सीयूईटी के माध्यम से महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2025 (Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi Vishwavidyalaya UG Admission 2025 through CUET in Hindi) जल्द शुरु होगा है। अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।
- महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण डेट 2025 (Mahatma Gandhi …
- महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय यूजी आवेदन प्रक्रिया 2025 (Mahatma …
- MGAHV सीयूईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (MGAHV CUET Application Form 2025 …
- महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय कोर्स वाइज एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 …
- महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन प्रोसेस 2025 (Mahatma …
- Faqs

सीयूईटी के माध्यम से महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2025 (Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi Vishwavidyalaya UG Admission 2025 through CUET in Hindi):
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों को सीयूईटी एग्जाम देनी होता है। इस पेज से आपको आवेदन की प्रक्रिया, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। CUET की परीक्षा 8 मई 2025 से 1 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी।
सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन फॉर्म 2025
लास्ट डेट (CUET UG 2025 Application Form Last Date) 24 मार्च, 2025 (रात 11.50 बजे तक) बढ़ा दी गई थी। साथ ही, CUET UG 2025 एप्लीकेशन फॉर्म फीस 25 मार्च, 2025 तक जमा किया जा सकता था।
ये भी पढ़ें-
| सीयूईटी रिजल्ट 2025 | सीयूईटी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र |
|---|---|
| सीयूईटी सैंपल पेपर 2025 | सीयूईटी प्रिपरेशन टिप्स 2025 |
| सीयूईटी मेरिट लिस्ट 2025 | सीयूईटी में भाग लेने वाले कॉलेज 2025 |
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण डेट 2025 (Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi Vishwavidyalaya Important Dates 2025)
सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी की जाने वाली महत्वपूर्ण तारीख पर नज़र रखनी चाहिए। छात्र नीचे दिए गए इस लेख में सीयूईटी 2025 से संबंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण तिथियों की जाँच कर सकते हैं।
आयोजन | तारीखें |
|---|---|
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू | 1 मार्च 2025 |
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की अंतिम तारीख | 24 मार्च 2025 |
सीयूईटी एग्जाम डेट 2025 | 8 मई से 1 जून 2025 |
सीयूईटी रिजल्ट डेट 2025 | जुलाई 2025 |
एमजीएएचवी में यूजी एडमिशन के लिए सीयूईटी रजिस्ट्रेशन शुरू | सूचित किया जायेगा |
एमजीएएचवी में यूजी एडमिशन के लिए सीयूईटी रजिस्ट्रेशन समाप्त | सूचित किया जायेगा |
मेरिट लिस्ट/प्रतीक्षा सूची की घोषणा | सूचित किया जायेगा |
एडमिशन पुष्टि | सूचित किया जायेगा |
कक्षाओं का प्रारंभ | सूचित किया जायेगा |
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय यूजी आवेदन प्रक्रिया 2025 (Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi Vishwavidyalaya UG Application Process 2025 in Hindi)
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सेस करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी 2025 एग्जाम देना चाहिए और एग्जाम उत्तीर्ण करनी चाहिए। केवल सीयूईटी 2025 के योग्य उम्मीदवार ही MGAHV UG एडमिशन के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निम्नलिखित चरण-दर-चरण प्रक्रिया है।
स्टेप्स 1: एमजीएएचवी के ऑफिशियल एडमिशन पोर्टल mgahvcuet.samarth.edu.in/index.php/registration/cuet-user/register पर जाएं या टॉप दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप्स 2: 'नया पंजीकरण' नामक विकल्प पर क्लिक करें जो आपको होम पेज के दाहिने कोने में मिलेगा।
स्टेप्स 3: होम पेज के सबसे दाहिने कोने में आपको 'नया पंजीकरण' नामक विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें। एक नई रजिस्ट्रेशन विंडो खुलेगी और एप्लीकेशन फॉर्म भरने के निर्देश प्रदर्शित होंगे।
स्टेप्स 4: पृष्ठ के बाईं ओर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करें।
स्टेप्स 5: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ करने के लिए 'सीयूईटी यूजी आवेदन संख्या', 'जन्म तिथि' और 'कैप्चा कोड' दर्ज करें।
स्टेप्स 6: फिर 'रजिस्टर' नामक टैब पर क्लिक करें
स्टेप्स 7: MGAHV UG एडमिशन 2025 का आवेदन फॉर्म भरें
स्टेप्स 8: आवेदन शुल्क का भुगतान करें
स्टेप्स 9: एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें
MGAHV सीयूईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (MGAHV CUET Application Form 2025 in Hindi): महत्वपूर्ण निर्देश
