सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 (Sainik School Admission 2026 in Hindi): ऑनलाइन एप्लीकेशन, एग्जाम डेट, एलिजिबिलिटी और स्कूल लिस्ट देखें

Munna Kumar

Updated On: October 31, 2025 12:34 PM

NTA द्वारा सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 (Sainik School Admission 2026 in Hindi) के लिए एंट्रेंस एग्जाम 18 जनवरी, 2026 को आयोजित किये जायेंगे। यहां आप क्लास 6 तथा 9 के लिए सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 के बारे में जान सकते हैं। 

सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 (Sainik School Admission 2026 in Hindi)

सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 (Sainik School Admission 2026 in Hindi): AISSEE सैनिक स्कूल एग्जाम डेट 2026 (AISSEE Sainik School Exam Date 2026) जारी कर दी गयी है। सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2026 (Sainik School Entrance Exam 2026) 18 जनवरी, 2026 को आयोजित किये जायेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE 2026) के लिए AISSEE 2026 नोटिफिकेशन के साथ ही सैनिक स्कूल एप्लीकेशन फॉर्म 2026 ऑफिसियल वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society पर जारी किये गये थे। क्लास 6 और क्लास 9 के लिए सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 एप्लीकेशन फॉर्म (Sainik School Admission 2026 Application Form in Hindi) आप 10 अक्टूबर 2025 से भर सकते थे। सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 अक्टूबर 2025 थी। छात्र 2 नवंबर से 4 नवंबर 2025 तक सैनिक स्कूल एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। सैनिक स्कूल एडमिशन ऑनलाइन एप्लीकेशन 2025-26 (Sainik School Admission Online Application 2025-26 in Hindi) डायरेक्ट लिंक, महत्वपूर्ण डेट और ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म कैसे भरें इसकी जानकारी यहां उपलब्ध कराई गई है।

सैनिक स्कूल इंफॉर्मेशन बुलेटिन 2026

बता दें, सैनिक स्कूल में एडमिशन (Admission in Sainik School) के लिए एक एंट्रेंस टेस्ट पास करना होता है। यह एंट्रेंस एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा आयोजित किया जाता है। छात्र सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट 2026 (Sainik School Entrance Test 2026) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जा सकते है, जहां से आप आवश्यक क्रेडेंशियल सबमिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 डेट (Sainik School Admission 2026 Dates in Hindi)

छात्रों को सैनिक स्कूल एडमिशन ऑनलॉइन एप्लीकेशन 2026 (Sainik School Admission Online Application 2026 in Hindi) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तारीखों का ध्यान रखना चाहिए। यहां इस लेख में हमने सैनिक स्कूल एडमिशन से संबंधित ऑनलाइन आवेदन की कुछ महत्वपूर्ण तारीखों ( सैनिक स्कूल फॉर्म डेट) के बारे में बताया है। सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए सैनिक स्कूल एप्लीकेशन फॉर्म 2025-26 जमा करने के लिए छात्रों को सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ सैनिक स्कूल की फीस (Sainik School fees) के रूप में 650/- (रु. 500/- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए) रुपये का भुगतान करना होगा।

आयोजन

सैनिक स्कूल एडमिशन डेट 2026

सैनिक स्कूल एडमिशन ऑनलाइन एप्लीकेशन डेट 2026 (Sainik School Admission Online Application 2026 in Hindi)

8 अक्टूबर, 2025

सैनिक स्कूल एडमिशन ऑनलाइन एप्लीकेशन लास्ट डेट 2026 (Sainik School Admission Online Application 2026 in Hindi) की लास्ट डेट

30 अक्टूबर, 2025

एआईएसएसईई रजिस्ट्रेशन फीस सबमिट लास्ट डेट 2026 (AISSEE Registration Fee Submission Last Date 2026)

31 अक्टूबर, 2025

एआईएसएसईई एडमिट कार्ड 2026 (AISSEE Admit Card 2026)

जनवरी, 2026

सैनिक एंट्रेंस एग्जाम 2026 (Sainik School Entrance Exam 2026 in Hindi) 18 जनवरी, 2026

सैनिक स्कूल आंसर की डेट 2026 (Sainik School Answer Key Date 2026)

जनवरी, 2026

सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 डेट

सूचित किया जायेगा

मेडिकल की तारीख

सूचित किया जायेगा

सैनिक एंट्रेंस एग्जाम 2026 (Sainik School Entrance Exam 2026 in Hindi) फाइनल मेरिट लिस्ट

सूचित किया जायेगा

सामान्य योग्यता सूची के आधार पर वार्डों का समग्र प्रवेश

सूचित किया जायेगा


ये भी पढ़ें- सैनिक स्कूल क्लास 6 रिजल्ट 2026

सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म डेट 2026 (Sainik School Admission Form Date 2026 in Hindi)

जो छात्र सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के इच्छुक है उनके लिए सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म डेट 2026 (Sainik School Admission Form Daate 2026 in Hindi) जारी कर दी गयी है सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म 2025-26 कक्षा 6 (Sainik School Admission Form 2025-26 Class 6) में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए जारी किए जाते है, साथ ही कक्षा 9वीं में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए भी सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म 2025-26 कक्षा 9 (Sainik School Admission Form 2025-26 Class 9) जारी किए गये है। छठी तथा नौवीं के छात्र 30 अक्टूबर, 2025 तक सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म 2026 (Sainik School Admission Form 2026) भर सकते थे।

सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे मिलता है? (How to get Sainik School Admission in Hindi?)

सैनिक स्कूल में एडमिशन (Sainik School Admission in Hindi) क्लास 6वीं और 9वीं में होता है। मतलब अगर आप अपने बच्चे का सैनिक स्कूल में एडमिशन कराना चाहते हैं तो उसे 6वीं या 9वीं क्लास में ही करा सकते हैं। छठवीं क्लास में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए, वहीं क्लास 9वीं में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 13 साल से 15 साल के बीच होनी चाहिए। सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए हर साल एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है। जिसे भरने के बाद छात्र को एक एंट्रेंस एग्जाम में बैठना होता है। इसके बाद एग्जाम में पास छात्र का सैनिक स्कूल में एडमिशन मिलता है।

सैनिक स्कूल एडमिशन कक्षा 6 के लिए एलिजिबिलिटी (Eligibility for Class 6)

  • लड़कियां जिनकी उम्र 31 मार्च 2026 को 10 से 12 साल के बीच हो।
  • छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ना चाहिए।

सैनिक स्कूल एडमिशन कक्षा 9 के लिए एलिजिबिलिटी (Eligibility for Class 9)

  • ऐसे लड़के जिनकी उम्र 31 मार्च 2026 को 13-15 साल के बीच है।
  • छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ना चाहिए।

सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का एग्जाम पैटर्न (Sainik School Entrance Exam Paper Pattern in Hindi)

छठी और नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए होनी वाली एआइएसएसईई परीक्षा पेपर और पेंसिल के माध्‍यम से यानी ऑफलाइन होती है। छात्र को पेपर के दौरान एक ओएमआर आंसर शीट पर सभी प्रश्‍नों के जवाब भरने होते हैं। पेपर में सभी क्वेश्चन मल्‍टीपल च्‍वाइस पैटर्न पर होते हैं। छठी कक्षा के पेपर हिंदी अंग्रेजी के साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी होते हैं। छात्र बंगाली, गुजराती, कन्‍नड़, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उड़िया, असमिया और ऊर्दू भाषा में परीक्षा दे सकते हैं। वहीं 9वीं कक्षा के लिए सिर्फ अंग्रेजी माध्‍यम में परीक्षा आयोजित की जाती है।

छठी कक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern for Class 6th)

