जवाहल नवोदय विद्यालय कक्षा 6 और 9 रिजल्‍ट 2026 (Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th & 9th Result 2026 in Hindi): जेएनवीएसटी परिणाम 2026 @navodaya.gov.in पर देखें

Munna Kumar

Updated On: September 30, 2025 05:33 PM

नवोदय विद्यालय समिति परीक्षा के बाद अपने आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर क्लास 6 और 9 के लिए JNVST रिजल्‍ट 2026 (JNVST Result 2026 for Class 6th and 9th in Hindi) मार्च 2026 में जारी किया जायेगा। परीक्षा में उपस्थित छात्र यूजरनेम और पासवर्ड से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।
logo
जवाहल नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं और 9वीं रिजल्‍ट 2026 (Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th & 9th Result 2026 in Hindi)

जेएनवीएसटी कक्षा 6 और 9 का रिजल्ट 2026 (JNVST Class 6 & 9 Result 2026 in Hindi): नवोदय विद्यालय एडमिशन 2026 के लिए कक्षा 6 और 9 का रिजल्ट 2026 (JNVS Class 6 and 9 Result 2026 in Hindi)  मार्च 2026 में आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in और cbseitms.nic.in पर ऑनलाइन मोड में जारी किया जायेगा। परीक्षा में उपस्थित छात्र यूजरनेम और पासवर्ड से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। एनवीएस जेएनवी रिजल्ट 2026 (JNV Results 2026 in Hindi) लॉगिन विंडो के माध्यम से और एरिया-वाइज मेरिट लिस्ट के रूप में भी उपलब्ध होंगे। बता दें, पहले चरण के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जायेगी वहीं दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल 2026 में होगी। इसके अलावा कक्षा 9 के लिए जेएनवीएस परीक्षा फरवरी, 2026 में आयोजित की जायेगी। नवोदय विद्यालय समिति देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जेएनवीएसटी कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए परीक्षा आयोजित करती है। परीक्षा जेएनवीएस के सभी 661 स्कूलों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। जो छात्र जो प्रवेश परीक्षा को पास करते हैं, उन्हें नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिलता है।  navodaya.gov.in result क्लास 6 और 9 का रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

जेएनवीएसटी कक्षा 6 और 9 का रिजल्ट 2026 लिंक (सक्रिय किया जायेगा)

नवोदय विद्यालय कक्षा 9 रिजल्ट 2026 (Jawahar Navodaya Class 6 and 9 Result 2026 in Hindi) जारी होने के बाद चयनित छात्रों को उनके क्षेत्रों में उपस्थित नवोदय विद्यालयों में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। नवोदय विद्यालय क्लास 6 और 9 रिजल्ट 2026 (Navodaya Class 6 and 9 Result 2026 in Hindi) चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

JNV एडमिशन 2026-27 के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट नवोदय विद्यालय क्लास 6 एडमिशन 2026

नवोदय कक्षा 6वीं और 9वीं का रिजल्ट 2026 कैसे देखें? (How to check Navodaya Class 6th and 9th Result 2026 in Hindi?)

स्‍टेप 1: जवाहर नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2026 (Jawahar Navodaya Vidyalaya Result 2026) देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'JNVST Result' लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: स्‍क्रीन पर एक नया लॉगिन पेज खुल जाएगा।
स्‍टेप 4: अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट आपके सामने स्‍क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।

ये भी पढ़ें - KVS एडमिशन लिस्ट 2025-26

जेएनवीएस रिजल्ट 2026 हाइलाइट्स (JNVS Result 2026 Highlights in Hindi)

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा नवोदय कक्षा 6 और 9 प्रवेश परीक्षा के बाद एनवीएस रिजल्ट 2026 (NVS Result 2026 in Hindi) जारी किया जाएगा। जेएनवीएसटी रिजल्ट 2026 (JNVST result 2026) अन्य जेएनवी के लिए मार्च, 2026 में और शीतकालीन क्षेत्रों वाले जेएनवी के लिए मई, 2026 में घोषित किया जाएगा। नवोदय चयन सूची 2026 (Navodaya selection list 2026) आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in और cbseitms.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशित की जाती है।

जेएनवीएसटी रिजल्ट 2026 (JNVST Result 2026 in Hindi)