आवेदक का नाम और अन्य जानकारी क्लास 10वीं बोर्ड की मार्कशीट पर दी गई जानकारी से मेल खानी चाहिए।
एडमिशन पोर्टल तक पहुंचने के लिए आवेदक केवल अपने पंजीकृत ईमेल पते का उपयोग कर सकते हैं।
आवेदक को सक्रिय ईमेल पते का उपयोग करना होगा।
आवेदक का ईमेल पता कार्यात्मक होना चाहिए, तथा एडमिशन प्रक्रिया के दौरान आवेदक को उस तक पहुंच होनी चाहिए।
आवेदकों को एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करने के लिए गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र के लेटेस्ट संस्करण का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय कोर्स वाइज एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi Vishwavidyalaya Course Wise Eligibility Criteria 2025)
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में सीयूईटी 2025 के माध्यम से एडमिशन (Admission in Mahatma Gandhi International Hindi University through CUET 2025) लेने की योजना बना रहे छात्रों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया सबसे महत्वपूर्ण कारक है। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कोर्स और उसकी प्रकृति के अनुसार भिन्न हो सकते हैं जहाँ एडमिशन मांगा जाता है। विभिन्न स्नातक कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नीचे दिए गए हैं।
डिग्री | प्रोग्राम/कोर्स ऑफर किए गए | एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया |
|---|---|---|
04 इयर्स यूजी प्रोग्राम इंटेग्रेटेड | लिंग्विस्टिक्स | छात्र को विज्ञान या कला स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष एग्जाम उत्तीर्ण करना चाहिए। यदि वे सामान्य श्रेणी से संबंधित हैं तो उन्हें न्यूनतम 50% अंक और एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों के लिए 45% अंक प्राप्त करना चाहिए। |
04 इयर्स यूजी प्रोग्राम इंटेग्रेटेड | लैंग्वेज टेक्नोलॉजी | विद्यार्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान स्ट्रीम में 10+2 या समकक्ष एग्जाम उत्तीर्ण की हो। यदि वे सामान्य श्रेणी से हैं तो उन्हें न्यूनतम 50% अंक अंक प्राप्त करने होंगे तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा क्लास/दिव्यांग वर्ग के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 45% अंक अंक प्राप्त करने होंगे। |
04 इयर्स यूजी प्रोग्राम इंटेग्रेटेड | हिंदी लैंग्वेज | छात्र को किसी भी प्रासंगिक स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष एग्जाम उत्तीर्ण करनी चाहिए। सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए न्यूनतम 50% अंक और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए न्यूनतम 45% अंक आवश्यक है। |
04 इयर्स यूजी प्रोग्राम इंटेग्रेटेड | संस्कृत लैंग्वेज | छात्र को कला स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष एग्जाम उत्तीर्ण करनी चाहिए। सामान्य श्रेणी के छात्रों को न्यूनतम 50% अंक और एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी के छात्रों को न्यूनतम 45% अंक अंक प्राप्त करने चाहिए। |
04 इयर्स यूजी प्रोग्राम इंटेग्रेटेड | मराठी | छात्र ने कला स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 या समकक्ष एग्जाम उत्तीर्ण की हो और यदि वे सामान्य श्रेणी के हैं तो न्यूनतम 50% अंक अंक प्राप्त किए हों और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों के लिए 45% अंक अंक प्राप्त किए हों। |
04 इयर्स यूजी प्रोग्राम इंटेग्रेटेड | उर्दू/संस्कृत लिटरेचर/मराठी लिटरेचर/कॉम्पैरेटिव लिटरेचर | छात्र को आर्ट्स स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष एग्जाम उत्तीर्ण करनी चाहिए। यदि वे सामान्य श्रेणी से संबंधित हैं तो उन्हें न्यूनतम 50% अंक और एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों के लिए 45% अंक प्राप्त करना होगा। |
04 इयर्स यूजी प्रोग्राम इंटेग्रेटेड | इंग्लिश लैंग्वेज | छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान या कला स्ट्रीम जैसे किसी भी प्रासंगिक स्ट्रीम में 10+2 या समकक्ष एग्जाम उत्तीर्ण करनी चाहिए। सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए न्यूनतम 50% अंक और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए न्यूनतम 45% अंक आवश्यक है। |
04 इयर्स यूजी प्रोग्राम इंटेग्रेटेड | फ्रेंच/स्पैनिश/जापानीज़/चाइनीज़/हिंदी लिटरेचर/ड्रामैटिक्स/फिल्म स्टडीज़/गांधी एंड पीस स्टडीज़/फिलॉसफी/हिंदू स्टडीज़/जैन स्टडीज़/बौद्ध स्टडीज़/वीमेंस स्टडीज़/दलित एंड ट्राइबल स्टडीज़/माइग्रेशन एंड डायस्पोरा स्टडीज़/साइकोलॉजी | छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान या कला स्ट्रीम जैसे किसी भी प्रासंगिक स्ट्रीम में 10+2 या समकक्ष एग्जाम उत्तीर्ण करनी चाहिए। यदि वे सामान्य श्रेणी से संबंधित हैं तो उन्हें न्यूनतम 50% अंक और एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों के लिए 45% अंक प्राप्त करना चाहिए। |
