क्लास 10 के बाद टॉप पैरामेडिकल कोर्स (List of Top Paramedical Courses After Class 10 in Hindi) - फीस, एडमिशन प्रोसेस, एलिबिलिटी, टॉप कॉलेज

Shanta Kumar

Updated On: August 22, 2025 12:50 PM

क्लास 10 के बाद टॉप पैरामेडिकल कोर्स (List of Top Paramedical Courses After Class 10): भारत में कई पैरामेडिकल कोर्सेस हैं जिनमे क्लास 10 के बाद एडमिशन ले सकते हैं। पैरामेडिकल कोर्स में रुचि रखने वाले उम्मीदवार इस लेख में टॉप कॉलेज, कोर्स की लिस्ट और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्लास 10 के बाद टॉप पैरामेडिकल कोर्स (List of Top Paramedical Courses After Class 10)

क्लास 10 के बाद टॉप पैरामेडिकल कोर्स की लिस्ट (List of Top Paramedical Courses After Class 10 in Hindi): पैरामेडिक्स की बढ़ती मांग और भारत की उच्च शिक्षा में क्रमिक विकास के साथ, उम्मीदवार अब विभिन्न पैरामेडिकल कोर्सेस का विकल्प चुन रहे हैं। क्लास 10 के बाद टॉप पैरामेडिकल कोर्स (Paramedical Courses After Class 10 in Hindi) के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उम्मीदवारों को कोर्स पूरा करने के लिए कक्षा 12 की स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है, क्योंकि इनमें से कई कोर्स में क्लास 10 पूरा करने के बाद भी एडमिशन दिए जाते हैं। यदि, अगर आप भी 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद आगे बढ़ने के लिए क्लास 10 के बाद टॉप पैरामेडिकल कोर्स (Paramedical Courses After Class 10 in Hindi) करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

10वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्सेस के प्रकार (Types of Paramedical Courses After 10th in Hindi)

दो प्रकार के पैरामेडिकल कोर्सेस (paramedical course in Hindi) हैं जो कॉलेजों द्वारा क्लास 10 को पूरा करने के बाद पेश किए जाते हैं:

  • सर्टिफिकेट कोर्सेस: इन कोर्सेस की अवधि आमतौर पर 12 महीने से कम होती है। यह 3 महीने से लेकर एक साल तक हो सकता है।

  • डिप्लोमा कोर्सेस: इन कोर्सेस की अवधि आमतौर पर एक वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक होती है।

ये भी पढ़ें-

एमबीबीएस एडमिशन प्रोसेस 2025 पैरामेडिकल एडमिशन 2025

कक्षा 10 के बाद टॉप पैरामेडिकल कोर्सेस (Top Paramedical Courses After Class 10 in Hindi)

नीचे सूचीबद्ध कोर्सेस हैं जिन्हें आप अपनी कक्षा 10वीं पूरी करने के बाद कर सकते हैं। इनमें से कुछ कोर्सेस ग्रेजुएशन लेवल और 10वीं के बाद दोनों में ऑफर किए जाते हैं।

क्र.सं.

कोर्स

अवधि

कोर्स टाइप

फीस

1

नर्सिंग केयर असिस्टेंट में डिप्लोमा

1 वर्ष - 2 वर्ष

डिप्लोमा प्रोग्राम

1,500 - 1.5 लाख रुपये

2

नर्सिंग केयर असिस्टेंट (सर्टिफिकेट)

6 महीने - 12 महीने

सर्टिफिकेट कोर्स

--

3

आयुर्वेदिक नर्सिंग में डिप्लोमा

12 महीने या अधिक

डिप्लोमा कोर्स

50,000 रुपये

4

होम बेस्ड हेल्थ केयर में सर्टिफिकेट

6 महीने - 2 साल

सर्टिफिकेट कोर्स

2,000 रुपये

5

रूरल हेल्थ केयर में डिप्लोमा

1 वर्ष

डिप्लोमा प्रोग्राम

2 लाख रुपये तक

6

जनरल ड्यूटी असिस्टेंट में सर्टिफिकेट

चार महीने

सर्टिफिकेट कोर्स

2,000 से 5,000 रुपये

7

होम हेल्थ ऐड (HHA)