यहां जवाहल नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं और 9वीं रिजल्‍ट 2026 (Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th & 9th Result 2026 in Hindi) से संबधित जानकारी देख सकते है।

परीक्षा का नाम

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा

परीक्षा संचालक

नवोदय विद्यालय समिति

रिजल्ट मोड

ऑनलाइन और ऑफलाइन

ऑफिशियल वेबसाइट

navodaya.gov.in result 2026

जवाहर नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2026 डेट (Jawahar Navodaya Vidyalaya Result 2026 Date)

मार्च, 2026

नवोदय रिजल्ट 2026 डेट (Navodaya Result 2026 Date)

Add CollegeDekho as a Trusted Source

google

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा लॉगइन विंडो के माध्यम से पहले नवोदय विद्यालय कक्षा 6 रिजल्ट 2026 (Navodaya Vidyalaya Class 6 Result 2026 in Hindi) जारी किया जाएगा। इसके बाद नवोदय विद्यालय कक्षा 9 रिजल्ट 2026 (Navodaya Vidyalaya Class 9 Result 2026) जारी किया जाएगा। छात्र इससे संबंधित संभावित तारीखें नीचे टेबल में देख सकते हैं।

जेएनवी क्लास 6 और 9 रिजल्ट 2026 डेट (JNV Class 6 and 9 Result 2026 Date in Hindi)

नीचे दी गयी टेबल से जेएनवी क्लास 6 और 9 रिजल्ट 2026 डेट (JNV Class 6 and 9 Result 2026 Date) देख सकते है।

कार्यक्रम

तारीखें

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 परीक्षा 2026

पहला चरण- जनवरी 2026

दूसरा चरण- अप्रैल 2026

नवोदय विद्यालय कक्षा 9 परीक्षा 2026

फरवरी 2026

नवोदय विद्याल क्लास 6 रिजल्ट 2026

मार्च 2026

जवाहर नवोदय विद्यालय मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख 2026

मार्च 2026

नवोदय विद्याल क्लास 9 रिजल्ट डेट 2026

मार्च 2026

नवोदय विद्यालय क्लास 9वीं के लिए एडमिशन 2026 जल्द ही शुरु किये जायेंगे। नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन के लिए एंट्रेस टेस्ट जनवरी 2026 में आयोजित किया जायेगा। दोनों यानी जवाहल नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं और 9वीं रिजल्‍ट 2026 (Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th & 9th Result 2026 in Hindi) मार्च, 2026 में संभावित रुप से जारी किया जायेगा। जिसे नीचे दिए गए वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

  • navodaya.gov.in result 2026 Class 6
  • cbseitms.nic.in
  • nvsadmissionclassnine.in result 2026

जेएनवी क्लास 6 और 9 रिजल्ट 2026 ऑफलाइन मोड में कैसे देखें? (How to check JNV Class 6 & 9 Result 2026 in offline mode in HIndi?)

चयनित छात्रों को संबंधित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य से उनके नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2026 कक्षा 6 और 9 (Navodaya Result 2026 Class 6 and 9) के संबंध में स्पीड पोस्ट के साथ एक संदेश भी प्राप्त होगा। नवोदय क्लास 9 रिजल्ट 2026 (Navodaya Class 9 Result 2026 in Hindi) नीचे उल्लेखिति इन सभी सरकारी कार्यालयों में भी प्रदर्शित किया जाएगा।

  • जिला शिक्षा अधिकारी
  • जिला अधिकारी
  • जवाहर नवोदय विद्यालय
  • उपायुक्त, क्षेत्र की नवोदय विद्यालय समिति
ये भी पढ़ें - नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2026 कैसे चेक करें?

कॉम्पिटेटिव एग्जाम और स्कूल एग्जाम की तैयारी के लिए छात्र नीचे दिए गए कुछ टॉपिक पर निबंध पढ़ सकते हैं। इसके लिए लिंक पर क्लिक करें।
हिंंदी दिवस पर निबंध प्रदूषण पर निबंध
वसुधैव कुटुंबकम् पर निबंध दिवाली पर निबंध
रक्षाबंधन पर निबंध गांधी जयंती पर निबंध

जेएनवी रिजल्ट 2026 क्लास 6 और 9 के लिए जरूरी डाक्यूमेंट (Important Documents for JNV Result 2026 Class 6 & 9 in Hindi)

