एमपी B.Sc नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज लिस्ट 2025 (MP B.Sc Nursing Government College List 2025 in Hindi) की लिस्ट में कई बेहतरीन संसथान शामिल हैं। छात्र लिस्ट, फीस, एलिजिबिलिटी आदि जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

एमपी B.Sc नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज लिस्ट 2025 (MP B.Sc Nursing Government College List 2025 in Hindi): मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग कॉलेजेस की लिस्ट 2025 इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) द्वारा अभी जारी नहीं की गई है। एमपी बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंटकॉलेज लिस्ट 2025 (MP B.Sc Nursing Government College List 2025) जारी होने के बाद आप indiannursingcouncil.org/ पर यहां देख सकेंगे। MP के गवर्नमेंटनर्सिंग कॉलेज 2025 (Government Nursing Colleges in MP 2025 in Hindi) में कोर्स फीस 20 हजार से लेकर 1 लाख रुपये प्रति सेमेस्टर होती है। यदि आप 12वीं के बाद बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं, तो आपको इंटरमीडिएट फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी + इंग्लिश से करनी होगी। मध्य प्रदेश B.Sc नर्सिंग गवर्नमेंटकॉलेज लिस्ट 2025 (Madhya Pradesh B.Sc Nursing Government College List 2025 in Hindi), एलिजिबिलिटी और एडमिशन प्रोसेस आदि जानने के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।
MP बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज लिस्ट 2025 (MP B.Sc Nursing Government College List 2025 in Hindi)
मध्य प्रदेश में भारत सरकार द्वारा कई बेहतरीन B.Sc नर्सिंग कॉलेजेस स्थापित किये गए हैं, जहां से आप अच्छी और कम फीस में किफायती शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। MP बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज 2025 (MP B.Sc Nursing Government College 2025) में टॉप कॉलेज ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) है यह देश के टॉप मेडिकल कॉलेजेस की लिस्ट में 31 नंबर पर स्थित है। यदि आप भी मध्य प्रदेश में सरकारी कॉलेज से नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं तो नीचे दी गई कॉलेज लिस्ट देखें।
एमपी B.Sc नर्सिंग सरकारी कॉलिजों की लिस्ट 2025 (MP B.Sc Nursing Government Colleges List 2025 in Hindi)
कॉलेज का नाम | डिस्ट्रिक | इन्टेक |
---|---|---|
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, गांधी मेडिकल कॉलेज | भोपाल | 100 |
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज | जबलपुर | 100 |
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, गजरा राजा मेडिकल कॉलेज | ग्वालियर | 100 |
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एमजीएम मेडिकल कॉलेज | इंदौर | 100 |
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज | रीवा | 100 |
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज | सागर | 100 |
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दतिया मेडिकल कॉलेज | दतिया | 60 |
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रतलाम मेडिकल कॉलेज | रतलाम | 60 |
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, विदिशा मेडिकल कॉलेज | विदिशा | 60 |
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, खंडवा मेडिकल कॉलेज | खंडवा | 60 |
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, शहडोल मेडिकल कॉलेज | शहडोल | 60 |
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज | छिंदवाड़ा | 60 |
एमपी बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज 2025 में एलिजिबिलिटी क्या है? (What is the Eligibility in MP B.Sc Nursing Government College 2025?)
आपको एमपी के सरकारी कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको नीचे टेबल में दिए गए एमपी बीएससी नर्सिंग टॉप गवर्नमेंट कॉलेजेस 2025 (MP B.Sc Nursing Top Government Colleges 2025) का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जरूर देखना चाहिए। B.Sc नर्सिंग मे एडमिशन लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए MP बीएससी नर्सिंग एडमिशन गवर्नमेंट कॉलेज 2025 एलिजिबिलिटी (MP B.Sc Nursing Admission Government College 2025 Eligibility) एडमिशन प्रोसेस एवरेज फीस आदि नीचे टेबल में दी गई हैं।
MP B.Sc नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज 2025 एडमिशन एलिजिबिलिटी (MP B.Sc Nursing Government College 2025 Admission Eligibility in Hindi)
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया | विवरण |
---|---|
एजुकेशन क्वालिफिकेशन | कैंडिडेट ने 10+2 न्यूनतम 40%-50% मार्क्स के साथ पास की हो |
न्यूनतम आयु सीमा | 17 वर्ष (SC/ST को छूट मिल सकती है) |
बीएससी नर्सिंग के लिए 12th में कौन से सब्जेक्ट लेने होंगे? | फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी+इंग्लिश |
एंट्रेंस एग्जाम | NEET UG, CUET UG, MP PNST और AIIMS बीएससी नर्सिंग |
एमपी B.Sc नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेजों में एडमिशन कैसे लें 2025? (How to Take Admission in MP B.Sc Nursing Government Colleges 2025 in Hindi?)
