यू.पी डी.एल.एड सिलेबस 2025-26 (U.P D.El.Ed Syllabus 2025-26):
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन एक 2 वर्षीय डिप्लोमा प्रोग्राम है जिसके माध्यम से छात्रों को प्रत्थमिक स्तर (कक्षा 1 से कक्षा 5) तक के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो टीचर बनना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश राज्य में इस कोर्स में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। डी.एल.एड में एडमिशन लेने से पहले अगर आप उसके
यू.पी डी.एल.एड सिलेबस 2025-26 (U.P D.El.Ed Syllabus 2025-26 in Hindi)
के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह लेख पढ़ें। आप यहां से
सबजेक्ट-वाइज यू.पी डी.एल.एड सिलेबस 2025-26 (Subject Wise UP D.El.Ed Syllabus 2025-26 in Hindi)
देख सकते है।
यू.पी डी.एल.एड सिलेबस 2025-26 (U.P D.El.Ed Syllabus 2025-26): हाइलाइट्स
जो उम्मीदवार यू.पी D.El.Ed 2025-26 में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए यू.पी डी.एल.एड सिलेबस (U.P D.El.Ed Syllabus) के बारे में जान लेना ज़रूरी है। यू.पी D.El.Ed सिलेबस 2026 (U.P D.El.Ed Syllabus 2026) की हाइलाइट्स नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं।
कोर्स का नाम
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन
कोर्स की अवधि
2 वर्ष
योग्यता
12वीं पास
प्रशिक्षण
प्रत्येक सेमेस्टर में प्रैक्टिकल + स्कूल इंटर्नशिप अनिवार्य
यू.पी डी.एल.एड सेमेस्टर वाइज़ सिलेबस (U.P D.El.Ed Semester Wise Syllabus)
यदि आप प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाने और उन्हें समझने में दिलचस्पी रखते हैं तो डी.एल.एड कोर्स आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन होगा। अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य में डी.एल.एड कोर्स में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको उसके सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। सेमेस्टर वाइज़ यू.पी डी.एल.एड सिलेबस (Semester Wise UP D.El.Ed Syllabus) नीचे दिया गया है।
सेमेस्टर 1
सब्जेक्ट
यूनिट
बाल विकास एवं सीखने की प्रक्रिया
बाल विकास
सीखने का अर्थ तथा सिद्धांत
मोटिवेशन
प्रिंसिपल्स ऑफ़ टीचिंग लर्निंग
विज्ञान
लिविंग थिंग्स
प्लांट किंगडम
रिप्रोडक्शन इन प्लांट्स एंड इट्स टाइप्स
मेज़रमेंट
मोशन एंड फोर्स
मैटर एंड इट्स स्टेट्स
मॉडल तैयार करना
गणित
संख्या तथा संक्रियाओं का बोध, अंकों का ज्ञान, स्थानमान पद्धति
गुणा तथा भाग की संकल्पना एवं प्रक्रियाएं
भिन्न की संकल्पना तथा गणितीय क्रियाएं
समापवर्त्य तथा अपवर्त्य, समापवर्त्य निकालने में प्रमुख तरीकों का ज्ञान एवं विधियां
विभाज्यता (Divisibility) का बोध, समापवर्त्य एवं लघुत्तम समापवर्त्य निकालने की विधियां
भिन्न तथा दशमलव संख्याओं का अर्थ एवं रूपांतरण, तुलना
प्रतिशत, लाभ-हानि, साधारण ब्याज की समस्याएं
ज्यामितीय आकार, रेखाएं, कोण, त्रिभुज, चतुर्भुज, वृत्त
मापन की संकल्पना, क्षेत्रफल, परिमाप, आयतन की संकल्पना, अनुमान
मापन की इकाईयां, लंबाई, भार तथा समय की इकाई, अनुमान एवं रूपांतरण
कोण की संकल्पना, कोण का निर्माण, 30°, 45°, 60°, 90°, 120° कोण का निर्माण
डेटा संग्रहण, प्रस्तुतीकरण, तालिका, चित्र, बार ग्राफ
बीजगणित, बीजीय व्यंजक, सरल रेखीय समीकरण तथा उनका समाधान
पुनरावृति
सोशल स्टडीज़
हिस्ट्री
जियोग्राफी
सिविक्स
इकोनॉमिक्स
हिंदी
हिंदी भाषा की ध्वनियों को सुनना और उच्चारण
देवनागरी लिपि के समस्त लिपि संकेतों का ज्ञान
विलोम, समानार्थी शब्द,सामान ध्वनि वाले शब्द और तुकांत की पहचान एवं प्रयोग
विराम चिन्ह
लेखन शिक्षण
संस्कृत
आस पास की वस्तुओं के संस्कृत नाम की जानकारी
संज्ञा,लिंग, और वचन
संज्ञा एवं सर्वनाम शब्दों के सभी विभक्तियों तथा वचनों का ज्ञान
श्लोकों तथा निति परक वाक्यों का अर्थ ज्ञान
1 से 20 तक की संस्कृत संख्या
फिजिकल एजुकेशन
हेल्थ एजुकेशन
फिजिकल एजुकेशन
स्काउटिंग/गाइडिंग
म्यूजज़िक
संगीत के पारिभाषिक शब्द
संगीत तालों का ज्ञान
संगीत
भारतीय संगीतज्ञों का जीवन परिचय
नाटक
आर्ट
विज़ुअल आर्ट्स
मूर्तिकला
सौन्दर्यानुभूति
रंगों का ज्ञान
रेखाओं का ज्ञान
आकार प्रकार का ज्ञान
हेंडीक्राफ्ट
कोलाज
क्ले आर्ट
पेंटिंग
यू.पी डी.एल.एड सिलेबस 2025-26 (U.P D.El.Ed Syllabus 2025-26) - सेमेस्टर 2
सेमेस्टर 2
सब्जेक्ट
यूनिट
वर्तमान भारतीय समाज
प्रारंभिक शिक्षा
शिक्षा और समाज
प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास
कांस्टिट्यूशनल प्रोविज़न्स एंड कमिटमेंट्स फॉर यूनिवर्सलाइजेशन ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन
कमिशन्स एंड कमेटीज़ फॉर्म्ड इन द कांटेक्स्ट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन
इन द कांटेक्स्ट ऑफ प्रोग्राम्स एंड प्रोजेक्ट्स कंडक्टेड फॉर द डेवलपमेंट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (उत्तर प्रदेश)
विज्ञान
पृथ्वी और आकाश
मिट्टी तथा फसलें
कार्य व ऊर्जा
सरल मशीनें
जीवों की संरचना
जीवन की क्रियाएँ
मानव शरीर के अंग एवं कार्य
भोजन, स्वास्थ्य एवं रोग
रासायनिक सूत्र, रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं
तत्वों का वर्गीकरण
पास–पड़ोस में होने वाले परिवर्तन
अम्ल, क्षार व लवण
पर्यावरण प्रदूषण
गणित
तीन अंकों तक की संख्याओं का ज्ञान एवं
मूल्य (अभाज्य गुणनखंड एवं भाग विधि)
व्यंजक में प्रयुक्त जोड़, घटाना, गुणा-भाग के संकेतों तथा कोष्ठकों का सरलीकरण
प्राकृतिक, पूर्ण, पूर्णांक तथा परिमेय
संख्याओं की अवधारणा
पूर्ण संख्याओं पर क्रियाओं (जोड़, घटाना, गुणा और भाग) के गुणधर्म
पूर्णांक तथा परिमेय संख्याओं पर गणितीय क्रियाएँ तथा इनके प्रतिलोम एवं तत्वसमक (योगात्मक तथा गुणात्मक)
समीकरण तथा सर्वसमिका का अर्थ
रैखिक समीकरणों (एक चल में) का हल एवं इस पर आधारित प्रश्न
आकृतियों का गुणन एवं सर्वसमिकाएँ
क्षेत्रफल, आयतन और धारिता की संकल्पना तथा इकाई
त्रिभुज, आयत एवं वर्ग का क्षेत्रफल
अनियमित आकृतियों की बारंबारता द्वारा
अंकों की आधार चित्र द्वारा प्रदर्शन एवं निकटम निकालना
समय-समझ तथा सरलता
त्रिभुज के सदस्यों में सर्वांगसमता की भूमिकाएँ
सोशल स्टडीज़
हिस्ट्री
जियोग्राफी
सिविक्स
इकोनॉमिक्स
हिंदी
कहानी, लोककथा, रोचक प्रसंग
परिवेशीय विषयों, सामाजिक घटनाओं, और स्व अनुभवों पर चर्चा
गद्य व पद्य के अंश
स्वतंत्र (मौलिक एवं लिखित) अभिव्यक्ति
गद्य और पद्य में शब्दों, वाक्यांशों, विरामचिन्हों एवं समान ध्वनियों को समझना
सप्सर्ग, प्रत्यय एवं सामासिक पद
संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, लिंग, वचन और काल
पाठ्यवस्तु का मौनवाचन करते हुए उसमें निहित विचारों, भावों एवं तथ्यों को समझना
शिक्षक के निर्देशानुसार छोटे-छोटे वाक्य लिखना
औपचारिक, अनौपचारिक पत्र लिखना
परिचित विषय पर मौलिक रूप से लिखना
इंग्लिश
डिफरेंट अप्रोचेस एंड मेथड्स ऑफ टीचिंग इंग्लिश
लैंग्वेज गेम्स
कन्वर्सेशन
अल्फाबेट्स
आर्टिकल्स (ए, एन, द)
नम्बर्स एंड नम्बर नेम्स
इम्पोर्टेंस ऑफ रीडिंग स्किल
इम्पोर्टेंस ऑफ राइटिंग स्किल
टीचिंग ऑफ पोएट्री
ग्रामर
प्रनन्सिएशन
कॉन्टेन्ट स्पेसिफिकेशन - विवा वोस (कॉम्पोज़ीशन)
ग्लॉसरी
कॉमन एरर्स इन इंग्लिश
इम्पोर्टेंस एंड कैरेक्टरिस्टिक्स ऑफ लेसन प्लान
लेसन प्लान ऑफ प्रोज़
लेसन प्लान ऑफ पोएट्री
लेसन प्लान ऑफ स्ट्रक्चर
लेसन प्लान ऑफ कॉम्पोज़ीशन
लेसन प्लान बेस्ड ऑन पेडागॉजी
यू.पी डी.एल.एड सिलेबस 2025-26 (U.P D.El.Ed Syllabus 2025-26) - सेमेस्टर 3
सेमेस्टर 3
सब्जेक्ट
यूनिट
एजुकेशनल असेसमेंट
शैक्षिक मापन एवं मूल्यांकन की अवधारणा
मूल्यांकन की आवश्यकता एवं महत्व
मापन एवं मूल्यांकन में अन्तर
सतत एवं व्यापक मूल्यांकन की अवधारणा एवं महत्व
मूल्यांकन के पक्ष
मूल्यांकन के प्रकार
उत्तम परीक्षा की विशेषताएँ, शिक्षण अधिगम और मूल्यांकन का संबंध
प्रश्न–पत्र निर्माण प्रक्रिया
मूल्यांकन अभिन्यासकरण
निवारक एवं उपचारात्मक शिक्षण
क्रियात्मक शोध
शैक्षिक नवाचार
इंक्लूसिव एजुकेशन
विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चे
निर्देशन एवं परामर्श
विज्ञान
दैनिक जीवन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी
खाद्य एवं वैज्ञानिक यंत्र
जीव जंतुयों के बाह्य एवं आंतरिक अंगों के कार्यों में विविधत
सूक्ष्म जीवों की दुनिया : संरचना तथा उपयोगिता, सूक्ष्म जीव – दोस्त या दुश्मन, भोज्य पदार्थों का परीक्षण
प्राकृतिक सम्पदा का संरक्षण एवं ब्रह्माण्ड जीवों का विद्युतीकरण
कार्बन एवं उसके यौगिक
असंक्रामक रोग / अनियमित जीवन शैली से उत्पन्न रोग (मधुमेह, उच्च रक्तचाप, दिल की बीमारियाँ)
पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन
उष्मा, प्रकाश एवं ध्वनि
गणित
अनुपात, समानुपात, अनुलोम एवं प्रतिलोम समानुपात का अर्थ
समानुपाती राशियों में बाह्य पदों एवं मध्य पदों के गुणनफल में सम्बन्ध
घातांक की अवधारणा
पूर्णांक तथा परिमय संख्याओं को (धनात्मक आधार पर) घातांक के रूप में लिखना
सरल व चक्रवृद्धि ब्याज की संकल्पना
सरल ब्याज, सूत्र तथा चक्रवृद्धि मिश्रधन का सूत्र एवं अनुप्रयोग
बैंक की जानकारी, बैंक में खाता खोलना तथा खातों का प्रकार
लघुगणक की जानकारी, घातांक से लघुगणक तथा इसका विलोम
शेयर, लाभांश
समुच्चय की संकल्पना, लिखने की विधियाँ, समुच्चय के प्रकार (सीमित, असीमित, एकल, रिक्त) समुच्चयों का संघ, अन्तर तथा सर्वनिष्ट समुच्चय ज्ञात करना
वास्तविक संख्याओं का गुणनखंड, दो वर्गों के अन्तर के रूप में, व्यंजकों का गुणनखंड, द्विघातीय त्रिपदीय का गुणनखंड
बीजगणितीय व्यंजकों में एकपदीय तथा द्विपदयी व्यंजकों के भाग
अवर्गीकृत आंकड़ों के माध्य
आयतन एवं धारिता की संकल्पना तथा इकाइयाँ
घन, घनाब की अवधारणा तथा इनका आकलन एवं सम्पूर्ण पृष्ठ
वृत्तखण्ड तथा त्रिज्यखंड की अवधारणा
वृत्तखंड का कोण
वृत के चाप द्वारा वृत के केंद्र तथा परिधि पर बने कोणों का संबोध एवं इनका पारस्परिक सम्बन्ध
वृत की छेदक रेखा, स्पर्श रेखा तथा स्पर्श बिंदु की अवधारणा
वृत पर दिए गए बिंदु से स्पर्श रेखा खींचना
सोशल स्टडीज़
हिस्ट्री
जियोग्राफी
सिविक्स
इकोनॉमिक्स
हिंदी
पाठ्यपुस्तक में आये प्रमुख लेखकों और कवियों का परिचय
श्रुत सामग्री में प्रयुक्त शब्दों, मुहावरों, लोकोक्तियों का प्रसंगानुकूल प्रयोग
राष्ट्रीय त्योहारों, मेलों, जैसे विषयों पर गद्य एवं पद्य में स्वतंत्र लेखन
कर्ता, कर्म के अनुसार क्रिया में परिवर्तन
पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त अन्य पाठ्यवस्तु को पढ़कर समझना
औपचारिक एवं अनौपचारिक परिस्तिथियों के अनुरूप उपयुक्त भाषा का प्रयोग करना
इवैल्यूएशन ऑफ़ लर्निंग आउटकम्स
संस्कृत
संस्कृत के वर्ण, ध्वनि, स्वर और व्यंजन का परिचय
संधि प्रकरण
समास प्रकरण
शब्द रूप
कंप्यूटर एजुकेशन
इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजीज़
आईसीटी फॉर टीचर्स
आईसीटी फॉर स्टूडेंट्स
आईसीटी इन स्कूल मैनेजमेंट
यू.पी डी.एल.एड सिलेबस 2025-26 (U.P D.El.Ed Syllabus 2025-26) - सेमेस्टर 4
सेमेस्टर 4
सब्जेक्ट
यूनिट
बिगिनर लेवल पर लैंग्वेज रीडिंग
पठन एवं लेखन का अर्थ, महत्व और उपयोगिता
वर्ण, शब्द, और वाक्य
ध्वनि का अध्ययन
स्वरों, व्यंजनों तथा व्यंजन समूहों को सुनकर समझना
दिए गए निर्देश, सन्देश, सुनाए गए वर्णन, कविता कहानियों, लोकगीतों आदि में निहित भावों तथा विचारों को सुनकर समझना
हिंदी/इंग्लिश की सभी ध्वनियों, स्वरों, व्यंजनों का शुद्ध उच्चारण
लिपि की सभी ध्वनियों के लिपि संकेतों की पहचान का शुद्ध रूप में पढ़ना
विलोम, समानार्थी, तुकांत, अतुकांत तथा समान ध्वनियों वाले शब्दों को पहचानना एवं पढ़ना
सामान ध्वनियों वाले शब्द
अनुनासिक ध्वनियों के लिपि संकेतों को शुद्धता के साथ लिखना
आरंभिक स्तर पर भाषा एवं गणित के पठन लेखन तथा संख्या पूर्व संख्याओं का विकास
एजुकेशनल मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन
एजुकेशनल मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन
प्रारंभिक शिक्षा के विकास में संलग्न विभिन्न अभिकरण एवं उनकी भूमिका
प्राथमिक शिक्षा का आधारभूत ढांचा
विज्ञान
जैव विकास, पारिस्थितिकी तन्त्र व उसके घटक (जैविक व अजैविक घटक), जैविक घटकों में खाद-श्रृंखला, खाद जल, पारिस्थितिकी पिरामिड
खनिज एवं धातु : अयस्क, धातु का निष्कर्षण, धातु तथा अधातु में अन्तर
पीरिऑडिक टेबल की सामान्य जानकारी : विद्युत ऋणात्मकता
स्थिर विद्युत आवेश, विद्युत धारा, चुंबकत्व
रक्त की संरचना, रक्त वर्ग, रक्त बैंक, रक्त आधान एवं सावधानियाँ
रक्त पीड़ित/रक्त से सम्बन्धित सामान्य रोगों की जानकारियाँ
एड्स व हेपेटाइटिस-बी की सामान्य जानकारी, कारण, लक्षण व बचाव के उपायों से अवगत कराना, सुरक्षा एवं प्राथमिक उपचार
गणित
करणी, करणीगत राशि, करणी चिह्न तथा करणी का घातांक
वर्ग, वर्गमूल, घन, घनमूल की अवधारणा
किसी संख्या का वर्गमूल तथा दशमलव संख्या का वर्गमूल ज्ञात करना
पूर्ण वर्ग संख्याओं तथा पूर्ण वर्ग दशमलव संख्याओं का वर्गमूल
किसी सिक्के के उछलने पर सिर या पट्ट के ऊपर आने की संभावना का समीकरण
किसी पासे के उछलने पर किसी एक फलनक (face) के ऊपर आने की संभावना
दो या तीन सिक्कों को एक साथ फेंकने का प्रयोग
पासों को एक साथ फेंकने का प्रयोग
संभावनाओं की दैनिक जीवन से सम्बन्ध
अविभाज्य भिन्नों की माध्यिका एवं बहुलक की गणना
त्रिकोणमितीय अनुपातों की अवधारणा एवं 0°, 30°, 45°, 60°, तथा 90° कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपातों का ज्ञान करना
लम्बवृत्त बेलन तथा लम्बवृत्त शंकु की अवधारणा तथा इनका आयतन एवं पृष्ठीय क्षेत्रफल
द्विघात समीकरण के रूप वाले समीकरण का हल
दो अज्ञात राशि वाले रैखिक समीकरण (युगपत समीकरण)
समलम्ब का क्षेत्रफल
वृत्त की परिधि और व्यास में सम्बन्ध
वृत्त का क्षेत्रफल
चतुर्भुज (वर्ग, आयत, इसके विकर्ण, संतुलन भुजाएँ और समपृष्ठ भुजाएँ, समपृष्ठ चतुर्भुज)
त्रिभुज (प्रकार–समलम्ब, समद्विबाहु त्रिभुज, समबाहु त्रिभुज, आयत, वर्ग)
समांतर चतुर्भुज, समलम्ब चतुर्भुज, समचतुर्भुज
सामाजिक अध्ययन
हिस्ट्री
जियोग्राफी
सिविक्स
इकोनॉमिक्स
हिंदी
अनिवार्य संस्कृत में अनुस्वार, हलन्त, विसर्ग आदि का ध्यान रखते हुए शुद्ध उच्चारण, वचन एवं लेखन
उच्च प्राथमिक स्तर की पाठ्यपुस्तकों में सम्मिलित सभी पाठों का अध्ययन एवं अध्यापन कार्य
दिए गए अनुच्छेदों का शीर्षक लिखना
