यूपी बीएससी नर्सिंग कॉलेज लिस्ट 2025 (UP B.Sc Nursing College List 2025 in Hindi): UP bsc नर्सिंग प्राइवेट तथा फीस गवर्नमेंट कॉलेज फीस, NIRF रैंक, मान्यता

Soniya Gupta

Updated On: September 04, 2025 04:20 PM

UP से बीएससी नर्सिंग करने वाले उम्मीदवार यहां यूपी बीएससी नर्सिंग कॉलेज लिस्ट 2025 (UP B.Sc Nursing College List 2025 in Hindi) देख सकते हैं। इस लेख में UP BSC नर्सिंग गवर्नमेंट तथा प्राइवेट कॉलेजेस की लिस्ट फीस, NIRF रैंकिंग आदि के साथ देख सकते हैं। 
यूपी बीएससी नर्सिंग कॉलेज लिस्ट 2025 (UP B.Sc Nursing College List 2025 in Hindi)

UP के B.SC नर्सिंग कॉलेजेस की लिस्ट 2025 (UP B.Sc Nursing College List 2025 in Hindi): उत्तर प्रदेश में बीएससी नर्सिंग कोर्स की मांग बढ़ रही है, जिसके कारण UP के कई टॉप प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में भी यह कोर्स कराया जाने लगा है। B.Sc नर्सिंग कोर्स में उम्मीदवार बिना नीट, सीयूएईटी या कोई अन्य कठिन एंट्रेंस एग्जाम दिए भी एडमिशन लें सकते हैं। इसके लिए उन्हें उत्तर प्रदेश बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होगा। इस एग्जाम को उत्तीर्ण करने के बाद छात्र उत्तर प्रदेश के सरकारी कॉलेज, प्राइवेट कॉलेज, मान्यता प्राप्त (INC/UPSMFAC) यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेजेस में एडमिशन ले सकते हैं। यूपी BSC नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी UP CNET 2025 परीक्षा कुल 200 अंक की होती है, जिसे क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को लगभग 40 से 45 प्रतिशत अंक की आवश्यकता होती है। जिन उम्मीदवारों को UP के सरकारी B.Sc नर्सिंग कॉलेज (Government B.Sc Nursing Colleges in UP in Hindi) में एडमिशन लेना है, उन्हें इस परीक्षा में लगभग 150 से 170 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। यदि आप भी UP के बेस्ट नर्सिंग कॉलेज (Best Nursing Colleges in UP in Hindi) की तलाश में हैं, तो इस आर्टिकल आप में UP के B.Sc नर्सिंग कॉलेजेस की लिस्ट (List of B.Sc Nursing Colleges in UP in Hindi), फीस, मान्यता आदि के बारे में जान सकते हैं।
ये भी पढ़े: सीपीएनईटी में भाग लेने वाले कॉलेज 2025

यूपी बीएससी नर्सिंग कॉलेज कितने प्रकार के होते हैं? (How many types of UP B.Sc Nursing colleges are there in Hindi?)

उत्तर प्रदेश में बीएससी नर्सिंग कॉलेज चार प्रकार के होते हैं: सरकारी नर्सिंग कॉलेज, प्राइवेट बीएससी नर्सिंग कॉलेज, डीन यूनिवर्सिटी या डीम्ड कॉलेज, और ट्रस्ट कॉलेजेस, इन सभी कॉलेजेस की मुख्य विशेषताएं आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं। ये कॉलेज भारत में नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट 2025 के स्कोर के आधार पर एडमिशन देते हैं
ये भी पढ़े: नर्सिंग कोर्स के बाद सरकारी नौकरियां

UP के B.SC नर्सिंग कॉलेजेस (UP B.Sc Nursing Colleges in Hindi): कॉलेजेस के प्रकार

कॉलेज के प्रकार

विशेषता

सरकारी B.SC नर्सिंग कॉलेज

राज्य सरकार द्वारा संचालित, कम फीस, उच्च गुणवत्ता की शिक्षा, सरकारी फ़ासलिटिस

प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज

प्राइवेट मैनेजमेंट द्वारा संचालित, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, अधिक सीटें

डीन यूनिवर्सिटी या डीम्ड कॉलेज

गवरन्मेंट और UGC मान्यता प्राप्त, किफायती फीस

ट्रस्ट द्वारा चलाया जाने वाले कॉलेजेस

सरकारी कॉलेजेस की तरह ही कम फीस, अच्छी शिक्षा, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर

ये भी देखें: 10वीं के बाद नर्सिंग कोर्स की लिस्ट

UP के B.SC नर्सिंग कॉलेजेस की लिस्ट 2025 (UP B.Sc Nursing College List 2025 in Hindi)