छठी कक्षा के लिए परीक्षा में मैथ्‍स (50 प्रश्‍न), इंटेलिजेंस (25 प्रश्‍न), लैंग्‍वेज (25 प्रश्‍न), जनरल नालेज (25 प्रश्‍न) के रूप में कुल चार वर्ग होते हैं। पेपर में सभी वर्गों से कुल 125 प्रश्‍न पूछे जाते हैं। मैथ्‍स में प्रत्‍येक क्वेश्चन तीन अंकों का होता है, यानी हर प्रश्‍न के सही जवाब देने पर आपको तीन अंक मिलेंगे। वहीं, इंटेलिजेंस, लैंग्‍वेज और जनरल नॉलेज के प्रत्‍येक क्वेश्चन दो मार्क्स के होते हैं। यह पूरी परीक्षा 300 मार्क्स की होती है और पेपर अवधि 150 मिनट है।

नौवीं कक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern for Class 9th)

नौवीं कक्षा के लिए पेपर में मैथ्‍स (50 प्रश्‍न), इंटेलिजेंस (25 प्रश्‍न), इंग्लिश (25 प्रश्‍न), जनरल साइंस (25 प्रश्‍न) और सोशल साइंस (25) से संबंधित मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इस पेपर में कुल 150 क्वेश्चन होते हैं। यह पेपर कुल 400 मार्क्स का होता है। इस पेपर की अवधि 180 मिनट है।

सैनिक स्कूल एडमिशन के लिए पासिंग मार्क्स 2026 (Passing Mark for Admission in Sainik School 2026 in Hindi)

बता दें, सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेने से आपको दाखिला नहीं मिल सकता है। इसके लिए आपको कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। साथ ही, पेपर के प्रत्‍येक खंड में कम से कम 25 प्रतिशत मार्क्स प्राप्‍त करने होंगे। बाद में सभी क्वालिफाइड छात्रों की मेरिट लिस्ट बनती है, जिसमें चुने गए स्‍कूल में आपकी कैटेगरी, मेडिकल फिटनेस और डाक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद फाइनल सिलेक्शन होता है।

ये भी पढ़ें- सैनिक स्कूल क्लास 9 रिजल्ट 2026

सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म 2026 ऑनलाइन कैसे भरें? (How to Fill Sainik School Admission Form 2026 Online in Hindi)

प्रॉस्पेक्टस और एआईएसएसईई एडमिशन फॉर्म 2026 (AISSEE Admission Form 2026 in Hindi) ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। छात्र सैनिक स्कूल एडमिशन एप्लीकेशन 2026 (Sainik School Admission Application 2026) के लिए aissee.nta.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सैनिक स्कूल एडमिशन ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया काफी सरल है। सुविधा के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

स्टेप्स 1: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2026

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं
  • होम पेज पर दिए गए "Application" लिंक पर क्लिक करें।
  • अब शुल्क और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में निर्देशों के साथ एक नया पेज खुलेगा। इसे ध्यान से पढ़ें और "Go ahead" टैब पर क्लिक करें।
  • अब, सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 (Sainik School Admission 2026) फॉर्म आपकी स्क्रीन पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी, परीक्षा का माध्यम, स्कूल के लिए आवेदन, परीक्षा केंद्रों की पसंद, पिता और माता के विवरण और स्थायी पते के साथ दिखाई देगा।

  • यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करने के लिए "SAVE" पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।

स्टेप्स 2: फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर दिए गए आकार और प्रारूप में होने चाहिए।

स्टेप्स 3: ऑनलाइन फीस जमा

  • स्कैन की गई छवियों को अपलोड करने के बाद, छात्रों को सैनिक स्कूल की फीस का भुगतान करना होगा।
  • छात्र शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

स्टेप्स 4: दस्तावेज़ अपलोड करें

  • अब स्टूडेंट्स को बर्थ सर्टिफिकेट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट और जाति सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • किसी भी दस्तावेज़ का आकार 2 एमबी से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • सामान्य और रक्षा श्रेणी के छात्रों को जाति प्रमाण पत्र अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

स्टेप्स 5: कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें

  • सभी चरणों को पूरा करने के बाद, एक कन्फर्मेशन पेज उत्पन्न होगा।
  • छात्रों को सैनिक स्कूल एडमिशन फार्म 2026 (Sainik School Admission Form 2026) में उपलब्ध सभी विवरणों की जांच करनी चाहिए और भविष्य के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करना चाहिए।