04 इयर्स यूजी प्रोग्राम इंटेग्रेटेड | ट्रांसलेशन स्टडीज़/मास कम्युनिकेशन/सोशल वर्क/पॉलिटिकल साइंस/सोशियोलॉजी/हिस्ट्री/कॉमर्स/मैनेजमेंट/कंप्यूटर एप्लीकेशंस/फिजिकल एजुकेशन | छात्र को किसी भी प्रासंगिक स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष एग्जाम उत्तीर्ण करनी चाहिए। यदि वे सामान्य श्रेणी से संबंधित हैं तो उन्हें न्यूनतम 50% अंक और एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों के लिए 45% अंक प्राप्त करना होगा। |
05 इयर्स यूजी प्रोग्राम इंटेग्रेटेड | बीए.एलएलबी (ऑनर्स) | छात्रों को किसी भी प्रासंगिक स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 या समकक्ष एग्जाम उत्तीर्ण करनी चाहिए। यदि वे अनारक्षित श्रेणी के हैं तो उन्हें न्यूनतम 45% अंक अंक प्राप्त करने चाहिए, ओबीसी छात्रों के लिए 42% अंक और एससी / एसटी श्रेणी के छात्रों के लिए 40% अंक प्राप्त करने चाहिए। |
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन प्रोसेस 2025 (Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi Vishwavidyalaya UG Admission Process 2025)
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर पर कई कोर्सेस हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से अड़तीस कोर्सेस प्रदान किए जाते हैं। कोर्सेस की सूचियाँ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया सेक्शन में उल्लिखित हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रोसेस सीयूईटी 2025 एडमिशन टेस्ट परिणामों की घोषणा के साथ शुरू होती है।
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की एडमिशन प्रक्रिया में शामिल पहला चरण आवश्यक योग्यता के लिए एडमिशन फार्म भरना है।
दोनों स्नातक स्तर के लिए एडमिशन योग्यता एग्जाम में मेरिट के आधार पर लिया जाता है।
यदि छात्र सामान्य श्रेणी से हैं तो उन्हें नियमित कोर्सेस के लिए 1000 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 450 रुपये है और दिव्यांग छात्रों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
सीयूईटी द्वारा परिणाम घोषित किए जाने के बाद, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय सभी कोर्सेस की मेरिट लिस्ट जारी करेगा। मेरिट लिस्ट महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले सभी छात्र अपने चयनित कोर्स में एडमिशन लेने के लिए पात्र हैं।
चयनित कोर्स के लिए अपने एडमिशन की पुष्टि के लिए छात्रों को शुल्क का भुगतान करना होगा। मेरिट लिस्ट में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित तिथियों और समय के अनुसार काउंसलिंग सत्र में भी भाग लेना होगा।
काउंसलिंग के दिन छात्रों को अपने ओरिजिनल दस्तावेज साथ लाने होंगे। छात्र प्रत्येक कोर्स के लिए निर्धारित तिथियों के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर में रिपोर्ट कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की तारीखें समान हो सकती हैं या काउंसलिंग तारीख के आधार पर भिन्न हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
सीयूईटी के माध्यम से महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2025 (Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi Vishwavidyalaya UG Admission 2025 through CUET in Hindi) से संबंधित अधिक जानकारी के लिए CollegeDekho से जुड़े रहें!
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
सीयूईटी 2025 में 99 या 100 पर्सेंटाइल के लिए टॉरगेट मार्क्स 170- 200 हैं।
यदि आपने सीयूईटी 2025 में 20 अंक प्राप्त किए हैं, तो आपका पर्सेंटाइल 30-54 के बीच होगा।
सीयूईटी 2025 में उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 350-400 अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बेस्ट कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए इससे अधिक अंक प्राप्त करें।
यदि आपने सीयूईटी 2025 में 50 अंक प्राप्त किए हैं, तो आपका पर्सेंटाइल 70- 74 के बीच होगा। इसका मतलब है कि आप भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की सूची में अच्छे कॉलेजों में एडमिशन पा सकते हैं।
क्या यह लेख सहायक था ?


















समरूप आर्टिकल्स
IIT दिल्ली के लिए IIT JAM कटऑफ 2026 (IIT JAM 2026 Cutoff for IIT Delhi): IIT दिल्ली M.Sc एडमिशन 2026 के लिए संभावित कटऑफ
आईआईटी जैम कोर्सेस लिस्ट 2026 (IIT JAM Courses List 2026): इंस्टिट्यूट-वाइज प्रोग्राम डिटेल्स देखें
IIT JAM फिजिक्स चैप्टर वाइज वेटेज 2026 (IIT JAM Physics Chapter-Wise Weightage 2026)
IIT JAM केमिस्ट्री 2026 चैप्टर-वाइज वेटेज (IIT JAM Chemistry 2026 Chapter-Wise Weightage)
आईआईटी जैम इकोनॉमिक्स कटऑफ 2026 (IIT JAM Economics Cutoff 2026): ईयर और केटेगरी-वाइज मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स देखें
आईआईटी जैम 2026 मैथमेटिक्स (एमए) कटऑफ (IIT JAM 2026 Mathematics Cutoff): ईयर और केटेगरी-वाइज मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स देखें