बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025 in Hindi): डेट, एलिजिबिलिटी, प्रोसेस, कॉलेज

Soniya Gupta

Updated On: August 28, 2025 12:19 PM

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025 in Hindi) बीसीईसीई 2025 एग्जाम योग्यता के आधार पर आयोजित किया जाता है। बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 संबधित सभी जानकारी के लिए पूरा  पेज पढ़ें।
logo
विषयसूची
  1. बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन (Bihar BSc Nursing Admission in Hindi): …
  2. बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025 …
  3. बिहार बीएससी नर्सिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Bihar BSc Nursing Eligibility Criteria …
  4. बिहार बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म फीस (Bihar BSc Nursing Application …
  5. बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents …
  6. बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 दस्तावेज़ विनिर्देश (Bihar BSc Nursing …
  7. बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रोसेस (Bihar BSc Nursing Admission Process …
  8. बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 काउंसलिंग प्रोसेस (Bihar BSc Nursing …
  9. बिहार में सरकारी नर्सिंग कॉलेज लिस्ट (List of Government Nursing …
  10. बिहार में टॉप प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज (Top Private Nursing Colleges …
  11. बिहार बीएससी नर्सिंग सिलेबस (Bihar BSc Nursing Syllabus in Hindi)
  12. Faqs
बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025 in Hindi)

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025 in Hindi): बिहार जॉइंट एडमिशन प्रतियोगी बोर्ड द्वारा बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एक्जामिनेशन BCECE योग्यता के आधार पर आयोजित किया जाता है। बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रोसेस 2025 (Bihar B.Sc Nursing Admission Process 2025) तीन चरणों में आयोजित की जाती है, अर्थात् एंट्रेंस एग्जाम योग्यता, बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 काउंसलिंग। हालांकि बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025 in Hindi) के लिए बीसीईसीई 2025 एग्जाम की ऑफिशियल डेट संबंधित प्राधिकारी द्वारा जारी की गयी थी, बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025 in Hindi) के लिए एग्जाम 7 तथा 8 जून 2025 को आयोजित किये गये। बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 बीसीईसीई रिजल्ट 2025 घोषणा 1 जुलाई, 2025 को की गयी थी। रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025) के लिए काउंसलिंग शुरु की गयी। बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 काउंसलिंग डेट (Bihar B.Sc Nursing Admission 2025 Counselling Date) इस पेज से चेक कर सकते है।
ये भी देखें: नर्सिंग कोर्स के बाद सरकारी नौकरियां

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025 in Hindi) में भाग लेने के योग्य होने के लिए, सभी छात्रों को बीसीईसीई 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। छात्रों ने विज्ञान स्ट्रीम में अपनी 10 + 2 योग्यता पूरी की होगी, जिसमें मुख्य विषय के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी और कुल मिलाकर न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि केवल वे छात्र जिन्होंने राज्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की है या राज्य में अपनी 10 + 2 पूरी की है, उन्हें बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025 in Hindi) में भाग लेने के लिए योग्य माना जाएगा। बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 में भाग लेने वाले कुछ टॉप संस्थानों में वर्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दरभंगा मेडिकल कॉलेज, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज आदि शामिल हैं। बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025 in Hindi) के बारे में अधिक जानने के लिए, नीचे दिए गए निम्नलिखित लेख को देखें।
ये भी पढ़े: 10वीं के बाद नर्सिंग कोर्स की लिस्ट

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन (Bihar BSc Nursing Admission in Hindi): हाइलाइट्स

बिहार बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि चयन राज्य द्वारा आयोजित एक एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है। इसलिए, हम इच्छुक छात्रों को सलाह देते हैं कि वे डिटेल्स में गहराई से जाने से पहले इस कोर्स में एडमिशन के लिए मुख्य बिंदुओं की जांच करें। नीचे दी गई टेबल देखें:

डिटेल्स

डिटेल्स

कोर्स नाम

बीएससी नर्सिंग

कोर्स स्तर

स्नातक स्तर

एडमिशन मानदंड

एंट्रेंस एग्जाम आधारित

एंट्रेंस एग्जाम का नाम

बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एक्जामिनेशन (ईसा पूर्व)

एग्जाम स्तर

राज्य स्तर

संचालन निकाय

बिहार जॉइंट एडमिशन प्रतियोगी बोर्ड (बीसीईसीईबी)

रजिस्ट्रेशन मोड

ऑनलाइन

आवेदन मोड

ऑनलाइन

एग्जाम मोड

ऑफलाइन

बिहार बीएससी नर्सिंग ऑफिशियल वेबसाइट

bceceboard.bihar.gov.in/

ये भी देखें: भारत में नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट 2025

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025 in Hindi): डेट

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 के लिए डेट ऑफिशियल प्राधिकरण द्वारा जारी कर दी गयी है। हालाँकि, छात्र पिछले वर्ष के आंकड़ों के आधार पर नीचे उल्लिखित बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 के लिए निम्नलिखित संभावित डेटशीट देख सकते हैं:

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन इवेंट

महत्वपूर्ण तारीखें (संभावित)

बिहार बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025

9 अप्रैल 2025

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन लास्ट डेट 2025

18 मई 2025

फीस सबमिट करने की लास्ट डेट 2025

18 मई 2025

फॉर्म करेक्शन

19 तथा 20 मई 2025

एडमिट कार्ड डेट

जून 2025

बिहार बीएससी नर्सिंग एग्जाम डेट 2025

7, 8 जून 2025

बिहार बीएससी नर्सिंग रिजल्ट डेट 2025

1 जुलाई 2025

बिहार बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग डेट 2025 6 अगस्त, 2025
काउंसलिंग लास्ट डेट 10 अगस्त 2025
बिहार बीएससी नर्सिंग सीट आवंटन परिणाम राउंड 1 16 अगस्त 2025
आवंटन पत्र डाउनलोड करना 16 अगस्त, 2025 से 20 अगस्त, 2025 तक
दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश 18 अगस्त, 2025 से 20 अगस्त, 2025 तक
राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 28 अगस्त, 2025
आवंटन पत्र डाउनलोड करना 28 अगस्त, 2025 से 1 सितंबर, 2025 तक
दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश 30 अगस्त, 2025 से 1 सितंबर, 2025 तक

बिहार बीएससी नर्सिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Bihar BSc Nursing Eligibility Criteria in Hindi)

Add CollegeDekho as a Trusted Source

google

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025) के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्रों को इसके लिए योग्य माने जाने वाले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए। बिहार बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025 in Hindi) में भाग लेने के लिए विस्तृत पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:

  • छात्रों को राज्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले सभी छात्र भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • सभी आवेदकों को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए। उन्हें या तो राज्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करनी चाहिए या राज्य में 10+2 की पढ़ाई करनी चाहिए।
  • छात्रों ने 10+2 की एग्जाम विज्ञान स्ट्रीम के साथ उत्तीर्ण की हो, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान मुख्य विषय हों।
  • पात्र होने के लिए सभी छात्रों को अर्हक एग्जाम में न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करने होंगे।
  • एग्जाम वर्ष के 31 अगस्त तक सभी छात्रों की आयु कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए। बिहार बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025 in Hindi) के लिए कोई निर्दिष्ट ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

बिहार बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म फीस (Bihar BSc Nursing Application Form Fees)

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फीस श्रेणी और विषय समूहों के आधार पर अलग-अलग है। उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं। नीचे एप्लीकेशन फीस देखें:

विषय समूह

वर्ग

शुल्क (भारतीय रुपये में)

पीसीएम/पीसीबी/सीबीए

सामान्य, बीसी, ओबीसी

1,000

पीसीएमबी (भौतिकी, रसायन विज्ञान (Chemistry), गणित (Mathematics) और जीवविज्ञान)

सामान्य, ओबीसी, बीसी

1,100

पीसीएमबी (भौतिकी, रसायन विज्ञान (Chemistry), गणित (Mathematics) और जीवविज्ञान)

एससी/एसटी/डीक्यू

550

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Bihar BSc Nursing Admission 2025)

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025) के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची सभी छात्रों के संदर्भ के लिए नीचे दी गई है:
  • क्लास 10वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • क्लास 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • जन्म तारीख प्रमाण पत्र
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र
  • प्रवास प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • सरकारी पहचान प्रमाण
  • मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाण पत्र (यदि किसी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर रहे हों)
  • लेटेस्ट पासपोर्ट आकार का फोटो
  • छात्र के हस्ताक्षर
  • बीसीईसीई 2025 एडमिट कार्ड की एक प्रति
  • बीसीईसीई 2025 परिणाम
  • बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 एप्लीकेशन फीस रसीद

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 दस्तावेज़ विनिर्देश (Bihar BSc Nursing Admission 2025 Document Specifications)

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। निम्नलिखित निर्देशों का पालन करने में विफल रहने पर विसंगति के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया के लिए छात्र के रजिस्ट्रेशन को अस्वीकार किया जा सकता है। इसलिए, इसके लिए जोखिम लेने से बचने के लिए, आवेदन करने वाले छात्रों को नीचे दी गई टेबल में विस्तार से उल्लिखित निम्नलिखित बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025) दस्तावेज़ विनिर्देशों का संदर्भ लेना चाहिए:

दस्तावेज़ प्रकार

प्रारूप

फ़ाइल आकार

पासपोर्ट - आकार फोटो

जेपीईजी

50-100केबी

हस्ताक्षर

जेपीईजी

50-100केबी

शैक्षिक योग्यता, प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आदि।

पीडीएफ

100-200केबी

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रोसेस (Bihar BSc Nursing Admission Process in Hindi): बीसीईसीई के माध्यम से

बीसीईसीई के माध्यम से एडमिशन प्रक्रिया एंट्रेंस एग्जाम के अंकों पर आधारित है। बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को चरण-वार प्रक्रिया का पालन करना होगा। नीचे दी गई प्रक्रिया देखें:

  • स्टेप्स 1. बीसीईसीई आवेदन प्रक्रिया: छात्रों को रजिस्ट्रेशन, व्यक्तिगत डिटेल्स, शैक्षणिक डिटेल्स, दस्तावेज़ अपलोडिंग और एप्लीकेशन फीस सहित आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • स्टेप्स 2. एडमिट कार्ड: फिर, लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • स्टेप्स 3. एंट्रेंस एग्जाम: छात्रों को एडमिट कार्ड में उल्लिखित अपने आवंटित एग्जाम केंद्रों पर बीसीईसीई एंट्रेंस एग्जाम के लिए उपस्थित होना होगा।
  • स्टेप्स 4. परिणाम: परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। इसमें विभिन्न विषय समूहों के लिए अलग-अलग मेरिट सूचियाँ शामिल होंगी। छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने परिणाम और योग्यता स्थिति की जाँच कर सकते हैं।
  • स्टेप्स 5. काउंसलिंग: केवल वे छात्र ही काउंसलिंग राउंड में बैठ सकेंगे जिनका नाम मेरिट लिस्ट में होगा। सीट आवंटन पात्रता, योग्यता और आरक्षण मानदंड के आधार पर होगा।

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 काउंसलिंग प्रोसेस (Bihar BSc Nursing Admission 2025 Counselling Process Process)

बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 के लिए सफलतापूर्वक अर्हता प्राप्त करने वाले छात्रों को राज्यवार मेरिट लिस्ट के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना आवश्यक है। केवल मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र ही बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 के माध्यम से एडमिशन लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से शुरू होती है, उसके बाद सीट आवंटन प्रक्रिया और दस्तावेज़ सत्यापन होता है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान, छात्रों को वरीयता के क्रम में कोर्सेस और वांछित कॉलेजों के लिए विकल्पों की एक सूची जमा करनी होती है। छात्रों द्वारा चुने गए विकल्पों के आधार पर, सीट आवंटन प्रक्रिया आगे आयोजित की जाएगी और पात्र छात्रों को संस्थान आवंटित किए जाएंगे।

बिहार में सरकारी नर्सिंग कॉलेज लिस्ट (List of Government Nursing Colleges in Bihar)

बिहार में केवल सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में आवेदन करने का लक्ष्य रखने वाले छात्रों को ध्यान रखना चाहिए कि पहला एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आवश्यकताओं को पूरा करना और निर्धारित योग्यता एग्जाम उत्तीर्ण करना है। नीचे बिहार में सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की सूची देखें:

सरकारी नर्सिंग कॉलेज का नाम

शुल्क (भारतीय रुपये में)

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना

27,000 - 50,850

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना

27,450

पटना एएनएम स्कूल

-

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना

5,730 - 39,020

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना

45,000 - 6,00,000

एएनएम स्कूल, कटिहार

-

वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, नालंदा

27,000

दरभंगा मेडिकल कॉलेज, दरभंगा

28,417-69,600

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया

27,000

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर

71,550-126,600

बिहार में टॉप प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज (Top Private Nursing Colleges in Bihar)

नर्सिंग कोर्सेस करने के लिए किसी भी कॉलेज में आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को फीस संरचना, पात्रता मानदंड और एडमिशन प्रक्रिया की जांच करनी चाहिए। हम यहाँ बिहार के टॉप निजी नर्सिंग कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं:

बिहार नर्सिंग कॉलेज का नाम

अनुमानित फीस (भारतीय रुपये में)

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, सासाराम

1,30,000

पैरामाउंट नर्सिंग कॉलेज, पटना

1,20,000

एएचएस नर्सिंग कॉलेज, समस्तीपुर

1,20,000

रेवा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पटना

1,00,000

आयुषी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पटना

85,000

श्याम इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, पटना

70,000

मगध नर्सिंग कॉलेज, पटना

70,000

माँ सारदा नर्सिंग कॉलेज, गया

70,000

राज नर्सिंग कॉलेज, मुजफ्फरपुर

60,000

कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल, पटना

40,000

यह भी पढ़ें : भारत में नर्सिंग कोर्सेस

बिहार बीएससी नर्सिंग सिलेबस (Bihar BSc Nursing Syllabus in Hindi)

बिहार में बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए, छात्रों को बिहार क्षेत्र में आयोजित एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना आवश्यक है। साथ ही, प्रभावी ढंग से तैयारी करने के लिए, उन्हें नीचे बताए गए अनुसार टॉपिक्स और सिलेबस में शामिल विषयों के बारे में पता होना चाहिए:

विषय

टॉपिक्स

भौतिकी (Physics)

गति के नियम (Laws of Motion), गुरुत्वाकर्षण (Gravitation), गतिकी (Kinematics), ऊर्जा और शक्ति, कार्य, ऊष्मागतिकी (Thermodynamics), दोलन एवं तरंगे (Oscillations and Waves), विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव (Magnetic Effects of Current), स्थिरवैद्युतिकी (Electrostatics), विद्युत धारा (Current Electricity), प्रत्यावर्ती धाराएँ (Alternating currents), चुंबकत्व और विद्युत चुंबकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction)

रसायन विज्ञान (Chemistry)

ऊष्मागतिकी (Thermodynamics), साम्यावस्था (Equilibrium), s-ब्लॉक और p-ब्लॉक तत्व (p-Block Elements), अपचयोपचय अभिक्रियाएँ (Redox Reactions), हाइड्रोजन (Hydrogen), रसायन विज्ञान की कुछ मूल अवधारणाएँ (Some Basic Concepts of Chemistry), परमाणु (Atoms) की संरचना, तत्वों का वर्गीकरण, गुणों में आवधिकता, रासायनिक आबंधन तथा आण्विक संरचना (Chemical Bonding and Molecular Structure), द्रव्य की अवस्थाएँ: गैसें एवं तरल पदार्थ (States of Matter: Gases and Liquids)

जीवविज्ञान (Biology)

पादप कार्यकीय (Plant Physiology), मानव शरीर विज्ञान (Human Physiology), जनन (Reproduction), जीव जगत में विविधता (Diversity in the Living World), संरचनात्मक संगठन (Structural Organization) पशु और पौधे, कोशिका : संरचना एवं कार्य (Cell Structure and Function), मानव कल्याण में जीव विज्ञान (Biology and Human Welfare), जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग (Biotechnology and its Applications), पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण (Ecology and Environment)

गणित (Mathematics)

त्रिकोणमिति (Trigonometry), बीजगणित (Algebra), निर्देशांक ज्यामिति (Coordinate Geometry), गणितीय विवेचन (Mathematical Reasoning), सांख्यिकी एवं प्रायिकता (Statistics and Probability), कलन (Calculus), सेट, संबंध और फ़ंक्शन

निष्कर्ष के तौर पर, बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025) एंट्रेंस एग्जाम योग्यता के आधार पर आयोजित किया जाता है। जो छात्र बीसीईसीई 2025 एग्जाम में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होते हैं, उन्हें बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 प्रक्रिया (Bihar B.Sc Nursing Admission 2025 Process) में भाग लेने के लिए योग्य माना जाता है। बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में आयोजित की जाती है, जैसे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और काउंसलिंग। वर्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दरभंगा मेडिकल कॉलेज, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज कुछ ऐसे कॉलेज हैं जो बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (Bihar BSc Nursing Admission 2025) के माध्यम से छात्रों को नर्सिंग एडमिशन प्रदान करते हैं।

संबंधित लेख:

हरियाणा बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 बीएससी नर्सिंग बनाम पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग
बीएससी नर्सिंग एडमिशन भारत में 2025 नर्सिंग के बाद नौकरी के अवसर

नर्सिंग एडमिशन और अन्य विभिन्न विषयों के बारे में अधिक जानने के लिए कॉलेजदेखो पेज पर खुद को अपडेट रखें। एडमिशन प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझने के लिए हमारे अकादमिक परामर्शदाताओं से बात करने के लिए हमारे टोल-फ्री नंबर 1800-572-9877 पर संपर्क करें। या हमारे Q&N ज़ोन पर अपने संदेह या प्रश्न पूछें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

बिहार में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन कैसे प्राप्त करें?

बिहार में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 45% अंकों के साथ 12वीं क्लास उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उन्हें अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ 12वीं क्लास उत्तीर्ण करनी होगी।

बिहार बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 की अंतिम तारीख क्या है?

बिहार बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 की अंतिम तारीख 18 मई 2025 थी। उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम के लिए पात्र होने के लिए उक्त समय सीमा से पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरना था जो सलेक्शन क्राइटेरिया है।

बिहार बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 शुल्क क्या है?

बिहार बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 का शुल्क छात्रों के विषय समूह और श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होता है। पीसीएम/पीसीबी/सीबीए विषय समूह के साथ आवेदन करने वाले और सामान्य, बीसी और ओबीसी श्रेणियों से संबंधित लोगों को 1,000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। इस पृष्ठ पर अन्य श्रेणियों की फीस देखें।

क्या बिहार बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 जारी हो गया है?

हां, बिहार बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 9 अप्रैल से 18 मई 2025 तक उपलब्ध था। जो छात्र अभी भी इस कोर्स को आगे बढ़ाने में रुचि रखते हैं, उन्हें अगले शैक्षणिक वर्ष की तारीखों के लिए बीसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए।

बिहार बीएससी नर्सिंग की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

बिहार में बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एक्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा। इस लेख में टॉप इस एग्जाम के बारे में अधिक जानकारी देखें।

/articles/bihar-bsc-nursing-admission/
View All Questions

Related Questions

D.Pharma kr chuke students apne name ke age Dr likh skte h?

-Anjani RaiUpdated on December 12, 2025 07:25 PM
  • 6 Answers
P sidhu, Student / Alumni

The D.Pharma program at Lovely Professional University (LPU) is a 2-year diploma designed to teach pharmaceutical sciences, drug formulation, and industry practices. LPU offers modern labs, practical training, and industry-oriented coursework. The approximate fee is around ₹80,000–₹90,000 per year, with scholarships available through LPUNEST. The program prepares students for roles in pharmacies, hospitals, manufacturing units, and further studies in pharmaceutical sciences.

READ MORE...

Simanta collage re B Farma Admission kebethu Hebo

-Sandhya rani SinghUpdated on December 06, 2025 03:58 PM
  • 3 Answers
P sidhu, Student / Alumni

Admission to the B.Pharm program at Lovely Professional University generally requires 10+2 with Physics, Chemistry, and Biology or Mathematics, along with a minimum qualifying percentage. Candidates must also clear LPUNEST for scholarship and selection. The admission process usually begins early in the year and continues until seats are filled. Early application is recommended to secure scholarships and preferred specializations.

READ MORE...

can you use rough paper and pen in lpunest exam online

-Annii08Updated on December 11, 2025 07:28 PM
  • 53 Answers
Vidushi Sharma, Student / Alumni

Yes, candidates are allowed to use a pen and blank sheets of paper for rough work during the LPUNEST online proctored exam. The sheets must be completely blank before the test begins, and the proctor may request a webcam check of these sheets at any point. This ensures exam integrity while still giving students the flexibility to do necessary calculations.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Nursing Colleges in India

View All