
नीट एडमिड कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?(How to Download NEET Admit Card in Hindi): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट एडमिट कार्ड 2025 (NEET Admit Card 2025 in Hindi) 30 अप्रैल 2025 को NTA की ऑफिसियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है। नीट यूजी एग्जाम 4 मई 2025 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा । जो उम्मीदवार मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) देना होता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट एग्जाम आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है। उम्मीदवार NTA नीट एग्जाम के माध्यम से प्राइवेट तथा गवर्नमेंट कॉलेज से मेडिकल कोर्स जैसे MBBS, BDS में एडमिशन लें सकते हैं। भारत में नीट के बिना भी मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन मिल सकता है। उम्मीदवार नीचे दिए लिंक के माध्यम से डायरेक्ट नीट एडमिट कार्ड 2025 (NEET Admit Card 2025 in Hindi) डाउनलोड कर सकते हैं।
| नीट एडमिट कार्ड 2025 लिंक |
|---|

नीट यूजी 2025
एडमिट कार्ड परीक्षा से 3-4 दिन पहले जारी किया जाता है। जिससे छात्रों को उनके परीक्षा केंद्र तथा एग्जाम डेट और टाइम का सही से पता चल जाता है। नीट प्रवेश पत्र 2025 एक महत्वपपूर्ण दस्तावेज होता है। जो एग्जाम सेंटर में प्रवेश पास के रूप में कार्य करता है। नीट एडमिट कार्ड (NEET Admit Card) में उम्मीदवार की महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है। इस लेख में उम्मीदवार नीट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड (NEET Admit Card 2025 Download in Hindi) करने से जुड़ी जानकारी दिया गया है। नीट एडमिड कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?(How to Download NEET Admit Card in Hindi) के बारे में जान सकते हैं।
ये भी पढ़े:
नीट यूजी के कोर्सेस 2025
नीट एडमिड कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download NEET Admit Card in Hindi)
नीट एडमिट कार्ड 2025 (NEET Admit Card 2025 in Hindi) डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- उम्मीदवार NTA नीट की ऑफिसियल वेबसाइट https://NEET.nta.nic.in/ पर जाएं
- ‘नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025’ डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
- उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, तथा सिक्योरिटी पिन डालें
- सभी जानकारी भर के सबमिट बटन पर क्लिक करें
- नीट एडमिट कार्ड 2025 आपकी स्क्रीन पर होगा।
- भविष्य के लिए नीट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करके रखें।
NEET 2025 एडमिट कार्ड पर उल्लिखित डिटेल्स (Details Mentioned on the NEET 2025 Admit Card in Hindi)
नीट एडमिट कार्ड 2025 जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर निम्न उल्लिखित डिटेल्स को चेक करें:- उम्मीदवार का पूरा नाम
- उम्मीदवार का रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर
- माता, पिता का नाम
- जेंडर और कैटेगरी
- फोटोग्राफी और उम्मीदवार के सिग्नेचर
- परीक्षा का तारीख तथा समय
- एग्जाम सेंटर रिपोर्टिंग टाइम
- क्वेश्चन पेपर की भाषा
- परीक्षा दिन के निर्देश या नीट एग्जाम डे गाइडलाइन 2025 होते है।
NEET एडमिट कार्ड 2025 के साथ ले जाने वाले दस्तावेज़ (Documents to Carry Along with NEET Admit Card 2025)
उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ अन्य डाक्यूमेंट्स लें जाने भी जरूरी हैं। NEET एडमिट कार्ड 2025 के साथ ले जाने वाले दस्तावेज़ (Documents to Carry Along with NEET Admit Card 2025) नीचे दिए गए है।
- नीट एडमिट कार्ड 2025 की प्रिंटेड कॉपी
- वैलिड आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, पैन कार्ड आदि
- पासपोर्ट साइज फोटो
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
क्या यह लेख सहायक था ?


















समरूप आर्टिकल्स
नीट पीजी ब्रांच-वाइज कटऑफ 2026 (NEET PG Branch-wise Cutoff 2026 in Hindi) - टॉप कॉलेजेस के लिए संभावित कटऑफ देखें
भारत में एम्स कॉलेजों की लिस्ट 2026 (List of AIIMS Colleges in India 2026 in Hindi): रैंकिंग, फीस और सीट इनटेक
नीट सिलेबस 2026 PDF (NEET 2026 Syllabus in Hindi): फिजिक्स, केमिस्ट्री बायोलॉजी का नया पाठ्यक्रम डाउनलोड करें
भारत में NEET PG सीटें (NEET PG Seats in India): स्टेट वाइज NEET PG सीट मैट्रिक्स देखें
AIIMS पीजी सीट मैट्रिक्स 2025 (AIIMS PG Seat Matrix 2025 in Hindi): कॉलेज-वाइज
बीडीएस से एमबीबीएस ब्रिज कोर्स (BDS to MBBS Bridge Course): एलिजिबिलिटी, ड्यूरेशन, एडमिशन, बेस्ट यूनिवर्सिटी