राजस्थान बीएसटीसी एंट्रेंस एग्जाम 2023 (Rajasthan BSTC Entrance Exam 2023): परीक्षा तारीखें, समय, गाइडलाइन, डिटेल्स चेक करें

Amita Bajpai

Updated On: May 26, 2023 05:08 pm IST

राजस्थान BSTC 2023 प्रवेश परीक्षा (Rajasthan BSTC Entrance Exam 2023) का आयोजन 30 जून (संभावित) को किया जायेगा। एंट्रेंस एग्जाम संबधित सभी जानकारी गाइडलाइन, तारीखें, टाइम अन्य डिटेल्स इस लेख में उपलब्ध है।
राजस्थान बीएसटीसी एंट्रेंस एग्जाम 2023

राजस्थान बीएसटीसी डी.एल.एड एंट्रेंस एग्जाम 2023 (Rajasthan BSTC D.El.Ed Entrance Exam 2023):बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) हर साल राजस्थान में आयोजित होने वाली एक परीक्षा है। एंट्रेंस एग्जाम द्वारा इस दो वर्षीय कोर्स के लिए आवेदकों का चयन होता है। इस परीक्षा को D.El.Ed Exam के नाम से भी जाना जाता है। अगर आपने भी प्री डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म भरा है तो आपको बता दें कि, राजस्थान D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम डेट के लिए इंतजार कर रहे हजारों अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है कि इसकी एग्जाम डेट की घोषणा बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी गई है। राजस्थान BSTC 2023 प्रवेश परीक्षा (Rajasthan BSTC Entrance Exam 2023) का आयोजन 30 जून (संभावित) को किया जायेगा। राजस्थान BSTC एंट्रेंस एग्जाम 2023 (Rajasthan BSTC Entrance Exam 2023) राज्य के सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों पर होना संभावित है। बता दें कि, परीक्षा का आयोजन का दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक किया जायेगा इस दौरान सभी परीक्षार्थियों को तैयारी के साथ समय से कम से कम आधा घंटा पहले परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना होगा। 

राजस्थान बीएसटीसी 2023 के फॉर्म भरना अभी तक शुरू नहीं हुए है। प्री डी.एल.एड. एंट्रेंस एग्जाम 2023 (Pre D.El.Ed. entrance exam 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना 01 जून 2023 से शुरू होना संभावित है। जो भी उम्मीदवार राजस्थान BSTC 2023डी.एल.एड (Rajasthan BSTC 2023 D.El.Ed) करना चाहते है वें आवेदन फॉर्म आते ही फॉर्म भर दें, और परीक्षा की तैयारी करना शुरु करें। इस प्रवेश परीक्षा के द्वारा योग्य अभ्यर्थियों को ही D.El.Ed  में प्रवेश मिलता है।

राजस्थान BSTC डी.एल.एड 2023 हाइलाइट (Rajasthan BSTC D.El.Ed 2023 Highlights)

राजस्थान BSTC डी.एल.एड 2023  से संबधित जानकारी नीचे दी गयी टेबल से चेक कर सकते है-

परीक्षा का नामप्री डी. एल. एड परीक्षा 2023
इस नाम से जाना जाना जाता हीBSTC
कंडक्टिंग बॉडीप्रारंभिक शिक्षा विभाग, राजस्थान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
एग्जाम टाइपएंट्रेंस एग्जाम
BSTC एग्जाम मोडऑफलाइन
आवेदन पत्र प्रारंभ तारीख01 जून, 2023 (संभावित)
आखिरी तारीख15 जून, 2023 (संभावित) 
रिजल्टपरीक्षा के 20 दिनों बाद
आधिकारिक वेबसाइटpanjiyakpredeled.in

बीएसटीसी 2023 की महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates of BSTC 2023)

राजस्थान BSTC डी.एल.एड 2023 (Rajasthan BSTC D.El.Ed 2023) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए नीचे दी गयी टेबल देखें और महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

इवेंटतारीखें
नोटिफिकेशन जारी तारीख31 मई, 2023
बीएसटीसी फॉर्म शुरू होने की तारीख01 जून, 2023
फॉर्म अप्लाई करने की लास्ट डेट15 जून, 2023
शुल्क जमा करने की लास्ट डेट16 जून, 2023
आवेदन पत्र सुधार की लास्ट डेटसूचित किया जायेगा
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तारीख25 जून, 2023 (संभावित)
एग्जाम डेट30 जून, 2023 (संभावित)

राजस्थान बीएसटीसी 2023 प्रवेश परीक्षा का समय (Rajasthan BSTC 2023 Entrance Exam Timing)

राजस्थान बीएसटीसी 2023 प्रवेश परीक्षा (Rajasthan BSTC 2023 Entrance Exam) का आयोजन का दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक किया जायेगा। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का समय 3 घंटे का है। इस प्रवेश परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस के कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के पेपर में मेंटल एबिलिटी से 50 प्रश्न, राजस्थान की सामान्य जानकारी से 50 प्रश्न, टीचिंग एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न और लैंग्वेज सेक्शन से 50 प्रश्न होंगें। सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा समय से कम से कम आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है। आपको बता दें कि,  D.El.Ed / BSTC एंट्रेंस एग्जाम 2023 में किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं है यानि स्टूडेंट्स द्वारा किसी प्रश्न का उत्तर गलत दिए जाने की स्थिति में उस प्रश्न के अंक, कुल अंकों में से नही कम किये जाएंगे।

राजस्थान BSTC डी.एल.एड एंट्रेंस एग्जाम के महत्वपूर्ण दिशा निर्देश (Important Guidelines of Rajasthan BSTC D.El.Ed Entrance Exam)

राजस्थान बीएसटीसी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों को एग्जाम गाइड लाइन के अनुसार दिशा निर्देशों का पालन करना है। ऐसा नहीं करने पर अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा। सलिए अभ्यर्थी एग्जाम देने से पहले जारी किए गए महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों को जरूर ध्यान में रखें।

आपको बता दें कि, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मुद्रित अथवा अपने हाथ से लिखी हुई सामग्री, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ अथवा अन्य किसी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लाना वर्जित है। परीक्षार्थी को अपने साथ इस तरह की कोई भी चीज लेकर नहीं आनी है।
  • परीक्षार्थी को अपने दिए गए स्थान पर बैठना है।
  • अपनी ओएमआर शीट के सामने के ऊपरी भाग की सूचनाएं बॉल पॉइंट पेन से भरनी है।
  • ओएमआर शीट में दिए गए निर्देशों को पहले ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है। इसके बाद उत्तर वाले पूरे गोले को ब्लैक बॉल पेन से पूरा ब्लैक करना है।
  • परीक्षार्थियों को यह सुनिश्चित करना है कि आपने ओएमआर शीट पर क्वेश्चन बुकलेट पत्र का क्रमांक एवं सीरीज सही लिखे हैं। तथा संबंधित गोले भी उसी के अनुरूप काले या गहरे किए हो।
  • किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा की निर्धारित अवधी या समय समाप्त होने से पहले परीक्षा कक्षा छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
  • परीक्षार्थी एग्जाम समाप्त होने के बाद अपनी ओएमआर शीट और क्वेश्चन बुकलेट शिक्षक को सौंप दें इसके बाद ही परीक्षा कक्ष छोड़ कर बाहप आयें।
ऐसे ही एजुकेशन न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए CollegeDekho पर बने रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/rajasthan-bstc-entrance-exam/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

नवीनतम समाचार

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top
Planning to take admission in 2024? Connect with our college expert NOW!