जो उम्मीदवार उतर प्रदेश से बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें UP के B.SC नर्सिंग कॉलेजेस की लिस्ट 2025 (UP B.Sc Nursing College List 2025 in Hindi) के बारे में पता होना चाहिए। जिससे वें अपने कोर्स की रूचि तथा अपने पसंद के कॉलेज में एडमिशन लेने में आसानी हो। नर्सिंग के बाद नौकरी के अवसर भी खुल जाते हैं।

यूपी बीएससी नर्सिंग कॉलेज लिस्ट 2025 (UP B.Sc Nursing College List 2025 in Hindi)

नीचे दी गयी टेबल में उम्मीदवार उत्तर प्रदेश बीएससी नर्सिंग कॉलेजेस देख सकते हैं।

कॉलेज का नाम

स्थान

कॉलेज का प्रकार

मान्यता

संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस

लखनऊ

गवर्नमेंट

भारत सरकार

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी

वाराणसी

गवर्नमेंट

भारत सरकार

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

लखनऊ

गवर्नमेंट

भारत सरकार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

अलीगढ़

गवर्नमेंट

भारत सरकार

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी

मुरादाबाद

प्राइवेट

ICAR, BCI, PCI, NMC (MCI), DCI, COA आदि

महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस

कानपुर

प्राइवेट

AICTE, DCI

गलगोटिया यूनिवर्सिटी

नोएडा

प्राइवेट

UGC

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी

लखनऊ

प्राइवेट

UGC, NIRF आदि।

सुभारती यूनिवर्सिटी

मेरठ

प्राइवेट

एनएएसी, आईजीसी-डीईबी, डीएसटी आदि।

एस वी बी पी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज

मेरठ

गवर्नमेंट

एनएमसी

रूरल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च

इटावा

गवर्नमेंट

UPRIMS&R, NMC आदि।

ये भी देखें: B.Sc एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम एलिजिबिलिटी 2025

UP बीएससी नर्सिंग फीस 2025 (UP B.Sc Nursing Fees 2025 in Hindi)

B.Sc नर्सिंग भारत के कम खर्च वाले मेडिकल कोर्सेज में से एक है। जिसके कारण इस कोर्स की मांग भारत के कई राज्यों में बढ़ रही है जिनमे से उत्तर प्रदेश भी एक है। UP में बीएससी नर्सिंग के लिए यदि किसी गवर्न्मेंट कॉलेज ढूंढ रहे हैं तो कोर्स का पूरा खर्च लगभग 50 हजार रुपये से 3 लाख रुपये हो सकता है वहीं यूपी के प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजेस (Private Nursing Colleges in UP) की बात की जाये तो इनमे सरकारी कॉलेज के मुकाबले थोड़ा अधिकी खर्च हो सकता है नीचे दी गई टेबल में यूपी के BSC नर्सिंग कॉलेजेस की फीस (Fees of BSC Nursing Colleges in UP in Hindi) की फीस रेंज देखें।

उत्तर प्रदेश बीएससी नर्सिंग कॉलेजेस (Uttar Pradesh B.Sc Nursing Colleges in Hindi): फीस

बैचलर्स इन साइंस क्षेत्र में बीएससी नर्सिंग करने की प्लानिंग कर रहे छात्र निम्लिखित टेबल से उत्तर प्रदेश के प्राइवेट, डीम्ड और सरकारी कॉलेजेस की फीस जान सकते हैं:

कॉलेज के प्रकार

फीस

सरकारी B.SC नर्सिंग कॉलेज

20 हजार से 1 लाख रुपये प्रति वर्ष

प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज

70 हजार से 2 लाख रुपये प्रति वर्ष

डीन यूनिवर्सिटी या डीम्ड कॉलेज

2 से 7 लाख रुपये (कुल फीस)

ट्रस्ट द्वारा चलाया जाने वाले कॉलेजेस

1 से 5 लाख रुपये (कुल फीस)

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

UP के BSC नर्सिंग कॉलेज में फीस कितनी है?

UP के BSC नर्सिंग कॉलेज में फीस कॉलेज अनुसार अलग अलग है। 

  • सरकारी कॉलेज: 20 हजार से 1 लाख रुपये प्रति वर्ष 
  • प्राइवेट कॉलेज: 70 हजार से 2 लाख रुपये प्रति वर्ष
  • डीम्ड कॉलेज: 2 से 7 लाख रुपये (कुल फीस)

यूपी के टॉप बीएससी नर्सिंग कॉलेजेस कौन से हैं?

यूपी के टॉप बीएससी नर्सिंग कॉलेजेस में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस: NIRF रैंक 6, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी: NIRF रैंक 7. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी: NIRF रैंक 19, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी: NIRF रैंक 27

/articles/up-bsc-nursing-college-list/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Nursing Colleges in India

View All