जेएनवीएसटी क्लास 6 और 9 रिजल्ट 2026 (JNVST Class 6 and 9 Result 2026) जारी होने के बाद प्रवेश के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट को जवाहर नवोदय विद्यालय में जमा करने की जरूरत होती है। यदि किसी छात्र को नवोदय क्लास 6 और 9 रिजल्ट 2026 (Navodaya Class 6 and 9 Result 2026) में योग्य घोषित किया जाता है और उनका नाम चयन सूची में शामिल किया जाता है, तो JNVST कक्षा 6 और 9 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 के अनुसार, उन्हें इन दस्तावेजों को एडमिशन के दौरान प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी:

  • आवास प्रामाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवार के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र
  • नवोदय विद्यालय समिति की शर्तों के अनुसार अन्य आवश्यक पात्रता प्रमाण पत्र
  • आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी और ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए जाति / श्रेणी प्रमाण पत्र
  • ग्रामीण कोटे के तहत पंजीकरण करने वाले छात्रों के लिए, माता-पिता को इस संबंध में एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि बच्चे ने एक अधिसूचित ग्रामीण क्षेत्र में स्थित संस्थान में अध्ययन किया है।

हिंदी में अन्य संबंधित अपडेट हिंदी में पढ़ने के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें!

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

जेएनवीएसटी रिजल्ट 2026 कैसे देख सकते है?

छात्र JNVST के ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर जेएनवीएसटी रिजल्ट 2026 चेक कर सकते हैं। नवोदय रिजल्ट 2026 चेक करने का तरीका इस लेख में बताया गया है।

जेएनवीएसटी कक्षा 6 और 9 का रिजल्ट 2026 कब आएगा?

जेएनवीएसटी कक्षा 6 और 9 का रिजल्ट मार्च, 2026 में जारी किया जायेगा।

जेएनवीएसटी रिजल्ट 2026 चेक करने के लिए क्या क्रेडेंशियल्स है?

जो छात्र परीक्षा में उपस्थित होंगे, वे अपने यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से अपना जेएनवीएसटी रिजल्ट 2026 चेक कर सकते हैं।

जेएनवीएसटी रिजल्ट 2026 कहां जारी किया जायेगा?

जेएनवीएसटी रिजल्ट कक्षा 6 और 9 का रिजल्ट 2026 आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in और cbseitms.nic.in पर ऑनलाइन मोड में जारी किया जायेगा।

जेएनवीएसटी रिजल्ट 2026 कब जारी होगा?

नवोदय विद्यालय एडमिशन 2026 के लिए कक्षा 6 और 9 का रिजल्ट मार्च 2026 में जारी किया जायेगा।

/articles/jawahar-navodaya-vidyalaya-class-6-and-9-result-in-hindi/
View All Questions

Related Questions

How much is the minimum qualifying exam aggregate one must score to be eligible for B.Ed admission in a reputed institute?

-chum wangsUpdated on December 10, 2025 09:30 PM
  • 7 Answers
P sidhu, Student / Alumni

For admission to B.Tech CSE at Lovely Professional University (LPU), the minimum qualifying exam aggregate required is 60% in 10+2 (with Physics, Mathematics and English) or equivalent.

READ MORE...

Which entrance exam is needed for BBA course after 12th

-Shrutika SutarUpdated on December 10, 2025 09:31 PM
  • 3 Answers
P sidhu, Student / Alumni

For admission to the BBA course at Lovely Professional University (LPU) after 12th, students can apply through the LPUNEST (Lovely Professional University National Entrance and Scholarship Test) or based on merit in the qualifying examination. LPUNEST evaluates candidates on subjects like English, quantitative aptitude, and logical reasoning. Students with good academic records in 12th standard may also be considered for direct admission or scholarships, depending on LPU’s admission policies.

READ MORE...

Is this college provide diploma in business management of 1 year

-KamalUpdated on December 10, 2025 09:29 PM
  • 3 Answers
P sidhu, Student / Alumni

Yes, Lovely Professional University (LPU) offers a one-year diploma program in Business Management through its online division. The program is designed to provide foundational knowledge in business and management principles, covering topics such as finance, marketing, human resources, and operations. It is structured over two semesters and delivered through a flexible online learning format, allowing students to gain practical skills and theoretical understanding that can help them advance in managerial roles or pursue higher studies in business.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy