यूपी D.El.Ed कॉलेज फीस 2026 (UP D.El.Ed College Fees 2026 in Hindi)

Amita Bajpai

Updated On: December 08, 2025 02:33 PM

यूपी D.El.Ed कॉलेज फीस 2026 (UP D.El.Ed College Fees 2026 in Hindi), प्राइवेट कॉलेजेस में 41 हज़ार प्रति वर्ष होती है। छात्र पूरा फीस स्ट्रक्चर जानने के लिए यह आर्टिकल देखें।

logo
यूपी D.El.Ed कॉलेज फीस 2026 (UP D.El.Ed College Fees 2026 in Hindi)

यूपी D.El.Ed कॉलेज फीस 2026 (UP D.El.Ed College Fees 2026 in Hindi) यूपी D.El.Ed कॉलेज की फीस 40 हज़ार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है। प्राइवेट D.El.Ed कॉलेजों (UP Private D.El.Ed Colleges) की तुलना में सरकारी कॉलेजों की फीस कम होती है। यूपी D.El.Ed कॉलेज फीस स्ट्रक्चर 2026 (UP D.El.Ed College Fee Structure 2026) कई कारकों पर निर्भर करता है और इसे स्टेट एजुकेशन बोर्ड द्वारा निर्धारित किया जाता है। उत्तर प्रदेश के कई संस्थान सरकारी नियमों के अनुसार फीस तय करते हैं, जबकि कुछ कॉलेजेस फेकल्टी और सुविधाओं के आधार पर फीस लेते हैं।

यूपी के अधिकांश प्राइवेट डी.एल.एड कॉलेजों में कोर्स की फीस लगभग 41 हज़ार रुपये प्रति वर्ष होती है, जबकि सरकारी संस्थानों में यह 10,200 रुपये प्रति वर्ष है। यदि आप उत्तर प्रदेश के टॉप D.El.Ed कॉलेज की फीस 2026 (Top D.El.Ed Colleges in Uttar Pradesh Fees 2026) जानना चाहते हैं, तो नीचे दिया गया आर्टिकल पढ़ें।
यह भी देखें: शिक्षक के रूप में करियर

यूपी D.El.Ed कॉलेज फीस स्ट्रक्चर 2026 (UP D.El.Ed College Fees Structure 2026 in Hindi)

उत्तर प्रदेश के D.El.Ed कॉलेज से पढ़ाई करने का कुल खर्च लगभग 30 हज़ार से 1 लाख रुपये तक हो सकता है। यूपी में लगभग 100 से भी अधिक D.El.Ed कॉलेज हैं, जिनमें कई बेहतरीन प्राइवेट और सरकारी दोनों संस्थान शामिल हैं। जो उम्मीदवार यूपी डी.एल.एड कॉलेज फीस स्ट्रक्चर 2026 (UP D.El.Ed College Fees Structure 2026 in Hindi) जानने में रुचि रखते हैं, उन्हें निम्नलिखित टेबल देखना चाहिए।

उत्तर प्रदेश D.El.Ed कॉलेज फीस स्ट्रक्चर 2026 (Uttar Pradesh D.El.Ed College Fees Structure 2026 in Hindi)

नीचे दी गई टेबल उत्तर प्रदेश के CCS यूनिवर्सिटी, डॉ. एम.सी. सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, अमृतानन्दमाई कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन जैसे बेहतरीन कॉलेजेस की फीस की जानकारी दी गई है:

कॉलेज का नाम

फीस

अमृतानन्दमाई कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन

₹41,000 प्रति वर्ष

वासुदेव बीटीसी कॉलेज, प्रयागराज

₹41,000 प्रति वर्ष

मंगालमय, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर

₹82,000 (कुल फीस)

CCS यूनिवर्सिटी, मेरठ

₹10,200 प्रति वर्ष

रामा देवी कन्या महाविद्यालय, नोएडा

₹41,000 प्रति वर्ष

डॉ. एम.सी. सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेजेस

₹41,000 प्रति वर्ष + एग्जाम फीस

RCEP बडुआन

  • पहले वर्ष की फीस: ₹50,000
  • दूसरे वर्ष की फीस: ₹46,000

श्री वेंकेटेश्वर यूनिवर्सिटी, गजरौला

₹65,000 प्रति वर्ष

FS यूनिवर्सिटी, शिकोहाबाद

₹1,20,000 (कुल फीस)

यह भी पढ़ें: लेक्चरर बनने के लिए करियर पथ

यूपी में D.El.Ed फीस निर्धारित करने वाले कारक (Factors that determine D.El.Ed fees in UP in Hindi)

Add CollegeDekho as a Trusted Source

google

उत्तर प्रदेश में विभिन्न कॉलेजों में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) कोर्स की फीस निम्नलिखित फैक्टर्स के आधार पर निर्धारित की जाती है।

UP में डी.एल.एड फीस निर्धारित करने वाले कारक (Factors that determine D.El.Ed fees in UP in Hindi)

  • लोकेशन और प्रतिष्ठा: बड़े शहर या उच्च रैंक वाले कॉलेजों की फीस अधिक होती है
  • फेसिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर: स्मार्ट क्लास, हॉस्टल, लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं से फीस बढ़ती है
  • कॉलेज का प्रकार: सरकारी कॉलेजों की फीस कम और प्राइवेट कॉलेजों की ज़्यादा होती है
  • कोर्स ड्यूरेशन और अन्य फीस: परीक्षा, लाइब्रेरी, लैब और डेवलपमेंट फीस भी कुल फीस में शामिल होते हैं जिसके कारण कॉलेज की फीस कम या ज़्यादा हो सकती है।
ये भी चेक करें-
यूपी D.El.Ed रिजल्ट 2026 यू.पी डी.एल.एड सिलेबस 2026
यूपी D.EL.ED टॉप कॉलेज 2026 यूपी डी.एल.एड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026
UP डी.एल.एड मेरिट लिस्ट 2026 एमपी पॉलिटेक्निक कॉलेज लिस्ट 2026

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

यूपी में Deled कॉलेज में एडमिशन 2025-26 कैसे लें?

उत्तर प्रदेश में D.El.Ed एडमिशन 2025-26 के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा।

UP Deled का एडमिशन 2026 कब होगा?

उत्तर प्रदेश D.El.Ed एडमिशन 2026 संभावित रूप से जून, 2026 में आयोजित किए जायेंगे।

यूपी के सरकारी D.El.Ed कॉलेज में फीस कितनी है?

उत्तर प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में D.El.Ed कोर्स के लिए प्रति वर्ष 10,200 रुपये फीस निर्धारित की जाती है।

यूपी के प्राइवेट D.El.Ed कॉलेज में फीस कितनी है?

उत्तर प्रदेश में अधिकतम प्राइवेट डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) कॉलेज की फीस लगभग 41 हजार रुपये प्रति वर्ष है।

उत्तर प्रदेश में D.El.Ed कोर्स कितने वर्ष का होता है?

यूपी में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) कोर्स 2 वर्ष का होता है जिसमे कुल 4 सेमेस्टर होते हैं।

/articles/up-deled-college-fees/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy