सीयूईटी के माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में एडमिशन 2025 (Central University of Rajasthan UG Admission 2025 through CUET)

Munna Kumar

Updated On: June 26, 2025 06:26 PM

सीयूईटी के माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान यूजी एडमिशन 2025 (Rajasthan UG Admission 2025) के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस सीयूईटी 2025 के रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू हो गई है। CUET 2025 डेट, एलिजिबिलिटी, एडमिशन प्रोसेस और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे देख सकते हैं।

सीयूईटी के माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में एडमिशन 2025 (Central University of Rajasthan UG Admission 2025 through CUET)

सीयूईटी के माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान यूजी एडमिशन 2025 (Central University of Rajasthan UG Admission 2025 through CUET): राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Rajasthan) सीयूईटी 2025 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए एडमिशन प्रोसेस अगस्त 2025 में शुरू किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय सीयूईटी 2025 प्रवेश परीक्षा (CUET 2025 Entrance Examination) के रिजल्ट के आधार पर एक सीयूईटी मेरिट लिस्ट 2025 (CUET Merit List 2025) जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा, उन्हें लास्ट एडमिशन प्रोसेस के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान 2025 काउंसलिंग ( Central University of Rajasthan 2025 Counselling) में आमंत्रित किया जाएगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित सीयूईटी यूजी एग्जाम के माध्यम से आप टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लें सकते हैं। इन्ही टॉप यूनिवर्सिटी में से सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान भी एक है। CUET की परीक्षा देने वाले इच्छुक उम्मीदवार सीयूईटी के माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान यूजी में एडमिशन लें सकते हैं। CUET की परीक्षा CBT मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

सीयूईटी के साथ, उम्मीदवारों को समान लाभ प्रदान करने के लिए एक साझा मंच लॉन्च किया गया है। इससे शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के छात्रों को समान अवसर मिलेंगे। इस प्रवेश परीक्षा को शुरू करने का उद्देश्य भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली में कट-ऑफ अंक और प्रवेश प्रक्रिया में असमानता को दूर करना था। इस एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से, देश भर के सभी उम्मीदवार अपने यूजी प्रवेश के लिए एक ही मार्ग तक पहुंच सकते हैं।

सीयूईटी 2025 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस समाप्त हो चुकी है। स्नातक प्रवेश के लिए लगभग 10 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अलावा, 11 राज्य विश्वविद्यालय, 18 निजी विश्वविद्यालय और 8 डीम्ड विश्वविद्यालय सीयूईटी के माध्यम से यूजी प्रवेश लेने जा रहे हैं। इन सभी विश्वविद्यालयों में यूजी प्रवेश सीयूईटी 2025 स्कोर (CUET 2025 Score) के आधार पर होंगे। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय IUG कोर्सेस में एडमिशन के लिए इसी नियम का पालन करेगा। यहां इस लेख में, हमने सीयूईटी के माध्यम से राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय यूजी प्रवेश 2025 (Central University of Rajasthan UG Admission 2025 through CUET) के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की है।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान सीयूईटी 2025 (Central University of Rajasthan CUET 2025 in Hindi): डेट

सीयूईटी से राजस्थान के केंद्रीय विश्वविद्यालय में यूजी एडमिशन 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं एवं तारीखें से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है:

आयोजन

तारीखें

सीयूईटी 2025 रजिस्ट्रेशन डेट 1 मार्च 2025
सीयूईटी 2025 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 24 अप्रैल 2025
सीयूईटी 2025 एग्जाम डेट 13 मई से 3 जून, 2025 तक
सीयूईटी 2025 रिजल्ट

जुलाई 2025 (संभावित)

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान सीयूईटी यूजी एडमिशन काउंसलिंग तारीख

जल्द अपडेट किया जाएगा

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान सीयूईटी यूजी क्लास प्रारंभ तारीख

जल्द अपडेट किया जाएगा


सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान सीयूईटी 2025 (Central University of Rajasthan CUET 2025):  हाइलाइट्स

उम्मीदवारों को एंट्रेंस परीक्षा के संबंध में कुछ बुनियादी जानकारी देखनी चाहिए। इसे ध्यान में रखते हुए, राजस्थान यूजी एडमिशन 2025 सीयूईटी के माध्यम से (Rajasthan UG Admission 2025 through CUET) केंद्रीय विश्वविद्यालय पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी यहां इस सेक्शन में प्रलेखित है।

विवरण

डिटेल्स

विश्वविद्यालय का नाम

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान

एडमिशन स्तर

स्नातक कोर्सेस

परीक्षा का नाम

सीयूईटी 2025

कंडक्टिंग बॉडी

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए)

शैक्षणिक सत्र

2025-2026

ऑफिशियल केंद्रीय विश्वविद्यालय की वेबसाइट राजस्थान

https://www.curaj.ac.in/

एनटीए एडमिशन पोर्टल

www.cuet.samarth.ac.in

मोड सीयूईटी परीक्षा

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)

सीयूईटी 2025 परीक्षा अवधि

स्लॉट 1: 195 मिनट (3:15 घंटे)

स्लॉट 2: 225 मिनट (3:45 घंटे)

सीयूईटी परीक्षा का समय

स्लॉट 1: सुबह 09.00 बजे से दोपहर 12.15 बजे (IST)

स्लॉट 2: 03:00 अपराह्न से 06.45 अपराह्न (IST)

प्रश्न प्रकार सीयूईटी 2025

एमसीक्यू

परिणाम की घोषणा

बाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा

सीयूईटी से संबंधित अन्य लेख-

सीयूईटी रिजल्ट 2025 सीयूईटी कटऑफ 2025
सीयूईटी मॉक टेस्ट 2025 सीयूईटी एग्जाम सेंटर 2025
सीयूईटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 सीयूईटी एग्जाम एनालिसिस 2025
सीयूईटी मेरिट लिस्ट 2025 सीयूईटी में भाग लेने वाले यूनिवर्सिटी 2025

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान यूजी एडमिशन 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Central University of Rajasthan UG Admission 2025 Eligibility Criteria)

राजस्थान का केंद्रीय विश्वविद्यालय उम्मीदवारों को सीयूईटी के माध्यम से आवेदन करने के लिए 11 यूजी/एकीकृत कार्यक्रम प्रदान करता है। केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान सीयूईटी 2025 (Central University of Rajasthan CUET 2025) के लिए कोर्स अनुसार एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नीचे सारणीबद्ध हैं:

इंटीग्रेटेड एमएससी कार्यक्रम (5 वर्ष):

कोर्सेस

कार्यक्षेत्र

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

केमिस्ट्री में इंटीग्रेटेड एमएससी

सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन I: फिजिक्स (Physics), गणित (Mathematics) और केमिस्ट्री (Chemistry)

सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन II: फिजिक्स (Physics), जीवविज्ञान (Biology), केमिस्ट्री (Chemistry)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • वैकल्पिक विषय में से एक के रूप में केमिस्ट्री (Chemistry) का अध्ययन किया होगा।
  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कुल मिलाकर 50% अंक होना चाहिए।
  • SC/ST/OBC/PwD/EwS उम्मीदवारों को कुल में कम से कम 45% अंक या समकक्ष ग्रेड की आवश्यकता है।

माइक्रोबायोलॉजी में इंटीग्रेटेड एमएससी

सेक्शन I: NA

सेक्शन II: फिजिक्स (Physics), जीवविज्ञान (Biology), केमिस्ट्री (Chemistry)

सेक्शन III: NA

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम या समकक्ष में (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • वैकल्पिक विषय में से एक के रूप में जीवविज्ञान (Biology) का अध्ययन किया होगा।
  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कुल मिलाकर 50% अंक होना चाहिए।
  • SC/ST/OBC/PwD/EwS उम्मीदवारों को कुल में कम से कम 45% अंक या समकक्ष ग्रेड की आवश्यकता है।

जैव रसायन में इंटीग्रेटेड एमएससी

जैव प्रौद्योगिकी में इंटीग्रेटेड एमएससी

कंप्यूटर साइंस में इंटीग्रेटेड एमएससी

सेक्शन I: NA

सेक्शन II: फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (Chemistry), गणित (Mathematics)

सेक्शन III: NA

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम या समकक्ष में (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • वैकल्पिक विषय में से एक के रूप में गणित (Mathematics) का अध्ययन किया होगा।
  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कुल मिलाकर 50% अंक होना चाहिए।
  • SC/ST/OBC/PwD/EwS उम्मीदवारों के पास कुल में कम से कम 45% अंक या समकक्ष ग्रेड होना आवश्यक है।

अर्थशास्त्र में इंटीग्रेटेड एमएससी

सेक्शन I: NA

सेक्शन II: NA

सेक्शन III: सामान्य टेस्ट

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वैकल्पिक विषय में से एक के रूप में अर्थशास्त्र के साथ 10+2 या समकक्ष और गणित (Mathematics) में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार
  • कुल मिलाकर कम से कम 50% स्कोर करना होगा।
  • SC/ST/OBC/PwD/EwS उम्मीदवारों के पास कुल में कम से कम 45% अंक या समकक्ष ग्रेड होना चाहिए।

पर्यावरण विज्ञान में इंटीग्रेटेड एमएससी

सेक्शन I: NA

सेक्शन II: फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (Chemistry), गणित (Mathematics) / फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (Chemistry), जीवविज्ञान (Biology)

सेक्शन III: NA

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान में 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • वैकल्पिक विषय में से एक के रूप में जीवविज्ञान (Biology) और या गणित (Mathematics) का अध्ययन किया होगा।
  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार
  • कुल या समकक्ष में कम से कम 50% स्कोर होना चाहिए।
  • SC/ST/OBC/PwD/EwS उम्मीदवारों के पास कम से कम 45% या समकक्ष स्कोर या समकक्ष ग्रेड होना चाहिए।

भाषाविज्ञान में इंटीग्रेटेड एमएससी

सेक्शन I: NA

सेक्शन II: NA

सेक्शन III: सामान्य टेस्ट

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में योग्य होना चाहिए
  • (किसी भी अतिरिक्त विषय के साथ गणित) कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करना।
  • (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए)
  • SC/ST/OBC/PwD/EwS उम्मीदवारों के पास कम से कम 45% या समकक्ष स्कोर या समकक्ष ग्रेड होना चाहिए।

फिजिक्स  में इंटीग्रेटेड एमएससी

सेक्शन I: NA

सेक्शन II: फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (Chemistry) और गणित (Mathematics)

सेक्शन III: NA

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान में 10+2 में योग्य होना चाहिए
  • वैकल्पिक विषय में से एक के रूप में फिजिक्स (Physics) का अध्ययन किया होना चाहिए
  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • SC/ST/OBC/PwD/EwS उम्मीदवारों के पास कुल में कम से कम 45% अंक या समकक्ष ग्रेड होना चाहिए।

सांख्यिकी में इंटीग्रेटेड एमएससी

सेक्शन I: NA

सेक्शन II: फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (Chemistry) और गणित (Mathematics)

सेक्शन III: NA

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान में 10+ 2 में योग्यता प्राप्त होनी चाहिए, सामान्य श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए कुल में 50% अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त करना चाहिए।
  • वैकल्पिक विषय में से एक के रूप में गणित (Mathematics) का अध्ययन किया होगा।
  • SC/ST/OBC/PwD/EwS उम्मीदवारों के पास कुल में कम से कम 45% अंक या समकक्ष ग्रेड होना चाहिए।

गणित (Mathematics) में इंटीग्रेटेड एमएससी

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान यूजी एडमिशन 2025 एप्लीकेशन प्रोसेस (Central University of Rajasthan UG Admission 2025 Application Process)

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) सीयूईटी 2025 (CUET 2025) के लिए संचालन निकाय है। उम्मीदवारों को राजस्थान सीयूईटी 2025 आवेदन प्रक्रिया (Rajasthan CUET 2025 application process) के लिए एनटीए दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप का पालन करना होगा:
स्टेप 1: सीयूईटी 2025 के रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबपेज, https://cuet.samarth.ac पर जाना होगा।
स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके, उन्हें अपना व्यक्तिगत डिटेल्स , वैध ईमेल-आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और रजिस्ट्रेशन के लिए एक पासवर्ड बनाना होगा।
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, सिस्टम एक आवेदन संख्या उत्पन्न करेगा और इसे पंजीकृत संपर्क डिटेल्स के माध्यम से उम्मीदवारों को भेजेगा।
स्टेप 4: आवेदन प्रक्रिया के अगले चरण में आगे बढ़ने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके आगे लॉग इन करना होगा।
स्टेप 5: इस स्टेप के दौरान, उम्मीदवारों को नीचे दी गई जानकारी प्रदान करते हुए सीयूईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (CUET application form 2025) भरने के लिए कहा जाएगा:
  • व्यक्तिगत जानकारी
  • पता डिटेल्स
  • शैक्षणिक योग्यता
  • टेस्ट पेपर्स
  • परीक्षा शहर
  • किस कोर्सेस के लिए आवेदन कर रहे हैं
  • विश्वविद्यालय

स्टेप 6: इसके बाद, उम्मीदवारों को एनटीए द्वारा निर्धारित स्कैन की गई तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
स्टेप 7: एप्लीकेशन फॉर्म भरने के पूरा होने पर, उम्मीदवारों को क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से सीयूईटी आवेदन शुल्क 2025 (CUET application fees 2025) का भुगतान करना होगा। NTA ने उम्मीदवारों को भविष्य में उपयोग के लिए लेनदेन डिटेल्स को स्टोर करने की सलाह दी है।
स्टेप 8: भुगतान के सफल समापन के बाद, उम्मीदवारों को एक पुष्टिकरण पृष्ठ प्राप्त होगा जिसे उन्हें प्रिंटआउट कर लेना चाहिए।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान यूजी एडमिशन 2025 एडमिट कार्ड (Central University of Rajasthan UG Admission through CUET 2025 Admit Card)

अन्य सभी विश्वविद्यालयों की तरह, CURAJ उन उम्मीदवारों के लिए कोई प्रवेश पत्र प्रकाशित नहीं करता है, जिन्होंने सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया था। NTA सभी प्रतिभागी संस्थानों की ओर से सीयूईटी एडमिट कार्ड 2025 जारी करता है। उम्मीदवारों को इस पर वर्तमान अपडेट प्राप्त करने के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट देखने का सुझाव दिया जाता है। उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके एनटीए की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में विवरण शामिल होंगे जैसे- रोल नंबर, नाम, जन्म तारीख, विषय समूह, लिंग, परीक्षा केंद्र, माध्यम, श्रेणी, शहर आदि। परीक्षा के तारीख पर स्व-घोषणा पत्र के साथ प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान यूजी एडमिशन प्रोसेस 2025 (Central University of Rajasthan UG Admission Process 2025 in Hindi)

सीयूईटी के माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान यूजी प्रवेश प्रक्रिया 2025 (Rajasthan UG Admission Process 2025) को पूरा करने के लिए एनटीए और विश्वविद्यालय दोनों अलग-अलग कार्य करने के प्रभारी हैं। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया केवल विश्वविद्यालय द्वारा ही की जाएगी। यहां हमने पूरी प्रवेश प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझने के लिए इन दोनों निकायों की भूमिका को वर्गीकृत किया है:

यूजी एडमिशन प्रक्रिया 2025 में एनटीए की भूमिका (Role of NTA in UG Admission Process 2025)

सीयूईटी परीक्षा आयोजित करने के अलावा, NTA निम्नलिखित कार्य भी करेगा:

  1. उम्मीदवारों की रजिस्ट्रेशन
  2. सीयूईटी आंसर की तैयार करना और प्रकाशित करना
  3. आंसर की को अंतिम रूप देना
  4. सीयूईटी 2025 रिजल्ट जारी करना
  5. सीयूईटी परीक्षा स्कोर कार्ड प्रकाशित करना
  6. सभी फाइनल लिस्ट विश्वविद्यालय को सौंपना

यूजी एडमिशन 2025 में राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी की भूमिका (Role of the Central University of Rajasthan in UG Admission 2025)

मेरिट लिस्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी राजस्थान की होगी। सीयूईटी रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद यह मेरिट लिस्ट तैयार करेगा। मेरिट लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे जिन्हें विश्वविद्यालय द्वारा अनंतिम रूप से चुना जाएगा। यह चयन पूरी तरह से सीयूईटी 2025 स्कोरकार्ड (CUET 2025 scorecard), उम्मीदवारों द्वारा पूरी की गई न्यूनतम योग्यता मानदंड और विश्वविद्यालय द्वारा निर्दिष्ट अन्य शर्तों पर आधारित होगा।

इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों को काउंसलिंग सत्र में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को सीट आवंटन, दस्तावेज सत्यापन, और एडमिशन के लिए अन्य आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए निर्धारित तारीख पर काउंसलिंग में उपस्थित होना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान यूजी एडमिशन 2025 (Rajasthan UG Admission 2025) के निर्धारित काउंसलिंग सत्र में उपस्थित नहीं होता है, तो उसे आगे की भागीदारी का दावा करने का अधिकार नहीं होगा। दोबारा, यदि किसी उम्मीदवार को सीट आवंटन प्राप्त होता है और वह इसे वापस ले लेता है, तो विश्वविद्यालय अगले दौर की काउंसलिंग में आगे के दावे के लिए कोई अवसर नहीं देगा। अंतिम एडमिशन योग्यता, रिक्त सीटों, छूट, उम्मीदवारों के अंक, यूजीसी की आरक्षण नीति और विश्वविद्यालय के एडमिशन नियमों जैसे कई कारकों पर निर्भर करेगा।

विश्वविद्यालय अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सीयूईटी अपडेट के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान यूजी एडमिशन 2025 प्रदान करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बार-बार वेबसाइट देखें और उन पर नज़र रखें।

यूजी एडमिशन 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for UG Admission 2025)

एडमिशन के समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है:

  • क्लास 10वीं का मार्कशीट
  • क्लास 12वीं का मार्कशीट
  • क्लास 10वीं का प्रमाण पत्र
  • क्लास 12 वीं का प्रमाण पत्र
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र
  • प्रवासन प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)

अधिक शैक्षिक अपडेट के लिए बने रहें CollegeDekho! पर या आप किसी भी सहायता के लिए हमारे टोल-फ्री नंबर 1800-572-9877 पर डायल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें -

सीयूईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 सीयूईटी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर 2025
सीयूईटी सिलेबस 2025 सीयूईटी सैंपल पेपर 2025
सीयूईटी आंसर की 2025 --

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे होता है?

राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम तथा मेरिट दोनों के आधार पर होता है। 

क्या CUET के माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान में एडमिशन लेना कठिन है?

CUET के माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान में एडमिशन लेना कठिन नहीं है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान में एडमिशन 400-500 स्कोर पर हो जाता है। 

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान एडमिशन डेट 2025 क्या है?

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान एडमिशन 2025 की संभावित तारीख फरबरी 2025 है। 

क्या सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान CUET स्कोर स्वीकार करती है?

हां, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान CUET स्कोर स्वीकार करती है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान UG एडमिशन CUET स्कोर पर आधारित होते हैं।  

/articles/central-university-of-rajasthan-ug-admission-through-cuet/
View All Questions

Related Questions

Hello sir, I have 65% in 12th from commerce background. Can I get admission in Bcom course at LPU? Please tell me the fees and last date for admission.

-Sneha BardiaUpdated on November 03, 2025 05:08 PM
  • 43 Answers
sampreetkaur, Student / Alumni

You are eligible to apply for B.com Lovely professional university requires a minimum of 50% for general B.com so you definitely meet the eligibility criteria. LPU is a respectable university to study B.com because of its well designed curriculum taught by experienced faculty and offers a rich campus life for students interested in commerce. In terms of costs B.com at LPU has an approximately fee of around INR 1.69lakh per year and you do have to keep in mind that scholarships will be available to offset the financial burden of attendance.

READ MORE...

In kbs college what is fees is bcom

-Arjun parkiUpdated on November 03, 2025 11:19 AM
  • 5 Answers
P sidhu, Student / Alumni

Lovely Professional University (LPU) offers a Bachelor of Commerce (B.Com) program with a reasonable and flexible fee structure. The total tuition fee for the three-year course is approximately ₹5 to ₹5.5 lakh, depending on the specialization chosen and the scholarships earned through the LPU NEST or academic performance. The per-semester fee is around ₹80,000 to ₹90,000. LPU also provides financial aid and installment options to make education affordable. The B.Com program at LPU focuses on building strong fundamentals in finance, accounting, taxation, and business management, preparing students for careers in commerce, banking, and corporate sectors.

READ MORE...

How much fees for bca in navgujrat college?

-Panchal riyaUpdated on November 03, 2025 11:17 AM
  • 4 Answers
P sidhu, Student / Alumni

Lovely Professional University (LPU) offers a Bachelor of Computer Applications (BCA) program with a well-structured and affordable fee plan. The total tuition fee for the three-year course is approximately ₹5 to ₹6 lakh, depending on the chosen specialization such as Artificial Intelligence, Data Science, or Cloud Computing. The fee per semester is around ₹80,000 to ₹90,000. LPU also provides various scholarships based on academic performance, entrance tests, or LPU NEST scores, which can significantly reduce the total cost. The BCA program at LPU is designed to provide students with a strong foundation in computer programming, networking, and software development, ensuring …

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Science Colleges in India

View All