हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए योग्यता

Shanta Kumar

Published On:

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को हरियाणा पुलिस कांस्टेबल योग्यता 2026 (Haryana Police Constable Eligibility 2026) के बारे में पता होना चाहिए। इस लेख में एलिजिबिलिटी, PMT और PST क्वालिफिकेशन भी देखें।
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल योग्यता 2026 (Haryana Police Constable Eligibility 2026)

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल योग्यता 2026 (Haryana Police Constable Eligibility 2026): हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 11 जनवरी, 2026 से जारी कर दिए गए हैं, जिसकी लास्ट डेट 25 जनवरी, 2026 है। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए वही छात्र पत्र हैं जिनकी आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष तक है। HSSC ने कुल 5500 कांस्टेबल पद निकले हैं। इच्छुक उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में उम्मीदवार हरियाणा पुलिस कांस्टेबल योग्यता 2026 (Haryana Police Constable Eligibility 2026) के साथ-साथ फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) के लिए क्वॉलिफिकेशन्स देख सकते हैं।
यह भी देखें: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल नोटिफिकेशन 2026

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पात्रता मानदंड 2026 (Haryana Police Eligibility Criteria 2026)

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए अप्लाई करने से पहले ज़रूरी पात्रता मानदंड का ध्यान रखना होगा। नीचे दी गई टेबल में उम्मीदवार हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पात्रता मानदंड 2026 (Haryana Police Eligibility Criteria 2026) देख सकते हैं।
विवरण एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
शैक्षणिक योग्यता 10 + 2 पास या मान्यता प्राप्त बोर्ड से समान एग्जाम
हिंदी या संस्कृत में से किसी एक सब्जेक्ट में मेट्रिक
आयु सीमा 18 से 25 वर्ष 1, जनवरी 2026 तक
अन्य पात्रता HSSC ग्रुप C CET एग्जाम पास्ड

यह भी देखें: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2026

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल PMT क्वॉलिफिकेशन्स 2026 (Haryana Police Constable PMT Qualifications 2026)

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट (PMT) पास करना होगा जिसके लिए HSSC द्वारा स्टैंडर्ड्स निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवार नीचे टेबल में सभी हरियाणा पुलिस कांस्टेबल PMT क्वॉलिफिकेशन्स 2026 (Haryana Police Constable PMT Qualifications 2026) देख सकते हैं।
केटेगरी ऊँचाई (Height) छाती (Chest)
पुरुष (Male)
सामान्य वर्ग
170 सेंटीमीटर बिना एक्सपैंड हुआ, मिनिमम 83 सेंटीमीटर तथा कम से कम 04 सेंटीमीटर का एक्सपेंशन आवश्यक
पुरुष (Male)
आरक्षित वर्ग
168 सेंटीमीटर (विज्ञापन/संशोधन के समय लागू नवीनतम सरकारी आरक्षण नीति के अनुसार पात्र आरक्षित वर्गों के लिए) बिना एक्सपैंड हुआ, मिनिमम 81 सेंटीमीटर तथा कम से कम 04 सेंटीमीटर का एक्सपेंशन आवश्यक
महिला (Female) सामान्य वर्ग 158 सेंटीमीटर लागू नहीं (NIL)
महिला (Female) आरक्षित वर्ग 156 सेंटीमीटर लागू नहीं (NIL)

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल PST क्वॉलिफिकेशन्स 2026 (Haryana Police Constable PST Qualifications 2026)

जो उम्मीदवार हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए PMT क्वालीफाई कर लेंगे उन्हें आगे फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) क्वालीफाई करना होगा। जिससे उम्मीदवार की फिजिकल फिटनेस का आंकलन किया जाएगा। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल PST क्वॉलिफिकेशन्स 2026 (Haryana Police Constable PST Qualifications 2026) नीचे दी गई है।
उम्मीदवार रेस डिस्टेंस क्वालीफाइंग टाइम
पुरुष (Male) 2.5 किलोमीटर 12 मिनट
महिला (Female) 1.1 किलोमीटर 6 मिनट
एक्स सर्विस मैन (Ex Service Man) 1.1 किलोमीटर 5 मिनट
नोट: इस परीक्षण की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के विवेकानुसार RFID (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस) या कोई अन्य उन्नत एवं विश्वसनीय तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

यह भी देखें:
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल फॉर्म डेट 2026 SSC एग्जाम कैलेंडर 2026
ITI लिमिटेड रिक्रूटमेंट 2026 UP पुलिस कांस्टेबल सैलरी प्रति माह, वार्षिक और भत्ते के बारे में जानें
RRB NTPC एग्जाम डेट 2026 UP पुलिस भर्ती नोटिफिकेशन 2026

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/haryana-police-constable-eligibility-hda/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy