एमपीपीएससी एग्जाम डेट 2026 (MPPSC Exam Date 2026 in Hindi): एग्जाम डेट और कैलेंडर डाउनलोड करने के स्टेप्स

Amita Bajpai

Updated On: December 19, 2025 10:30 AM

एमपीपीएससी एग्जाम डेट 2026 (MPPSC Exam Date 2026 in Hindi) प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है। उम्मीदवार एमपीपीएससी एग्जाम सब्जेक्ट वाइज डेट और कैलेंडर डाउनलोड करने के स्टेप्स यहाँ से जान सकते हैं।

एमपीपीएससी एग्जाम डेट 2026 (MPPSC Exam Date 2026 in Hindi)

एमपीपीएससी एग्जाम डेट 2026 (MPPSC Exam Date 2026 in Hindi): एमपीपीएससी एग्जाम मध्य प्रदेश लोक सेवा द्वारा 2 फेज़ में आयोजित किया जाता है। MPPSC एग्जाम फेज़ 1 एग्जाम  4, फरवरी 2026 से आयोजित किया जाएगा, दूसरा फेज़ अगस्त 2026 से दिसंबर 2026 तक आयोजित होगा। MPPSC मेन्स एग्जाम में वही उम्मीदवार पहुँच सकेंगे जिन्होंने प्रिलिमनरी एग्जाम में मिनिमम मार्क्स क्राइटेरिया को पूरा किया होगा। मध्य प्रदेश लोक सेवा की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर प्रीलिम्स एग्जाम के लिए एमपीपीएससी नोटिफिकेशन 2026 (MPPSC Notification 2026) जारी हो चुका है। जिन उम्मीदवारों ने एमपीपीएससी एग्जाम के लिए आवेदन किया है वह एमपीपीएससी एग्जाम डेट 2026 (MPPSC Exam Date 2026 in Hindi) यहाँ देख सकते हैं।

एमपीपीएससी एग्जाम डेट 2026 (MPPSC Exam Date 2026 in Hindi)

एमपीपीएससी एग्जाम 2 सत्रों में आयोजित किया जाता है। एक सत्र के लिए एग्जाम फरवरी 2026 में और दसूरा अगस्त 2026 में आयोजित किया जाता है। मध्य प्रदेश लोक सेवा इस एग्जाम के माध्यम से डेप्युटी डायरेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर आदि पोजिशन्स के लिए आवेदन करने का मौका देता है।

आवेदक यहाँ नीचे टेबल में पोस्ट वाइज एमपीपीएससी एग्जाम डेट 2026 (MPPSC Exam Date 2026 in Hindi) देख सकते हैं।

स. क्र.

एमपीपीएससी एग्जाम सब्जेक्ट

एमपीपीएससी एग्जाम डेट

विषय/रिमार्क

1 स्टेट सर्विस मेन एग्ज़ामिनेशन – 2026 टू बी स्केड्यूल्ड आफ्टर ऑनरेबल हाई कोर्ट ऑर्डर
2 असिस्टेंट प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस) एग्ज़ामिनेशन – 2026 04 जनवरी, 2026 गवर्नमेंट ऑफ एमपी, हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट
3 डिप्टी डायरेक्टर (ग्रुप–2) / असिस्टेंट डायरेक्टर (टेक्निकल) एग्ज़ामिनेशन – 2026 22 फरवरी, 2026
4 स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्ज़ामिनेशन – 2026 22 मार्च, 2026
5 स्टेट सर्विस एंड स्टेट फॉरेस्ट सर्विस प्रिलिमिनरी एग्ज़ामिनेशन – 2026 26 अप्रैल, 2026
6 असिस्टेंट प्रोफेसर एग्ज़ामिनेशन – 2026 (फर्स्ट फेज़) 12 जुलाई, 2026 गवर्नमेंट ऑफ एमपी, हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट
7 असिस्टेंट प्रोफेसर एग्ज़ामिनेशन – 2026 (सेकंड फेज़) 02 अगस्त, 2026 गवर्नमेंट ऑफ एमपी, हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट
8 असिस्टेंट प्रोफेसर एग्ज़ामिनेशन – 2026 (थर्ड फेज़) 30 अगस्त, 2026 गवर्नमेंट ऑफ एमपी, हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट
9 स्टेट सर्विस मेन एग्ज़ामिनेशन – 2026 07 सितंबर, 2026 - 12 सितंबर, 2026
10 स्टेट फॉरेस्ट सर्विस मेन एग्ज़ामिनेशन – 2026 27 सितंबर, 2026

एमपीपीएससी एग्जाम डेट 2026 कैलेंडर कैसे डाउनलोड करें? (How to Download MPPSC Exam Date 2026 Calendar?)

MPPSC एग्जाम डेट 2026 मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी की गई है। उम्मीदवार MPPSC एग्जाम कैलेंडर 2026 (MPPSC Calendar 2026) डाउनलोड करने का आसान तरीका यहाँ देखें।

एमपीपीएससी एग्जाम डेट 2026 (MPPSC Exam Date 2026) कैलेंडर डाउनलोड करने के स्टेप्स:

स्टेप 1: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: एग्जामिनेशन सेक्शन में ‘कैलेंडर’ पर क्लिक करें या ‘व्हाट्स न्यू’ सेक्शन में जाएं।

स्टेप 3:  संभावित परीक्षा कार्यक्रम 2026 की लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: ओपन हुई पीडीएफ में सब्जेक्ट वाइज डेट चेक करें।

स्टेप 5: पीडीएफ को डाउनलोड करें।

ये भी चेक करें-

एमपीपीएससी रिजल्ट 2025 एमपीपीएससी सिलेबस 2026
MPPSC SSE प्रीलिम्स 2026 में अच्छा स्कोर क्या है?

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

एमपीपीएससी एग्जाम 2026 के लिए कुल कितनी वैकेंसी निकली हैं ?

एमपीपीएससी एग्जाम 2026 के लिए लगभग 158 वैकेंसीज निकली हैं।

एमपीपीएससी एग्जाम 2026 कितने चरणों में होता है?

एमपीपीएससी एग्जाम 2 चरणों में कंडक्ट किया जाता है एक प्रीलिम्स एग्जाम होता है और दूसरा मेन्स एग्जाम उसके बाद इंटरव्यू प्रोसेस होता है।

एमपीपीएससी एग्जाम डेट 2026 कहाँ देख सकते हैं?

एमपीपीएससी एग्जाम डेट 2026 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर देख सकते हैं।

/articles/mppsc-exam-date/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy