ECGC PO कट - ऑफ ट्रेंड

Shanta Kumar

Published On:

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (ECGC) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर जनरलिस्ट (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) के 30 वैकेंसी के लिए 11 जनवरी 2026 को एग्जाम आयोजित किया गया हैं। छात्र ECGC PO कट-ऑफ ट्रेंड यहाँ से जान सकते हैं। 

ECGC PO कट - ऑफ ट्रेंड (ECGC PO Cut off trend)

ECGC PO कट - ऑफ ट्रेंड 2025 (ECGC PO Cut off trend 2025) : एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (ECGC) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर जनरलिस्ट (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) के 30 वैकेंसी के लिए 11 जनवरी 2026 को CBT ऑनलाइन मोड में एग्जाम आयोजित किया गया हैं। ईसीजीसी भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के स्वामित्व वाली एक सरकारी निर्यात ऋण प्रदाता कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। ECGC PO एग्जाम में सिलेक्शन प्रोसेस के 2 चरण होते हैं - पहले कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होता हैं इस स्टेज में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार को ही दूसरे स्टेज इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता हैं। इसलिए छात्रों के लिए ECGC PO कट - ऑफ ट्रेंड 2025 (ECGC PO Cut off trend 2025) देखना आवश्यक हैं। पिछले वर्ष के कटऑफ ट्रेंड के साथ-साथ ECGC PO कट - ऑफ ट्रेंड 2025 (ECGC PO Cut off trend 2025) इस लेख से देखें सकते हैं।

ECGC PO कट - ऑफ ट्रेंड 2025 (ECGC PO Cut off trend 2025 in Hindi): ओवरव्यू

जो छात्र प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में काम करने की इच्छा रखते हैं। वे यहाँ से ECGC PO कट - ऑफ ट्रेंड ओवरव्यू देख सकते हैं।

डिटेल्स

पर्टिकुलर

ECGC PO एग्जाम संचालक

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (ECGC)

एग्जाम का नाम

प्रोबेशनरी ऑफिसर जनरलिस्ट (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट)

वैकेंसी

30

सिलेक्शन प्रोसेस

1. CBT
2. इंटरव्यू

ECGC PO एग्जाम डेट

11 जनवरी 2026

ECGC PO रिजल्ट डेट

31 जनवरी 2026

ECGC PO इंटरव्यू डेट

फरवरी/मार्च, 2026

ऑफिशियल वेबसाइट

www.ecgc.in.

ECGC PO कट - ऑफ ट्रेंड 2025 (ECGC PO Cut off trend 2025) : पिछले वर्ष के कटऑफ ट्रेंड के साथ-साथ ECGC PO एक्सपेक्टेड कट - ऑफ ट्रेंड 2025 देखें

छात्र पिछले वर्ष के कटऑफ ट्रेंड के साथ-साथ ECGC PO एक्सपेक्टेड कट - ऑफ ट्रेंड 2025 देखें

ईयर

ऑब्जेक्टिव पेपर कटऑफ 200 मार्क्स में से

टोटल कटऑफ 240 मार्क्स में से

2025

100 मार्क्स (एक्सपेक्टेड)

140 मार्क्स (एक्सपेक्टेड)

2024

93.75 मार्क्स

122.75 मार्क्स

2022

113.25 मार्क्स

141.00 मार्क्स

2021

111.50 मार्क्स

147.25 मार्क्स

ECGC PO कट - ऑफ ट्रेंड 2025 को प्रभावित करने वाले कारक (Factors Affecting ECGC PO Cut-Off Trend 2025 In Hindi)

ECGC PO कटऑफ 2025 तैयार करते समय कुछ कारकों को ध्यान में रखा जाता है। ईसीजीसी पीओ कटऑफ 2025 को प्रभावित करने वाले कारक इस प्रकार हैं:

  • एग्जाम देने वाले छात्रों की संख्या
  • उपलब्ध सीटों की संख्या
  • ईसीजीसी पीओ एग्जाम प्रश्नपत्र की डिफीकल्टी लेवल
  • ECGC PO में उपलब्ध वेकन्सी नंबर

ईसीजीसी पीओ कटऑफ 2025 कैसे देखें? (How to Check the ECGC PO Cutoff 2025 In Hindi?)

ईसीजीसी पीओ 2025 की कटऑफ जांचने के लिए छात्रों को नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना आवश्यक है।

स्टेप्स 1: छात्रों को ECGC PO की ऑफिशियल वेबसाइट www.ecgc.in. पर जाना होगा।

स्टेप्स 2: इंईसीजीसी पीओ के पीडीएफ रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप्स 3: पीडीएफ लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्र संबंधित छात्रों के नाम के साथ कटऑफ की जांच कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :

बीकॉम के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन MBA के बाद नौकरियां
बी.कॉम के बाद टॉप सरकारी नौकरियों की लिस्ट भारत में 12वीं के बाद एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट
BBA के बाद करियर BBA के बाद गवर्नमेंट्स जॉब्स
बीए अर्थशास्त्र के बाद सरकारी नौकरियां नर्सिंग कोर्स के बाद सरकारी नौकरियां
12वीं के बाद कॉमर्स के छात्रों के लिए बेहतरीन कोर्स 12वीं कॉमर्स के बाद प्रोफेशनल कोर्सेस की लिस्ट
ग्रेजुएट महिलाओं के लिए टॉप 10 हाई पेइंग वाली सरकारी जॉब्स एसबीआई क्लर्क एप्लीकेशन फॉर्म 2025
एसएससी सीजीएल आवेदन प्रक्रिया 2025 एसबीआई क्लर्क सिलेबस 2025
एसएससी सीजीएल सिलेबस 2025 एसबीआई क्लर्क एग्जाम पैटर्न 2025
एसएससी सीजीएल एग्जाम पैटर्न 2025 एसबीआई क्लर्क की बेस्ट बुक्स 2025
एसएससी सीजीएल बेस्ट बुक्स 2025 एसबीआई क्लर्क प्रिपरेशन टिप्स 2025
एसएससी सीजीएल कोचिंग संस्थान 2025 एसबीआई क्लर्क कोचिंग संस्थान 2025

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/ecgc-po-cut-off-trend-hda/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Commerce and Banking Colleges in India

View All