स्टेप 1: नोटिफिकेशन चेक करें
सबसे पहले esb.mp.gov.in या NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर MP B.Sc नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज 2025 एंट्रेंस एग्जाम (MP B.Sc Nursing Government College 2025 Entrance Exam) की नोटिफिकेशन देखें।
स्टेप 2: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें
आधिकारिक पोर्टल पर जाकर एग्जाम का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें। फॉर्म में नाम, माता-पिता का नाम, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि की सही जानकारी दें।
स्टेप 3: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
फॉर्म भरते समय मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें, जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट आदि
स्टेप 4: प्रवेश परीक्षा में भाग लें
NEET, CUET या MP PNST और AIIMS बीएससी नर्सिंग में से जिस एग्जाम के लिए आवेदन किया है, उसमें निर्धारित समय पर हिस्सा लें।
स्टेप 5: रिजल्ट और मेरिट लिस्ट चेक करें
रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट या कटऑफ देखें। यदि आप सिलेक्ट होते हैं, तो आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार रहें।
स्टेप 7: काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करें
मेरिट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करें। इसमें कॉलेज चॉइस भरनी होती है और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया होती है।
स्टेप 8: डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें
कॉलेज अलॉट होने के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपने चुने गए कॉलेज में जाएं और निर्धारित फीस जमा करें और एडमिशन स्लिप प्राप्त करें।
ये भी पढ़ें-
ऐसे ही एमपी B.Sc नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज संबधित जानकारी के लिए
CollgeDekho
के साथ जुड़ें रहें।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
एमपी का स्टेट नर्सिंग एग्जाम का नाम प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) है। अधिकतम मध्य प्रदेश के सरकारी नर्सिंग कॉलेज अधिकतम PNST स्कोर के आधार पर ही एडमिशन देते हैं।
मध्य प्रदेश के सरकारी बीएससी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको NEET, CUET या PNST या AIIMS बीएससी नर्सिंग क्वालीफाई करना होगा।
- NEET
- CUET
- PNST
- AIIMS बीएससी नर्सिंग
यदि आप मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एडमिशन मई-जून 2026 में शुरू किए जाएंगे।
क्या यह लेख सहायक था ?




समरूप आर्टिकल्स
यूपी बीएससी नर्सिंग कॉलेज लिस्ट 2025 (UP B.Sc Nursing College List 2025 in Hindi): UP bsc नर्सिंग प्राइवेट तथा फीस गवर्नमेंट कॉलेज फीस, NIRF रैंक, मान्यता
नर्सिंग कोर्स के बाद सरकारी नौकरियां (Government Jobs After Nursing Course in Hindi)
राजस्थान बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Rajasthan B.Sc Nursing Admission 2025 in Hindi): RUHS एग्जाम, रिजल्ट, एलिजिबिलिटी, सिलेक्शन प्रोसेस यहां देखें
गुजरात बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 शुरु (Gujarat BSc Nursing Admission 2025 in Hindi): डेट्स (जुलाई), एलिजिबिलिटी, एडमिशन मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग
नीट के माध्यम से बीएससी नर्सिंग में एडमिशन 2025 (BSc Nursing Admission through NEET 2025 in Hindi): एलिजिबिलिटी, एप्लीकेशन, एग्जाम पैटर्न
MP B.Sc नर्सिंग एलिजिबिलिटी 2026 (MP B.Sc Nursing Eligibility 2026 in Hindi): ऐज, क्वालिफिकेश, डाक्यूमेंट्स यहां जानें