पाठ्यपुस्तक के आलावा अन्य पाठ्यवस्तु को पढ़कर समझना
पात नये आ गये- कविता
क्या निराश हुआ जाए- निबंध
पीस एजुकेशन एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट
शांति शिक्षा
सहपाठी के आंतरिक संबंधों की समझ एवं आपसी संबंधों का विकास
हिंसा क्या है और यह क्या करती है
तनाव प्रबंधन
मानवाधिकार और लोकतंत्र
भारत में धार्मिक सहिषुणता एवं राष्ट्रीय एकता
वैश्वीकरण एवं शांति
सस्टेनेबल डेवलपमेंट
इंग्लिश
थ्योरोटिकल आस्पेक्ट्स
कंटेंट स्पेसिफिकेशन्स
ये भी चेक करें-
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard? Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
Take The Free Test Now FAQs यू.पी डी.एल एड सिलेबस में कितने सेमेस्टर है?
यू.पी डी.एल एड सिलेबस 4 सेमेस्टर के लिए होता है।
क्या यू.पी डी.एल एड सिलेबस सभी यूनिवर्सिटीज़ में एक सामान होता है?
यू.पी डी.एल एड सिलेबस ज़्यादातर यूनिवर्सिटीज़ में एक सामान रहता है लेकिन कुछ विषयों में थोड़े-बहुत बदलाव हो सकते हैं।
यू.पी डी.एल.एड के सिलेबस का उद्देश्य क्या है ?
यू.पी डी.एल.एड के सिलेबस का उद्देश्य है कि छात्रों को प्राइमरी स्तर के बच्चों की साइकोलॉजी,पढ़ने के मेथड्स और मॉडर्न एजुकेशन टेक्निक्स की पूरी जानकारी देकर उन्हें एक योग्य शिक्षक बनाना।
क्या यू.पी डी.एल.एड सिलेबस में प्रैक्टिकल और इंटेर्नशिप्स भी शामिल हैं?
हाँ, कोर्स में स्कूल इंटर्नशिप, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और प्रोजेक्ट वर्क भी शामिल है।
यू.पी डी.एल.एड के सिलेबस में कौन-कौन से विषय शामिल हैं?
यू.पी डी.एल.एड के सिलेबस में निम्न विषय शामिल हैं :
बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान प्राथमिक शिक्षा का दर्शन एवं उद्देश्य भाषा शिक्षण (हिंदी/अंग्रेजी) गणित पर्यावरण अध्ययन (EVS) सामाजिक अध्ययन विज्ञान कला एवं म्यूजज़िक स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा कंप्यूटर/आईसीटी (ICT in Education)
समरूप आर्टिकल्स
फेयरवेल स्पीच (Farewell Speech in Hindi) - विदाई समारोह, सीनियर फेयरवेल पर स्पीच देना सीखें
हिंदी में निबंध (Hindi Nibandh / Essay in Hindi) - परिभाषा, प्रकार, टॉपिक्स और निबंध लिखने का तरीका जानें
सुपर टीईटी सिलेबस 2026 (Super TET Syllabus 2026): लेटेस्ट पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें
सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 (Sainik School Admission 2026 in Hindi): ऑनलाइन एप्लीकेशन, एग्जाम डेट, एलिजिबिलिटी और स्कूल लिस्ट देखें
12वीं के बाद आईटीआई कोर्स 2025 (ITI Courses After 12th in 2025 in Hindi): एडमिशन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी और स्कोप
भारत में पुलिस रैंक (Police Ranks in India in Hindi): बैज, स्टार और सैलरी वाले पुलिस पद जानें