संभावित नीट कटऑफ रैंक 2025 के साथ यूपी के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट (List of Private Medical Colleges in UP with Expected NEET Cutoff Ranks 2025 in Hindi)

Anjani Chaand

Updated On: May 22, 2025 04:04 PM

संभावित नीट कटऑफ रैंक 2025 के साथ यूपी के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज (Private Medical Colleges in UP with Expected NEET Cutoff Ranks 2025) में प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सरस्वती मेडिकल कॉलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज आदि शामिल हैं।

कटऑफ के साथ यूपी के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज 2025

संभावित नीट कटऑफ रैंक 2025 के साथ यूपी के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट (List of Private Medical Colleges in UP with Expected NEET Cutoff Ranks 2025 in Hindi) छात्रों को AIQ और राज्य कोटा नीट काउंसलिंग में चॉइस-फिलिंग प्रक्रिया के दौरान लाभान्वित करती है। उत्तर प्रदेश में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की इस लिस्ट में हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बाराबंकी, नारायणा मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर पनकी, कानपुर, केडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मथुरा, यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर जैसे लोकप्रिय कॉलेज शामिल हैं। इस लेख में संभावित नीट कटऑफ रैंक 2025 के साथ यूपी के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट (List of Private Medical Colleges in UP with Expected NEET Cutoff Ranks 2025 in Hindi) देख सकते है।

उत्तर प्रदेश में स्थित प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कुल 5550 MBBS सीटें उपलब्ध हैं। इस लेख में यूपी के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट (List of private medical colleges in UP) और इन मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए छात्रों द्वारा आवश्यक कटऑफ शामिल है। इन प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सालाना फीस 9,00,000 रुपये (सभी शामिल) से शुरू होती है। एडमिशन के लिए पात्र होने के लिए, छात्रों को नीट यूजी परीक्षा 2025 उत्तीर्ण करना और नीट पासिंग मार्क्स 2025 से अधिक या बराबर अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

ये भी चेक करें: नीट कटऑफ रैंक के साथ हरियाणा में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट 2025

यूपी के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की संभावित नीट कटऑफ रैंक 2025 (Private Medical colleges in UP with Expected NEET Cutoff Ranks 2025)

उत्तर प्रदेश के टॉप प्राइवेट एमबीबीएस कॉलेजों से एमबीबीएस में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र शुल्क संरचना, नीट कटऑफ रैंक, एमबीबीएस सीट मैट्रिक्स और वार्षिक एमबीबीएस शुल्क के साथ यूपी के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज (Private Medical colleges in UP) की सूची देख सकते हैं।

कॉलेज का नाम

नीट कटऑफ रैंक (संभावित)

एमबीबीएस फीस (वार्षिक)

एमबीबीएस सीट एडमिशन

संतोष मेडिकल कॉलेज, गाजियाबाद

596017

24,00,000 रुपये

150

हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वाराणसी

370620

18,57,092 रुपये

200

हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सीतापुर

34244

18,00,000 रुपये

150

नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज- नोएडा

294833

14,45,000 रुपये

150

कृष्ण मोहन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, मथुरा

128362

13,64,000 रुपये

150

मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी, लखनऊ

24718

11,21,162 रुपये

250

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र आयुर्विज्ञान संस्थान, मेरठ

एन/ए

11,72,000 रुपये

200

प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ

471601

11,30,000 रुपये

150

रामा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, कानपुर

308890

14,40,000 रुपये

150

रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, आरएचसीएच बरेली

264629

15,35,851 रुपये

250

सरस्वती मेडिकल कॉलेज, उन्नाव, लखनऊ

799221

1,159,610 रुपये

150

श्री राम मूर्ति स्मारक आयुर्विज्ञान संस्थान, बरेली

139372

12,21,120 रुपये

150

टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, लखनऊ

428891

12,99,000 रुपये

150

वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, गजरौला

127417

12,85,508 रुपये

250

जीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हापुड़

391258

15,64,000 रुपये

150

हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी

144680

9,00,000 रुपये

100

नारायणा मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर- पनकी- कानपुर

586187

17,75,283 रुपये

150

केडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, मथुरा

274192

17,63,840 रुपये

150

यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, इलाहाबाद

317867

19,01,000 रुपये

150

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरनगर

196918

16,66,000 रुपये

200

राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, बरेली

509668

16,14,000 रुपये

250

रामा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, हापुड़

249086

18,70,568 रुपये

250

सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हापुड़

एन/ए

14,17,271 रुपये

250

स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (शारदा यूनिवर्सिटी एमबीबीएस), ग्रेटर नोएडा

110819

18,02,919 रुपये

250

सुभारती मेडिकल कॉलेज, मेरठ

256885

17,20,733 रुपये

150

वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर

565135

17,45,600 रुपये

150

एसकेएस हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर, मथुरा

593061

17,50,282 रुपये

150

कैरियर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, लखनऊ (मुस्लिम अल्पसंख्यक)

680828

21,80,000 रुपये

150

एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज, ईएलएमसी लखनऊ (मुस्लिम अल्पसंख्यक)

450582

20,60,000 रुपये

150

एफएच मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, एतमदापुर, आगरा (मुस्लिम अल्पसंख्यक)

1026941

23,35,600 रुपये

150

इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, लखनऊ (मुस्लिम अल्पसंख्यक)

621424

17,00,000 रुपये

150

तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज, मुरादाबाद (जैन अल्पसंख्यक)

937742

17,20,000 रुपये

150

कुल सीटें (4800 + 750)

5,550

यूपी में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन कैसे प्राप्त करें? (How to Get Admission in Private Medical Colleges in UP)

यूपी के किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को नीट यूपी के लिए कटऑफ 2025 को पूरा करना होगा। यूपी में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों (Private Medical Colleges in UP) में एडमिशन की प्रक्रिया नीचे दी गई है:
  1. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करें: छात्र ऑफिशियल वेबसाइटों के माध्यम से AIQ काउंसलिंग या राज्य कोटा यूपी नीट काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं: नीट AIQ काउंसलिंग के लिए mcc.nic.in और राज्य कोटा काउंसलिंग के लिए @upneet.gov.in.

  2. मेरिट लिस्ट जारी: पात्र छात्र जिनके नाम नीट मेरिट लिस्ट 2025 या UP नीट मेरिट लिस्ट 2025 में दिखाई देते हैं, वे काउंसलिंग के अगले दौर में आगे बढ़ सकते हैं।

  3. विकल्प भरना: छात्र AIQ और राज्य कोटा में अपने पसंदीदा कॉलेजों का संकेत देते हैं। कॉलेजों का आवंटन छात्र की अखिल भारतीय रैंक (AIR), भरे गए विकल्प, श्रेणी और प्राप्त कुल अंकों जैसे कारकों पर आधारित होता है।

  4. सीट आवंटन: कॉलेजों का आवंटन उम्मीदवारों को लिस्ट के अनुसार किया जाता है।

  5. आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग: छात्रों को एमबीबीएस एडमिशन के लिए नीट काउंसलिंग के लिए जरूरी डाक्यूमेंट 2025 में लिस्टबद्ध सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

छात्र अखिल भारतीय काउंसलिंग या राज्य काउंसलिंग के माध्यम से यूपी में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के लिए काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। हालांकि, नीट AIQ काउंसलिंग के माध्यम से सीटें आवंटित करने वाले छात्र राज्य कोटा सीटों का उपयोग नहीं कर सकते हैं। आमतौर पर, नीट यूजी 2025 में 650 से कम अंक वाले छात्र प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेते हैं। जो लोग विशेष रूप से यूपी के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए लक्ष्य रखते हैं, उन्हें नीट राज्यवार काउंसलिंग का विकल्प चुनना चाहिए। काउंसलिंग पात्रता के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स सालाना बदलते हैं; यूपी में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स जानने के लिए ' नीट यूजी 2025 में अच्छा स्कोर क्या है ' देखें।

संभावित नीट कटऑफ रैंक 2025 के साथ यूपी के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजेस (Private Medical Colleges in UP with Expected NEET Cutoff Ranks 2025 in Hindi) की अधिक जानकारी के लिए, CollegeDekho पर बने रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

उत्तर प्रदेश में कितने निजी मेडिकल कॉलेज हैं?

महाराष्ट्र में निजी मेडिकल कॉलेजों की सूची और कटऑफ में कुल 32 कॉलेजों का उल्लेख है।

उत्तर प्रदेश में कटऑफ वाले निजी मेडिकल कॉलेजों के नाम कहां देखें?

यूपी में निजी मेडिकल कॉलेजों की कटऑफ upneet.gov.in पर जारी सीट अलॉटमेंट लिस्ट से देखी जा सकती है।

यूपी के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में नीट कटऑफ 2025 कब जारी होगी?

यूपी के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में नीट कटऑफ 2025 अगस्त 2025 के शुरुआती हफ्तों में होने की उम्मीद है।

यूपी में निजी मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस कटऑफ किस ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें?

उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस कटऑफ वाले निजी मेडिकल कॉलेजों की ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in है

/articles/list-of-private-medical-colleges-in-up-with-cutoff/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Medical Colleges in India

View All