हिमाचल बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (Himachal Board 11th Syllabus 2025-26 in Hindi): एचपी बोर्ड कक्षा प्लस 1 का अपडेटेड सिलेबस

Soniya Gupta

Updated On: July 18, 2025 05:48 PM

हिमाचल बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (Himachal Board 11th Syllabus 2025-26 in Hindi) पीडीएफ डाउनलोड लिंक यहां उपलब्ध है। छात्र इस लेख से स्ट्रीम वाइज (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) का सिलेबस जान सकते हैं। 
हिमाचल बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (Himachal Board 11th Syllabus 2025-26 in Hindi)

हिमाचल बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (Himachal Board 11th Syllabus 2025-26 in Hindi): HPBOSE द्वारा जारी कर दिया गया है। हिमाचल बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (Himachal Board 11th Syllabus 2025-26) @www.hpbose.org पर जारी किया गया है। छात्र HPBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट से सब्जेक्ट वाइज (हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, फिजिक्स, बायोलॉजी आदि) का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र HP बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (HP Board 11th Syllabus 2025-26 in Hindi) से अपनी सभी स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) की परीक्षा के लिए नोट्स बनाकर परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। यहां पर स्ट्रीम वाइज सिलेबस दिया गया है, इस लेख से छात्र एचपी बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 पीडीएफ (HP Board 11th Syllabus 2025-26 PDF) डाउनलोड कर सकते हैं।

HPBOSE क्लास 11 सिलेबस 2025 (HPBOSE syllabus for Class 11th 2025 in Hindi): साइंस

छात्रों के लिए हिमाचल बोर्ड 11वीं 2025 साइंस सिलेबस (Himachal Board 11th Science Syllabus 2025) के अनुसार बोर्ड परीक्षा की तैयारी करना बहुत जरूरी है, साथ ही यदि विज्ञान क्षेत्र के उम्मीदवार किसी प्रतियोगी परीक्षा जैसे जेईई मेन, नीट आदि की तैयारी कर रहे हैं तो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि HPBOSE 11th सिलेबस 2025-26 (HPBOSE 11th Syllabus 2025-26) से भी परीक्षा में कई मुख्य विषय से सवाल पूछे जाते हैं। जो छात्र सिलेबस जानना चाहते हैं वे नीचे साइंस स्ट्रीम का सिलेबस सब्जेक्ट वाइज देखें:

HP बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (HP Board 11th Syllabus 2025-26 in Hindi): फिजिक्स

यूनिट

सब टॉपिक्स

यूनिट 1: यूनिट्स एंड मेज़रमेंट्स

  • इंट्रोडक्शन
  • सिस्टम ऑफ यूनिट्स
  • सिग्निफिकेंट फिगर्स
  • डाइमेंशंस ऑफ फिजिकल क्वांटिटीज़
  • डाइमेंशनल एनालिसिस एंड इट्स अप्लिकेशन्स

यूनिट 2: मोशन इन अ स्ट्रेट लाइन

  • इंट्रोडक्शन
  • इंस्टेंटेनियस वेलोसिटी एंड स्पीड
  • एक्सेलेरेशन
  • काइनेमैटिक इक्वेशन्स फॉर यूनिफॉर्मली एक्सेलेरेटेड मोशन

यूनिट 3: मोशन इन अ प्लेन

  • इंट्रोडक्शन
  • स्केलर्स एंड वेक्टर्स (पोजिशन एंड डिसप्लेसमेंट वेक्टर्स, इक्वालिटी ऑफ वेक्टर्स)
  • वेक्टर का मल्टिप्लिकेशन विद रियल नंबर
  • वेक्टर एडिशन एंड सब्ट्रैक्शन
  • रिज़ॉल्यूशन ऑफ वेक्टर्स
  • वेक्टर एडिशन - अनालिटिकल मेथड
  • मोशन इन प्लेन
  • मोशन इन प्लेन विद कॉन्स्टैंट एक्सेलेरेशन
  • प्रोजेक्टाइल मोशन
  • यूनिफॉर्म सर्क्यूलर मोशन
  • सेंट्रिपेटल एक्सेलेरेशन

यूनिट 4: लॉज़ ऑफ मोशन

  • इंट्रोडक्शन
  • एरिस्टॉटल्स फैलसी
  • लॉज़ ऑफ इनर्शिया
  • न्यूटन'स फर्स्ट लॉ ऑफ मोशन
  • न्यूटन'स सेकंड लॉ ऑफ मोशन
  • मोमेंटम और इम्पल्स
  • न्यूटन'स थर्ड लॉ ऑफ मोशन
  • मोमेंटम का कंज़र्वेशन और इसके एप्लिकेशन्स
  • इक्विलिब्रियम ऑफ पार्टिकल
  • कॉमन फोर्सेस इन मैकेनिक्स
  • फ्रिक्शन
  • स्टैटिक सेंट्रिपेटल फोर्स
  • सर्क्यूलर मोशन (कार की मोशन ऑन लेवल रोड एंड बैंक्ड रोड)
  • मैकेनिक्स में प्रॉब्लम सॉल्विंग

यूनिट 5: वर्क, एनर्जी एंड पावर

  • इंट्रोडक्शन
  • वर्क डन बाय कॉन्स्टैंट एंड वेरीएबल फोर्स
  • काइनेटिक एनर्जी
  • वर्क-एनर्जी थ्योरम
  • पोटेंशियल एनर्जी
  • मेकेनिकल एनर्जी का कंज़र्वेशन
  • स्प्रिंग की पोटेंशियल एनर्जी
  • कंज़र्वेटिव एंड नॉन-कंज़र्वेटिव फोर्सेस
  • पावर
  • कोलिज़न - एलास्टिक एंड इनएलास्टिक
  • कोलिज़न इन वन एंड टू डाइमेंशन

यूनिट 6: सिस्टम ऑफ पार्टिकल्स एंड रोटेशनल मोशन

  • सेंटर ऑफ मास
  • मोशन ऑफ सेंटर ऑफ मास
  • सिस्टम का लीनियर मोमेंटम
  • वेक्टर प्रोडक्ट ऑफ टू वेक्टर्स
  • एंगुलर वेलोसिटी एंड लीनियर वेलोसिटी का रिलेशन
  • एंगुलर एक्सेलेरेशन, टॉर्क एंड एंगुलर मोमेंटम
  • एंगुलर मोमेंटम का कंज़र्वेशन
  • रीजिड बॉडी का इक्विलिब्रियम
  • सेंटर ऑफ ग्रैविटी
  • मोमेंट ऑफ इनर्शिया, रेडियस ऑफ गाइरेशन
  • फिक्स्ड एक्सिस के अराउंड रोटेशन की काइनेमैटिक्स
  • एंगुलर मोमेंटम इन केस ऑफ रोटेशन

यूनिट 7: ग्रैविटेशन

  • कीपलर के नियम
  • यूनिवर्सल लॉ ऑफ ग्रैविटेशन
  • ग्रैविटेशनल कॉन्स्टैंट
  • अर्थ के सरफेस के ऊपर और नीचे ग्रैविटी
  • ग्रैविटेशनल पोटेंशियल एनर्जी
  • एस्केप स्पीड
  • ऑर्बिटल वेलोसिटी
  • ऑर्बिटिंग बॉडी की एनर्जी

यूनिट 8: मैकेनिकल प्रॉपर्टीज ऑफ सॉलिड्स

  • स्ट्रेस एंड स्ट्रेन
  • हुक्स लॉ
  • स्ट्रेस-स्ट्रेन कर्व
  • इलास्टिक माडुलस (यंग्स, शीयर, बल्क)
  • पॉइसन रेश्यो
  • इलास्टिक पोटेंशियल एनर्जी
  • इलास्टिक बिहेवियर के एप्लिकेशन

यूनिट 9: मैकेनिकल प्रॉपर्टीज ऑफ फ्लूइड्स

  • लिक्विड कॉलम का प्रेशर
  • पास्कल्स लॉ एंड एप्लिकेशन्स (हाइड्रॉलिक लिफ्ट वगैरह)
  • स्ट्रीमलाइन फ्लो
  • इक्वेशन ऑफ कंटिन्युइटी
  • बर्नोलीज़ प्रिंसिपल
  • विस्कोसिटी
  • टर्मिनल वेलोसिटी
  • सरफेस टेंशन एंड सरफेस एनर्जी
  • एंगल ऑफ कॉन्टैक्ट
  • ड्रॉप्स एंड बबल्स में एक्स्ट्रा प्रेशर
  • कैपिलरी राइज़

यूनिट 10: थर्मल प्रॉपर्टीज ऑफ मैटर

  • टेम्परेचर एंड हीट
  • टेम्परेचर की मेज़रमेंट
  • आइडियल गैस इक्वेशन एंड एब्सोल्यूट टेम्परेचर
  • थर्मल एक्सपैंशन (लीनियर, एरिया, वॉल्यूम)
  • एक्सपैंशन कॉएफ़िशिएंट्स के रिलेशन
  • स्पेसिफिक हीट एंड मोलर हीट कैपेसिटी
  • कैलोरीमेट्री
  • चेंज ऑफ स्टेट एंड लेटेंट हीट
  • हीट ट्रांसफर (कंडक्शन, कन्वेक्शन, रेडिएशन)
  • ब्लैकबॉडी रेडिएशन (वीन'स लॉ, स्टेफ़न बोल्ट्ज़मैन लॉ)
  • न्यूटन'स लॉ ऑफ कूलिंग

यूनिट 11: थर्मोडायनामिक्स

  • थर्मल इक्विलिब्रियम
  • ज़ीरोथ लॉ
  • हीट, इंटरनल एनर्जी एंड वर्क
  • फर्स्ट लॉ ऑफ थर्मोडायनामिक्स
  • स्टेट वेरिएबल्स एंड इक्वेशन ऑफ स्टेट
  • थर्मोडायनामिक प्रोसेसेज़ (क्वासिस्टेटिक, आइसोथर्मल, आइडिएबेटिक, आइसोकोरिक, आइसोबारिक, साइकलिक)

यूनिट 12: काइनेटिक थ्योरी

  • मैटर की मॉलीक्यूलर नेचर
  • गैसेज़ का बिहेवियर
  • काइनेटिक थ्योरी ऑफ आइडियल गैस
  • प्रेशर ऑफ आइडियल गैस
  • टेम्परेचर का काइनेटिक इंटरप्रिटेशन
  • इक्विपार्टीशन ऑफ एनर्जी लॉ
  • मोनो, डाय और पॉलीएटॉमिक गैसेज़ की स्पेसिफिक हीट

यूनिट 13: ऑस्सीलेशन्स

  • पीरियॉडिक एंड ऑस्सीलेटरी मोशन
  • सिंपल हार्मोनिक मोशन (SHM)
  • SHM एंड सर्क्यूलर मोशन
  • वेलोसिटी एंड एक्सेलेरेशन इन SHM
  • फोर्स लॉ इन SHM
  • एनर्जी इन SHM
  • स्प्रिंग ऑस्सीलेशन
  • सिंपल पेंडुलम

यूनिट 14: वेव्स

  • ट्रांसवर्स एंड लॉन्गिट्यूडिनल वेव्स
  • प्रोग्रेसिव वेव्स में डिसप्लेसमेंट रिलेशन
  • ऐम्प्लीट्यूड, फेज, वेवलेंथ, एंगुलर वेव नंबर
  • फ्रीक्वेंसी एंड वेव स्पीड
  • सुपरपोजीशन प्रिंसिपल
  • वेव्स का रिफ्लेक्शन
  • स्टैंडिंग वेव्स
  • स्ट्रिंग्स एंड ऑर्गन पाइप्स में नॉर्मल मोड्स
  • बीट्स

हिमाचल बोर्ड 11th केमिस्ट्री सिलेबस 2025-26 (Himachal Board 11th Chemistry Syllabus 2025-26 in Hindi)

यूनिट

विवरण

यूनिट 1: सम बेसिक कॉन्सेप्ट्स ऑफ केमिस्ट्री

कुछ बुनियादी रासायनिक अवधारणाएँ

यूनिट 2: स्ट्रक्चर ऑफ एटम

परमाणु की संरचना

यूनिट 3: क्लासिफिकेशन ऑफ एलेमेंट्स एंड पिरियॉडिसिटी इन प्रॉपर्टीज

तत्त्वों का वर्गीकरण और गुणों में आवर्तिता

यूनिट 4: केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलीक्यूलर स्ट्रक्चर

रासायनिक बंधन और अणु की संरचना

यूनिट 5: थर्मोडायनामिक्स

ऊष्मागतिकी

यूनिट 6: इक्विलिब्रियम

संतुलन

यूनिट 7: रेडॉक्स रिएक्शन्स

रेडॉक्स अभिक्रियाएँ

यूनिट 8: ऑर्गेनिक केमिस्ट्री - सम बेसिक प्रिंसिपल्स एंड टेकनीक्स

सजीव रसायन - कुछ बुनियादी सिद्धांत और तकनीकें

यूनिट 9: हाइड्रोकार्बन्स

एचपी बोर्ड 11वीं बायोलॉजी सिलेबस 2025-26 (HP Board 11th Biology Syllabus 2025-26 in Hindi)

`यूनिट

चैप्टर्स

यूनिट 1: डाइवर्सिटी इन द लिविंग वर्ल्ड

  1. द लिविंग वर्ल्ड
  2. बायोलॉजिकल क्लासिफिकेशन
  3. प्लांट किंगडम
  4. एनिमल किंगडम

यूनिट 2: स्ट्रक्चरल ऑर्गनाइजेशन इन प्लांट्स एंड एनिमल्स

  1. मॉर्फोलॉजी ऑफ फ्लावरिंग प्लांट्स
  2. एनाटॉमी ऑफ फ्लावरिंग प्लांट्स
  3. स्ट्रक्चरल ऑर्गनाइजेशन इन एनिमल्स

यूनिट 3: सेल - स्ट्रक्चर एंड फंक्शन्स

  1. सेल - द यूनिट ऑफ लाइफ
  2. बायोमॉलिक्यूल्स
  3. सेल साइकल एंड सेल डिविज़न

यूनिट 4: प्लांट फिजियोलॉजी

  1. फोटोसिंथेसिस इन हायर प्लांट्स
  2. रेस्पिरेशन इन प्लांंट्स
  3. प्लांट ग्रोथ एंड डेवलपमेंट

यूनिट 5: ह्यूमन फिजियोलॉजी

  1. ब्रीदिंग एंड एक्सचेंज ऑफ गैसेज़
  2. बॉडी फ्लुइड्स एंड सर्क्युलेशन
  3. एक्सक्रेटरी प्रॉडक्ट्स एंड देयर एलीमिनेशन
  4. लोकोमोशन एंड मूवमेंट
  5. न्यूरल कंट्रोल एंड कोऑर्डिनेशन
  6. केमिकल कोऑर्डिनेशन एंड इंटीग्रेशन

हिमाचल बोर्ड 11वीं मैथ्स सिलेबस 2025-26 (Himachal Board 11th Maths Syllabus 2025-26 in Hindi)

यूनिट

चैप्टर का नाम

सब टॉपिक्स

यूनिट 1: सेट्स एंड फंक्शन्स

सेट्स

  • इंट्रोडक्शन
  • सेट्स एंड देयर रिप्रेजेंटेशन
  • एम्प्टी सेट, फाइनाइट और इनफाइनाइट सेट्स
  • इक्वल सेट्स, सबसेट्स
  • रियल नंबर्स के सबसेट्स (इंटरवल्स सहित)
  • यूनिवर्सल सेट, वेन डायग्राम्स
  • सेट्स के ऑपरेशन्स: यूनियन, इंटरसेक्शन, डिफरेंस, कॉम्प्लिमेंट

रिलेशन्स एंड फंक्शन्स

  • इंट्रोडक्शन
  • कार्टीज़ियन प्रोडक्ट ऑफ सेट्स
  • ऑर्डर्ड पेयर्स
  • रिलेशन, डोमेन, को-डोमेन, रेंज
  • फंक्शन एंड टाइप्स ऑफ फंक्शन्स (आइडेंटिटी, कॉन्स्टेंट, पोलिनोमियल, रैशनल, मॉड्यूलस, साइनम, ग्रेटेस्ट इन्टीजर)
  • रियल फंक्शन्स का अल्जेब्रा

ट्रिग्नोमेट्रिक फंक्शन्स

  • एंगल्स, डिग्री एंड रेडियन मेज़र
  • नोटेशनल कन्वेंशन
  • ट्रिग्नोमेट्रिक फंक्शन्स एंड देयर साइन
  • डोमेन एंड रेंज
  • सम एंड डिफरेंस ऑफ एंगल्स के फंक्शन्स

यूनिट 2: अल्जेब्रा

कॉम्प्लेक्स नंबर्स

  • इंट्रोडक्शन
  • कॉम्प्लेक्स नंबर्स एंड देयर अल्जेब्रा
  • i की पावर, स्क्वायर रूट ऑफ नेगेटिव नंबर्स
  • मॉड्यूलस एंड कॉन्जुगेट
  • आर्गैंड प्लेन एंड पोलर रिप्रेजेंटेशन

लीनियर इनइक्वालिटीज़

  • डिफिनिशन
  • एक वेरिएबल में इनइक्वालिटी का अल्जेब्रिक सॉल्यूशन
  • ग्राफिकल रिप्रेजेंटेशन

पर्म्युटेशन एंड कॉम्बिनेशन

  • काउंटिंग का फंडामेंटल प्रिंसिपल
  • फैक्टोरियल नोटेशन
  • फॉर्मूला डेरिवेशन
  • प्रैक्टिकल प्रॉब्लम्स

बायनॉमियल थ्योरम

  • इंट्रोडक्शन
  • पॉजिटिव इंटीग्रल इंडेक्स के लिए थ्योरम
  • पास्कल्स ट्रायंगल
  • सिंपल एप्लिकेशन्स

सीक्वेंस एंड सीरीज़

  • जीपी की जनरल टर्म
  • n टर्म्स का सम
  • जीएम
  • एएम और जीएम का रिलेशन

यूनिट 3: कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री

स्ट्रेट लाइन्स

  • 2D का रिवीजन
  • लाइन की स्लोप
  • दो लाइनों के बीच एंगल
  • पॉइंट-स्लोप, स्लोप-इंटरसेप्ट, इंटरसेप्ट फॉर्म
  • पॉइंट से लाइन तक की दूरी
  • दो पैरेलल लाइनों के बीच दूरी

कोनिक सेक्शन्स

  • कोन के सेक्शन्स - सर्कल, परबोला, एलिप्स, हाइपरबोला
  • पॉइंट, स्ट्रेट लाइन एंड इंटरसेक्टिंग लाइन पेयर
  • स्टैंडर्ड इक्वेशन्स एंड सिंपल प्रॉपर्टीज

थ्री-डायमेंशनल ज्योमेट्री

  • कोऑर्डिनेट एक्सिस और प्लेन्स
  • स्पेस में पॉइंट्स के कोऑर्डिनेट्स
  • दो पॉइंट्स के बीच डिस्टेंस

यूनिट 4: कैल्कुलस

लिमिट्स एंड डेरिवेटिव्स

  • डेरिवेटिव का आइडिया (रेट ऑफ चेंज के रूप में)
  • लिमिट्स का अल्जेब्रा
  • पॉलीनॉमियल, रैशनल, ट्रिग्नोमेट्रिक फंक्शन्स की लिमिट
  • फर्स्ट प्रिंसिपल से डेरिवेटिव
  • डेरिवेटिव्स का अल्जेब्रा
  • पॉलीनॉमियल और ट्रिग्नोमेट्रिक फंक्शन्स के डेरिवेटिव
  • एक्सपोनेन्शियल और लॉगरिदमिक लिमिट्स

यूनिट 5: स्टैटिस्टिक्स एंड प्रॉबेबिलिटी

स्टैटिस्टिक्स

  • मीन डिविएशन (ग्रुप्ड / अनग्रुप्ड डेटा)
  • मीन और मीडियन के बारे में
  • शॉर्टकट मेथड
  • वैरिएंस एंड स्टैन्डर्ड डिविएशन

प्रॉबेबिलिटी

  • इवेंट्स एंड देयर टाइप्स
  • म्यूचुअली एक्सक्लूसिव, एक्सहॉस्टिव इवेंट्स
  • इवेंट्स का अल्जेब्रा
  • एक्ज़िओमैटिक अप्रोच

HPBOSE कक्षा 11वीं 2025 सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड (HPBOSE Syllabus for Class 11th 2025 pdf download in Hindi): आर्ट्स

HP बोर्ड के छात्रों के लिए नीच शैक्षणिक स्तर 2026 के लिए नया आर्ट्स सिलेबस अपडेट कर दिया गया है। छात्र परीक्षा के लिए यहां से हिस्ट्री, पोलटिकल साइंस, हिंदी, इंग्लिश आदि का आर्ट्स सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। यहां उपलध HPBOSE क्लास 11th आर्ट्स सिलेबस 2025-26 (HPBOSE Class 11th Arts Syllabus 2025-26) में सभी सब्जेक्ट्स का यूनिट वाइज सिलेबस दिया गया है। अपडेट हिमाचल बोर्ड 11वीं आर्ट्स सिलेबस 2025-26 (Himachal Board 11th Arts Syllabus 2025-26 in Hindi) जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

एचपी बोर्ड 11वीं राजनीतिक विज्ञान सिलेबस 2025-26 (HP Board 11th Political Science Syllabus 2025-26)

सिलेबस के भाग

चैप्टर्स

सब टॉपिक्स

पार्ट A: इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन एट वर्क

कॉन्स्टिट्यूशन: व्हाय एंड हाउ?

  • कॉन्स्टिट्यूशन की ज़रूरत क्यों?
  • यह क्या करता है?
  • इसे किसने बनाया?
  • देश के बंटवारे का प्रभाव
  • सोर्सेज ऑफ कॉन्स्टिट्यूशन

राइट्स इन द इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन

  • बिल ऑफ राइट्स की ज़रूरत क्यों?
  • मौलिक अधिकार क्या हैं?
  • राइट टू प्रॉपर्टी क्यों हटाया गया?
  • कोर्ट्स के इंटरप्रिटेशन
  • सिविल लिबर्टीज मूवमेंट
  • फंडामेंटल ड्यूटीज़

इलेक्शन एंड रिप्रेजेंटेशन

  • रिप्रेजेंटेशन के तरीके
  • फर्स्ट पास्ट द पोस्ट" सिस्टम
  • रिजर्व्ड सीट्स
  • फ्री एंड फेयर इलेक्शन्स के प्रावधान
  • इलेक्शन कमीशन की भूमिका

एग्जीक्यूटिव

  • पार्लियामेंट्री सिस्टम क्यों चुना गया?
  • प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का चुनाव
  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गवर्नर और काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की पावर

लेजिस्लेचर

  • दो सदनों वाला पार्लियामेंट क्यों?
  • राज्यसभा और लोकसभा की पावर्स
  • कानून कैसे पास होते हैं
  • एग्जीक्यूटिव की जवाबदेही
  • डिफेक्शन रोकने के उपाय

जुडिशियरी

  • रूल ऑफ लॉ क्या है?
  • इंडिपेंडेंट जुडिशियरी की ज़रूरत
  • जजों की अपॉइंटमेंट
  • सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की पावर्स
  • पब्लिक इंटरेस्ट के मामलों में जुरिस्डिक्शन

फेडरलिज्म

  • फेडरलिज्म क्या है?
  • डाइवर्सिटी को कैसे एड्रेस करता है?
  • इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन कितना फेडरल है?
  • सेंटर की स्ट्रेंथ
  • कुछ राज्यों के लिए विशेष प्रावधान

लोकल गवर्नमेंट्स

  • पावर का डीसेंट्रलाइजेशन क्यों ज़रूरी?
  • ग्राम पंचायत और नगर निकाय
  • संविधानिक दर्जा मिलने का प्रभाव

कॉन्स्टिट्यूशन एज अ लिविंग डॉक्युमेंट

  • संविधान में बदलाव
  • लोकतंत्र का प्रभाव
  • वर्तमान डिबेट्स

द फिलॉसफी ऑफ द कॉन्स्टिट्यूशन

  • मूल प्रावधान और उनका विज़न
  • इंडियन पॉलिटिकल थॉट से लिंक

पॉलिटिकल थ्योरी

पॉलिटिकल थ्योरी: एन इंट्रोडक्शन

  • पॉलिटिक्स क्या है?
  • नॉन-पॉलिटिकल चीज़ों में पॉलिटिक्स
  • लॉजिकल रीज़निंग
  • पॉलिटिकल थ्योरी की ज़रूरत

फ्रीडम

  • फ्रीडम क्या है?
  • रीज़नेबल कंस्ट्रेंट्स
  • लिमिट्स कौन तय करता है?

इक्वालिटी

  • क्या हर फर्क असमानता है?
  • इक्वलिटी का मतलब एकसमान होना?
  • असमानता के प्रकार
  • इक्वालिटी कैसे पाई जा सकती है?

सोशल जस्टिस

  • क्या जस्टिस सिर्फ फेयरनेस है?
  • इक्वालिटी और जस्टिस का रिश्ता
  • इनजस्टिस के प्रकार
  • न्याय कैसे सुनिश्चित करें

राइट्स

  • राइट्स और क्लेम में फर्क
  • राइट क्लेम्स के प्रकार
  • इंडिविजुअल vs कम्युनिटी राइट्स
  • स्टेट की भूमिका

सिटिज़नशिप

  • कौन होता है नागरिक?
  • इनक्लूज़न और एक्सक्लूज़न के आधार
  • न्यू क्लेम्स और ग्लोबल सिटिज़नशिप

नेशनलिज़्म

  • नेशन की सीमाएँ
  • क्या हर नेशन को स्टेट चाहिए?
  • नागरिकों से अपेक्षाएँ
  • राइट टू सेल्फ डिटरमिनेशन

सेक्युलरिज़्म

  • सेक्युलरिज़्म क्या है?
  • यह जीवन के कौन-कौन से क्षेत्रों से जुड़ा है?
  • क्या भारत के लिए उपयुक्त है?

हिमाचल बोर्ड क्लास 11वीं जियोग्राफी सिलेबस 2025-26 (Himachal Board Class 11th Geography Syllabus 2025-26)

सिलेबस स्ट्रक्टचर

सब टॉपिक्स

A. फ़ंडामेंटल्स ऑफ़ फ़िज़िकल जियोग्राफी

1. जिऑग्रफी ऐज़ अ डिसिप्लिन

2. द अर्थ

3. लैंडफॉर्म्स

4. क्लाइमेट

5. वाटर - ओशन्स

6. लाइफ ऑन द अर्थ

7. मैप वर्क

B. इंडिया - फिजिकल एनवायरनमेंट

8. इंट्रोडक्शन

9. फिजियोग्राफी

10. क्लाइमेट एंड वेजिटेशन

11. नैचुरल वेजिटेशन

12. नैचुरल हैज़र्ड्स एंड डिज़ास्टर्स: कॉज़ेज़, कन्सीक्वेंसेज़ एंड मैनेजमेंट

मैप वर्क

प्रैक्टिकल वर्क

1. फ़ंडामेंटल्स ऑफ़ मैप्स

2. टोपोग्राफिक एंड वेदर मैप्स

11वीं के लिए हिमाचल बोर्ड सिलेबस 2025-26 (Himachal Board Syllabus 2025-26 for 11th): हिस्ट्री

यूनिट

चैप्टर

पार्ट I - अर्ली सोसाइटीज़

इंट्रोडक्शन

● टाइमलाइन I - (6 मिलियन ईसा पूर्व से 1 ईसा पूर्व तक)

● चैप्टर 1: राइटिंग एंड सिटी लाइफ

(लेखन और शहरी जीवन)

पार्ट II - एम्पायर्स

इंट्रोडक्शन

● टाइमलाइन II - (100 ईसा पूर्व से 1300 ईस्वी तक)

● चैप्टर 2: एन एम्पायर अक्रॉस थ्री कॉन्टिनेंट्स

(तीन महाद्वीपों में फैला एक साम्राज्य)