स्टेप्स 6: सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 फॉर्म (Sainik School Admission 2026 Form) सबमिट करें

  • अंत में एडमिशन फार्म जमा करने के लिए "Submit" बटन पर क्लिक करें।
  • साथ ही एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें।

सैनिक स्कूल सिलेबस 2026 (Sainik School Syllabus 2026 In Hindi)

  • कक्षा 6 और 9 के लिए सैनिक स्कूल सिलेबस 2026 सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा निर्धारित किया गया है। सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 (Sainik School Admission 2026) परीक्षा सिलेबस में क्रमशः सीबीएसई कक्षा 5वीं और सीबीएसई कक्षा 8वीं सिलेबस शामिल है।
  • कक्षा 9 के सिलेबस के लिए, छात्रों को गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, इतिहास, नागरिक शास्त्र और भूगोल को कवर करना होगा।
  • गणित के लिए कक्षा 6 के सिलेबस में जोड़, घटाव, गुणा और संख्याओं का विभाजन, अंश और दशमलव आदि जैसे विषय शामिल हैं। अंग्रेजी के लिए, रचना, काल, समानार्थक शब्द और विलोम आदि जैसे अन्य विषय शामिल हैं।
ये भी चेक करें-
सैनिक स्कूल क्लास 6 कटऑफ 2026 AISSE सैनिक स्कूल क्लास 6 आंसर की 2026
AISSE सैनिक स्कूल क्लास 9 आंसर की 2026 सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 कैसे चेक करें?

सैनिक स्कूल और सीटें (Sainik School & Seats)

सैनिक स्कूल का नाम कक्षा 6 के लिए लड़कों के लिए सीटें कक्षा 6 के लिए गर्ल्स के लिए सीटें कक्षा 9 के लिए लड़कों के लिए सीटें
सैनिक स्कूल अमरावतीनगर 64 10 24
सैनिक स्कूल अंबिकापुरी 90 10 0
सैनिक स्कूल अमेठी 80 10 6
सैनिक स्कूल बालाचड़िक 67 10 0
सैनिक स्कूल भुवनेश्वर 103 12 0
सैनिक स्कूल बीजापुर 90 10 0
सैनिक स्कूल चंद्रपुर 95 10 12
सैनिक स्कूल छिंगछीपी 50 10 12
सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ 90 10 0
सैनिक स्कूल पूर्वी सियांग 50 10 10
सैनिक स्कूल घोड़ाखाली 70 10 35
सैनिक स्कूल गोलपर 100 10 10
सैनिक स्कूल गोपालगंज 70 10 0
सैनिक स्कूल इंफाल 75 10 10
सैनिक स्कूल झांसी 80 10 17
सैनिक स्कूल झुंझुनूं 90 10 0
सैनिक स्कूल कलिकिरीक 60 10 30
सैनिक स्कूल कपूरथला 90 10 20
सैनिक स्कूल कझाकूटम 80 10 17
सैनिक स्कूल कोडगु 80 10 15
सैनिक स्कूल कोरुकोंडा 58 10 22
सैनिक स्कूल कुंजपुर 90 10 10
सैनिक स्कूल मैनपुरी 80 10 12
सैनिक स्कूल नगरोटा 55 10 5
सैनिक स्कूल नालंदा 80 10 0
सैनिक स्कूल पुंगलवा 70 10 26
सैनिक स्कूल पुरुलिया 65 10 15
सैनिक स्कूल रेवा 40 10 0
सैनिक स्कूल रेवाड़ी 90 10 40
सैनिक स्कूल संबलपुर 50 10 0
सैनिक स्कूल सतरस 90 10 12
सैनिक स्कूल सुजानपुर तिरा 85 10 0
सैनिक स्कूल तिलैया 130 15 25

अन्य आर्टिकल्स:
12वीं के बाद टॉप मैनेजमेंट कोर्सेस 12वीं के बाद एयर होस्टेस कोर्स
होली पर निबंध क्रिसमस पर निबंध
10वीं के बाद नर्सिंग कोर्सेस की लिस्ट 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट

भर्ती परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

सैनिक स्कूल 2026 के लिए अप्लाई कैसे करें?

सैनिक स्कूल 2026 के लिए अप्लाई करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें 

  • NTA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं 
  • होम पेज पर “AISSEE 2025 के लिए आवेदन पत्र” लिंक देखें और उस पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने सैनिक स्कूल एप्लीकेशन फॉर्म 2025 दिखेगा 
  • सैनिक स्कूल एप्लीकेशन फॉर्म 2025 में अपनी डिटेल्स भर के सबमिट करें

सैनिक स्कूल में कुल कितनी सीटें होती हैं?

सैनिक स्कूल में कुल 110 सीटें हैं।

सैनिक स्कूल फॉर्म 2026 कब भरा जाएगा?

सैनिक स्कूल फॉर्म 8 अक्टूबर, 2025 को जारी किया गया था। छात्र 30 अक्टूबर, 2026 तक फॉर्म भर सकते थे।

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए छात्र की उम्र सीमा क्या है?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स की उम्र सीमा तय की है। सैनिक स्कूल छठी कक्षा में 10 से 12 साल तक की उम्र के बच्चे एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, सैनिक स्कूल के कक्षा 9वीं में दाखिले के लिए स्टूडेंट की उम्र 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026 कब और कैसे होगी ?

सैनिक स्कूल एडमिशन के लिए सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 18 जनवरी, 2026 को पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एग्जाम डेट क्या है?

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 18 जनवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। बता दें, सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एक लिखित परीक्षा के साथ एक मेडिकल टेस्ट भी देना होता है।

2026 में सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कब शुरू हो रही है?

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 अक्टूबर, 2026 से शुरु किये गये थे। 

View More
/articles/sainik-school-admission/

Related Questions

is this college pci approved. ?

-Onsjam BmaanaUpdated on October 31, 2025 06:43 PM
  • 4 Answers
P sidhu, Student / Alumni

Yes, Lovely Professional University (LPU) is approved by the Pharmacy Council of India (PCI) for its B.Pharmacy program. This approval ensures that the course curriculum, infrastructure, laboratories, and teaching standards meet the national regulatory requirements set by PCI. Students pursuing B.Pharmacy at LPU receive education that aligns with professional and industry standards, making them eligible to register as licensed pharmacists in India after graduation. The university provides state-of-the-art laboratories, experienced faculty, and practical exposure to pharmaceutical manufacturing and research. Thus, LPU’s PCI approval reflects its commitment to offering a high-quality and recognized pharmacy education in India.

READ MORE...

Girls hostel available hai ya nhi

-Ritu YadavUpdated on October 31, 2025 06:42 PM
  • 3 Answers
P sidhu, Student / Alumni

Yes — LPU provides dedicated hostel accommodation for female students on campus. The girls’ hostels are fully separate from the boys’ hostels and are integrated within the university campus. According to student feedback, these hostels feature rigorous security measures including biometric access or turn-stile entry, 24/7 CCTV surveillance, and female staff/wardens in the girls’ blocks. The rooms vary from shared (two-, three-, four-seater) to single occupancy depending on comfort level chosen, with amenities such as attached washroom, air cooler/AC (depending on category), study table, chair and wardrobe. Living within the campus ensures that female students have access to university facilities—libraries, …

READ MORE...

JS University, Sikohabad ka D.El.Ed ka exam kab hai?

-kumar neerajUpdated on October 31, 2025 07:37 PM
  • 1 Answer
Anmol Arora, Content Team

Dear Student,

JS University, Shikohabad ke D.El.Ed course ka exam ka date abhi release nahi hua hai. Exam conducting body kuch hi dono mein apni official website par exam schedule update kar degi, aap regularly website viaiti kar sakte ho updated rehne ke liye. Exam date most probably November 2024 ki ho sakti hai. Abhi application process chal raha hai jiska last date October 20, 2024 hai. Agar aap exam dena chahte ho toh aapko due date se pehle register karna mandatory hai tabhi aap exam de payoge. Application form ke saath application fees bhi deni hogi, tabhi application form …

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy