क्या आप क्या आप 10वीं के बाद अपने करियर को लेकर कंफ्यूज हैं? (I am Confused About my Career After 10th in Hindi), तो यहां आपके करियर को लेकर कंफ्यूजन दूर करने के लिए जरूरी गाइड दी गई है। यहां जानें 10वीं पूरी करने के बाद छात्र किन करियर विकल्पों को चुन सकते हैं।
- क्या आप 10वीं के बाद अपने करियर को लेकर कंफ्यूज …
- 10वीं के बाद करियर को लेकर कंफ्यूजन क्यों होती है? …
- अपने इंटरेस्ट और स्ट्रेंथ को पहचानें (Identify Your Interest and …
- 10वीं के बाद कोर्सेज लिस्ट (List of courses after 10th …
- 10वीं के बाद कौन-कौन से स्ट्रीम होते हैं? (What are …
- 10वीं के बाद करियर चुनते समय किन बातों का ध्यान …
- 10वीं के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं? (Which …
- 10वीं के बाद स्ट्रीम वाइज करियर ऑप्शन (Stream Wise Career …
- Faqs

क्या आप 10वीं के बाद अपने करियर को लेकर कंफ्यूज हैं? (I am Confused About my Career After 10th in Hindi)
क्या आप 10वीं के बाद अपने करियर को लेकर कंफ्यूज हैं? अगर हां, यह सचमुच एक चिंता का विषय है, क्योंकि 10वीं के बाद कई बेहतरीन विकल्प (options after 10th) होते हैं, जिनकी वजह से अभिभावक और छात्र दोनों ही कन्फ्यूज हो सकते हैं। यदि आपकी 10वीं हो गई है और अब आप अपने करियर को लेकर चिंतित हैं, तो आपको इस सवाल का जवाब मैं
10वीं के बाद अपने करियर को लेकर कंफ्यूजन में हूं (I am Confused About my Career After 10th in Hindi)
इस लेख में मिल जायेगा। छात्र 10th के बाद आईटीआई या पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग जैसे कोर्सेज करके अपने करियर की शुरुआत जल्दी कर सकते हैं या उन्हें 12वीं करके ग्रेजुएशन करने में अधिक फायदा होगा। आपके सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में दिए गए हैं, इसलिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें।
ये भी देखें:
10वीं के बाद हाई सैलरी वाले बेस्ट कोर्सेज
10वीं के बाद करियर को लेकर कंफ्यूजन क्यों होती है? (Why is there confusion about career after 10th in Hindi?)
10वीं पूरी करने के बाद अधिकतम छात्रों को कम जानकारी होने या दबाव होने के कारण भ्रम हो जाती है, लेकिन सही विकल्पों और अच्छी गाइडेंस से आप इस समस्या से बाहर आ सकते हैं। इस लेख में जानें कि 10वीं के बाद अपने करियर को लेकर होने वाली कंफ्यूजन को कैसे दूर करें।
ये भी पढ़े:
शिक्षक के रूप में करियर
अपने इंटरेस्ट और स्ट्रेंथ को पहचानें (Identify Your Interest and Strength)
यदि आप एक बेहतरीन कोर्स करके अपने करियर को आगे ले जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्किल्स, इंटरेस्ट और स्ट्रेंथ को अच्छे से पहचानना होगा। कई बार उम्मीदवार अधिक मांग वाले कोर्स चुन लेते हैं और अपने स्किल्स के अनुसार करियर नहीं बना पाते। लेकिन आपको इन चीजों से बचना है और कंफ्यूजन में आकर कोई गलत फैसला नहीं लेना है।
10वीं के बाद कोर्सेज लिस्ट (List of courses after 10th in Hindi)
जो उम्मीदवार 10वीं के बाद कोर्सेज लिस्ट (List of courses after 10th) के बारे में जानना चाहते हैं वें नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अलग अलग क्षेत्र में 10वीं के बाद कोर्सेज लिस्ट (List of courses after 10th) देख सकते हैं:
10वीं के बाद कौन-कौन से स्ट्रीम होते हैं? (What are the streams after 10th in Hindi?)
क्लास 10वीं के बाद छात्र किसी भी क्षेत्र में जा सकते हैं। 10वीं के बाद की पढ़ाई के लिए स्ट्रीम की जानकारी नीचे टेबल में दी गई है:10वीं के बाद मुख्य स्ट्रीम्स | |
---|---|
| |
| |
|
10वीं के बाद करियर चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें? (What things should be kept in mind while choosing a career after 10th in Hindi?)
जैसा की यह किसी छात्र का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय माना जाता है, इसलिए 10वीं के बाद करियर (career after 10th) चुनते समय उम्मीदवार को कई फेक्टर्स का ध्यान रखना होता है। सबसे पहले खुद की पसंद को समझें और करियर की ग्रोथ देखें जिससे आप अंत में एक प्रैक्टिकल विकल्प चुन सके।
10वीं के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं? (Which course can I do after 10th in Hindi?)
जो छात्र 10वीं पूरी करने के बाद स्किल बेस्ड कोर्सेज करके अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं वे निचे दी गई टेबल में 10वीं के बाद बेस्ट डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट (list of diploma course after 10th class) और उनकी सैलरी देख सकते हैं:
कोर्स का नाम | एवरेज सैलरी |
---|---|
पॉलिटेक्निक कोर्सेज: सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग | 3 से 7 लाख रुपये प्रति वर्ष |
डिजिटल मार्केटिंग | 2 से 5 लाख रुपये प्रति वर्ष |
ग्राफिक डिजाइनिंग | 20 से 50 हजार रुपये मासिक |
ITI कोर्सेज: इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, प्लम्बर, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल आदि | 2 से 4 लाख रुपये प्रति वर्ष |
10वीं के बाद स्ट्रीम वाइज करियर ऑप्शन (Stream Wise Career Options after 10th in Hindi)
जो छात्र 10वीं के बाद स्ट्रीम के अनुसार करियर करियर विकल्प देखना चाहते हैं, वे नीचे दी गई टेबल देखें:
स्ट्रीम का नाम | करियर ऑप्शन |
---|---|
साइंस | इंजीनियरिंग, मेडिकल, रिसर्च आदि |
कॉमर्स | CA, CS, B.Com, बैंकिंग आदि |
आर्ट्स |
UPSC, जर्नलिज्म, लैंग्वेज एक्सपर्ट आदि
|
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
ऐसे तो 10वीं के बाद सभी स्ट्रीम अच्छी है। छात्र अपनी रूचि के अनुसार स्ट्रीम का चयन कर सकते हैं। लेकिन 10वीं कक्षा के बाद सबसे अधिक करियर विकल्प साइंस स्ट्रीम में होते हैं।
10वीं के बाद छात्र निम्न कोर्सेज कर सकते हैं:
- डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा
- फाइनेंशियल अकाउंटिंग में डिप्लोमा
- होटल मैनेजमेंट
- एनीमेशन और मल्टीमीडिया
- फैशन डिजाइनिंग
भारत में 10वीं कक्षा के बाद कई कोर्स उपलब्ध हैं, जैसे आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा, और ग्राफिक डिजाइनिंग आदि, जो छात्र को एक बेहतरीन भविष्य प्रदान करते हैं।
क्या यह लेख सहायक था ?




समरूप आर्टिकल्स
12वीं के बाद NDA कैसे ज्वाइन करें? (How to join NDA after 12th?): एग्जाम, फीस, एलिजिबिलिटी, प्रोसेस देखें
10वीं के बाद हाई सैलरी वाले बेस्ट कोर्सेज (Best Courses after 10th with High Salary in Hindi): फीस, एलिजिबिलिटी, सैलरी देखें
यूपी D.EL.ED टॉप कॉलेज 2025 (UP D.EL.ED Top Colleges 2025 in Hindi): लिस्ट, फीस, एडमिशन प्रोसेस देखें
रीट कटऑफ लेवल 1 2026 (REET Cutoff Level 1 2026): रीट पासिंग मार्क्स, क्वालीफाइंग मार्क्स
बीएड एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2025 (B.Ed Entrance Exam Syllabus 2025 in Hindi): राज्य अनुसार बीएड सिलेबस 2025
बिहार डी.एल.एड टॉप कॉलेजेस 2025 (Bihar D.El.Ed Top Colleges 2025)