UP GDS वैकेंसी 2026

Jaya verma

Updated On: January 23, 2026 03:32 PM

इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवा के द्वारा UP GDS वैकेंसी 2026 (UP GDS Vacancy 2026) के लिए नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही जारी होने की सम्भावना है। उम्मीदवार इस लेख में सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
UP GDS वैकेंसी 2026 (UP GDS Vacancy 2026)

UP GDS वैकेंसी 2026 (UP GDS Vacancy 2026): उत्तर प्रदेश ग्रामीण डाक सेवा पोस्ट के लिए वेकेंसी इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार फरवरी 2026 में ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस में हिस्सा ले सकेंगे। पिछले वर्ष इंडिया पोस्ट ने कुल 3004 UP GDS वैकेंसी 2026 (UP GDS Vacancy 2026) जारी की थी और इस वर्ष इससे अधिक वेकेंसी जारी किए जाने का अनुमान लगाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण डाक सेवा के पद के लिए केवल वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होगी और उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार इस लेख में UP GDS वैकेंसी 2026, आयु सीमा और इम्पोर्टेन्ट डेट देख सकते हैं।
यह भी देखें: आरआरबी रेलवे ग्रुप D वैकेंसी 2026

UP GDS वैकेंसी 2026 (UP GDS Vacancy 2026): हाइलाइट्स

उम्मीदवार नीचे दी गई हाईलाइट टेबल में UP GDS वैकेंसी 2026 (UP GDS Vacancy 2026) से सम्बंधित जानकारी देखें।
विभाग का नाम इंडिया पोस्ट
पद का नाम इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
कुल पद 3000+
पद का नाम ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS) वैकेंसी 2026 जारी किया जाएगा
स्थान उत्तर प्रदेश
सिलेक्शन प्रोसेस मेरिट के आधार पर
एप्लीकेशन प्रोसेस ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in

यह भी देखें: बिहार होम गार्ड वैकेंसी 2026

UP GDS वैकेंसी 2026 (UP GDS Vacancy 2026)

उत्तर प्रदेश राज्य में ग्रामीण डाक सेवक के लिए पदों की नियुक्ति के लिए अभी वेकेंसी जारी नहीं की गई है। पिछले वर्षों की वेकेंसी की तुलना में इस वर्ष ज़्यादा पदों के लिए भर्ती होने की सम्भावना है।
UP GDS वैकेंसी 2026 (UP GDS Vacancy 2026) जारी होते ही यहाँ अपडेट की जाएगी।
यह भी देखें: UP पुलिस भर्ती नोटिफिकेशन 2026

UP GDS वैकेंसी 2026 डेट (UP GDS Vacancy 2026 Date)

उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में UP GDS वैकेंसी 2026 डेट (UP GDS Vacancy 2026 Date) से जुड़ी एक्सपेक्टेड डेट देख सकते हैं।

इवेंट

डेट (संभावित)

UP GDS वैकेंसी 2026 नोटिफिकेशन डेट

फरवरी, 2026

UP GDS वैकेंसी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म डेट

फरवरी, 2026

UP GDS वैकेंसी 2026 एप्लीकेशन लास्ट डेट

मार्च, 2026
UP GDS वैकेंसी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन डेट मार्च, 2026
UP GDS वैकेंसी 2026 मेरिट लिस्ट जारी डेट

अप्रैल-मई, 2026


यह भी पढ़ें: MP महिला बाल विकास वैकेंसी 2026

UP GDS वैकेंसी 2026 आयु सीमा (UP GDS Vacancy 2026 Age Limit)

UP GDS पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। इंडिया पोस्ट द्वारा विभिन्न केटेगरी को आयु में छूट दी गई है। उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में ऐज रिलैक्सेशन जान सकते हैं।
केटेगरी ऐज रिलैक्सेशन
एससी / एसटी 5 वर्ष
ओबीसी 3 वर्ष
ईडब्ल्यूएस कोई छूट नहीं
पीडब्ल्यूडी 10 वर्ष
पीडब्ल्यूडी + ओबीसी 13 वर्ष
पीडब्ल्यूडी + एससी / एसटी 15 वर्ष

यह भी देखें:
बिहार चौकीदार वैकेंसी 2026
JSSC झारखंड कक्षपाल वैकेंसी 2026
इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS) वैकेंसी 2026
GDS भर्ती 2026

/articles/up-gds-vacancy-2026-hda/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy
Top