AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम डेट 2026

Shanta Kumar

Published On:

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) द्वारा AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम 2026 (AIIMS Paramedical Exam 2026) 30 मई, 2026 को आयोजित किया जाएगा। यहाँ से AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम डेट 2026 के बारे में जानें। 
AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम डेट 2026 (AIIMS Paramedical Exam Date 2026)

AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम डेट 2026 (AIIMS Paramedical Exam Date 2026 in Hindi) : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जारी कर दिया गया हैं। AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम 2026 (AIIMS Paramedical Exam 2026) 30 मई, 2026 को आयोजित किया जाएगा। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज द्वारा पैरामेडिकल के स्नातक कोर्सेस के लिए एम्स पैरामेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए एग्जाम आयोजित की जाती है। यह एग्जाम हर साल ऑनलाइन मोड में एक बार आयोजित की जाती है। AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अप्रैल, 2026 में संभावित रूप से शुरू होगा। यहाँ से AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम डेट 2026 (AIIMS Paramedical Exam Date 2026 in Hindi) जानें।
ये भी पढ़ें : AIIMS BSc पैरामेडिकल 2026

AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम डेट 2026 (AIIMS Paramedical Exam Date 2026 in Hindi): ओवरव्यू

नीचे दी गयी टेबल में उम्मीदावर AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम डेट 2026 (AIIMS Paramedical Exam Date 2026 in Hindi) से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।

पर्टिकुलर डिटेल्स

एग्जाम का नाम

AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम 2026

एग्जाम की फ्रीक्वेंसी

वार्षिक

कंडक्टिंग बॉडी

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS)
एग्जाम टाइप

ऑनलाइन

एग्जाम की अवधि

90 मिनट

एग्जाम मीडियम

अंग्रेजी और हिंदी

प्रश्नों का टाइप

MCQ

कुल प्रश्नों की संख्या

90

AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम डेट 2026 (AIIMS Paramedical Exam Date 2026 in Hindi)

AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम 2026 के लिए एग्जाम डेट नीचे टेबल में दी गई है।
इवेंट डेट

AIIMS पैरामेडिकल बेसिक रजिस्ट्रेशन 2026 डेट

अप्रैल, 2026

AIIMS पैरामेडिकल एडमिट कार्ड 2026 डेट

मई, 2026
AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम डेट 2026 (AIIMS Paramedical Exam Date 2026) 30 मई 2026
AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम रिजल्ट 2026 डेट 5 जून 2026

AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम 2026 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AIIMS Paramedical Exam 2026 Eligibility Criteria in Hindi)

आप यहाँ से AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम 2026 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (AIIMS Paramedical Exam 2026 Eligibility Criteria in Hindi) जान सकते हैं।

  • उम्मीदवार के पास भारतीय राष्ट्रीयता होनी चाहिए।

  • एग्जाम के लिए अप्लाई करते समय उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

  • उम्मीदवार को अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान और या तो जीव विज्ञान या गणित (विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए लागू) के साथ 10 + 2 या समकक्ष एग्जाम उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • उम्मीदवार के पास जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए न्यूनतम 50% और एससी/एसटी के मामले में 45% मार्क्स होना चाहिए।

  • कुछ AIIMS संस्थानों को 10+2 या समकक्ष परीक्षाओं में 55% या उससे अधिक के कुल मार्क्स की आवश्यकता होती है।

  • ऐसे कोर्स जहां जीव विज्ञान 10+2 या समकक्ष परीक्षा में अनिवार्य विषय नहीं है, वह है बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियोथेरेपी और बीएससी (ऑनर्स) मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियोग्राफी कोर्सेस।

  • जबकि अन्य कोर्सेस के लिए जीव विज्ञान 10+2 या समकक्ष परीक्षा में एक अनिवार्य विषय है।

/articles/aiims-paramedical-exam-date-2026-hda/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Medical Colleges in India

View All
Top