चार महीने

सर्टिफिकेट कोर्स

2,000 से 5,000 रुपये

8

मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा

2 साल

डिप्लोमा प्रोग्राम

2 लाख रुपये तक

9

ईसीजी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा

2 साल

डिप्लोमा प्रोग्राम

10,000 रुपये

10

डायलिसिस टेकनिक्स में डिप्लोमा

2 साल

डिप्लोमा प्रोग्राम

15,000 से 55,000 रुपये

1 1

एक्स-रे टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा

2 साल

डिप्लोमा प्रोग्राम

2 - 3 लाख रुपये

12

एमआरआई टेक्निशियन (सर्टिफिकेट)

3 महीने - 12 महीने

सर्टिफिकेट कोर्स

--


पैरामेडिकल से संबंधित अन्य लेख-
पैरामेडिकल एडमिशन 2025 हाई सैलरी वाली पैरामेडिकल जॉब्स
मध्य प्रदेश पैरामेडिकल एडमिशन 2025 उत्तराखंड पैरामेडिकल एडमिशन 2025
यूपी स्टेट पैरामेडिकल एडमिशन 2025 वेस्ट बंगाल पैरामेडिकल एडमिशन 2025
बिहार पैरामेडिकल, बी.एससी नर्सिंग, फार्मेसी एडमिशन 2025 क्लास 12वीं के बाद सही पैरामेडिकल स्पेशलाइजेशन कैसे चुनें?
12वीं के बाद बेस्ट पैरामेडिकल कोर्सेस भारत में पैरामेडिकल एग्जाम्स की लिस्ट 2025

सर्टिफिकेट/डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स के बाद करियर के स्कोप (Career Opportunities After Certificate/ Diploma Paramedical Courses in Hindi)

कई छात्रों का मानना है कि 10वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स (Paramedical Course After 10th) पूरा करने के बाद करियर के कोई अवसर नहीं है, बता दें यह सच नहीं है। यदि कोर्स स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर किया जाता है, तो अवसर बढ़ जाते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र या रोजगार के क्षेत्रों में अलग-अलग जॉब प्रोफाइल के लिए योग्य नहीं है। यहां कुछ टॉप प्रोफाइल और क्षेत्र के बारे में बताया गया है, जिनमें उपरोक्त कोर्सेस को पूरा करने के बाद बेहतर करियर विकल्प तलाशा जा सकता है।

रोजगार क्षेत्र

  • सरकारी अस्पताल

  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)

  • प्राइवेट हॉस्पिटल

  • नर्सिंग होम

  • मेडिकल राइटिंग

  • गैर सरकारी संगठन (NGOs)

  • मेडिकल कॉलेज

  • प्राइवेट क्लीनिक

  • डॉक्टर के ऑफिस

  • हेल्थकेयर सिस्टम क्लीनिक

  • असिसटेंट टेक्निशियन

  • डायलिसिस टेक्निशियन

  • लेबोरेटरी टेक्निशियन

जॉब प्रोफ़ाइल

  • हेल्थ इनफॉरमेशन टेक्निशियन

  • बिलिंग और कोडिंग टेक्निशियन

  • मेडिकल रिसेप्शनिस्ट

  • मेडिकल ऑफिस मैनेजर

  • मेडिकल कोडर

  • इमरजेंसी नर्स

  • इनफैकसन नर्स

  • कम्यूनिटी हेल्थ नर्स

सैलेरी पैकेज

  • 1 LPA - 2.5 LPA या अधिक हो सकता है।

  • अनुभव के साथ सैलरी पैकेज बढ़ता जाता है।

भारत में टॉप पैरामेडिकल कॉलेज (Top Paramedical Colleges in India in Hindi)

यहां भारत में पैरामेडिकल कोर्सेस (Paramedical courses in Hindi) की ऑफर करने वाले टॉप कॉलेजों की लिस्ट दी गई है। आप इन कॉलेजों में अपने घर से बाहर निकले बिना केवल फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं।

कालेज

शुल्क

जीआईटीएएम विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम (मानित विश्वविद्यालय)

