- रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (REET Eligibility Criteria 2026 in Hindi): …
- रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (REET Eligibility Criteria in Hindi): राष्ट्रीयता
- रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (REET Eligibility Criteria in Hindi): ऐज लिमिट
- रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (REET Eligibility Criteria in Hindi): लेवल 1 …
- रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (REET Eligibility Criteria in Hindi): अन्य कारक
- Faqs

रीट 2026 का एग्जाम कौन दें सकता है? (Who is Eligible for REET Exam 2026?): माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसईआर), अजमेर द्वारा रीट नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी की जाती है। रीट का एग्जाम केवल वें उम्मीदवार दें सकते हैं जो रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं। रीट नोटिफिकेशन के साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसईआर), अजमेर द्वारा रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी जारी किया जाता है। रीट एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार को रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (REET Eligibility Criteria 2026 in Hindi) के बारे में पता होना चाहिए। रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में राष्ट्रीयता, आयु तथा एजुकेशन क्वालिफिकेशन डिटेल्स शामिल है। इस लेख में उम्मीदवार रीट 2026 का एग्जाम कौन दें सकता है (reet 2026 ka exam kon de sakta hai) , रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आदि के बारे में जान सकते हैं।
रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (REET Eligibility Criteria 2026 in Hindi): कारक
जो उम्मीदवार जानना चाहते हैं की रीट का एग्जाम कौन दें सकता है (reet ka exam kon de sakta hai) कौन दें सकता है वें नीचे रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (REET Eligibility Criteria) कारक देख सकते हैं:
- राष्ट्रीयता
- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- ऐज लिमिट
रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (REET Eligibility Criteria in Hindi): राष्ट्रीयता
रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (REET Eligibility Criteria in Hindi) के अनुसार उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए। कोई विदेशी अभ्यर्थी या अन्य देशों की राष्ट्रीयता रखने वाले उमीदवार रीट का एग्जाम नहीं दें सकते।
रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (REET Eligibility Criteria in Hindi): ऐज लिमिट
जो उम्मीदवार रीट एग्जाम देने के इच्छुक है। रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (REET Eligibility Criteria) के अनुसार उम्मीदावर के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। किसी भी आयु सीमा का उम्मीदवार रीट का एग्जाम (reet ka exam) दें सकते हैं।
रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (REET Eligibility Criteria in Hindi): लेवल 1 तथा लेवल 2 के लिए एजुकेशन क्वालफिकेशन
रीट का एग्जाम 2 लेवल में होता है। नीचे आप लेवल 1 तथा लेवल 2 के लिए रीट एजुकेशन क्वालफिकेशन देख सकते हैं।
रीट एजुकेशन क्वालफिकेशन (Reet Education Qualification): लेवल 1
नीचे दी गए टेबल में उम्मीदवार लेवल 1 के लिए रीट एजुकेशन क्वालफिकेशन (Reet Education Qualification in Hindi) देख सकते हैं।
रीट लेवल 1 एजुकेशन क्वालिफिकेशन |
|---|
12वीं कक्षा में 50% होने चाहिए साथ ही D.El.Ed में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। |
12वीं में कम से कम 45% मार्क्स के साथ पास और एनसीटीई, विनियमन, 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा के लास्ट ईयर में उम्मीदवार हो या पास हो चूका हो। |
सीनियर सेकेंडरी में 50% मार्क्स हो और साथ ही 4 वर्ष की B.El.Ed डिग्री होनी चाहिए। |
रीट एजुकेशन क्वालफिकेशन (Reet Education Qualification): लेवल 2
लेवल 1 के साथ उम्मीदवार को रीट का एग्जाम देने के लिए रीट लेवल 2 एजुकेशन क्वालफिकेशन (Reet level 2 Education Qualification) के भी योग्य होना चाहिए। नीचे दी गयी टेबल में रीट एजुकेशन क्वालफिकेशन (Reet Education Qualification) लेवल 2 देखें।
लेवल 2 रीट एजुकेशन क्वालिफिकेशन |
|---|
प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए |
ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स तथा 1 वर्ष की बी,एड डिग्री होनी चाहिए |
ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स तथा एनसीटीई के अनुसार 1 वर्ष की बी,एड डिग्री होनी चाहिए |
सीनियर सेकेंडरी में 50% मार्क्स हो और साथ ही 4 वर्ष की B.El.Ed डिग्री होनी चाहिए। |
12वीं में 50% मार्क्स के साथ 4 साल की ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए |
रीट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (REET Eligibility Criteria in Hindi): अन्य कारक
रीट 2026
का एग्जाम देने के लिए उम्मीदावर के पास राष्ट्रीयता, आयु तथा एजुकेशन क्वालिफिकेशन के अतिरिक्त एक वैलिड मोबाइल नंबर तथा ई-मेल आईडी होनी चाहिए।
ये भी चेक करें-
| रीट सिलेबस 2026 | REET लेवल 2 सिलेबस 2026 पीडीएफ |
|---|---|
| रीट लेवल 1 कटऑफ 2026 | रीट लेवल 2 कटऑफ 2026 |
| रीट एडमिट कार्ड 2026 कैसे डाउनलोड करें? | रीट रिजल्ट 2026 |
| रीट नोटिफिकेशन 2026 | -- |
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
रीट 2026 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (10+2) उत्तीर्ण और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी. एल. एड) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना चाहिए।
रीट पात्रता के लिए, लेवल 1 (कक्षा 1-5) के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (10+2) और 2 वर्षीय एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा (D.El.Ed) होना चाहिए।लेवल 2 (कक्षा 6-8) के लिए, न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय B.Ed में उत्तीर्ण होना आवश्यक है, या न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक और B.Ed अंतिम वर्ष में होना चाहिए।।
क्या यह लेख सहायक था ?


















समरूप आर्टिकल्स
रीट लेवल 1 कटऑफ 2025 (REET Level 1 Cutoff 2025): रीट पासिंग मार्क्स, क्वालीफाइंग मार्क्स
सीयूईटी यूजी का एडमिट कार्ड 2026 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download CUET UG Admit Card 2026): डेट, डाउनलोड लिंक
यूजीसी नेट पेपर 1 सिलेबस 2025 (UGC NET Paper 1 Syllabus 2025 in Hindi): PDF यहां से डाउनलोड करें
एमपी टीईटी 2025 एग्जाम (MP TET 2025 Exam in Hindi): नोटिफिकेशन, एप्लीकेशन फॉर्म, एग्जाम डेट, रिजल्ट, फाइनल आंसर की, कटऑफ
पहले प्रयास में UPTET 2025 एग्जाम कैसे क्वालीफाई करें? (How to Qualify UPTET 2025 in One Attempt?)
UPTET 2025 एप्लीकेशन फॉर्म के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स लिस्ट (List of Documents Required for UPTET Application Form in Hindi)