बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस 2025 (Bihar Institute of Law Syllabus 2025 in Hindi)

Soniya Gupta

Updated On: July 18, 2025 05:30 PM

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस 2025 (Bihar Institute of Law Syllabus 2025 in Hindi) पीडीएफ यहां दिया गया है। उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक से सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। टॉपिक वाइज पाठ्यक्रम, डाउनलोड स्टेप, पीडीएफ लिंक यहां प्राप्त करें।

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस 2025 (Bihar Institute of Law Syllabus 2025 in Hindi)

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस 2025 (Bihar Institute of Law Syllabus 2025 in Hindi): बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ द्वारा 3 वर्षीय एलएलबी और बीए एलएलबी (ऑनर्स) का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट biharinstituteoflaw.com पर जारी कर दिया गया है। बीआईएल लॉ सिलेबस 2025 (BIL Law Syllabus 2025 in Hindi) छात्रों को ज्यूरिसप्रुडेंस, इंडियन कॉन्ट्रैक्ट एक्ट और स्पेसिफिक रिलीफ एक्ट, लॉ ऑफ क्राइम्स, लॉ ऑफ प्रॉपर्टी और ईज़मेंट एक्ट जैसे टॉपिक्स को समझने में मदद करता है। बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस 2025 बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, पटना की ऑफिशियल वेबसाइट या कॉलेज से सीधे प्राप्त किया जा सकता है। BIL लॉ सिलेबस 2025 (BIL Law Syllabus 2025) छात्रों को पूरे कोर्स की तैयारी का दिशा-निर्देश देता है और यह तय करता है कि उन्हें किन विषयों पर ध्यान देना है। बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस 2025 (Bihar Institute of Law Syllabus 2025 in Hindi) उन छात्रों के लिए जरूरी है जो बीआईएल में एडमिशन ले चुके हैं या लेने की योजना बना रहे हैं। यदि छात्र पाठ्यक्रम जानना चाहते हैं तो वे सिलेबस ऑफिशियल पीडीएफ या कॉलेज द्वारा दी जाने वाली बुक्स से देख सकते हैं। उम्मीदवार बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस 2025 पीडीएफ (Bihar Institute of Law Syllabus 2025 PDF in Hindi) डाउनलोड स्टेप, सब्जेक्ट वाइज LLB और BA LLB (ऑनर्स) पाठ्यक्रम, पीडीएफ लिंक के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस डाउनलोड लिंक 2025 (Bihar Institute of Law Syllabus Download Link 2025)

निम्नलिखित तालिका से आप बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस 2025 (Bihar Institute of Law Syllabus 2025) की सीधा ऑफिशियल पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं:

BIL LLB सिलेबस 2025 (BIL LLB Syllabus 2025 in Hindi): 3 वर्षीय

निम्नलिखित टेबल में बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस 2025 (Bihar Institute of Law Syllabus 2025 in Hindi) 3 वर्षीय LL.B. कोर्स में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट्स का विस्तृत थ्योरी आधारित पाठ्यक्रम दिया गया है। जिसमे आप कॉन्ट्रैक्ट लॉ, कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ, लॉ ऑफ क्राइम्स (आई.पी.सी.), ज्यूरिस्प्रूडेन्स, पब्लिक इंटरनेशनल लॉ एंड ह्यूमन राइट्स, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड, जेजे एक्ट, प्रॉबेशन ऑफ ऑफेंडर्स एक्ट, और ऑप्शनल सब्जेक्ट्स जैसे बैंकिंग लॉ, क्रिमिनोलॉजी, और लीगल हिस्ट्री। प्रत्येक सब्जेक्ट को विस्तार से पार्ट वाइज समझ सकते हैं।

यह भी देखें: भारत में लॉ कोर्सेस की लिस्ट

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ LLB सिलेबस 2025 (Bihar Institute of Law LLB Syllabus 2025 in Hindi)

पार्ट

सब्जेक्ट का नाम

टॉपिक्स

पार्ट 1

ज्यूरिसप्रुडेंस

लॉ का नेचर एंड स्कोप, राइट्स एंड जस्टिस, टाइप्स ऑफ लॉ, सोर्सेस ऑफ लॉ, स्कूल्स ऑफ ज्यूरिसप्रुडेंस, कंपैरेटिव लॉ, ओनरशिप एंड पज़ेशन

इंडियन कॉन्ट्रैक्ट एक्ट एंड स्पेसिफिक रिलीफ एक्ट

सेक्शंस 1-75 (कॉन्ट्रैक्ट एक्ट), सेक्शंस 5,6,7,10,12,14,34-42 (स्पेसिफिक रिलीफ)

कोंस्टीटूशनल लॉ ऑफ इंडिया

आर्टिकल 1-262, 311 और पार्ट XX, फंडामेंटल राइट्स, डायरेक्टिव प्रिंसिपल्स

लॉ ऑफ क्राइम्स

IPC के प्रमुख सेक्शंस - मर्डर, थेफ्ट, रेप, क्रिमिनल ब्रेकिंग, पनिशमेंट्स, कन्सपिरेसी, डैफेमेशन

पब्लिक इंटरनेशनल लॉ एंड ह्यूमन राइट्स एक्ट

इंटरनेशनल लॉ का नेचर, ट्रीटीज़, स्टेट रिकॉग्निशन, एक्स्ट्राडिशन, U.N., ह्यूमन राइट्स एक्ट 1993 के सेक्शंस

