एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2026 कब आएगा? (When will HBSE 10th Result 2026 be released?): हरियाणा हाई स्कूल रिजल्ट डेट यहां देखें

Soniya Gupta

Updated On: July 21, 2025 11:01 AM

इस आर्टिकल में जाने की हरियाणा बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट डेट 2026 के साथ एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2026 कब आएगा? (When will HBSE 10th Result 2026 be released?) जानें। 

एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2026 कब आएगा? (When will HBSE 10th Result 2026 be released?)

एचबीएसई क्लास 10 रिजल्ट 2026 कब आएगा (When will HBSE 10th Result 2026 come): वर्ष 2026 में एचबीएसई हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा लगभग 2 लाख से भी अधिक छात्र परीक्षा दें सकते हैं । हरियाणा बोर्ड क्लास 10 की परीक्षा फरवरी से अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएगी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा के बाद HBSE कक्षा 10वीं रिजल्ट 2026 ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा । हरियाणा बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2026 चेक करने के लिए उम्मीदवार को रोल नंबर दर्ज़ करना होगा। एचबीएसई 10वीं बोर्ड 2026 द्वारा एचबीएसई क्लास 10 रिजल्ट 2026, संभावित रूप से मई 2026 में जारी किया जाएगा।  छात्रों द्वारा एचबीएसई हाई स्कूल (HBSE High School) का एग्जाम कठिन बताया गया है, इसलिए रिजल्ट को लेकर सभी छात्र चिंतित हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वे यहां जान सकते हैं एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2026 कब आएगा (When will HBSE 10th Result 2026 come) और एचबीएसई 10वीं रिजल्ट किस वेबसाइट पर देख सकते हैं। HBSE 10वीं रिजल्ट के साथ एचबीएसई 10वीं टॉपर्स लिस्ट 2026 भी जारी की जाएगी।
ये भी देखें: एचबीएसई 10वीं सिलेबस 2026

एचबीएसई बोर्ड 2026 का रिजल्ट कब आएगा? (What is the Date of HBSE Board Exam 2026 in Hindi?)

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) का रिजल्ट मई 2026 में जारी किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से एचबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2026 कब आएगा? (What is the Date of HBSE Board Exam 2026 in Hindi?) की जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

विवरण

डेट

एचबीएसई 10वीं बोर्ड एग्जाम डेट

फरवरी से अप्रैल 2026

एचबीएसई 10वीं रिजल्ट डेट 2026 (HBSE 10th Class Result Date 2026)

मई, 2026

हरियाणा बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट 2026 कैसे चेक करें? (Haryana Board Class 10 Result 2026?)

परीक्षार्थी यहां एचबीएसई बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2026 (HBSE Board High School Result 2026) चेक करने का आसान तरीके के बारे में जान सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा
  • उसके बाद एचबीएसई 10th रिजल्ट 2026 लिंक पर क्लिक करें
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद रोल नंबर और अन्य जानकारी भरें
  • जिसके बाद आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • अब अपना रिजल्ट आप PDF में भी डाउनलोड कर सकते हैं
ये भी देखें: एचबीएसई क्लास 10 मार्कशीट 2026

एचबीएसई बोर्ड 10th रिजल्ट 2026 कहां चेक करें? (Where to Check HBSE Board 10th Result 2026?)

यदि आपको साइट बीजी होने या किसी अन्य कारण से अपना रिजल्ट देखने में परेशानी हो रही है, तो आप हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा निम्नलिखित विवरण से एचबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

  • bseh.org.in (ऑफिशियल वेबसाइट)
  • मोबाईल sms ऐप
  • digilocker.gov.in व डिजिलॉकर ऐप

एचबीएसई 10वीं पासिंग मार्क्स 2026 (HBSE 10th Passing Marks 2026 in Hindi): सब्जेक्ट वाइज

कक्षा 10वीं के छात्रों को हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए न्यूनतम मार्क्स प्राप्त करने होंगे।

सब्जेक्ट का नाम

कुल मार्क्स

पासिंग मार्क्स

इंग्लिश

100

33

हिंदी

100

33

मैथ्स

100

33

साइंस

100

33

सोशल साइंस

100

33

फिजिकल एजुकेशन

100

33

संस्कृत और अन्य भाषाएं

100

33


ऐसे ही एचबीएसई मैट्रिक रिजल्ट 2026 (HBSE Matric Result 2026 in Hindi) संबधित सभी अपडेट के लिए CollegeDekho के  साथ जुड़ें रहे।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/hbse-10th-result-2025-kab-aayega/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All