एमपी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म के लिए कितने डाक्यूमेंट जरूरी है? (How many Documents are required for MP B.Sc Nursing Application Form in Hindi)

Amita Bajpai

Updated On: June 12, 2025 10:25 AM

एमपी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म के लिए जरुरी डाक्यूमेंट (Documents required for MP B.Sc Nursing Application Form) कौन-कौन से हैं? डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट, फॉर्मेट, फाइल साइज और अपलोड गाइड से जुड़ी पूरी जानकारी यहां जानें।

 

एमपी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म के लिए कितने डाक्यूमेंट जरूरी है? (How many Documents are required for MP B.Sc Nursing Application Form in Hindi)

एमपी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म के लिए कितने डाक्यूमेंट जरूरी है? (How many Documents are required for MP B.Sc Nursing Application Form in Hindi): मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board - MPPEB) द्वारा ऑनलाइन मोड में भरे जाएंगे। छात्र को आवेदन करते समय कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। MP B.Sc नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2025 फॉर्म (MP B.Sc Nursing Entrance Exam 2025 Form) भरने के लिए कितने और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए? यह सवाल अधिकतर छात्रों के मन में होता है। इसलिए इस लेख में हम बताएंगे कि आवेदन प्रक्रिया में कौन से डॉक्यूमेंट्स मांगे जाते हैं, उन्हें किस फॉर्मेट में अपलोड करना होता है, और दस्तावेज़ अपलोड करते समय किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। एमपी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म के लिए कितने डाक्यूमेंट जरूरी है? (How many Documents are required for MP B.Sc Nursing Application Form in Hindi) यहां जानें।

एमपी बीएससी नर्सिंग की मुख्य विशेषताएं 2025 (Highlights of MP B.Sc Nursing Exam 2025 in Hindi)

यहां मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2025 (Madhya Pradesh B.Sc Nursing Entrance Exam 2025) के कुछ महत्वपूर्ण हाईलाइट दिए गए हैं:

विवरण

एमपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम डिटेल

एग्जाम का नाम

मध्य प्रदेश बैचलर ऑफ साइंस नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम

संचालित बोर्ड

मध्य प्रदेश प्रोफेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB)

एग्जाम स्तर

स्टेट लेवल

एमपी B.Sc नर्सिंग प्रवेश परीक्षा कब है

24 जून 2025

परीक्षा का तरीका

ऑनलाइन मोड

परीक्षा की अवधि

3 घंटे

एमपी बीएससी नर्सिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट 2025 (List of Documents Required for MP B.Sc Nursing 2025 in Hindi)

मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लोए पात्र उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज (How Many Documents Required for MP BSC Nursing Application Form) पर नजर रखनी चाहिए साथ ही आवेदन पत्र भरते समय छात्रों को डॉक्युमेंट्स को किस फॉर्मेट में अपलोड करना होगा यह भी पता होना जरुरी है, क्योकि किसी भी गलत डाक्यूमेंट या उसके गलत फॉर्मेंट के कारण एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है। MP B.SC नर्सिंग (MP B.SC Nursing) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलहा दी जाती है कि वे आवेदन पत्र भरने से पहले नीचे दी गई जानकारी अच्छे से पढ़ लें।

MP बीएससी नर्सिंग जरुरी दस्तावेज 2025 (MP B.Sc Nursing 2025 Important Documents in Hindi)

निम्नलिखित टेबल से उम्मीदवार मध्य प्रदेश B.Sc नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2025 में आवेदन करने के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट देख सकते हैं:

दस्तावेज

किस लिए जरुरी है

10वीं की मार्कशीट

डेट ऑफ बर्थ प्रूफ के लिए

12वीं की मार्कशीट

एलिजिबिलिटी प्रूफ

पासपोर्ट साइज फोटो

एप्लीकेशन फॉर्म में फोटो पहचान के लिए

सिग्नेचर

-

आधार कार्ड / आईडी प्रूफ

आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए

कैटेगरी सर्टिफिकेट

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए

रेजिडेंस सर्टिफिकेट

राज्य कोटे का लाभ उठाने के लिए

पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट

दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए

ये भी पढ़ें-

एमपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2025 मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025

एमपी बीएससी नर्सिंग 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज का आकार और विवरण (MP B.Sc Nursing 2025 documents required for registration with size and specifications in Hindi)

MP B.Sc नर्सिंग 2025 पंजीकरण प्रक्रिया के लिए डाक्यूमेंट्स के फॉर्मेट पर नीचे दी गई टेबल में चर्चा की गई है। उम्मीदवारों को अपलोड करते समय उनके आकर और दस्तावेज के प्रकार जैसे (PDF/JPG/JPEG) की जांच करनी चाहिए।

MP B.Sc नर्सिंग रजिस्ट्रेशन 2025 करते समय डाक्यूमेंट्स फॉर्मेट रखें?

डाक्यूमेंट

फॉर्मेट

10वीं की मार्कशीट

PDF फॉर्मेट, 100-300 KB

12वीं की मार्कशीट

JPG/JPEG फॉर्मेट, 50-100 KB

पासपोर्ट साइज फोटो

JPG/JPEG फॉर्मेट, 50-100 KB

सिग्नेचर

PDF फॉर्मेट, 100-300 KB

आधार कार्ड / आईडी प्रूफ

PDF फॉर्मेट, 100-300 KB

कैटेगरी सर्टिफिकेट (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)

PDF फॉर्मेट, 100-300 KB

रेजिडेंस सर्टिफिकेट

PDF फॉर्मेट, 100-300 KB

पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट

PDF फॉर्मेट, 100-300 KB


एमपी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म के लिए जरुरी डाक्यूमेंट (Documents required for MP B.Sc Nursing Application Form) संबधित जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुड़ें रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

MP बीएससी नर्सिंग के लिए यदि जाति प्रमाण पत्र नहीं है तो क्या कर सकते हैं?

आप जनरल श्रेणी (General) के रूप में आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

एमपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम डॉक्यूमेंट अपलोड का सही साइज क्या है?

  • फोटो और सिग्नेचर - 50-100 KB
  • अन्य PDF डॉक्यूमेंट्स - 100-300 KB

MP बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2025 कब होगी?

मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम वर्ष 2025 में 24 जून को आयोजित किया जायेगा।

एमपी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म के लिए फोटो कब की होनी चाहिए?

एमपी BSc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म में दी जाने वाली फोटो हाल ही की (न्यूनतम 3 महीने के अंदर की) पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो होनी चाहिए।

/articles/list-of-documents-required-for-mp-bsc-nursing-application-form/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Nursing Colleges in India

View All