UP पुलिस कांस्टेबल सैलरी प्रति माह, वार्षिक और भत्ते के बारे में जानें

Nikita Kumari

Updated On: January 08, 2026 05:16 PM

यूपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी 2026 (UP Police Constable Salary 2026 in Hindi) वेतन प्रति माह , वार्षिक भत्ते सातवें पे कमीशन पर आधारित हैं। छात्र इस आर्टिकल में यूपी पुलिस कांस्टेबल को प्राप्त होने वाली बेसिक पे, महंगाई भत्ता, सिम अलाउंसिस आदि की डिटेल जानकारी प्राप्त करें।
यूपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी 2026 (UP Police Constable Salary 2026 in Hindi)

यूपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी 2026 (UP Police Constable Salary 2026 in Hindi) : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोमोशन बोर्ड (UPPBPB) द्वारा वेतन गणना के लिए 7वें वेतन आयोग का अनुसरण किया जाता हैं। UP पुलिस कांस्टेबल के लिए ग्रेड पे 2,000 ₹ निर्धारित हैं। मासिक रूप से सैलरी और भत्ते में बेसिक पे, महंगाई भत्ता, आहार भत्ता, वाशिंग भत्ता, मोटरसाइकिल भत्ता, मकान किराया भत्ता आदि दिया जाता हैं और कुछ भत्ते वार्षिक रूप से दिए जाते हैं जिनमें शामिल हैं- सिम अलाउंसिस, यूनिफार्म अलाउंसिस, दिवाली बोनस, एक्स्ट्रा पे आदि। एक्सपर्ट्स की मानें तो आठवें वेतनमान के बाद कांस्टेबल की सैलरी में 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी होने की संभावना हैं अगर ऐसा हुआ तो बेसिक सैलरी में 20 प्रतिशत के मुताबिक बढ़ोत्तरी करीब 26,040 और 30 प्रतिशत के मुताबिक करीब 28,210 हो सकती है। UP पुलिस कांस्टेबल की तैयारी करने वाले छात्र जो यूपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी 2026 (UP Police Constable 2026) की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे इस आर्टिकल से यूपी पुलिस कांस्टेबल 2026 के सैलरी प्रति माह, वार्षिक और भत्ते के बारे में सभी इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी 2026 (UP Police Constable Salary 2026) : हाइलाइट्स

छात्र नीचे दिए टेबल के माध्यम से UP पुलिस कांस्टेबल 2026 (UP Police Constable 2026 in Hindi) के वेतन हाइलाइट्स को पॉइंट-वाइज विवरण के रूप में देख सकते हैं।
पर्टिकुलर डिटेल्स
भर्ती UP पुलिस कांस्टेबल
भर्तीकर्ता उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोमोशन बोर्ड
भर्ती के लिए सैलरी आधारित सातवें पे कमीशन पर आधारित
ग्रॉस प्रति माह सैलरी ₹21,700/- से ₹69,100/- तक
वार्षिक सैलरी ₹4,20,000/- से ₹4,80,000/- तक
ऑफिशियल वेबसाइट upprpb.in

यूपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी 2026 (UP Police Constable Salary 2026) : प्रति माह वेतन और भत्ते का विवरण

आप नीचे दिए टेबल के द्वारा UP पुलिस कांस्टेबल 2026 (UP Police Constable 2026) को प्राप्त होने वाली मासिक रूप से सैलरी और भत्ते की जानकारी ले सकते हैं।
पर्टिकुलर डिटेल्स
ग्रेड पे 2,000 ₹
बेसिक पे ₹21,700/- से ₹69,100/- तक
महंगाई भत्ता 12,000 ₹
आहार भत्ता 1875 ₹
वाशिंग भत्ता 188 ₹
मोटरसाइकिल भत्ता 500 ₹
HRA 2400/1600/1200 ₹

UP पुलिस कांस्टेबल वार्षिक भत्ते 2026 (UP Police Constable annual allowances 2026 in Hindi)

UP पुलिस कांस्टेबल 2026 (UP Police Constable 2026 in Hindi) को कुछ भत्ते वार्षिक रूप से प्रदान किए जाते हैं जिनमें शामिल हैं- सिम अलाउंसिस, यूनिफार्म अलाउंसिस, दिवाली बोनस, एक्स्ट्रा पे आदि, इसकी डिटेल जानकारी नीचे दिए टेबल में प्राप्त करें।
वार्षिक भत्ते डिटेल्स
सिम अलाउंसिस 2,000 ₹
यूनिफार्म अलाउंसिस 5100 ₹
एक्स्ट्रा पे 33,700 ₹
दिवाली बोनस 6,900 ₹

ये भी पढ़ें :
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एप्लीकेशन फार्म उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा
यूपी पुलिस भर्ती यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यूपी पुलिस SI सिलेबस 2026
यूपी पुलिस सिलेबस 2026 --

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/up-police-constable-salary-hda/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy