बिहार बोर्ड क्लास 9 सिलेबस 2026 (Bihar Board 9th Syllabus 2026 in Hindi)

Soniya Gupta

Updated On: June 12, 2025 02:19 PM

BSEB छात्रों के लिए बिहार बोर्ड 9वीं सिलेबस 2026 (Bihar Board 9th Syllabus 2026 in Hindi) यहां सभी सब्जेक्ट हिंदी, साइंस, मैथ्स और इंग्लिश आदि का सिलेबस हिंदी में देख और डाउनलोड कर सकते हैं। 

बिहार बोर्ड क्लास 9 सिलेबस 2026 (Bihar Board 9th Syllabus 2026 in Hindi)

बिहार बोर्ड 9वीं सिलेबस 2026 (Bihar Board 9th Syllabus 2026 in Hindi): BSEB बोर्ड क्लास 6 सिलेबस 2026 जल्द जारी किया जाएगा । बिहार बोर्ड 9वीं सिलेबस 2026 (Bihar Board 9th Syllabus 2026 in Hindi) जारी होने के बाद छात्र (Bihar Board 9th Syllabus 2026 PDF) आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र को BSEB क्लास 9 सिलेबस 2026 के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करनी होगी। BSEB क्लास 9 सिलेबस 2026 (BSEB Class 9 Syllabus) में साइंस, मैथ्स, सोशल साइंस, हिंदी, इंग्लिश आदि सब्जेक्ट शामिल हैं। उम्मीदवार को परीक्षा की तैयारी करने के लिए तथा थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों को अच्छे से समझने के लिए नए सिलेबस को समझना जरूरी है। यदि आप बिहार बोर्ड के छात्र हैं तो बिहार बोर्ड 9वीं सिलेबस 2026 (Bihar Board 9th Syllabus 2026 in Hindi) इस आर्टिकल में जानें।

बिहार बोर्ड 9th सिलेबस 2026 (Bihar Board 9th Syllabus 2026 in Hindi): सब्जेक्ट वाइज

यदि आप बिहार बोर्ड के छात्र हैं, तो आपके 9वीं कक्षा के सिलेबस में नीचे दिए गए टॉपिक शामिल हैं। जिनके सबसे महत्वपूर्ण विषय डाइवर्सिटी इन लिविंग ऑर्गैनिज़्म, नैचुरल रिसोर्सेज, डेमोक्रेसी इन द कंटेम्पररी वर्ल्ड, ट्रायंगल्स आदि हैं। जो उम्मीदवार बिहार बोर्ड 9th सिलेबस 2026 (Bihar Board 9th Syllabus 2026 in Hindi) सिलेबस जानना चाहते हैं, वे नीचे देखें:

सब्जेक्ट

सिलेबस

साइंस (Science)

  • मैटर इन अवर सराउंडिंग्स
  • इज़ मैटर अराउंड अस प्योर
  • एटम्स एंड मॉलीक्यूल्स
  • स्ट्रक्चर ऑफ द एटम
  • द फंडामेंटल यूनिट ऑफ लाइफ
  • टिशूज़
  • डाइवर्सिटी इन लिविंग ऑर्गैनिज़्म
  • मोशन
  • फोर्स एंड लॉज़ ऑफ मोशन
  • ग्रैविटेशन
  • वर्क एंड एनर्जी
  • साउंड
  • व्हाय डू वी फॉल इल?
  • नैचुरल रिसोर्सेज
  • इम्प्रूवमेंट इन फूड रिसोर्सेज

मैथ्स (Mathematics)

  • नंबर सिस्टम
  • पॉलिनोमियल्स
  • लिनियर इक्वेशंस इन टू वेरिएबल्स
  • कोऑर्डिनेट जिओमेट्री
  • इंट्रोडक्शन टू यूक्लिड्स जिओमेट्री
  • लाइन्स एंड एंगल्स
  • ट्रायंगल्स
  • क्वाड्रिलेटरल्स
  • एरियाज़ ऑफ पैरालेलोग्राम्स एंड ट्रायंगल्स
  • सर्कल्स
  • कंस्ट्रक्शंस
  • हेरॉन'स फॉर्मूला
  • सरफेस एरियाज़ एंड वॉल्यूम्स
  • स्टैटिस्टिक्स
  • प्रॉबेबिलिटी

सोशल साइंस (Social Science)

इतिहास (History):

  • द फ्रेंच रेवोल्यूशन
  • सोशलिज़्म इन यूरोप एंड द रशियन रेवोल्यूशन
  • नाज़िज़्म एंड द राइज़ ऑफ हिटलर
  • फॉरेस्ट सोसाइटीज़ एंड कॉलोनियलिज़्म
  • पास्टोरलिस्ट्स इन द मॉडर्न वर्ल्ड

भूगोल (Geography):

  • इंडिया - साइज एंड लोकेशन
  • फिज़िकल फीचर्स ऑफ इंडिया
  • ड्रेनेज
  • क्लाइमेट
  • नेचुरल वेजिटेशन एंड वाइल्डलाइफ
  • पॉप्युलेशन

राजनीति विज्ञान (Political Science):

  • डेमोक्रेसी इन द कंटेम्पररी वर्ल्ड
  • व्हाट इज़ डेमोक्रेसी व्हाय डेमोक्रेसी
  • कांस्टिट्यूशनल डिज़ाइन
  • इलेक्शंस एंड रिप्रेज़ेंटेशन
  • वर्किंग ऑफ इंस्टिट्यूशंस
  • डेमोक्रेटिक राइट्स

अर्थशास्त्र (Economics):

  • द स्टोरी ऑफ विलेज पालमपुर
  • पीपल ऐज़ रिसोर्स
  • पॉवर्टी ऐज़ अ चैलेंज
  • फूड सिक्योरिटी इन इंडिया

हिंदी (Hindi)

  • विभिन्न कहानियाँ और निबंध
  • कविताएँ और उनकी व्याख्या
  • समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्य शुद्धि, मुहावरे, लोकोक्तियाँ
  • पत्र लेखन, निबंध लेखन, संवाद लेखन

इंग्लिश

  • विभिन्न कहानियाँ और निबंध
  • कविताएँ और उनकी व्याख्या
  • टेन्सेस, वॉइस, स्पीच, प्रीपोज़िशन्स, कनेक्टर्स
  • लेटर राइटिंग, रिपोर्ट राइटिंग, आर्टिकल राइटिंग

संस्कृतक

संस्कृत (Sanskrit)

  • आशुपाठ
  • सन्धि
  • शब्दरूप
  • धातुरूप
  • समास
  • कारक
  • उपसर्ग का सामान्य परिचय
  • व्याकरण
  • अनुवाद
  • रचना

बिहार बोर्ड 9वीं सिलेबस 2026 (Bihar Board 9th Syllabus 2026 in Hindi) कैसे डाउनलोड करें?

बिहार बोर्ड सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया छात्रों के लिए आसान आसान बनाई गई है जिससे उम्मीदवारों को किसी कठिन समस्या का सामना न करना पड़े और वे आसानी से परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड 9th सिलेबस 2026 (Bihar Board 9th Syllabus 2026 in Hindi) डाउनलोड कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए स्टेप्स से BSEB 9th क्लास सिलेबस सब्जेक्ट वाइज पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं:

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर biharboardonline.bihar.gov.in जाएं
  • होमपेज पर, सिलेबस वाले हेडर पर क्लिक करें
  • सिलेबस के तहत 9वीं कक्षा के सिलेबस के लिंक पर क्लिक करें
  • सब्जेक्ट्स वाइज सिलेबस स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • सिलेबस को डाउनलोड करें और अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए इसका उपयोग करे

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/bihar-board-class-9th-syllabus/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All