UP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (UP B.Sc Nursing Application Form 2026 in Hindi)

Amita Bajpai

Updated On: August 12, 2025 07:04 PM

UP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (UP B.Sc Nursing Application Form 2026 in Hindi) ऑफिशियल वेबसाइट abvmucet25.co.in पर जारी किये जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, एलिजिबिलिटी, फीस और महत्वपूर्ण डेट इस आर्टिकल में जानें।

UP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (UP B.Sc Nursing Application Form 2026 in Hindi)

UP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (UP B.Sc Nursing Application Form 2026 in Hindi): उत्तर प्रदेश में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए यूपी सेंट्रल नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट (CNET) देना होगा और इसका आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU) द्वारा मार्च-अप्रैल में किया जाता है। UP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (UP B.Sc Nursing Application Form 2026) ऑफिशियल वेबसाइट abvmucet25.co.in/ पर उपलब्ध कराये जाते हैं, जिसे आप लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन मोड में भर सकते हैं। यूपी सीएनईटी एग्जाम के लिए वे सभी छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं बायोलॉजी ग्रुप से पास की है। उत्तर प्रदेश सेंट्रल नर्सिंग टेस्ट आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है, जिसमें रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरना, डॉक्युमेंट्स अपलोड करना और फीस भुगतान जैसे स्टेप्स शामिल हैं। इस लेख में आप जानेंगे कि UP बीएससी नर्सिंग 2026 एप्लीकेशन फॉर्म (UP B.Sc Nursing 2026 Application Form) के लिए आवेदन कैसे करें, क्या योग्यता है, फीस कितनी है और लास्ट डेट क्या है।

UP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2026 कब जारी होगा? (When will the UP B.Sc Nursing Application Form 2026 be released?)

उत्तर प्रदेश बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 की आवेदन प्रक्रिया संभावित रूप से मार्च 2026 में शुरू होगी। आप सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो आप UP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (UP B.Sc Nursing Application Form 2026) फॉर्म ऑनलाइन इसकी आधिकारिक वेबसाइट abvmucet25.co.in/ पर जाकर भर सकते हैं। यदि आप यूपी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म डेट 2026 (UP B.Sc Nursing Application Form Date 2026 in Hindi) जानना चाहते हैं तो नीचे स्क्रॉल करें।

यूपी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन डेट 2026 (UP B.Sc Nursing Application Date 2026 in Hindi)

इवेंट

डेट (संभावित)

उत्तर प्रदेश बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म डेट

मार्च 2026

उत्तर प्रदेश बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म लास्ट डेट

अप्रैल 2026

यह भी जानें: भारत में नर्सिंग कोर्स लिस्ट

यूपी बीएससी नर्सिंग एग्जाम डेट 2026 (UP B.Sc Nursing Exam Date 2026 in HindI)

यदि आप भी UP बीएससी नर्सिंग एग्जाम 2026 (UP B.Sc Nursing Exam 2026 in Hindi) में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो नीचे दी गई टेबल से यूपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (UP B.Sc Nursing Entrance Exam 2026) की एप्लीकेशन डेट, एडमिट कार्ड डेट, एग्जाम डेट आदि जरूर जानें।

यूपी सीएनईटी नर्सिंग एग्जाम डेट 2026 (UP CNET Nursing Exam Date 2026 in HindI)

आयोजन

डेट (संभावित)

यूपी बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड डेट

मई 2026

CNET एंट्रेंस एग्जाम डेट

मई 2026

यूपी CNET रिजल्ट डेट

अपडेट किया जायेगा

यह भी पढ़ें: यूपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2025

UP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2026 कैसे भरें? (How to Fill UP B.Sc Nursing Application Form 2026?)- स्टेप बाय स्टेप गाइड

उत्तर प्रदेश बी.एससी. नर्सिंग (UP B.Sc Nursing) में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। यह प्रक्रिया अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU) द्वारा आयोजित की जाती है। एग्जाम के लिए पात्र उम्मीदवार जून 2026 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। छात्रों को सीएनईटी UP B.Sc 2026 (CNET UP B.Sc 2026) नर्सिंग की लास्ट डेट से पहले आवेदन कर देना चाहिए। यदि आप भी UP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (UP B.Sc Nursing Application Form 2026) में हिस्सा लेने की योजना बना हैं, तो रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का सरल तरीका यहां जानें।

यूपी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें (How to Fill UP B.Sc Nursing Application Form Online)

  1. सबसे पहले यूपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

ऑनलइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपी बीएससी नर्सिंग 2026 (UP B.Sc Nursing 2026 in Hindi) की आधिकारिक वेबसाइट https://abvmucet25.co.in/ पर जाना होगा।

  1. लॉगिन ID और पासवर्ड बनाएं

UP बीएससी नर्सिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जानें के बाद आपको वेबसाइट पर फोन नंबर या ईमेल डालकर अपना ID पासवर्ड बनाना होगा।

3. एप्लीकेशन फॉर्म भरें

  • लॉगिन करने के बाद होम पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म या यूपी सीएनईटी लिंक 2026 ढूंढें
  • फॉर्म लिंक पर क्लिक करने के बाद उसमे अपनी परसनल और एजुकेशनल जानकारी डालें।

4. आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

सभी जानकारियां भरने के बाद उम्मीदवार को अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, DOB सर्टिफिकेट, फोटो आदि अपलोड करने होंगे। दस्तावेज अपलोड करते समय ध्यान रहे कि सभी डॉक्यूमेंट साफ और क्लियर JPG फाइल में होने चाहिए।

5. एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें

सभी डॉक्यूमेंट्स और जरूरी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को एक बार सही से चेक करें और UP B.Sc नर्सिंग एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म का एक प्रिंटआउट लेकर सेव रखें।

UP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फीस 2026 (UP B.Sc Nursing Application Fee 2026 in Hindi)

उत्तर प्रदेश बी.एससी. नर्सिंग की आवेदन फीस ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI या वॉलेट) के माध्यम से जमा की जाती है। साथ ही, यूपी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फीस (UP B.Sc Nursing Application Fee 2026) में आरक्षित वर्ग के छात्रों को इसमें छूट दी जाती है। नीचे दी गई टेबल में आप UP बी.एससी नर्सिंग 2026 एप्लीकेशन फीस (UP B.Sc Nursing 2026 Application Fee in Hindi) कैटेगरी वाइज जान सकते हैं।

UP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फीस 2026 (UP B.Sc Nursing Application Fee 2026)

कैटेगरी

फीस

जनरल, ईडब्लूएस, ओबीसी

3000 रुपये

एससी/एसटी

2000 रुपये

बीएससी नर्सिंग करने की योजना बना रहे उम्मीदवार यह लेख जरूर पड़ें-

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

UP बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2026 कब होगी?

उत्तर प्रदेश B.Sc नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम वर्ष 2026 में मई में आयोजित की जाएगी।

UP B.Sc एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म कौन जारी करता है?

उत्तर प्रदेश B.Sc नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU) द्वारा कराया जाता है।

UP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फीस 2026 क्या हैं?

  • जनरल, ईडब्लूएस, ओबीसी: 3000 रुपये 
  • एससी/एसटी: 2000 रुपये

यूपी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2026 कब जारी होते हैं?

अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU) यूपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म मार्च-अप्रैल में जारी किये जायेंगे।

यूपी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म कहाँ होगा?

उत्तर प्रदेश B.Sc नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU) की आधिकारिक वेबसाइट https://abvmucet25.co.in/ पर जारी किया जायेगा।

यूपी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म कहाँ जारी होते हैं?

उत्तर प्रदेश B.Sc नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU) की आधिकारिक वेबसाइट https://abvmucet25.co.in/ पर जारी किये जाते हैं।

View More
/articles/up-bsc-nursing-application-form/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

समरूप आर्टिकल्स

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Nursing Colleges in India

View All