धारित किया गया है। सैनिक स्कूल एडमिशन 2023 परीक्षा सिलेबस में क्रमशः सीबीएसई कक्षा 5वीं और सीबीएसई कक्षा 8वीं सिलेबस शामिल है।
  • कक्षा 9 के सिलेबस के लिए, छात्रों को गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, इतिहास, नागरिक शास्त्र और भूगोल को कवर करना होगा।
  • गणित के लिए कक्षा 6 के सिलेबस में जोड़, घटाव, गुणा और संख्याओं का विभाजन, अंश और दशमलव आदि जैसे विषय शामिल हैं। अंग्रेजी के लिए, रचना, काल, समानार्थक शब्द और विलोम आदि जैसे अन्य विषय शामिल हैं।

सैनिक स्कूल और सीटें (Sainik School & Seats)

सैनिक स्कूल का नामकक्षा 6 के लिए लड़कों के लिए सीटेंकक्षा 6 के लिए गर्ल्स के लिए सीटेंकक्षा 9 के लिए लड़कों के लिए सीटें
सैनिक स्कूल अमरावतीनगर641024
सैनिक स्कूल अंबिकापुरी90100
सैनिक स्कूल अमेठी80106
सैनिक स्कूल बालाचड़िक67100
सैनिक स्कूल भुवनेश्वर103120
सैनिक स्कूल बीजापुर90100
सैनिक स्कूल चंद्रपुर951012
सैनिक स्कूल छिंगछीपी501012
सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़90100
सैनिक स्कूल पूर्वी सियांग501010
सैनिक स्कूल घोड़ाखाली701035
सैनिक स्कूल गोलपर1001010
सैनिक स्कूल गोपालगंज70100
सैनिक स्कूल इंफाल751010
सैनिक स्कूल झांसी801017
सैनिक स्कूल झुंझुनूं90100
सैनिक स्कूल कलिकिरीक601030
सैनिक स्कूल कपूरथला901020
सैनिक स्कूल कझाकूटम801017
सैनिक स्कूल कोडगु801015
सैनिक स्कूल कोरुकोंडा581022
सैनिक स्कूल कुंजपुर901010
सैनिक स्कूल मैनपुरी801012
सैनिक स्कूल नगरोटा55105
सैनिक स्कूल नालंदा80100
सैनिक स्कूल पुंगलवा701026
सैनिक स्कूल पुरुलिया651015
सैनिक स्कूल रेवा40100
सैनिक स्कूल रेवाड़ी901040
सैनिक स्कूल संबलपुर50100
सैनिक स्कूल सतरस901012
सैनिक स्कूल सुजानपुर तिरा85100
सैनिक स्कूल तिलैया1301525

अन्य आर्टिकल्स
12वीं के बाद मैनेजमेंट कोर्सेस12वीं के बाद एयर होस्टेस कोर्स
होली पर निबंधक्रिसमस पर निबंध
10वीं के बाद नर्सिंग कोर्सेस10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स

भर्ती परीक्षा और अन्य लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ हिंदी में पढ़ने के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें!

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

2024 में सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कब शुरू हो रही है?

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है, 16 दिसंबर 2023 को खत्म हो जाएगी। 

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए परीक्षा तारीख क्या है?

इसके लिए फिलहाल 21 जनवरी 2024 की तारीख तय की गई है। बता दें, सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एक लिखित परीक्षा के साथ एक मेडिकल टेस्ट भी देना होगा।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 कब और कैसे होगी ?

16 दिसंबर 2023 को सैनिक स्कूल में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स का एंट्रेंस टेस्ट लिया जाएगा। इसके लिए 21 जनवरी 2024 की तारीख तय की गई है।सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एक लिखित परीक्षा के साथ मेडिकल टेस्ट भी देना होगा और छात्र को दोनों में पास होना होगा। 

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए छात्र की उम्र सीमा क्या है?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स की उम्र सीमा तय की है। सैनिक स्कूल छठी कक्षा में 10 से 12 साल तक की उम्र के बच्चे एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, सैनिक स्कूल के कक्षा 9वीं में दाखिले के लिए स्टूडेंट की उम्र 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए।

/articles/sainik-school-admission/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top
Planning to take admission in 2024? Connect with our college expert NOW!