सीयूईटी के बिना यूजी एडमिशन (UG Admission without CUET): अब बिना सीयूईटी के भी ले सकते है एडमिशन, कॉलेजों की लिस्ट देखें

Amita Bajpai

Updated On: March 19, 2024 05:45 pm IST

सीयूईटी के बिना यूजी एडमिशन (UG Admission Without CUET): CUET की कुछ यूनिवर्सिटीज को छूट दी गई है जिससे आप सीयूईटी के बिना भी एडमिशन ले सकते है। इससे संबधित अधिक जानकारी और कॉलेजों की लिस्ट देखने के लिए नीचे दिया पूरा लेख पढ़े।

सीयूईटी के बिना यूजी एडमिशन

सीयूईटी के बिना यूजी एडमिशन (UG Admission Without CUET): कुछ यूनिवर्सिटी की तरफ से सीयूईटी के जरिए एडमिशन नहीं देने को लेकर शिक्षा मंत्रालय से मंजूरी मांगी गई थी। यही वजह है कि, इस साल कुछ यूनिवर्सिटीज ऐसी हैं, जहां सीयूईटी के बिना एडमिशन (Admission without CUET 2024) दिया जाएगा। दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने उत्तर-पूर्व क्षेत्रों और HNBGU, उत्तराखंड को बिना सीयूईटी यूजी 2024 (CUET UG 2024) के जरिए एडमिशन लेने की छूट दी है। इस साल भी इन्होंने सीयूईटी यूजी के बजाय डायरेक्ट एडमिशन की मांग की थी। केंद्र ने इन यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार को लिखी चिट्ठी में छूट दिए जाने की जानकारी दी है, और वहीं छूट देने का कारण बताते हुए कहा कि सीयूईटी से छूट इसलिए दी गई है, क्योंकि इन यूनिवर्सिटीज के पास डिजिटल कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सीमित है।

देश भर के छात्रों के इस परीक्षा में शामिल होने के कारण इसमें कॉम्पटीशन अधिक रहता है और इस वजह से कई छात्रों को कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिल पाता है। इस बार सीयूईटी के लिए करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। ऐसे में छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सीयूईटी के अलावा और कैसे एडमिशन ले सकते हैं। इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री ने 12 मार्च को केंद्र सरकार से संबंध किया था। अब उनकी मांग को सुन लिया गया है जिसके चलते यूनिवर्सिटीज को सीयूईटी के बिना एडमिशन देने की छूट दी गई है।

बिना सीयूईटी के एडमिशन देने वाले कॉलेज (Colleges giving admission without CUET)

सीयूईटी के बिना एडमिशन 2024 (Admission without CUET 2024) दे रहे कॉलेज के नाम नीचे दिये गये प्वाइंट में साझा किये गये है-

  • सिक्किम विश्वविद्यालय
  •  राजीव गांधी विश्वविद्यालय
  •  मणिपुर विश्वविद्यालय
  •  असम विश्वविद्यालय
  •  तेजपुर विश्वविद्यालय
  •  नागालैंड विश्वविद्यालय
  •  त्रिपुरा विश्वविद्यालय
  •  मिजोरम विश्वविद्यालय
  •  उत्तर पूर्वी पहाड़ी विश्वविद्यालय (एनईएचयू)
  •  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (एचएनबीजीयू)।
सीएम सरमा ने  ट्वीट कर केंद्रीय शिक्षा मंत्री को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा हम 2024-25 के लिए सीयूईटी के दायरे में आने वाले NEHU से जुड़े मेघालय में कॉलेजों को छूट देने के लिए हमारे छात्रों की ओर से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को धन्यवाद करते हैं। उन्हें वर्तमान एडमिशन प्रोसेस के जरिए एडमिशन लेने के लिए इजाजत देने के लिए भी धन्यवाद किया जाता है।

आपको बता दें  कि, पिछले साल भी सीयूईटी एग्जाम (CUET Exam) करवाए गए थे और एंट्रेंस एग्जाम के जरिए ही देशभर की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन दिया गया था। इस साल सीयूईटी यूजी एग्जाम 2024 (CUET UG Exam 2024) मई/जून, 2024 में आयोजित किये जायेगें। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं। 

सीयूईटी से संबंधित अन्य लेख-

सीयूईटी आंसर की 2024सीयूईटी कटऑफ 2024
सीयूईटी मॉक टेस्ट 2024सीयूईटी एग्जाम सेंटर 2024
सीयूईटी पात्रता मानदंड 2024सीयूईटी एग्जाम एनालिसिस 2024
सीयूईटी में भाग लेने वाले यूनिवर्सिटी 2024सीयूईटी सैंपल पेपर 2024

सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन 2024 (CUET UG 2024 Registration)

 सीयूईटी यूजी 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 27 फरवरी 2024 से 15 मार्च 2024 तक भरे जायेगें। जो उम्मीदवार सीयूईटी यूजी परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें आवेदन पत्र भरने से पहले सीयूईटी पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए।। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए cuet.samarth.ac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।

 सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to Register for CUET UG 2024)

  • केवल योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जायें।
  • होमपेज पर 'लॉगिन' विकल्प पर क्लिक करें।
  • खुद को पंजीकृत करवाएं, फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें, विवरणों को क्रॉस-चेक करें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के पास 13 भाषाओं में से किसी में भी परीक्षा देने का ऑप्शन है। आधिकारिक वेबसाइट पर भाषाओं का विवरण अपडेट किया गया है। सूचना बुलेटिन के अनुसार सीयूईटी परीक्षा 2024 (CUET Exam 2024) में तीन खंड होंगे और परीक्षा प्रति दिन तीन स्लॉट में आयोजित की जाएगी। इससे संबधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहे।

ऐसे ही शिक्षा समाचारके लिए Collegedekho के साथ जुड़े। 

संबधित लिंक्स

सीयूईटी वेटिंग लिस्ट 2024सीयूईटी पासिंग मार्क्स 2024
भारत में टॉप सीयूईटी यूनिवर्सिटीसीयूईटी के बिना यूजी एडमिशन
डायरेक्ट बीटेक एडमिशन 2024सीयूईटी 2024 के माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन
सीयूईटी 2024 टॉपर्स टिप्स--

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

क्या सीयूईटी एग्जाम के बिना एडमिशन संभव है?

हां, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक में न्यूनतम 6.5 जीपीए वाले उम्मीदवार सीयूईटी स्कोर के बिना प्रवेश के लिए पात्र हैं।

सीयूईटी परीक्षा के लिए कौन पात्र है?

अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।

/articles/ug-admission-without-cuet/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

नवीनतम समाचार

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Science Colleges in India

View All

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top
Planning to take admission in 2024? Connect with our college expert NOW!