लीगल लैंग्वेज एंड लीगल राइटिंग एंड जनरल इंग्लिश

लीगल टर्म्स, लीगल एस्से (जैसे राइट टू प्राइवेट डिफेन्स), ड्राफ्टिंग, नोटिस, एफिडेविट

सी.आर.पी.सी., जुवेनाइल जस्टिस एक्ट एंड प्रोबेशन ऑफ ऑफेंडर्स एक्ट

CRPC के मुख्य सेक्शंस, ट्रायल प्रोसीजर, जुवेनाइल लॉ, प्रोबेशन लॉ

बैंकक्रप्सी लॉ (ऑप्शनल पेपर)

प्रोविंशियल एंड प्रेसिडेंसी इनसॉल्वेंसी एक्ट के सेक्शंस, केसेज़

पब्लिक इंटरेस्ट लॉयेरिंग, लीगल एड एंड पारा लीगल सर्विसेज (प्रैक्टिकल)

लोक अदालत, लीगल लिटरेसी, क्लाइंट काउंसलिंग, केस कमेंट, लॉ ऑफिस मैनेजमेंट

पार्ट 2

कॉन्ट्रैक्ट - II

इंडेम्निटी, गारंटी, बेलीमेंट, एजेंसी, सेल ऑफ गुड्स एक्ट

फैमिली लॉ - I (हिंदू लॉ)

सोर्सेस ऑफ हिंदू लॉ, जॉइंट फैमिली, शादी, उत्तराधिकार, गार्जियनशिप

फैमिली लॉ - II (मुस्लिम लॉ)

मुस्लिम मैरिज, महर, तलाक, मेंटेनेंस, गिफ्ट, गार्जियनशिप

लॉ ऑफ टॉर्ट्स एंड कंज़्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट

टॉर्ट्स का नेचर, डैमेजेस, डेफेमेशन, नेग्लिजेंस, कंज़्यूमर एक्ट 1986

लॉ ऑफ प्रॉपर्टी एंड ईज़मेंट एक्ट

प्रॉपर्टी ट्रांसफर, डिक्री ऑफ पार्ट परफॉर्मेंस, मोर्टगेज, गिफ्ट, ईज़मेंट राइट्स

एविडेंस एक्ट

एडमिसिबिलिटी, रिलेवेंसी, प्रिजम्पशन, ओरल एंड डॉक्यूमेंटरी एविडेंस

लैंड लॉ (इनक्लूडिंग सीलिंग एंड लोकल लॉ)

बिहार लैंड रिफॉर्म एक्ट 1950, सीलिंग एक्ट 1961, लोकल लैंड लॉज़

ऑप्शनल पेपर - (कन्फ्लिक्ट ऑफ लॉ / इंश्योरेंस लॉ / बैंकिंग एंड एन.आई. एक्ट / इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ)

कंट्रीज़ के बीच लॉ कॉन्फ्लिक्ट्स, इंश्योरेंस कॉन्ट्रैक्ट्स, बैंकिंग लॉ, आईपी लॉ

मूट कोर्ट, प्री-ट्रायल प्रिपरेशन एंड ट्रायल प्रोसिडिंग्स (प्रैक्टिकल)

मूट कोर्ट्स, केस ऑब्ज़र्वेशन, क्लाइंट इंटरव्यू, कोर्ट डॉक्युमेंट प्रिपरेशन

पार्ट 3

लॉ ऑफ सिविल प्रोसीजर एंड लिमिटेशन एक्ट

CPC सेक्शंस 1–115, ऑर्डर्स, लिमिटेशन एक्ट सेक्शंस 5–8, 12, 14

इंटरप्रिटेशन ऑफ स्टैच्यूट

लॉ इंटरप्रिटेशन के प्रिंसिपल्स, चैप्टर्स VI, VII, IX, XI

एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ

सेपरेशन ऑफ पावर्स, रूल ऑफ लॉ, नेचुरल जस्टिस, लोकायुक्त, ओम्बड्समैन

कंपनी लॉ

कंपनीज़ एक्ट 1956 के चैप्टर्स, मेम्बरशिप, डायरेक्टर्स, मीटिंग्स, मर्जर

आर्बिट्रेशन, कन्सीलिएशन एंड ऑल्टरनेट डिस्प्यूट रेजोल्यूशन

ADR सिस्टम्स, आर्बिट्रेशन लॉ, कन्सीलिएशन, मेडिएशन, लोक अदालत

एनवायरनमेंटल लॉ एंड प्रोटेक्शन ऑफ एनिमल एंड वाइल्डलाइफ

एनवायरनमेंट एक्ट 1986, पॉल्यूशन, क्रिमिनल लॉ प्रोविज़न, वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन

लेबर लॉज़

फैक्ट्रीज़ एक्ट, वर्कमेन कंपनसेशन, इंडस्ट्रियल डिस्प्यूट्स, ट्रेड यूनियन एक्ट

ऑप्शनल पेपर – (इक्विटी, ट्रस्ट एंड फिडूशियरी रिलेशनशिप / टैक्सेशन लॉ / एयर एंड स्पेस लॉ / विमेन एंड लॉ रिलेटिंग टू चाइल्ड / लॉ ऑफ पॉवर्टी एंड डेवलपमेंट)

ट्रस्ट लॉ, टैक्स लॉ, विमेन राइट्स, चाइल्ड लॉ, स्पेस लॉ, एंटी-पावर्टी लॉ

ड्राफ्टिंग, प्लीडिंग एंड कन्वेयेंसिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स (वाइवा सहित)

ड्राफ्टिंग (सेल, गिफ्ट, पॉवर ऑफ अटॉर्नी), प्लीडिंग (प्लांट, एफिडेविट, पेटिशन), वाइवा

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ बीए एलएलबी सिलेबस 2025 (Bihar Institute of Law BA LLB Syllabus 2025 in Hindi)

नीचे B.A. LL.B. (Hons.) 5 वर्षीय कोर्स का पार्ट-वाइज सिलेबस दिया गया है। प्रत्येक पार्ट (Part I से लेकर Part V तक) में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट्स को चैप्टर वाइज दिया गया है, जिसमें लॉ और आर्ट्स दोनों स्ट्रीम के टॉपिक शामिल हैं। बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ बीए एलएलबी सिलेबस 2025 (Bihar Institute of Law BA LLB Syllabus 2025 in Hindi) का पूरा सिलेबस आपकी टेबल फॉर्मेट में लिखा गया है ताकि आपको समझने में आसानी हो। इस सेक्शन में लैंग्वेज, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, ज्यूरिस्प्रूडेन्स, पब्लिक इंटरनेशनल लॉ एंड ह्यूमन राइट्स, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड, जेजे एक्ट एंड प्रॉबेशन ऑफ ऑफेंडर्स एक्ट जैसे महत्वपूर्ण सब्जेक्ट्स का सिलेबस यूनिट वाइज जानेंगे। और बीआईएल BA LLB सिलेबस 2025 (BIL BA LLB Syllabus 2025 in Hindi) की थ्योरी व प्रैक्टिकल स्ट्रक्चर क्या है।

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस 2025 (Bihar Institute of Law Syllabus 2025):  बीए एलएलबी इंग्लिश

पार्ट

सब्जेक्ट

सिलेबस

पार्ट I

English – I

(A) Grammar and Usage (Communication Skills):1. Simple sentences (one clause) and their phrase structure:– Tense and concord– Noun modifiers (determinatives, prepositional phrases, clauses)– Basic transformation: passives, negatives, questions2. Complex and compound sentences (use of connectives)3. Conditionals4. Reported speech5. Question tags and short responses6. Some common errors7. Foreign words and phrases (important Latin and English affixes)(B) Vocabulary (Communication Skills):1. Legal terms (general and technical)2. Use of legal terms and idiomatic expressions(C) Comprehension Skills:1. Reading comprehension (principles and practice)2. Listening comprehension(D) Composition Skills:1. Paragraph writing2. Formal correspondence3. Note taking

पार्ट II

English – II

(A) Vocabulary (Communication Skills):1. Foreign words and phrases2. Set expressions3. One-word substitution4. Confusing words and their usage(B) Comprehension Skills:1. Logical fallacies2. Logical structure of English legal texts(C) Composition Skills:1. Legal drafting2. Precis writing3. Summary and reports4. Legal essay5. Translation of legal text from Hindi to English and vice versa

पार्ट III

Legal Language and General English

1. Use of legal terminology and fundamentals of language related to law2. Linguistic ability3. Definitions of legal words4. Legal notice, affidavit, applications, agreements5. Legal essays and translation

पार्ट IV

(No English subject specified)

Not applicable

पार्ट V

Drafting, Pleading and ConveyancingProfessional Ethics and Bar Bench Relations

Drafting, Pleading and Conveyancing:– Civil: plaint, written statement, interlocutory application, original petition, affidavit, execution petition, memorandum of appeal and revision– Criminal: complaint, criminal miscellaneous petition, bail application, memorandum of appeal and revision– Conveyance: sale deed, gift deed, mortgage deed, lease deed, general power of attorney, willProfessional Ethics and Bar Bench Relations:– Role of advocates, professional conduct, duties of advocates– Bar Council of India Rules– Contempt of Court Act– Project work and viva voce

यहां देखें: भारत के टॉप नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

बिहार बीए एलएलबी पॉलिटिकल साइंस सिलेबस 2025 (Bihar BA LLB Political Science Syllabus 2025 in Hindi)

पार्ट

विषय

सिलेबस

पार्ट I

पॉलिटिकल साइंस – I (पॉलिटिकल थ्योरी एंड पॉलिटिकल ऑर्गनाइजेशन)

(A) पॉलिटिकल थ्योरी:1. स्टेट और गवर्नमेंट की अवधारणा2. वेस्टर्न पॉलिटिकल थॉट्स: मिडीवल थॉट्स (नेचुरल लॉ और राइट्स), लिबरलिज़्म, सोशलिज़्म और मार्क्सिज़्म3. इंडियन पॉलिटिकल थॉट्स: क्लासिकल हिंदू और इस्लामिक स्टेट की अवधारणा, 19वीं सदी के विचार – लिबरलिज़्म, गांधीवाद, सर्वोदय, भारतीय मार्क्सिज़्म4. पॉलिटिकल एंड लीगल सोवरेनिटी5. टोटलिटेरियन स्टेट(B) पॉलिटिकल ऑर्गनाइजेशन:1. गवर्नमेंट का ऑर्गनाइजेशन – यूनिटरी, फेडरल, क्वासी-फेडरल, वन पार्टी डेमोक्रेसी, मिलिट्री रूल, प्रेसिडेंशियल और कैबिनेट सिस्टम2. लेजिस्लेटर, एग्जीक्यूटिव और जुडिशियरी – सेपरेशन ऑफ पॉवर्स, पार्लियामेंट्री सोवरेनिटी और जुडिशियल इंडिपेंडेंस3. रिप्रेजेंटेशन, पब्लिक ओपिनियन और पार्टिसिपेशन

पार्ट II

पॉलिटिकल साइंस – II

यह पेपर मुख्य रूप से भारतीय शासन व्यवस्था और राजनीति पर केंद्रित है।इसमें निम्नलिखित टॉपिक शामिल होते हैं:1. भारत का संविधान – निर्माण, विशेषताएं, प्रस्तावना2. फेडरल स्ट्रक्चर – केंद्र–राज्य संबंध3. यूनियन और स्टेट लेजिस्लेचर – लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा4. कार्यपालिका – राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री5. न्यायपालिका – सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट्स6. चुनाव प्रणाली – निर्वाचन आयोग, वोटिंग, आरक्षण7. राजनीतिक दल और दल-व्यवस्था8. नागरिकता, मौलिक अधिकार और कर्तव्य9. संवैधानिक संशोधन और न्यायिक पुनरावलोकन(नोट: ओरिजिनल पीडीएफ में विस्तृत यूनिट ब्रेकअप नहीं दिया गया है, यह कॉमन स्ट्रक्चर है जो इसी यूनिवर्सिटी में उपयोग होता है।)

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस 2025 (Bihar Institute of Law Syllabus 2025 in Hindi): इकोनॉमिक्स

पार्ट

विषय

सिलेबस

पार्ट I

इकोनॉमिक्स – I

(A) इकोनॉमिक्स ऐज़ ए साइंस एंड इट्स रिलेवेंस टू लॉ– इकोनॉमिक थ्योरी का लॉ सिस्टम में उपयोग– सोशल वेलफेयर और सोशल जस्टिस के सिद्धांत(B) इकोनॉमिक सिस्टम्स:– फ्री एंटरप्राइज– प्लैन्ड इकोनॉमी– मिक्स्ड इकोनॉमी(C) बेसिक इकोनॉमिक्स प्रिंसिपल्स:1. डिमांड एंड सप्लाई2. मार्केट्स एंड प्राइस डिटरमिनेशन3. बिज़नेस ऑर्गनाइजेशन4. लेबर एंड वेजिस5. कैपिटल एंड मनी6. सेविंग, कंजम्प्शन एंड इन्वेस्टमेंट(D) इकोनॉमिक पॉलिसीज़ एंड कंट्रोल्स:1. मोनोपॉली कंट्रोल एंड इकोनॉमिक कंसन्ट्रेशन रोकने के उपाय2. MRTP एक्ट3. टैक्सेशन और रिसोर्स मोबिलाइजेशन4. बैंकिंग सिस्टम एंड मनी मार्केट्स5. इंटरनेशनल फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन्स6. टेक्नोलॉजी का इकोनॉमी पर प्रभाव

पार्ट II

इकोनॉमिक्स – II

(A) इंडियन इकोनॉमी का ओवरव्यू:1. भारत की अर्थव्यवस्था की विशेषताएं2. नेशनल इनकम की माप3. जनसंख्या, रोजगार और बेरोजगारी4. गरीबी, इनकम इनइक्वालिटी(B) डेवलपमेंट एंड प्लानिंग:1. इंडिया में प्लानिंग की भूमिका2. एग्रीकल्चर और इंडस्ट्री के बीच संबंध3. प्राइवेट सेक्टर का रेगुलेशन – लाइसेंस, कोटा, कंट्रोल्स4. प्राइसिंग एंड फिस्कल डेफिसिट(C) इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस:1. फॉरेन इन्वेस्टमेंट – FDI, पोर्टफोलियो2. इंटरनेशनल को-ऑपरेशन3. इंपोर्ट सब्स्टीट्यूशन वर्सेज एक्सपोर्ट प्रमोशन(D) एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स:1. कृषि उत्पादन, खाद्य सुरक्षा2. एग्रीकल्चर क्रेडिट एंड बैंकिंग3. लैंड रिफॉर्म्स और किसान नीति

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सोशियोलॉजी सिलेबस 2025 (Bihar Institute of Law Syllabus 2025 in Hindi)

पार्ट

विषय

सिलेबस

पार्ट I

सोशियोलॉजी – I

(A) सोशियोलॉजी ऐज़ ए साइंस:– डेटा, कॉन्सेप्ट एंड थ्योरी का उपयोग– कंपेरेटिव मेथड इन सोशियोलॉजी(B) बेसिक कॉन्सेप्ट्स इन सोशियोलॉजी:1. सोशल स्ट्रक्चर एंड फंक्शन2. स्टेटस एंड रोल3. नॉर्म्स एंड वैल्यूज़4. इंस्टिट्यूशन्स(C) सोशल इंस्टिट्यूशन्स:1. मैरिज2. फैमिली3. वर्क एंड प्रोफेशन4. पॉलिटिक्स5. एजुकेशन6. रिलिजन(D) सोशल स्ट्रैटिफिकेशन एंड कंट्रोल:1. हायरार्की एंड इनइक्वालिटी2. सोशल कंट्रोल, ऑर्डर एंड स्टेबिलिटी3. कोएर्शन, कॉन्फ्लिक्ट एंड चेंज(E) सोशियोलॉजी ऑफ लॉ:1. लॉ एंड सोसाइटी2. लीगल इंस्टिट्यूशन्स का समाज पर प्रभाव3. लीगल प्रोफेशन का सोशियोलॉजिकल व्यू

पार्ट II

सोशियोलॉजी – II

(A) इंडियन सोसाइटी एंड कल्चरल डायनामिक्स:1. इंडिया ऐज़ अ प्लुरल सोसाइटी (भाषा, धर्म, रीजन) 2. यूनिटी एंड डाइवर्सिटी इन इंडियन सोसाइटी3. सोशल स्ट्रक्चर – कास्ट, क्लास, ट्राइब्स4. सोशल इंस्टिट्यूशन्स – फैमिली, विलेज, पंचायत 5. अनटचेबिलिटी एंड सोशल एक्सक्लूजन(B) सोशल मूवमेंट्स एंड बैकवर्ड क्लासेस: 1. दलित मूवमेंट 2. आदिवासी अधिकार3. रिजर्वेशन एंड अफर्मेटिव एक्शन(C) सोशल चेंज एंड मॉडर्नाइजेशन: 1. सोशल चेंज के सोर्सेस 2. मॉडर्नाइजेशन वर्सेस वेस्टर्नाइजेशन3. कल्चरल ट्रांजिशन 4. लॉ का रोल इन सोशल चेंज(D) करंट ट्रेंड्स इन सोशियोलॉजी:– न्यू सोशल मूवमेंट्स– जेंडर एंड इकोलॉजी पर फोकस– लीगल रिफॉर्म्स एंड सोशल जस्टिस

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ 2025 हिस्ट्री सिलेबस (Bihar Institute of Law 2025 History Syllabus in Hindi)

पार्ट

विषय

सिलेबस

पार्ट I

हिस्ट्री – I

(A) एंशिएंट इंडियन कल्चर एंड लीगल हेरिटेज:1. सोशल, पॉलिटिकल एंड लीगल ऑर्डर ऑफ एंशिएंट इंडिया2. फिलॉसफी, स्पिरिचुअलिज़्म और थॉट सिस्टम्स3. विलेज रिपब्लिक एंड डीसेंट्रलाइजेशन इन एंशिएंट टाइम्स4. धर्मशास्त्र, स्मृति एंड सेक्रेड लॉज(B) इस्लाम का आगमन एंड मीडीवल इंडिया:1. इंडियन एंड इस्लामिक कल्चर का इंटरेक्शन2. मीडीवल रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन सिस्टम3. डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन एंड कोर्ट्स4. मीडीवल लीगल सिस्टम एंड लॉ

पार्ट II

हिस्ट्री – II

(A) यूरोपियन्स का इंडिया में आगमन:1. ट्रेड, कल्चरल एक्सचेंज एंड पॉलिटिकल डॉमिनेशन2. ब्रिटिश इंडिया का राइज एंड कंपनी रूल(B) ब्रिटिश रूल एंड लीगल चेंजेज:1. ब्रिटिश पॉलिसीज एंड इंस्टिट्यूशनल चेंजेस2. रेवेन्यू सिस्टम, रेलवे एंड इंडस्ट्रियल इकोनॉमी(C) इंडियन नेशनल मूवमेंट:1. 1857 का विद्रोह2. 1885–1947 तक का फ्रीडम स्ट्रगल3. गांधी युग, कांग्रेस एंड मुस्लिम लीग(D) सोशल रिफॉर्म मूवमेंट्स:1. राजा राम मोहन राय, विद्यासागर, फुले, अंबेडकर2. रिफॉर्म मूवमेंट्स एंड लीगल इम्पैक्ट(E) कॉन्स्टिट्यूशनल डेवलपमेंट:1. रेगुलेटिंग एक्ट 1773 से लेकर 1935 तक के एक्ट्स2. इंडिपेंडेंस एक्ट एंड कंस्टीट्यूशन मेकिंग

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस 2025 कॉन्ट्रैक्ट लॉ (Bihar Institute of Law Syllabus 2025 Contract Law)

पार्ट

विषय

सिलेबस

पार्ट I

कॉन्ट्रैक्ट – I

जनरल प्रिंसिपल्स ऑफ लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट (सेक्शन 1 से 75 ऑफ इंडियन कॉन्ट्रैक्ट एक्ट 1872):1. लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट – उसका उद्देश्य, विकास और क्षेत्र2. कॉन्ट्रैक्ट का फॉर्मेशन – ऑफर और एक्सेप्टेंस (कम्युनिकेशन और रिवोकेशन)3. कंसिडरेशन एंड प्रिविटी ऑफ कॉन्ट्रैक्ट4. स्टैंडर्ड फॉर्म कॉन्ट्रैक्ट्स5. कैपेसिटी टू कॉन्ट्रैक्ट – माइनर और अनसाउंड माइंड6. डिस्चार्ज ऑफ कॉन्ट्रैक्ट – बाय परफॉर्मेंस, फ्रस्ट्रेशन आदि7. क्वासी कॉन्ट्रैक्ट्स8. स्पेसिफिक रिलीफ एक्ट 1963 के इंपॉर्टेंट प्रोविज़न्स

पार्ट III

कॉन्ट्रैक्ट – II (इंडियन कॉन्ट्रैक्ट एक्ट एंड स्पेसिफिक रिलीफ)

स्पेशल काइंड्स ऑफ कॉन्ट्रैक्ट्स:1. कॉन्ट्रैक्ट्स ऑफ इंडेम्निटी एंड गारंटी2. कॉन्ट्रैक्ट्स ऑफ बेलमेंट एंड पलेज3. कॉन्ट्रैक्ट्स ऑफ एजेंसी4. स्पेसिफिक रिलीफ एक्ट – रेमेडीज़ फॉर ब्रीच ऑफ कॉन्ट्रैक्ट5. नेचर, स्कोप एंड मोड्स ऑफ स्पेसिफिक परफॉर्मेंस6. इनजंक्शन एंड रिकवरी ऑफ पजेशन(कवर किया गया Indian Contract Act पार्ट II section-wise)

पार्ट IV

सेल ऑफ गुड्स एक्ट एंड पार्टनरशिप (इस पार्ट में कॉन्ट्रैक्ट से संबंधित दो लॉ शामिल हैं)

(A) सेल ऑफ गुड्स एक्ट 1930:1. सेल और एग्रीमेंट टू सेल2. कंडीशंस एंड वारंटी3. ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी इन गुड्स4. राइट्स ऑफ अनपेड सेलर(B) पार्टनरशिप एक्ट 1932:1. नATURE ऑफ पार्टनरशिप2. रिलेशन ऑफ पार्टनर्स इंटर से एंड विद थर्ड पार्टी3. रीटायरमेंट, डिज़ॉल्यूशन एंड लायबिलिटीज़(कॉन्ट्रैक्ट लॉ का एक्सटेंशन)

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ 2025 सिलेबस (Bihar Institute of Law 2025 Syllabus in Hindi) कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ ऑफ इंडिया

पार्ट

विषय

सिलेबस

पार्ट III

कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ ऑफ इंडिया

(A) हिस्टोरिकल बैकग्राउंड:– ब्रिटिश पीरियड के कॉन्स्टिट्यूशनल डेवलपमेंट– गोI एक्ट्स (1858, 1919, 1935)– इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट 1947– संविधान सभा का गठन और ड्राफ्टिंग प्रोसेस(B) बेसिक प्रिंसिपल्स ऑफ इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन:– प्रीएम्बल– फेडरलिज्म एंड यूनिटी ऑफ नेशन– सेक्युलरिज्म, डेमोक्रेसी, सोशल जस्टिस– डॉ. भीमराव अंबेडकर का योगदान(C) फंडामेंटल राइट्स एंड ड्यूटीज़ (पार्ट III & IV):– आर्टिकल 12–35 (फंडामेंटल राइट्स)– राइट टू इक्वैलिटी, राइट टू फ्रीडम, राइट अगेंस्ट एक्सप्लॉयटेशन, राइट टू फ्रीडम ऑफ रिलिजन, कल्चरल एंड एजुकेशनल राइट्स, राइट टू कॉन्स्टिट्यूशनल रेमेडीज– DPSP (पार्ट IV)– फंडामेंटल ड्यूटीज़ (आर्टिकल 51A)(D) यूनियन एंड स्टेट गवर्नमेंट:– प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, पार्लियामेंट, प्रधानमंत्री एंड काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स– स्टेट गवर्नर, मुख्यमंत्री, लेजिस्लेटिव असेंबली(E) इंडिपेंडेंट जुडिशियरी:– सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट्स की पॉवर्स– आर्टिकल 32, 226 (रिट्स एंड ज्यूडिशियल रिव्यू)– कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट(F) इमरजेंसी प्रोविज़न्स:– आर्टिकल 352, 356, 360– राष्ट्रपति शासन, नेशनल इमरजेंसी, फाइनेंशियल इमरजेंसी(G) कंस्टीट्यूशनल अमेंडमेंट्स:– आर्टिकल 368– 42वां, 44वां, 52वां, 73वां, 74वां, 86वां और 103वां संशोधन(H) इंपॉर्टेंट सुप्रीम कोर्ट केस लॉ:– केसवनंदा भारती केस– मेनका गांधी केस– गोलकनाथ केस– शह बानो केस– मिनर्वा मिल्स केस– यूनुस केस आदि

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ बीए एलएलबी 2025 सिलेबस (Bihar Institute of Law BA LLB 2025 Syllabus in Hindi) लॉ ऑफ क्राइम

पार्ट

विषय

सिलेबस

पार्ट III

लॉ ऑफ क्राइम्स (आई.पी.सी.)

Indian Penal Code, 1860 के तहत:

(A) क्रिमिनल लॉ के जनरल सिद्धांत:

1. क्राइम क्या है – उसका नेचर, स्कोप और ऑब्जेक्ट

2. क्राइम के एलिमेंट्स – इंटेंशन, प्रिपरेशन, अटेम्प्ट और कमिशन

3. जॉइंट लायबिलिटी (सेक्शन 34), कॉमन ऑब्जेक्ट (सेक्शन 149)

(B) जनरल एक्सेप्शंस (सेक्शन 76 से 106):

1. मिस्टेक ऑफ फैक्ट

2. जुडिशियल एक्ट्स

3. एक्सीडेंट

4. नेसेसिटी

5. कंसेंट

6. इंसैनिटी

7. इनटॉक्सिकेशन

8. प्राइवेट डिफेन्स

(C) ह्यूमन बॉडी के अगेंस्ट ऑफेन्सेस:

1. कल्पेबल होमिसाइड (सेक्शन 299–304)

2. मर्डर (सेक्शन 300)

3. हर्ट एंड ग्रीवस हर्ट

4. रॉन्गफुल रिस्ट्रेंट एंड कन्फाइनमेंट

5. क्रिमिनल फोर्स एंड असॉल्ट

6. किडनैपिंग एंड एबडक्शन

7. रेप (सेक्शन 375–376D)

8. अननेचुरल ऑफेन्सेस

(D) प्रॉपर्टी के अगेंस्ट ऑफेन्सेस:

1. थेफ्ट (सेक्शन 378)

2. एक्सटॉर्शन (सेक्शन 383)

3. रॉबरी एंड डकैती (सेक्शन 390–395)

4. क्रिमिनल मिसएप्रोप्रियेशन एंड क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट

5. चीटिंग

6. मिसचीफ

7. क्रिमिनल ट्रेसपास

(E) डॉक्युमेंट्स एंड स्टेट से जुड़े ऑफेन्सेस:

1. फॉर्जरी

2. काउंटरफिटिंग

3. इलेक्शन रिलेटेड ऑफेन्सेस

(F) डेफेमेशन (सेक्शन 499–500):

– डेफेमेशन की डेफिनिशन, एक्सेप्शंस और पनिशमेंट

(G) अटेम्प्ट, एबेटमेंट एंड क्रिमिनल कॉन्स्पिरेसी:

1. अटेम्प्ट (सेक्शन 511)

2. क्रिमिनल कॉन्स्पिरेसी

3. एबेटमेंट

बीआईएल BA LLB ज्यूरिस्प्रूडेंस सिलेबस 2025 (BIL BA LLB Jurisprudence Syllabus 2025 in Hindi)

पार्ट

विषय

सिलेबस

पार्ट III

ज्यूरिस्प्रूडेन्स

(A) लॉ का नेचर, स्कोप और थ्योरी:1. लॉ का डेफिनिशन और परपज़2. लॉ और मॉरलिटी के बीच का संबंध3. लॉ एंड जस्टिस का कांसेप्ट4. लॉ की ज़रूरत और सोसाइटी में उसका रोल(B) लॉ के सोर्सेज:1. कस्टम2. ज्यूडिशियल प्रीसिडेंट्स3. स्टैच्यूट्स4. लिजिस्लेशन(C) लॉ के स्कूल्स ऑफ थॉट:1. नेचुरल लॉ स्कूल2. एनालिटिकल स्कूल (ऑस्टिन, हॉल्ड)3. सोशियोलॉजिकल स्कूल (डगिट, आयरिंग, रोसको पौंड)4. हिस्टोरिकल स्कूल (सैविनी)5. रियलिस्ट स्कूल(D) लीगल कांसेप्ट्स:1. राइट्स – लिगल एंड मॉरल2. ड्यूटीज – पॉजिटिव, निगेटिव, एब्सोल्यूट, रिलेटिव3. पर्सन – लीगल एंड नेचुरल पर्सन4. पोजेशन – डिटेंशन, ओनरशिप, टाइटल5. प्रॉपर्टी – क्लासिफिकेशन, ट्रांसफर6. लॉ एंड जस्टिस – डिस्ट्रिब्यूटिव एंड करेक्टिव(E) लीगल रीज़निंग एंड लॉ का साइंटिफिक स्टडी:– लीगल लैंग्वेज का एनालिसिस– लॉ का इंटरप्रिटेशन एंड एप्रोच

बीआईएल BA LLB सिलेबस 2025 (BIL BA LLB Syllabus 2025 in Hindi) पब्लिक इंटरनेशनल लॉ एंड ह्यूमन राइट्स

पार्ट

विषय

सिलेबस (हिंगलिश में पूरा विवरण)

Part III

पब्लिक इंटरनेशनल लॉ एंड ह्यूमन राइट्स

(A) इंटरनेशनल लॉ का नेचर एंड डेवलपमेंट:

1. इंटरनेशनल लॉ की डेफिनिशन, नेचर और सोर्सेज

2. कस्टमरी इंटरनेशनल लॉ3. ट्रीटीज़ – नेचर, फॉर्मेशन एंड बाइंडिंग नेचर

4. रिलेशनशिप ऑफ इंटरनेशनल लॉ एंड म्युनिसिपल लॉ

(B) स्टेट्स इन इंटरनेशनल लॉ:1. स्टेट का डेफिनिशन और एलिमेंट्स2. स्टेट सक्सेशन3. रिकग्निशन ऑफ स्टेट्स एंड गवर्नमेंट्स4. टेरेटोरियल सुप्रीमसी(C) स्टेट जुरिडिक्शन एंड इम्यूनिटीज:1. जुरिडिक्शन ऑफ स्टेट – टेरेटोरियल, पर्सनल एंड एक्स्ट्रा टेरेटोरियल2. स्टेट इम्यूनिटी – एब्सोल्यूट एंड रिस्ट्रिक्टेड थ्योरी3. एक्ट्स ऑफ स्टेट एंड डिप्लोमैटिक इम्यूनिटीज(D) लॉ ऑफ सी, एयर एंड स्पेस:1. लॉ ऑफ द सी – इनोसेंट पैसेज, कंटिनेंटल शेल्फ, एक्सक्लूसिव इकनॉमिक ज़ोन2. एयर एंड आउटर स्पेस लॉ – ICAO, यूएन कॉन्वेंशन्स(E) इंटरनेशनल इंस्टिट्यूशन्स:1. लीग ऑफ नेशंस2. यूनाइटेड नेशंस – जनरल असेंबली, सिक्योरिटी काउंसिल, ICJ3. WHO, ILO, UNESCO(F) इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स लॉ:1. ह्यूमन राइट्स का कांसेप्ट एंड डेवलपमेंट2. इंटरनेशनल इंस्ट्रूमेंट्स – UDHR, ICCPR, ICESCR3. नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन एंड उसके फंक्शन्स4. ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन एक्ट, 1993

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ 2025 क्रिमिनल प्रोसीजर कोड सिलेबस (Bihar Institute of Law 2025 Criminal Procedure Code Syllabus in Hindi)

पार्ट

विषय

सिलेबस (हिंगलिश में पूरा विवरण)

Part III

क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (CrPC), जेजे एक्ट एंड प्रॉबेशन ऑफ ऑफेंडर्स एक्ट

(A) इंडियन क्रिमिनल प्रोसीजर कोड, 1973 (चयनित प्रोविज़न्स):

1. FIR (सेक्शन 154), कंप्लेंट एंड इन्वेस्टिगेशन

2. अरेस्ट प्रोसीजर एंड मैगिस्ट्रेट के सामने प्रोडक्शन

3. राइट टू बेल (सेक्शन 436–439)

4. चार्जशीट, फ्रेमिंग ऑफ चार्ज, डिस्चार्ज

5. ट्रायल टाइप्स – समरी, समन, वारंट, सेशन

6. जजमेंट, सजा और एग्जीक्यूशन

7. सेक्शन 125 – मेंटेनेंस ऑफ वाइफ, चिल्ड्रेन एंड पेरेंट्स

(B) जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन) एक्ट, 2000:

1. जेजे बोर्ड का गठन और उसकी पावर

2. जुवेनाइल की डेफिनिशन और केटेगरी – केयर एंड प्रोटेक्शन, कन्फ्लिक्ट विद लॉ

3. रिहैबिलिटेशन एंड सोशल इंटीग्रेशन

4. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और सुपरविजन

(C) प्रॉबेशन ऑफ ऑफेंडर्स एक्ट, 1958:

1. नॉन–सीरियस ऑफेन्सेस में सजा से छूट

2. वार्निंग, सुपरविजन एंड गुड बिहेवियर की शर्तें

3. कोर्ट की डिस्क्रेशनरी पावर

4. फर्स्ट–टाइम ऑफेंडर्स के लिए रिहैबिलिटेशन का प्रावधान

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस 2025 (Bihar Institute of Law Syllabus 2025 in Hindi) कैसे डाउनलोड करें?

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ द्वारा 5 वर्षीय LLB और 3 वर्षीय LLB में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए ऑफीशयल वेबसाइट पर सिलेबस जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए नोट्स तैयार करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए सेटप्स से BIL लॉ सिलेबस 2025 पीडीएफ (BIL Law Syllabus 2025 PDF) स्ट्रीम वाइज डाउनलोड करने का तरीका जान सकते हैं:

BIL लॉ सिलेबस 2025 पीडीएफ (BIL Law Syllabus 2025 PDF) डाउनलोड स्टेप

स्टेप 1: सबसे पहले बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की ऑफिशियल biharinstituteoflaw.com वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2: वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद होम पेज पर अकैडमिक्स सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: जिसके बाद डाउनलोड सेक्शन में आपको सिलेबस का विवरण दिखेगा सिलेबस लिंक पर क्लीक करें।

स्टेप 4: सिलेबस लिंक ओपन हो जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर 2 BIL लॉ सिलेबस 2025 पीडीएफ (BIL Law Syllabus 2025 PDF) पर दिखेगी, जहाँ से आप अपने कोर्स का चयन करने पाठ्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस 2025 कैसे डाउनलोड करें?

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट @biharinstituteoflaw.com पर जाएं
  • होम पेज पर आपको अकादमिक सेक्शन में सिलेबस लिंक मिलेगा 
  • सिलेबस लिंक पर क्लिक करें
  • सिलेबस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने कोर्स के सिलेबस सेक्शन में जाएं
  • सिलेबस आपकी स्क्रीन पर दिखेगा, जहां से आप इसे पीडीएफ फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस किस फॉर्मेट में उपलब्ध है?

बीआईएल, पटना की आधिकारिक वेबसाइट @biharinstituteoflaw.com/ पर वर्ष 2025 के LLB और BA LLB के लिए सिलेबस पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। 

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ सिलेबस कहां जारी होगा?

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की आधिकारिक वेबसाइट biharinstituteoflaw.com पर सब्जेक्ट वाइज सिलेबस जारी किया जाता है।

/articles/bihar-institute-of-law-syllabus/
View All Questions

Related Questions

Are the LPUNEST PYQs available?

-naveenUpdated on October 15, 2025 10:20 PM
  • 59 Answers
Vidushi Sharma, Student / Alumni

Yes, LPU provides previous year question papers for practical exams, which students can easily access through the university’s official website and student support services. These papers are valuable for understanding the exam pattern and improving preparation. LPU consistently supports its students with the right guidance and study resources, and the official website also offers sample papers to aid in effective exam readiness.

READ MORE...

can you use rough paper and pen in lpunest exam online

-Annii08Updated on October 17, 2025 04:26 PM
  • 45 Answers
ankita, Student / Alumni

Yes, during the LPUNEST online exam, students are allowed to use a rough sheet and pen for quick calculations or solving numerical problems. LPU ensures transparency and fairness with proper proctoring while still giving flexibility to students. This helps maintain a real-exam environment and supports better problem-solving. LPU truly focuses on student comfort and genuine assessment.

READ MORE...

I m looking for llb course admission, is there seat to get admission plz let us

-bandenawaj mirjiUpdated on October 03, 2025 02:08 PM
  • 1 Answer
Rudra Veni, Content Team

5 ఏళ్ల LLB కోర్సులో  సీటు పొందడానికి అభ్యర్థులు కనీసం 12వ తరగతి పాసై ఉండాలి, మూడేళ్ల  LLB కోర్సులో సీటు పొందడానికి అభ్యర్థులు కనీసం డిగ్రీ పాసై ఉండాలి. AP LAWCET, TG LAWCET,  CLAT, AILET, LSAT India, MH CET Law వంటి ప్రవేశ పరీక్షల ద్వారా అడ్మిషన్లు జరుగుతాయి. ఇప్పటికే కొన్ని ప్రవేశ పరీక్షలు జరిగి, కౌన్సెలింగ్ ప్రక్రియ కొనసాగుతుంది. 

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Law Colleges in India

View All