UP B.Sc नर्सिंग सिलेबस 2025-26 (UP B.Sc Nursing Syllabus 2025-26 in Hindi): पीडीएफ डाउनलोड करें

Amita Bajpai

Updated On: September 10, 2025 03:18 PM

जो उम्मीदवार UP CNET के माध्यम से यूपी के बेस्ट B.Sc नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तथा UP B.Sc नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा स्कोर प्राप्त करना चाहते हैं, वे यहां UP B.Sc नर्सिंग सिलेबस 2026 (UP B.Sc Nursing Syllabus 2026 in Hindi) देख सकते हैं। सब्जेक्ट वाइज यूपी CNET एग्जाम सिलेबस यहां देखें।

UP B.Sc नर्सिंग सिलेबस 2025-26 (UP B.Sc Nursing Syllabus 2025-26 in Hindi)

UP B.Sc नर्सिंग सिलेबस 2025-26 (UP B.Sc Nursing Syllabus 2025-26 in Hindi): यूपी बीएससी नर्सिंग यानि UP CNET एक स्टेट लेवल की प्रवेश परीक्षा है जो अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU) द्वारा आयोजित की जाती है। UP B.Sc नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त कॉलेजेस के बैचलर ऑफ साइंस, नर्सिंग (B.Sc Nursing) कोर्स में प्रवेश के लिए दी जाती है। UP B.Sc नर्सिंग सिलेबस 2026 (UP B.Sc Nursing Syllabus 2026 in Hindi) आधिकारिक वेबसाइट @ abvmucet25.co.in पर जल्द ही जारी किया जायेगा। UP B.Sc नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम पास करने के लिए छात्रों को उत्तर प्रदेश कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट 2026 (UP CNET 2026) सिलेबस के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। बिना यूपी सीएनईटी सिलेबस पीडीएफ (UP CNET Syllabus PDF in Hindi) की समझ के इस परीक्षा को पास करना बेहद मुश्किल है। यूपी सीएनईटी 2026 के माध्यम से UP के टॉप नर्सिंग कॉलेजेस में एडमिशन लेने के लिए UP B.Sc नर्सिंग सिलेबस 2026 (UP B.Sc Nursing Syllabus 2026 in Hindi) यहां जानें।

यूपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम में उम्मीदवारों से नर्सिंग एप्टीट्यूड, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषयों से सवाल पूछे जाते हैं। UP B.Sc नर्सिंग सिलेबस 2025-26 (UP B.Sc Nursing Syllabus 2025-26 in Hindi) को कवर करने के लिए उम्मीदवारों को अच्छे स्टडी मटेरियल, कठिन परिश्रम और सही टाइम मैनेजमेंट की आवश्यकता होती है। (UP CNET) की तैयारी कर रहे उम्मीदवार इस लेख में उत्तर प्रदेश बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2026 (Uttar Pradesh B.Sc Nursing Entrance Exam Syllabus 2026 in Hindi) डिटेल में देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- UP B.Sc नर्सिंग पासिंग मार्क्स 2026

यूपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2026 (UP B.Sc Nursing Entrance Exam Syllabus 2026 in Hindi) वेटेज

उत्तर प्रदेश बीएससी नर्सिंग में एडमिशन की तैयारी कर रहे उम्मीदवार निम्लिखित टेबल से UP B.Sc नर्सिंग सिलेबस 2026 (UP B.Sc Nursing Syllabus 2026 in Hindi) का वेटेज देख सकते हैं:

यूपी CNET सिलेबस वेटेज 2026 (UP CNET Syllabus Weightage 2026 in Hindi)

सब्जेक्ट

वेटेज

फिजिक्स

20%

केमिस्ट्री

20%

बायोलॉजी

20%

नर्सिंग एप्टीट्यूड

20%

इंग्लिश

20%

UP B.Sc नर्सिंग सिलेबस 2026 (UP B.Sc Nursing Syllabus 2026 in Hindi) सब्जेक्ट वाइज

उत्तर प्रदेश के बेस्ट बीएससी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को यूपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होता है। यूपी सीएनईटी 120 अंकों की होती है। अच्छा कॉलेज प्राप्त करने के लिए छात्र को UP B.Sc नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम में न्यूनतम 80 से 90 अंक प्राप्त करने होते हैं। यदि आप भी उत्तर प्रदेश CNET क्वालीफाई करके UP के बेस्ट नर्सिंग कॉलेज से बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई टेबल से UP B.Sc नर्सिंग सिलेबस 2026 (UP B.Sc Nursing Syllabus 2026 in Hindi) सब्जेक्ट वाइज देखें:

यूपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम केमिस्ट्री सिलेबस 2026 (UP B.Sc Nursing Entrance Exam Chemistry Syllabus 2026 in Hindi)

  • सम बेसिक कॉन्सेप्ट्स ऑफ केमिस्ट्री
  • स्ट्रक्चर ऑफ एटम
  • क्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स एंड पिरिऑडिसिटी इन प्रॉपर्टीज
  • केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलीक्युलर स्ट्रक्चर
  • स्टेट्स ऑफ मैटर: गैसेज़ एंड लिक्विड्स
  • थर्मोडायनामिक्स
  • इक्विलिब्रियम
  • रेडॉक्स रिएक्शन्स
  • हाइड्रोजन
  • पीरियॉडिक टेबल (एस-ब्लॉक, पी-ब्लॉक, डी-ब्लॉक, एफ-ब्लॉक)
  • ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
  • हाइड्रोकार्बन्स
  • एनवायर्नमेंटल केमिस्ट्री
  • इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री
  • केमिकल काइनेटिक्स
  • सरफेस केमिस्ट्री
  • जनरल प्रिंसिपल्स एंड प्रोसेसेज़ ऑफ आइसोलेशन ऑफ एलिमेंट्स
  • कोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स
  • बायोमॉलिक्यूल्स, पॉलिमर्स एंड केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ़
ये भी पढ़ें-
यूपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 यूपी बीएससी नर्सिंग कॉलेज लिस्ट 2026

UP B.Sc नर्सिंग सिलेबस 2026 (UP B.Sc नर्सिंग सिलेबस 2026 in Hindi): फिजिक्स

उत्तर प्रदेश बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के सिलेबस (UP B.Sc Nursing Entrance Exam Syllabus) में फिजिक्स विषय 20% प्रतिशत का वेटेज रखता है। UP B.Sc नर्सिंग फिजिक्स सिलेबस 2026 में काइनेमैटिक्स, ग्रैविटेशन, यूनिट्स एंड मेज़रमेंट्स, थर्मोडायनामिक्स जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक शामिल  हैं। यदि UP CNET 2026 उम्मीदवार सिलेबस को अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे स्क्रॉल करें:

  • यूनिट्स एंड मेज़रमेंट्स
  • काइनेमैटिक्स
  • लॉज़ ऑफ मोशन
  • वर्क, एनर्जी एंड पावर
  • मोशन ऑफ सिस्टम ऑफ पार्टिकल्स एंड रिजिड बॉडी
  • ग्रैविटेशन
  • प्रॉपर्टीज ऑफ बल्क मैटर
  • थर्मोडायनामिक्स
  • बिहेवियर ऑफ परफेक्ट गैस एंड काइनेटिक थ्योरी
  • ऑस्सीलेशन्स एंड वेव्स
  • इलेक्ट्रोस्टैटिक्स
  • करंट इलेक्ट्रिसिटी
  • मैग्नेटिक इफेक्ट्स ऑफ करंट एंड मैग्नेटिज़्म
  • इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड ऑल्टरनेटिंग करंट
  • इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स
  • ऑप्टिक्स
  • ड्युअल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिएशन
  • एटम्स एंड न्यूक्लीआई
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़
  • कम्युनिकेशन सिस्टम्स

उत्तर प्रदेश बीएससी नर्सिंग बायोलॉजी सिलेबस 2026 (Uttar Pradesh B.Sc Nursing Biology Syllabus 2026 in Hindi)

बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम में वे छात्र हिस्सा लेते हैं जिन्होंने अपनी 12वीं कक्षा PCB से पूरी की है। यहां हमने UP बीएससी नर्सिंग 2026 के सिलेबस के बारे में जानकारी दी है। छात्र नीचे स्क्रॉल करके UP B.Sc नर्सिंग बायोलॉजी सिलेबस 2026 (UP B.Sc Nursing Biology Syllabus 2026) जान सकते हैं:

  • डाइवर्सिटी ऑफ लिविंग ऑर्गेनिज़्म्स
  • स्ट्रक्चरल ऑर्गनाइजेशन इन एनिमल्स एंड प्लांट्स
  • सेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शन
  • प्लांट फिज़ियोलॉजी
  • ह्यूमन फिज़ियोलॉजी
  • रिप्रोडक्शन
  • जेनेटिक्स एंड एवोल्यूशन
  • बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर
  • बायोटेक्नोलॉजी एंड इट्स एप्लिकेशन्स
  • इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट

UP CNET नर्सिंग एप्टीट्यूड सिलेबस 2026 (UP CNET Nursing Aptitude Syllabus 2026 in Hindi)

यूपी बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा यानि (CNET) में नर्सिंग एप्टीट्यूड का सिलेबस सबसे महत्वपूर्ण है, जिसमें नर्सिंग फंडामेंटल्स, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग, पीडियाट्रिक नर्सिंग, फर्स्ट एड और इमरजेंसी केयर जैसे जरूरी टॉपिक शामिल होते हैं। नीचे उम्मीदवार UP बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम नर्सिंग एप्टीट्यूड का पूरा सिलेबस देख सकते हैं:

  • नर्सिंग फंडामेंटल्स
  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
  • कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग
  • मेंटल हेल्थ नर्सिंग
  • पीडियाट्रिक नर्सिंग
  • ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल नर्सिंग
  • फर्स्ट एड एंड इमरजेंसी केयर
  • न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स
  • कम्युनिकेशन एंड इंटरपर्सनल स्किल्स
  • नर्सिंग एथिक्स एंड प्रोफेशनलिज़्म

UP CNET सिलेबस इंग्लिश 2026 (UP CNET English Syllabus 2026)

नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां उम्मीदवारों की काम करने की क्षमता को ही महत्व नहीं दिया जाता, बल्कि इसमें उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स को भी बहुत महत्व दिया जाता है। इसलिए छात्र की इंग्लिश भाषा की एबिलिटी को जानने के लिए UP CNET परीक्षा में जनरल इंग्लिश से भी सवाल पूछे जाते हैं। यूपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के इंग्लिश सिलेबस को अच्छे से जानने के लिए नीचे देखें:

  • Comprehension
  • Error Detection
  • Synonyms & Antonyms
  • Idioms & Phrases
  • Proverbs
  • Phrases
  • Sentence Rearrangement
ऐसे ही UP B.Sc नर्सिंग 2026 (UP B.Sc Nursing 2026) की जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुड़ें रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

यूपी सीएनईटी 2026 के कुल अंक कितने हैं?

यदि आप UP B.Sc नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी है कि उन्हें परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की संख्या और कुल मार्क्स के बारे में पता होना चाहिए। छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि UP बीएससी नर्सिंग का पेपर कुल 120 अंक का होता है, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।

सीएनईटी परीक्षा में कौन से विषय होते हैं?

  • फिजिक्स
  • केमिस्ट्री
  • बायोलॉजी
  • नर्सिंग एप्टीट्यूड 
  • इंग्लिश

/articles/up-bsc-nursing-syllabus/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Nursing Colleges in India

View All