2,200 - 4.25 LPA प्रति वर्ष

जगन्नाथ विश्वविद्यालय (जेयू), जयपुर

43,000 - 1 LPA प्रति वर्ष

महर्षि मार्कंडेश्वर (मानित विश्वविद्यालय) - [एमएमडीयू] मुलाना, अंबाला

48,000 - 88,000 प्रति वर्ष

पारुल विश्वविद्यालय, गुजरात

30,000 - 1 LPA प्रति वर्ष

शूलिनी विश्वविद्यालय (एसयू), सोलन

83,000 प्रति वर्ष

सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (CUTM), विजयनगरम

50,000 - 2.5 LPA प्रति वर्ष

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी (आईआईएचएमआर), जयपुर

2 LPA

एमिटी यूनिवर्सिटी, जयपुर

50,000 प्रति वर्ष से 2.5 LPA

जगन्नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज - (जेआईएमएस) सेक्टर-3 रोहिणी, दिल्ली

22,500 प्रति माह, 1.5 LPA

आशा है कि ऊपर दी गई जानकारी आपको क्लास 10 के बाद टॉप पैरामेडिकल कोर्स (List of Top Paramedical Courses After Class 10 in Hindi) और कॉलेज को चुनने में मदद करेगी। लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ हिंदी में पढ़ने के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

पैरामेडिकल में कौन से कोर्स शामिल हैं?

पैरामेडिकल में नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, प्राथमिक चिकित्सा, एक्स-रे तकनीक, रेडियोग्राफी आदि कोर्सेज शामिल है। 

पैरामेडिकल कोर्स क्या है?

पैरामेडिकल कोर्स मेडिकल क्षेत्र से संबंधित है। इसमें उम्मीदवारों को मरीज़ों की देखभाल में सुधार करने के बारे में सिखाया जाता है। 

10वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता है?

पैरामेडिकल कोर्सेस की अवधि आमतौर पर 12 महीने से कम होती है। यह 3 महीने से लेकर एक साल तक हो सकता है।

पैरामेडिकल सैलरी कितनी होती है?

एक पैरामेडिकल प्रोफेशन 3.5 लाख प्रति वर्ष से कमाई शुरू कर सकता है और सेवा अवधि के दौरान अनुभव और ज्ञान के साथ किसी भी सीमा तक जा सकता है।

पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा स्कोप कौन सा है?

पैरामेडिकल कोर्स की पढ़ाई करके आप हेल्थकेयर में करियर बना सकते हैं। पैरामेडिकल मेडिसिन के क्षेत्र का ही बड़ा हिस्सा है, इसमें डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करके डेंटल असिस्टेंट, फिजियोथेरपिस्ट, ऑक्यूपेशनल थेरपिस्ट, एंबुलेंस अटेंडेंट, रेडियोलॉजी असिस्टेंट, नर्सिंग केयर असिस्टेंट जैसे क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।

10वीं के बाद पैरामेडिकल में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा, डायलिसिस टेक्नीशियन में सर्टिफिकेट, ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन में सर्टिफिकेट कोर्स, जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी असिस्टेंट में सर्टिफिकेट कोर्स, और एक्स-रे टेक्नीशियन जैसे कोर्स 10वीं के बाद मेडिकल करियर के लिए अच्छे हैं।

View More
/articles/list-of-paramedical-courses-after-class-10/
View All Questions

Related Questions

Is it delayed on Monday it is true

-Repudi amarUpdated on October 29, 2025 02:46 PM
  • 1 Answer
srishti chatterjee, Content Team

Dear student, your query is unclear. What is delayed? What are you referring to?

READ MORE...

When was the second phase counselling of ap EAMCET for bipc

-VijayUpdated on October 29, 2025 02:44 PM
  • 1 Answer
srishti chatterjee, Content Team

Dear student, the second phase counselling of AP EAMCET for BIPC was released on August 14, 2025.

READ MORE...

Is there good branch placement percentage

-B Chandra ShekharUpdated on October 29, 2025 02:58 PM
  • 1 Answer
srishti chatterjee, Content Team

Dear student, you can find placement details for Srinivasrao College of Pharmacy here - https://srcp.edu.in/plc7

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

समरूप आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Paramedical Colleges in India

View All