● चैप्टर 3: नोमैडिक एम्पायर्स

पार्ट III - चेंजिंग ट्रेडिशन्स

इंट्रोडक्शन

● टाइमलाइन III - (1300 से 1700 ईस्वी तक)

● चैप्टर 4: द थ्री ऑर्डर्स

(तीन सामाजिक व्यवस्थाएँ)

● चैप्टर 5: चेंजिंग कल्चरल ट्रेडिशन्स

(बदलती सांस्कृतिक परंपराएँ)

पार्ट IV - टुवर्ड्स मॉडर्नाइजेशन

इंट्रोडक्शन

● टाइमलाइन IV - (1700 से 2000 ईस्वी तक)

● चैप्टर 6: डिसप्लेसिंग इंडिजिनस पीपल

(मूल निवासियों का विस्थापन)

● चैप्टर 7: पाथ्स टू मॉडर्नाइजेशन

(आधुनिकीकरण की राहें)

मैप वर्क

हर यूनिट के साथ जुड़े स्थानों का मानचित्र अभ्यास।

हिमाचल बोर्ड 11th हिंदी सिलेबस 2025-26 (Himachal Board 11th Hindi Syllabus 2025-26 in Hindi)

भाग

यूनिट

भाग 1: गद्य खंड

  • इज़्ज़तनामा - ईश्वरीप्रसाद
  • भोज और दो सिंहासन - नेहरूलाल
  • घरेलू औरत - रघुपति सहाय 'फिराक'
  • जागते रहो - प्रेमचंद
  • सबसे बड़ा रोग - यशपाल
  • कानून का मज़ाक - बालकृष्ण भट्ट
  • माँ - पंडित चंद्रधर शर्मा 'गुलेरी'
  • भारतेंदु हरिश्चंद्र - भारत की उन्नति कैसे हो सकती है?

भाग 2: पद्य खंड

  • दुष्यंत कुमार - यह समर न होगा थमा
  • निराला - बादल राग, अरे! मैं तो, ललित वनों में
  • नागार्जुन - हड्डियों का पुल, सपना, जूता
  • सुमित्रानंदन पंत - संख्या के बाद
  • माखनलाल चतुर्वेदी - तुझे पाकर दूर जाना
  • नलिन विलोचन शर्मा - कटि पर जनेऊ को फहराते देखा

भाग 3: अतिरिक्त पाठ्य पुस्तक - गुलशन की कहानी

  • बड़ा आदमी कौन? - कक्षा का कॉमिक
  • राजनीति का पतन - सत्य कथानक
  • एडवर्ड फिलिप्स का वक्तव्य - स्वतंत्रता आंदोलन

व्यावहारिक और रचनात्मक लेखन

  • निबंध, पत्र, सूचना लेखन
  • विज्ञापन लेखन
  • प्रतिवेदन, कार्य सूची, कार्य योजना लेखन

अपठित बोध

  • गद्यांश पर आधारित प्रश्न
  • पद्यांश पर आधारित प्रश्न

भाषा एवं व्याकरण

  • संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय
  • वाक्य भेद, अशुद्धि संशोधन
  • मुहावरे, लोकोक्तियाँ

HP बोर्ड 11वीं इंग्लिश सिलेबस 2025-26 (HP Board 11th English Syllabus 2025-26)

पार्ट

यूनिट

Prose

  • The Portrait of a Lady
  • We're Not Afraid to Die... If we can all be Together
  • Discovering Tut: the Saga Continues
  • The Ailing Planet: the Green Movement's Role
  • The Adventure
  • Silk Road

Poetry

  • A Photograph
  • The Laburnum Top
  • The Voice of The Rain
  • Childhood
  • Father to Son

Writing Skills

  • Note Making
  • Summarising
  • Sub-titling
  • Essay writing
  • Letter-writing

Snapshots (Supplementary Reader)

  • The Summer of the Beautiful White Horse
  • The Address
  • Mother's Day
  • The Ghat of the Only World
  • Birth
  • The Tale of Melon City

HPBOSE 11वीं कॉमर्स सिलेबस 2025-26 (HPBOSE 11th Commerce Syllabus 2025-26 in Hindi)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड स्कूल ऑफ एजुकेशन 11वीं कॉमर्स का सिलेबस सब्जेक्ट वाइज (अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज़) पीडीएफ में जारी किया जाता है। छात्रों को HP बोर्ड 11वीं कॉमर्स सिलेबस 2025-26 (HP Board 11th Commerce Syllabus 2025-26) को अच्छे से समझने के लिए नीचे हिमाचल कक्षा 11वीं कॉमर्स का स्ट्रीम वाइज सिलेबस दिया गया है। छात्र नीचे स्क्रॉल करके (अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज़) सब्जेक्ट वाइज सिलेबस देख और डाउनलोड कर सकते हैं:

HP बोर्ड 11वीं सिलेबस अकाउंटेंसी 2025-26 (HP Board 11th Syllabus Accountancy 2025-26 in Hindi)

भाग

यूनिट

सब टॉपिक्स

भाग-A: फ़ाइनेंशियल एकाउंटिंग

यूनिट-I: थ्योरेटिकल फ्रेमवर्क

  • लेखांकन: एक इंट्रोडक्शन
  • लेखांकन के थ्योरेटिकल बेसिस

यूनिट-II: एकाउंटिंग प्रोसेस

  • ट्रांजैक्शंस की रिकॉर्डिंग-1
  • ट्रांजैक्शंस की रिकॉर्डिंग-2

यूनिट-III: ट्रायल बैलेंस और रेक्टिफ़िकेशन ऑफ़ एरर्स

  • बैंक रिकॉन्सिलिएशन स्टेटमेंट
  • ट्रायल बैलेंस और एरर्स का रेक्टिफ़िकेशन

यूनिट-VII: डेप्रिसिएशन, प्रोविज़ंस और रिज़र्व्स

  • डेप्रिसिएशन
  • प्रोविज़ंस और रिज़र्व्स

भाग-B: फ़ाइनेंशियल एकाउंटिंग

यूनिट-VIII: फ़ाइनेंशियल स्टेटमेंट्स - I

फ़ाइनेंशियल स्टेटमेंट्स - I

यूनिट-IX: फ़ाइनेंशियल स्टेटमेंट्स

फ़ाइनेंशियल स्टेटमेंट्स - II

यूनिट-X: एकाउंट्स फ्रॉम इनकम्पलीट रिकॉर्ड्स

एकाउंट्स फ्रॉम इनकम्पलीट रिकॉर्ड्स

यूनिट-XI: कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग सिस्टम

  • कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग सिस्टम
  • एकाउंटिंग एप्लीकेशंस के लिए कंप्यूटराइज्ड सिस्टम का इम्प्लीमेंटेशन

हिमाचल बोर्ड 11वीं इकोनॉमिक्स सिलेबस 2025-26 पीडीएफ (Himachal Board 11th Economics Syllabus 2025-26 PDF)

कोर्स स्ट्रक्चर

चैप्टर्स

पार्ट - A स्टैटिस्टिक्स फॉर इकोनॉमिक्स

  • इंट्रोडक्शन
  • कलेक्शन ऑफ डेटा
  • ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ डेटा
  • प्रेज़ेन्टेशन ऑफ डेटा
  • मेजर्स ऑफ सेंट्रल टेंडेंसी
  • कोरिलेशन
  • इंडेक्स नंबर
  • यूज़ ऑफ स्टैटिस्टिकल टूल्स

पार्ट B: इंडियन इकोनॉमिक डेवलपमेंट

  • इंडियन इकॉनॉमी ऑन द ईव ऑफ इंडिपेंडेंस
  • इंडियन इकॉनॉमी (1950-1990)
  • लिबरलाइज़ेशन, प्राइवेटाइज़ेशन एंड ग्लोबलाइज़ेशन: एन अप्रेज़ल
  • ह्यूमन कैपिटल फॉर्मेशन इन इंडिया
  • रूरल डेवलपमेंट
  • एम्प्लॉयमेंट: ग्रोथ, इन्फॉर्मलाइज़ेशन एंड अदर इशूज़
  • एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट
  • कम्पेरेटिव डेवलपमेंट एक्सपीरियंसेज़ ऑफ इंडिया एंड इट्स नेबर्स

एचपी बोर्ड 11वीं बिजनेस स्टडीज़ सिलेबस 2025-26 (HP Board 11th Business Studies Syllabus 2025-26 in Hindi)

यूनिट

सब टॉपिक

यूनिट 1: बिज़नेस, ट्रेड एंड कॉमर्स

  • बिज़नेस का कॉन्सेप्ट और कैरेक्टरिस्टिक्स
  • बिज़नेस, प्रोफेशन और एम्प्लॉयमेंट - अलग-अलग फीचर्स
  • बिज़नेस के ऑब्जेक्टिव्स - इकनॉमिक एंड सोशल
  • बिज़नेस एक्टिविटीज का क्लासिफिकेशन - इंडस्ट्री और कॉमर्स
  • इंडस्ट्री के टाइप्स - प्राइमरी, सेकेंडरी, टर्शरी
  • कॉमर्स - ट्रेड एंड ऑक्सिलरीज़
  • बिज़नेस रिस्क - नेचर और कॉज़ेस

यूनिट 2: फॉर्म्स ऑफ बिज़नेस ऑर्गनाइज़ेशन्स

  • सोल प्रोप्राइटरशिप और जॉइंट हिंदू फैमिली बिज़नेस - मीनिंग, फीचर्स, मेरिट्स एंड लिमिटेशन्स
  • पार्टनरशिप - मीनिंग, टाइप्स, रजिस्ट्रेशन, मेरिट्स, लिमिटेशन्स, टाइप्स ऑफ पार्टनर्स
  • कोऑपरेटिव सोसाइटीज़ - टाइप्स, मेरिट्स एंड लिमिटेशन्स
  • कंपनी: प्राइवेट लिमिटेड और पब्लिक लिमिटेड - मेरिट्स और लिमिटेशन्स
  • फॉर्म ऑफ बिज़नेस ऑर्गनाइज़ेशन का चुनाव कैसे करें

यूनिट 3: प्राइवेट, पब्लिक एंड ग्लोबल एंटरप्राइज़ेस

  • प्राइवेट सेक्टर एंड पब्लिक सेक्टर
  • फॉर्म्स ऑफ ऑर्गनाइज़िंग पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज़ेस
  • डिपार्टमेंटल अंडरटेकिंग
  • स्टैच्यूटरी कॉरपोरेशन
  • गवर्नमेंट कंपनी
  • चेंजिंग रोल ऑफ पब्लिक सेक्टर
  • ग्लोबल एंटरप्राइज़ेस (मल्टीनेशनल कंपनीज़) – मीनिंग एंड फीचर्स

यूनिट 4: बिज़नेस सर्विसेज

  • नेचर एंड टाइप्स ऑफ बिज़नेस सर्विसेज – बैंकिंग, इंश्योरेंस, ट्रांसपोर्टेशन, वेयरहाउसिंग, कम्युनिकेशन
  • बैंकिंग – टाइप्स ऑफ बैंक्स, फंक्शन्स ऑफ कमर्शियल बैंक्स, ई-बैंकिंग
  • इंश्योरेंस – प्रिंसिपल्स, टाइप्स – लाइफ, फायर एंड मरीन
  • पोस्टल एंड टेलिकॉम सर्विसेज

यूनिट 5: इमर्जिंग मोड्स ऑफ बिज़नेस

  • ई-बिज़नेस – मीनिंग, स्कोप एंड बेनिफिट्स
  • रिसोर्सेज रिक्वायर्ड फॉर सक्सेसफुल ई-बिज़नेस इम्प्लीमेंटेशन
  • ऑनलाइन ट्रांजैक्शन्स
  • पेमेंट मेकैनिज़्म
  • सिक्योरिटी एंड सेफ्टी ऑफ बिज़नेस ट्रांजैक्शन्स

यूनिट 6: सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी

  • कॉन्सेप्ट ऑफ सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी
  • केस फॉर सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी
  • रिस्पॉन्सिबिलिटी टुवर्ड्स ओनर्स, इन्वेस्टर्स, एम्प्लॉइज़, कंज़्यूमर्स, गवर्नमेंट, कम्युनिटी एंड पब्लिक इन जनरल
  • बिज़नेस एंड एनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन
  • बिज़नेस एथिक्स – कॉन्सेप्ट एंड एलेमेंट्स

यूनिट 7: फॉर्मेशन ऑफ अ कंपनी

  • स्टेजेस इन द फॉर्मेशन ऑफ अ कंपनी
  • प्रमोशन
  • इनकॉरपोरेशन
  • कमेंसमेंट ऑफ बिज़नेस

यूनिट 8: सोर्सेज ऑफ बिज़नेस फाइनेंस

  • नेचर एंड सिग्निफिकेन्स
  • ओनर्स फंड्स एंड बॉरोड फंड्स
  • सोर्सेज ऑफ रेज़िंग फाइनेंस:
  • इक्विटी एंड प्रेफरेंस शेयर्स
  • डिबेंचर्स एंड बॉन्ड्स
  • रिटेन्ड प्रॉफिट्स
  • पब्लिक डिपॉज़िट्स
  • लोन फ्रॉम फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन्स
  • लोन्स फ्रॉम कमर्शियल बैंक्स
  • ट्रेड क्रेडिट

यूनिट 9: MSME एंड बिज़नेस एंटरप्रेन्योरशिप

  • स्मॉल स्केल इंडस्ट्री: टाइनी सेक्टर, कॉटेज एंड रूरल इंडस्ट्री
  • प्रॉब्लम्स ऑफ स्मॉल बिज़नेस इन इंडिया
  • गवर्नमेंट असिस्टेंस एंड स्पेशल स्कीम्स फॉर इंडस्ट्रीज़ इन रूरल, बैकवर्ड एंड हिली एरियाज़

यूनिट 10: इंटरनल ट्रेड

  • मीनिंग एंड टाइप्स ऑफ इंटरनल ट्रेड – होलसेल एंड रिटेल
  • सर्विसेज ऑफ अ होलसेलर एंड अ रिटेलर
  • टाइप्स ऑफ रिटेल ट्रेड:
  • इटिनेरेंट रिटेलर्स एंड फिक्स्ड शॉप्स
  • डिपार्टमेंटल स्टोर, सुपरमार्केट, मॉल्स, चेन स्टोर, मेल ऑर्डर बिज़नेस, कंज़्यूमर्स कोऑपरेटिव स्टोर
  • ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन
  • रोल ऑफ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इन प्रमोशन ऑफ इंटरनल ट्रेड

यूनिट 11: इंटरनेशनल बिज़नेस

  • नेचर एंड इंपोर्टेंस
  • वेज़ ऑफ एंटरिंग इन इंटरनेशनल बिज़नेस
  • एक्सपोर्ट–इंपोर्ट प्रोसीजर्स एंड डॉक्युमेंटेशन

यूनिट 12 – प्रोजेक्ट वर्क

  • लोकल बिज़नेस यूनिट से उनके विभिन्न उद्देश्य जानना
  • बिज़नेस यूनिट्स की सेटअप और रनिंग से जुड़ी समस्याएँ
  • बिज़नेस एथिक्स पर क्वेश्चनेयर द्वारा इनक्वायरी
  • लोकल बैंक ब्रांच में बैंक सर्विस क्वालिटी का सर्वे
  • पोस्टल और कोरियर मेल सर्विस का अध्ययन
  • एजेंसी सर्विसेज, ऐडवर्टाइजिंग, पैकेजिंग, सेविंग स्कीम्स आदि की उपलब्धता और उपयोग
  • अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स की पॉपुलैरिटी का सर्वे
  • किसी सोल ट्रेडर/पार्टनरशिप बिज़नेस का प्रोफाइल और कार्यप्रणाली
  • संयुक्त हिंदू परिवार व्यवसाय का अध्ययन
  • किसी कोऑपरेटिव सोसाइटी का कार्य अध्ययन
  • स्मॉल बिज़नेस यूनिट के फाइनेंस सोर्स का अध्ययन
  • किसी विशेष क्षेत्र में हॉकर्स और पैडलर्स की व्यापारिक गतिविधियाँ
  • वीकली बाज़ार का अध्ययन
  • फ्रेंचाइज़ी रिटेल स्टोर का अध्ययन
  • किसी आर्टिकल के एक्सपोर्ट/इंपोर्ट का अध्ययन
  • वुमन एंटरप्रेन्योर्स को होने वाली समस्याएँ
  • वेस्ट / गारबेज डिस्पोज़ल का अध्ययन
  • पैवमेंट ट्रेड (फुटपाथ व्यापार) का अध्ययन
  • स्क्रैप बुक तैयार करना – पब्लिक सेक्टर की बदलती भूमिका पर आर्टिकल्स जमा करना

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/hpbose-himachal-board-11th-syllabus/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All