BBOSE एग्जाम डेट 2025 (BBOSE Exami Date 2025): 12वीं परीक्षा 25 से, रजिस्ट्रेशन की तारीख जानें

Soniya Gupta

Updated On: August 14, 2025 04:54 PM

BBOSE 12वीं एग्जाम 2025 (BBOSE 12th Exam 2025) डेट शीट ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। बिहार ओपन स्कूल क्लास 12 एग्जाम 25 अगस्त 2025 से आयोजित किये जाएंगे। BBOSE 12 एग्जाम डेट 2025 इस लेख में देखें। 

BBOSE ओपन स्कूल एग्जामिनेशन एप्लीकेशन डेट 2025 (BBOSE Open School Examination Application date)

BBOSE ओपन स्कूल एग्जामिनेशन एप्लीकेशन डेट 2025 (BBOSE Open School Examination Application date 2025): बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कॉलिग एंड एग्जामिनेशन द्वारा BBOSE ओपन स्कूल एग्जामिनेशन एप्लीकेशन डेट 2025 (BBOSE Open School Examination Application date) ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी गयी थी। BBOSE ओपन स्कूल एग्जामिनेशन एप्लीकेशन 16 मई 2025 से शुरू किये गए थे।BBOSE ओपन स्कूल एग्जामिनेशन एप्लीकेशन फॉर्म लास्ट डेट 30 जून 2025 थी। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट https://bboseonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते थे या BBOSE ओपन स्कूल एग्जामिनेशन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते थे। BBOSE 12वीं एग्जाम डेट शीट 2025 (BBOSE 12th Exam Date Sheet 2025) जारी कर दी गयी है। बिहार ओपन स्कूल क्लास 12 एग्जाम 25 अगस्त 2025 से 8 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

BBOSE बोर्ड उन उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा विकल्प है जिन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अलग स्किल भी सीखना है, साथ ही यह उन छात्रों को भी मौका देता है जिनकी किसी कारण 10वीं या इंटरमीडिएट की शिक्षा पूरी नहीं हुई है। 10वीं और 12वीं BBOSE रजिस्ट्रेशन के लिए पहचान पत्र (आधार कार्ड आदि), फोटोग्राफ और उम्मीदवार के सिग्नेचर आदि का उपयोग होगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे यहां से बिहार ओपन बोर्ड रजिस्ट्रेशन डेट 2025 (Bihar Open Board Registration Date 2025) जान सकते हैं।

BBOSE ओपन स्कूल एग्जामिनेशन एप्लीकेशन डेट 2025 (BBOSE Open School Examination Application date in Hindi)

बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूल एंड एग्जामिनेशन (BBOSE) के जून सत्र के रजिस्ट्रेशन 16 मई 2025 से शुरू हो गए हैं। छात्रों को प्रवेश के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए। जो छात्र लास्ट डेट जानना चाहते हैं, नीचे दी गई टेबल देखें:

बिहार ओपन बोर्ड रजिस्ट्रशन लास्ट डेट 2025 (Bihar Open Board Registration Last Date 2025)

इवेंट

डेट

BBOSE एप्लीकेशन फॉर्म डेट 2025 जून स्तर

16 मई 2025

BBOSE एप्लीकेशन फॉर्म लास्ट डेट 2025 जून स्तर

30 जून 2025

BBOSE एप्लीकेशन फॉर्म लास्ट डेट 2025 दिसंबर स्तर

सितम्बर 2025

बीबीओएसई ओपन स्कूल एग्जामिनेशन एप्लीकेशन फीस 2025 (BBOSE Open School Examination Application Fees 2025)

BBOSE यानी बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूल एंड एग्जामिनेशन 2025 में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों को निम्नलिखित एप्लीकेशन फीस के बारे में पता होना चाहिए:

कक्षा

फीस

BBOSE 10th फीस 2025

  • लड़के: 1000
  • लड़कियां: 750
  • SC/ST: 550
  • डिसएबल: 750

बीबीओएसई 12th फीस 2025

  • लड़के: 1150
  • लड़कियां: 825
  • SC/ST: 600
  • डिसएबल: 825

बीबीओएसई एडमिशन प्रोसेस 2025 (BBOSE Admission Process 2025 in Hindi)

इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित जानकारी में देखें कि बीबीओएसई एडमिशन प्रोसेस 2025 (BBOSE Admission Process 2025 in Hindi) क्या है:

BBOSE ओपन स्कूल एग्जामिनेशन एप्लीकेशन प्रोसेस 2025 (BBOSE Open School Examination Application Process 2025)

  • सबसे पहले BBOSE की आधिकारिक वेबसाइट bboseonline.bihar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें
  • जिसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होंगी
  • फिर एजुकेशन क्वालिफिकेशन डालें
  • फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें
  • सभी डाक्यूमेंट्स और इनफॉर्मेशन चेक करें और फॉर्म सबमिट करें

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

बिहार ओपन बोर्ड की परीक्षा 2025 कब होगी?

बिहार ओपन बोर्ड, यानि बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूल एंड एग्जामिनेशन की परीक्षाएं जून स्तर के लिए जुलाई 2025 में आयोजित की जाएंगी।

BBOSE 2025 एप्लीकेशन डेट क्या है?

बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूल एंड एग्जामिनेशन के जून सत्र के एप्लीकेशन डेट 16 मई 2025 से 30 मई 2025 तक है। अभी दिसंबर सत्र की रजिस्ट्रेशन डेट निर्धारित नहीं की गई है।

/articles/bbose-open-school-examination-application-date/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All