छत्तीसगढ़ GNM एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2025 (Chhattisgarh GNM Entrance Exam Syllabus 2025 in Hindi)

Amita Bajpai

Updated On: September 11, 2025 05:27 PM

छत्तीसगढ़ GNM एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2025 (Chhattisgarh GNM Entrance Exam Syllabus 2025 in Hindi) कक्षा 12वीं की किताबों पर आधारित होता है। इच्छुक छात्र सब्जेक्ट वाइज सिलेबस इस आर्टिकल में जानें।

छत्तीसगढ़ GNM एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2025 (Chhattisgarh GNM Entrance Exam Syllabus 2025 in Hindi)

छत्तीसगढ़ GNM एंट्रेंस एग्जाम 2025 सिलेबस (Chhattisgarh GNM Entrance Exam 2025 Syllabus in Hindi): छत्तीसगढ़ जीएनएम सिलेबस 2025 एनसीआरटी और स्टेट बोर्ड की 12वीं की किताबों पर आधारित होता है, जो छत्तीसगढ़ GNM एंट्रेंस एग्जाम 2025 (Chhattisgarh GNM Entrance Exam 2025) की आधिकारिक वेबसाइट cgdme.in पर जारी किया जाता है। छत्तीसगढ़ जीएनएम सिलेबस 2025 (Chhattisgarh GNM Syllabus 2025 in Hindi) छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद करता है, इसलिए उम्मीदवारों को जानकर परीक्षा की योजना और नोट्स बनाना शुरू कर देना चाहिए। परीक्षा में हिस्सा ले रहे छात्र सीजी जीएनएम एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस पीडीएफ 2025 (CG GNM Entrance Exam Syllabus PDF 2025) यहां से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए छत्तीसगढ़ GNM एंट्रेंस एग्जाम 2025 सिलेबस (Chhattisgarh GNM Entrance Exam 2025 Syllabus, प्रिपरेशन टिप्स इस आर्टिकल में जान सकते हैं।

सीजी जीएनएम एंट्रेंस एग्जाम 2025 सिलेबस (CG GNM Entrance Exam 2025 Syllabus in Hindi)

कक्षा 12वीं में पढ़ रहे छात्रों को सूचित किया जाता है कि छत्तीसगढ़ GNM सिलेबस एंट्रेंस एग्जाम नोटिफिकेशन के साथ जारी किया जायेगा जिसके बाद उम्मीदवार एग्जाम कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ GNM एंट्रेंस एग्जाम 2025 सिलेबस (Chhattisgarh GNM Entrance Exam 2025 Syllabus in Hindi) में उम्मीदवारों से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषयों जाते हैं। यदि परीक्षार्थी सिलेबस में लिए संभावित पाठ्यक्रम जानना चाहते हैं तो निम्नलिखित टेबल देखें।

छत्तीसगढ़ GNM एग्जाम सिलेबस 2025 (Chhattisgarh GNM Exam Syllabus 2025 in Hindi)

यूनिट

चैप्टर का नाम

सब टॉपिक

फिजिक्स (Physics)

मोशन एंड लॉज ऑफ मोशन

यूनिफॉर्म एंड नॉन-यूनिफॉर्म मोशन, न्यूटन लॉज, इनर्शिया

वर्क, पावर एंड एनर्जी

फोर्स, पावर, काइनेटिक एनर्जी, पोटेंशियल एनर्जी

हीट एंड थर्मोडायनामिक्स

टेम्परेचर, हीट ट्रांसफर, एक्सपैंशन ऑफ मेटल्स

लाइट एंड साउंड

रिफ्लेक्शन, रिफ्रेक्शन, मिरर एंड लेंस, वेव्स, साउंड प्रॉपर्टीज

इलेक्ट्रिसिटी एंड मैगनेटिज्म

करंट, ओम्स लॉ, मैग्नेटिक फील्ड, इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म

मॉडर्न फिजिक्स

एटॉमिक मॉडल्स, न्यूक्लियर एनर्जी, रेडिएशन

केमिस्ट्री (Chemistry)

एटॉमिक स्ट्रक्चर

एटम, आयन, इलेक्ट्रॉन्स, प्रोटॉन्स, न्यूट्रॉन्स

पीरियॉडिक टेबल

एलिमेंट्स ग्रुपिंग, ट्रेंड्स (आयोनाइजेशन, रेडियस)

केमिकल रिएक्शन एंड इक्वेशंस

कॉम्बिनेशन, डीकंपोजिशन, ऑक्सिडेशन-रिडक्शन

एसिड्स, बेसिस एंड साल्ट्स

प्रॉपर्टीज, न्यूट्रलाइजेशन, pH वैल्यू

ऑर्गेनिक केमिस्ट्री (बेसिक)

हाइड्रोकार्बन, अल्कोहल, ईथर, बेसिक फंक्शनल ग्रुप्स

बायोलॉजी (Biology)

ह्यूमन एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी

सर्कुलेटरी, डाइजेस्टिव, रेस्पिरेटरी, एक्सक्रिटरी सिस्टम

सेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शंस

प्रोकैरियोटिक एंड यूकैरियोटिक सेल्स, ऑर्गेनेल्स

प्लांट फिजियोलॉजी

फोटोसिंथेसिस, ट्रांसपिरेशन, मिनरल अपटेक

जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन

मेंडेल लॉज, हेरिडिटी, बेसिक इवोल्यूशनरी थ्योरीज

माइक्रोब्स एंड इम्युनिटी

बैक्टीरिया, वायरस, इम्यून रिस्पॉन्स, डिजीज प्रिवेंशन

इंग्लिश (English)

ग्रामर

टेन्सेस, आर्टिकल्स, प्रेपोजिशन्स

वोकैबुलरी

सिनोनिम्स, एंटोनिम्स, वन वर्ड सब्स्टीट्यूशन

कॉम्प्रिहेंशन

पैसेज रीडिंग एंड क्वेश्चन आंसर

सेंटेंस करेक्शन

ग्रामर बेस्ड एरर डिटेक्शन

रीजनिंग एंड एप्टीट्यूड (Reasoning & Aptitude)

न्यूमेरिकल एबिलिटी

सिम्प्लिफिकेशन, परसेंटेज, रेशियो, एवरेज

लॉजिकल रीजनिंग

सीरीज, कोडिंग-डीकोडिंग, ब्लड रिलेशन

पजल्स एंड एनालिटिकल

मैट्रिक्स, अरेंजमेंट्स

बेसिक मैथ्स (10th लेवल)

अलजेब्रा, जियोमेट्री, ट्रिगोनोमेट्री (बेसिक)

यह भी देखें: बीएससी एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2025

छत्तीसगढ़ GNM एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2025 की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for Chhattisgarh GNM Entrance Exam Syllabus 2025 in Hindi?)

छत्तीसगढ़ जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) के सिलेबस की तैयारी करने के लिए एक सही रणनीति और नियमित अभ्यास जरुरी है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकते हैं:

सीजी GNM एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2025 (CG GNM Entrance Exam Syllabus 2025) की तैयारी कैसे करें?

स्टेप 1. सिलेबस को अच्छे से समझें

सबसे पहले पूरे सिलेबस को ध्यान से पढ़ें और यह जानें कि किन-किन विषयों और टॉपिक्स को कवर करना अधिक जरूरी है।

स्टेप 2. टाइमटेबल बनाएं

सभी सब्जेक्ट को समय दें और एक टाइम टेबल तैयार करें जिसमें सभी सब्जेक्ट्स की पढ़ाई करने का समय अच्छे से मिले।

स्टेप 3. एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करें

बोर्ड द्वारा सुझाई गई किताबों से ही तैयारी करें क्योंकि इन्हीं से अधिकतम सवाल एग्जाम में पूछे जाते हैं।

स्टेप 4. नोट्स तैयार करें

सभी टॉपिक्स को पढ़ते समय छोटे-छोटे नोट्स बनाएं ताकि रिवीजन के समय आसानी से अभ्यास हो सके।

स्टेप 5. पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र हल करें

पिछले वर्षों के क्विष्चियन पेपर हल करने से परीक्षा के पैटर्न और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को समझा जा सकता है।

स्टेप 6. डाउट्स क्लियर करें

किसी भी टॉपिक में यदि आपको डाउट है तो तुरंत उसे अपने अध्यापक या ऑनलाइन तरीके से समझें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

छत्तीसगढ़ GNM एंट्रेंस एग्जाम में कौन से सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाते हैं?

छत्तीसगढ़ GNM एंट्रेंस एग्जाम 2025 सिलेबस (Chhattisgarh GNM Entrance Exam 2025 Syllabus in Hindi) में उम्मीदवारों से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषयों जाते हैं।

सीजी GNM नर्सिंग 2025 की तैयारी कैसे करें?

जो उम्मीदवार इस वर्ष सीजी GNM एंट्रेंस एग्जाम देना चाहते हैं वे नीचे दिए गए स्टेप्स से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं:

स्टेप 1. सिलेबस को अच्छे से समझें  

स्टेप 2. टाइमटेबल बनाएं  

स्टेप 3. एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करें  

स्टेप 4. नोट्स तैयार करें  

स्टेप 5. पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र हल करें  

स्टेप 6. डाउट्स क्लियर करें

सीजी GNM नर्सिंग रिजल्ट 2025 कब जारी होगा?

छत्तीसगढ़ GNM नर्सिंग रिजल्ट 2025 संभावित रूप से नवंम्बर 2025 में जारी किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ जीएनएम का फॉर्म 2025 कब निकलेगा?

वर्ष 2025 में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) के फार्म अक्टूबर में जारी किए जाने की उम्मीद है।

/articles/chhattisgarh-gnm-entrance-exam-syllabus/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Nursing Colleges in India

View All