
AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम डेट 2026 (AIIMS Paramedical Exam Date 2026 in Hindi) :
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जारी कर दिया गया हैं। AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम 2026 (AIIMS Paramedical Exam 2026) 30 मई, 2026 को आयोजित किया जाएगा। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज द्वारा पैरामेडिकल के स्नातक कोर्सेस के लिए एम्स पैरामेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए एग्जाम आयोजित की जाती है। यह एग्जाम हर साल ऑनलाइन मोड में एक बार आयोजित की जाती है। AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अप्रैल, 2026 में संभावित रूप से शुरू होगा। यहाँ से
AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम डेट 2026 (AIIMS Paramedical Exam Date 2026 in Hindi)
जानें।
ये भी पढ़ें :
AIIMS BSc पैरामेडिकल 2026
AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम डेट 2026 (AIIMS Paramedical Exam Date 2026 in Hindi): ओवरव्यू
नीचे दी गयी टेबल में उम्मीदावर AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम डेट 2026 (AIIMS Paramedical Exam Date 2026 in Hindi) से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
| पर्टिकुलर | डिटेल्स |
|---|---|
एग्जाम का नाम | AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम 2026 |
एग्जाम की फ्रीक्वेंसी | वार्षिक |
कंडक्टिंग बॉडी | ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) |
| एग्जाम टाइप | ऑनलाइन |
एग्जाम की अवधि | 90 मिनट |
एग्जाम मीडियम | अंग्रेजी और हिंदी |
प्रश्नों का टाइप | MCQ |
कुल प्रश्नों की संख्या | 90 |
AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम डेट 2026 (AIIMS Paramedical Exam Date 2026 in Hindi)
AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम 2026 के लिए एग्जाम डेट नीचे टेबल में दी गई है।| इवेंट | डेट |
|---|---|
AIIMS पैरामेडिकल बेसिक रजिस्ट्रेशन 2026 डेट | अप्रैल, 2026 |
AIIMS पैरामेडिकल एडमिट कार्ड 2026 डेट | मई, 2026 |
| AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम डेट 2026 (AIIMS Paramedical Exam Date 2026) | 30 मई 2026 |
| AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम रिजल्ट 2026 डेट | 5 जून 2026 |
AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम 2026 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AIIMS Paramedical Exam 2026 Eligibility Criteria in Hindi)
आप यहाँ से AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम 2026 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AIIMS Paramedical Exam 2026 Eligibility Criteria in Hindi) जान सकते हैं।
उम्मीदवार के पास भारतीय राष्ट्रीयता होनी चाहिए।
एग्जाम के लिए अप्लाई करते समय उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
उम्मीदवार को अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान और या तो जीव विज्ञान या गणित (विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए लागू) के साथ 10 + 2 या समकक्ष एग्जाम उत्तीर्ण होना चाहिए।
उम्मीदवार के पास जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए न्यूनतम 50% और एससी/एसटी के मामले में 45% मार्क्स होना चाहिए।
कुछ AIIMS संस्थानों को 10+2 या समकक्ष परीक्षाओं में 55% या उससे अधिक के कुल मार्क्स की आवश्यकता होती है।
ऐसे कोर्स जहां जीव विज्ञान 10+2 या समकक्ष परीक्षा में अनिवार्य विषय नहीं है, वह है बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियोथेरेपी और बीएससी (ऑनर्स) मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियोग्राफी कोर्सेस।
जबकि अन्य कोर्सेस के लिए जीव विज्ञान 10+2 या समकक्ष परीक्षा में एक अनिवार्य विषय है।














समरूप आर्टिकल्स
भारत में एम्स कॉलेजों की लिस्ट 2026 (List of AIIMS Colleges in India 2026 in Hindi): रैंकिंग, फीस और सीट इनटेक
नीट सिलेबस 2026 PDF जारी (NEET 2026 Syllabus PDF in Hindi): फिजिक्स, केमिस्ट्री बायोलॉजी का नया पाठ्यक्रम डाउनलोड करें
NEET PG 2026 एग्जाम डेट
NEET एप्लीकेशन फॉर्म 2026: लास्ट डेट, फीस जानें
नीट एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट 2026 (Documents Required for NEET Application Form 2026 in Hindi): साइज, फॉरमेट, स्पेसिफिकेशन जानें
डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए कटऑफ (NEET 2026 Cutoff for Deemed Universities)