सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 कैसे चेक करें? (How to Check Sainik School Result 2026 in Hindi): AISSEE क्लास 6 और 9 स्कोर कार्ड डाउनलोड करें

Amita Bajpai

Updated On: June 18, 2025 10:29 AM

सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 कैसे चेक करें? (How to Check Sainik School Result 2026 in Hindi?) सैनिक स्कूल रिजल्ट कब आएगा, आप  यहां जान सकते है और रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स, डेट आदि जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।


 
सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 कैसे चेक करें?

सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 कैसे चेक करें? (How to Check Sainik School Result 2026 in Hindi): सैनिक स्कूल कक्षा 6 और 9 रिजल्ट 2026 (Sainik school class 6 & 9 result 2026 in Hindi) ऑफिशियल वेबसाइट @exams.nta.ac.in/AISSEE पर ऑनलाइन जारी किया जायेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट @https://exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कक्षा 6वीं और 9वीं AISSEE प्रवेश परीक्षा अप्रैल 2026 में आयोजित की जायेगी, यह एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा ऑफलाइन यानि पेन और पेपर मोड से लिया जाता है। क्या आपने भी इस वर्ष AISSEE एग्जाम देने वाले है और यह जानने के लिए इच्छुक हैं कि AISSEE सैनिक स्कूल रिजल्ट कैसे चेक करें (How to Check Sainik School Result 2026) तो इस आर्टिकल से रिजल्ट चेक करने की पूरी प्रकिया जानें।

ये भी देखें: सैनिक स्कूल सिलेबस 2026

सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा देशभर के हजारों छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है। एग्जाम देने के बाद उम्मीदवार को सबसे ज्यादा इंतज़ार रिजल्ट आने का होता है। यदि आपने भी AISSEE दिया है और अब परिणाम देखना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगा। इसमें हम बताएंगे कि आप सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 कैसे चेक करें? (How to Check Sainik School Result 2026 in Hindi) , किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, और ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है, यहां सभी जानकारी देखें।

AISSE सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 कैसे चेक करें? (How to Check AISSE Sainik School Result 2026 in Hindi?) - हाइलाइट

AISSEE सैनिक स्कूल रिजल्ट (AISSE Sainik School Result ) NTA द्वारा जारी किया जायेगा। कक्षा 6 और 9 के उम्मीदवार इस आर्टिकल में नीचे ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्ज़ामिनेशन (AISSEE) की कुछ खास बातें सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 ऑनलाइन एप्लीकेशन, एग्जाम डेट, एलिजिबिलिटी और स्कूल लिस्ट यहां देखें।

विवरण

डिटेल्स

परीक्षा का नाम

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE)

एक्सामिनर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)

सेशन

2025-26

पूरे भारत में कितने सैनिक स्कूल हैं?

102

सैनिक स्कूल में कौन पढ़ सकता है?

क्लास 6th और 9th के छात्र

सैनिक स्कूल रिजल्ट कहां चेक करें?

https://exams.nta.ac.in/AISSEE

AISSEE रिजल्ट डेट 2026

मई, 2026

सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 कब आएगा? (When was Sainik School Result 2026 Declared in in Hindi?)

AISSEE यानि आल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से https://exams.nta.ac.in/AISSEE की वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन उम्मदवारों ने इस वरह यह एग्जाम दिया है वे जान लें कि 5 अप्रैल को हुई इस परीक्षा का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 22 मई, 2026 को जारी कर दिया गया है। सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 से जुडी सभी जानकारी इस पेज से जानें।

सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट 2026 कैसे चेक करें? (How to Check Sainik School Entrance Exam Result 2026 in Hindi?)

  • सबसे पहले गूगल पर https://exams.nta.ac.in/AISSEE सर्च करें

  • आपके सामने AISSEE 2026 की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी

  • फिर आपको उसमे AISSEE रिजल्ट 2026 लिंक पर क्लिक करना है

  • लिंक खुलने के बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि डालें

  • जिसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगेगा

  • फिर इसे को पीडीएफ में सेव करें और प्रिंटआउट निकल लें।

AISSEE रिजल्ट 2026 में क्या चेक करना जरुरी है?

छात्र के लिए रिजल्ट में यह देखना भी बहुत जरूरी है, कि क्या स्कोर कार्ड में उसकी बताई गई सभी जानकारी, जैसे छात्र का नाम, माता-पिता का नाम आदि, सही लिखा है या नहीं। छात्र को भविष्य में परेशानी से बचने के लिए रिजल्ट में ये सभी विवरण पहले ही अच्छे से जांच लेना चाहिए।

  • छात्र का नाम

  • पिता का नाम

  • माता का नाम

  • छात्र की कैटेगरी

  • रोल नंबर

  • आवेदित कक्षा

  • कुल सही उत्तर

  • कुल प्राप्त अंक

ये भी देखें: सैनिक स्कूल क्लास 6 कटऑफ 2026

सैनिक स्कूल कक्षा 6 का कटऑफ कितना है? (What is the Cutoff for Sainik School Class 6?)

कैटेगरी

पासिंग मार्क्स

जनरल के लिए सैनिक स्कूल क्लास 6 कटऑफ 2026

220 से 240

ओबीसी/एससी/एसटी कैटेगरी के लिए AISSEE कटऑफ 2026

200 से 215

सैनिक स्कूल कक्षा 9 के लिए कितने अंक चाहिए? (What is the Cutoff for Sainik School Class 9?)

कैटेगरी

पासिंग मार्क्स

जनरल के लिए सैनिक स्कूल क्लास 9 पासिंग मार्क्स 2026

300 से 350

ओबीसी/एससी/एसटी कैटेगरी के लिए पासिंग मार्क्स 2026

280 से 320


ये भी चेक करें-
एआईएसएसई सैनिक स्कूल क्लास 6 आंसर की 2026 AISSE सैनिक स्कूल क्लास 9 आंसर की 2026
सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 क्लास 6 AISSEE सैनिक स्कूल कक्षा 9 रिजल्ट 2026

ऐसे ही कंटेंट के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 कैसे चेक करें?

सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 आधिकारिक बेवसाइट @https://exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर छात्र अपने जन्मतिथि या एआईएसएसईई एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके एनटीए सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 (NTA Sainik school result 2025 in Hindi) की जांच कर सकते हैं।

सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE है।

सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 कब आएगा?

सैनिक स्कूल रिजल्ट मई, 2026 में जारी किया जायेगा।

सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 कहां देख सकते है?

सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 आधिकारिक बेवसाइट @https://exams.nta.ac.in/AISSEE पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

/articles/how-to-check-sainik-school-result/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy