बिहार STET एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (Bihar STET Application Form 2026 in Hindi) संभावित रूप से सितम्बर, 2026 में जारी किए जाएंगे। बिहार STET रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026 संबधित सभी जानकारी यहाँ देखें।

बिहार STET एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (Bihar STET Application Form 2026 in Hindi): बिहार STET एग्जाम बिहार गवर्नमेंट स्कूल में शिक्षक के पद पर पढ़ाने के लिए क्वालिफिकेशन एग्जाम है। जिसके लिए बिहार STET एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (Bihar STET Application Form 2026 in Hindi) संभावित रूप से सितम्बर, 2026 में आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com/bsebstet.org पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार इस वेबसाइट की सहायता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार STET रजिट्रेशन फॉर्म 2026 (Bihar STET Registration Form 2026 in Hindi) के लिए सभी जानकारी यहाँ देखें।
बिहार STET एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (Bihar STET Application Form 2026 in Hindi): हाइलाइट्स
उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में बिहार एसटीईटी की हाइलाइट्स चेक करें:
विवरण | हाईलाइट |
|---|---|
एग्जाम का नाम | बिहार स्टेट टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट |
कंडक्टिंग बॉडी | बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) |
एग्जाम लेवल | स्टेट लेवल |
पात्रता प्रदान करता हैं | कक्षा 9वीं और 10वीं (सेकेंडरी) 11वीं और 12वीं (हायर सेकेंडरी) |
बिहार STET एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने का मोड | ऑनलाइन |
बिहार STET एप्लीकेशन फॉर्म डेट | सितम्बर, 2026 (संभावित) |
बिहार STET ऑफिशियल वेबसाइट | secondary.biharboardonline.com/bsebstet.org |
बिहार STET एप्लीकेशन फॉर्म 2026 कैसे भरें? (How to fill Bihar STET Application Form 2026 in Hindi?)
बिहार STET एग्जाम 2026 (Bihar STET Exam 2026) के लिए आवेदन करने वाले उमीदवार बिहार एस्टेट की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com/bsebstet.org पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से बिहार STET एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (Bihar STET Application Form 2026 in Hindi) आसानी से भरें:
स्टेप 1: बिहार STET की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com/bsebstet.org पर जाएं।
स्टेप 2: “STET 2026 अप्लाई” लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल की मदद से रेजिस्टर करें
स्टेप 4: अपनी सभी डिटेल प्रदान करें
स्टेप 5: सभी इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स जमा करें
स्टेप 6: फीस का भुगतान करें
स्टेप 7: सबमिट बटन पर क्लिक करें तथा एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें
बिहार STET एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (Bihar STET Application Form 2026 in Hindi): इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स
बिहार STET एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेन्टस की आवश्यकता होती है, जो उम्मीदवार नीचे लिस्ट में देख सकते हैं:
- 10वीं का प्रमाण पत्र या मार्कशीट
- 12वीं का प्रमाण पत्र या मार्कशीट
- ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट या मार्कशीट
- पोस्ट ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट मार्कशीट
- B.Ed मार्कशीट
- आवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
बिहार STET एप्लीकेशन फॉर्म 2026 में फोटो और सिग्नेचर स्कैन्ड फॉर्मेट में अपलोड होने चाहिए।
बिहार STET एप्लीकेशन फॉर्म 2026 बिहार एस्टेट की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com/bsebstet.org से भर सकते हैं।
बिहार STET एप्लीकेशन फॉर्म 2026 फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, यूपीआइ, तथा क्रेडिट/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके कर सकते हैं।
बिहार STET एप्लीकेशन फॉर्म 2026 संभवतः सितम्बर, 2026 में भरे जाएंगे।
क्या यह लेख सहायक था ?



















समरूप आर्टिकल्स
बिहार एसटेट एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar STET Eligibility 2026 in Hindi)
नेतरहाट स्कूल एडमिशन डेट 2026-27 (Netarhat School Admission Date 2026-27 in Hindi)
CLAT सिलेबस 2026 (CLAT Syllabus 2026 in Hindi): सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करें
नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस 2026-27 (Netarhat School Admission Process 2026-27 in Hindi): एलिजिबिलिटी, डाक्यूमेंट्स, फीस, आदि जानें।
नेतरहाट स्कूल एडमिशन फॉर्म 2026-27 (Netarhat School Admission form 2026-27 in Hindi)
हरियाणा बीएड गवर्नमेंट कॉलेज लिस्ट 2026 (Haryana b.ed government colleges list 2026)