JNV एडमिशन 2026-27 के लिए जरुरी डाक्यूमेंट की लिस्ट (List of Documents Required for JNV Admission 2026-27 in Hindi): क्लास 6 और 9 प्रवेश के लिए दस्तावेजों की लिस्ट

Soniya Gupta

Updated On: August 27, 2025 11:54 AM

नवोदय विद्यालय एडमिशन 2026-27 के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स की लिस्ट (List of Documents Required for Navodaya Vidyalaya Admission 2026-27 in Hindi) यहां देखें। 
JNV एडमिशन 2026-27 के लिए जरुरी डाक्यूमेंट की लिस्ट (List of Documents Required for JNV Admission 2026-27 in Hindi)

नवोदय विद्यालय एडमिशन 2026-27 के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स की लिस्ट (List of Documents Required for Navodaya Vidyalaya Admission 2026-27 in Hindi): जो उम्मीदवार नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए नवोदय विद्यालय क्लास 6, 2026-27 रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। छात्रों के लिए नवोदय विद्यालय एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 मई 2025 से शुरू कर दी गयी है। छात्र 29 जुलाई 2025 तक नवोदय विद्यालय के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय रजिस्ट्रेशन लिंक 2026-27 पर नवोदय विद्यालय एडमिशन 2026-27 के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स की लिस्ट (List of Documents Required for Navodaya Vidyalaya Admission 2026-27 in Hindi) के बारे में बताया गया है। नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से नवोदय एडमिशन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स 2026 (Documents Required for Navodaya Admission 2026) तथा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया देखें।

नवोदय विद्यालय एडमिशन 2026-27 के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स की लिस्ट पीडीएफ

नवोदय विद्यालय फॉर्म 2026 तथा नवोदय रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार के सिग्नेचर, उम्मीदवार के माता-पिता के सिग्नेचर, उम्मीदवार की फोटो जैसे अन्य डाक्यूमेंट्स शामिल है। जो उम्मीदवार JNV एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 भरना चाहते हैं उन्हें नवोदय विद्यालय एडमिशन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स की लिस्ट 2026-27 (List of Documents Required for Navodaya Vidyalaya Admission 2026-27) के बारे में पता होना चाहिए। इस लेख में छात्र JNV एडमिशन 2026-27 के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स की लिस्ट (List of Documents Required for JNV Admission 2026-27) देख सकते हैं।
ये भी देखें: नवोदय रिजल्ट 2026-27 क्लास 6

नवोदय विधालय एडमिशन 2026-27 के लिए एलिजिबिलिटी (Eligibility for Navodaya Vidyalaya Admission 2026-27 in Hindi)

जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम 2026-27 (JNVST) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरी करना होगा। अभिभावकों को अपने बच्चे का एडमिशन करने के लिए इसके सभी पात्रता मानदंड के बारे में पता होना चाहिए, जैसे उम्मीदवार की आयु सीमा, रेसीडेंशल एलिजिबिलिटी आदि। नीचे आप जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम 2026 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जान सकते हैं:

JNV एडमिशन फॉर्म 2026-27 (JNV Admission Form 2026-27) एलिजिबिलिटी

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से नवोदय विद्यालय एडमिशन 2026-27 के लिए एलिजिबिलिटी (Eligibility for Navodaya Vidyalaya Admission 2026-27 in Hindi) देख सकते हैं:

कक्षा

आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यता

एडमिशन का तरीका

क्लास 6

10 से 12 वर्ष

कक्षा 5वीं क्वालिफाई

JNVST लिखित परीक्षा

क्लास 9

12 से 14 वर्ष

कक्षा 8वीं क्वालिफाई

लेटरल एंट्री परीक्षा

क्लास 11

15 से 17 वर्ष

कक्षा 10वीं मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्वालिफाई

मेरिट लिस्ट / परीक्षा / इंटरव्यू

नवोदय विद्यालय क्लास 9 से संबंधित जानकारी

जेएनवीएसटी क्लास 9 एडमिशन 2026-27 जवाहल नवोदय विद्यालय कक्षा 6 और 9 रिजल्‍ट 2026-27

नवोदय विद्यालय एडमिशन 2026 फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Navodaya Vidyalaya Admission 2026 Form)

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होती है। ये दस्तावेज छात्रों की पात्रता और पहचान वेरिफाई करने के लिए जरूरी हैं। सही और डॉक्युमेंट की साफ पीडीएफ जमा करना नवोदय एप्लीकेशन फॉर्म (Navodaya application form 2026-27) में जरुरी हिस्सा है:
ये भी देखें: KVS एडमिशन लिस्ट 2026-27 कैसे चेक करें

नवोदय विद्यालय एडमिशन 2026-27 के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट (List of documents required for Navodaya Vidyalaya Admission 2026-27 in Hindi)

नीचे दी गयी टेबल में आप नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज Class 6 तथा JNVST क्लास 9 इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट लिस्ट 2026 (Documents required for admission Class 6 and JNVST Class 9 Important Document List 2026) देख सकते हैं।
डाक्यूमेंट्स डाक्यूमेंट्स डिटेल्स
जन्म प्रमाण पत्र (Date of Birth Certificate)
  • यह डेट ऑफ बर्थ की पुष्टि के लिए आवश्यक है
  • नगर पालिका या ग्राम पंचायत से वेरिफआई किया गया होना चाहिए
शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Educational Certificate)
  • उम्मीदवार के कक्षा 5वीं, 8वीं या 10वीं रिपोर्ट कार्ड को शैक्षणिक प्रमाण पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा।
रेजिडेंस सर्टिफिकेट
  • JNV में छात्र अपने जिले के नवोदय विद्यालय में ही आवेदन कर सकता है। इसलिए SDM या तहसील द्वारा जारी किया हुआ रेजिडेंस सर्टिफिकेट भी JNV में आवेदन के लिए जरूरी है।
जाती प्रमाण पात्र (Category Certificate)
  • यह सर्टिफिकेट SC/ST/OBC आदि छात्रों के लिए आवश्यक होता है।
पासपोर्ट साइज फोटो
  • छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो नया और साफ होना चाहिए यह फॉर्म भरते समय JPG फॉर्मेट में अपलोड करना होता है ।
अभिभावक और छात्र का पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पेन कार्ड आदि


ये भी पढ़े: नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2026 कैसे चेक करें?

नवोदय विद्यालय एडमिशन 2026-27 फॉर्म कैसे भरें (How to fill Navodaya Vidyalaya Admission 2026-27 Form in Hindi)

JNV एडमिशन के लिए प्रति वर्ष ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते हैं। छात्र या उनके अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सरल स्टेप्स में फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें।

नवोदय विद्यालय एडमिशन 2026-27 फॉर्म कैसे भरें?

यदि उम्मीदवार JNV यानि जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वे निम्नलिखित स्टेप्स से एप्लीकेशन फॉर्म भरें:

  • सबसे पहले नवोदय ऑफिसियल वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ पर जाएं।
  • नवोदय क्लास अनुसार ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन करें और OTP वेरिफाई करें
  • लॉगिन करें और फॉर्म में छात्र की सभी जानकारी भरें
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
  • फॉर्म सबमिट करें और सबमिशन फॉर्म डाउनलोड करें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/list-of-documents-required-for-navodaya-vidyalaya-admission/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All