सीयूईटी मार्किंग स्कीम 2025 (Marking Scheme 2025 For CUET in Hindi)

Amita Bajpai

Updated On: May 16, 2025 01:37 PM

अपने सीयूईटी स्कोर की गणना करना चाहते हैं? अपने मार्क्स का सही अनुमान लगाने के लिए आपको NTA सीयूईटी मार्किंग स्कीम 2025 (NTA CUET marking scheme 2025) से परिचित होना चाहिए। अपने सीयूईटी स्कोर 2025 की गणना जानने के लिए आगे पढ़े।
 
सीयूईटी मार्किंग स्कीम 2025 (Marking Scheme 2025 For CUET in Hindi)

सीयूईटी मार्किंग स्कीम 2025 (CUET Marking Scheme 2025 in Hindi) कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट 2025 एग्जाम पैटर्न के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। सीयूईटी भारत के केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी, विश्वविद्यालयों में एडमिशन प्रदान करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को निर्धारित करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय-स्तरीय केंद्रीय विश्वविद्यालय एंट्रेंस टेस्ट है। सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET UG Exam) में 4 सेक्शन होते हैं। सेक्शन IA और IB प्रत्येक में 200 अंक हैं। सेक्शन II डोमेन-विशिष्ट है, और विषय के आधार पर 200 या 175 अंक के लिए परीक्षण किया गया। सेक्शन III कुल 300 अंक के लिए आयोजित सामान्य टेस्ट है। सीयूईटी मार्किंग स्कीम 2025 (CUET Marking Scheme 2025) के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर में 5 अंक होता है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाता है। CUET के माध्यम से दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए 400 से 500 मार्क्स होने चाहिए साथ ही अन्य यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए आपको CUET पासिंग मार्क्स 2025 पता होना आवश्यक है।

सीयूईटी मार्किंग स्कीम 2025 (CUET Marking Scheme 2025 in Hindi) का डीप नोलेज होने से उम्मीदवारों को परीक्षा में अधिक अंक हासिल करने में परीक्षा के लिए एक प्रभावी स्ट्रेटजी तैयार करने में मदद मिलेगी। हमने एक व्यापक सीयूईटी यूजी मार्किंग स्कीम 2025 (CUET UG Marking Scheme 2025) प्रदान किया है जो सभी डिटेल्स को स्पष्ट रूप से स्पष्ट करेगा।

CUET 2025 में एग्जाम देने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 (CUET UG 2025 Exam) 13 मई, 2025 से 3 जून, 2025 तक जारी किया जायेगा। साथ ही CUET रिजल्ट 2025 जुलाई के लास्ट में जारी किया जा सकता हैं।

सीयूईटी मार्किंग स्कीम 2025 (CUET 2025 Marking Scheme in Hindi): ओवरव्यू

उम्मीदवारों को परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सीयूईटी मार्किंग स्कीम 2025 (CUET 2025 marking scheme In Hindi) से अच्छी तरह वाकिफ होना बहुत जरूरी है क्योकि ऐसी CUET स्कोर स्वीकार करने वाली यूनिवर्सिटी अनेक है। सीयूईटी एग्जाम पैटर्न (CUET Exam Pattern) के अनुसार, प्रत्येक सेक्शन के लिए प्रयास किए जाने वाले प्रश्नों की संख्या भिन्न होती है, लेकिन मार्किंग स्कीम नहीं।

सीयूईटी मार्किंग स्कीम 2025 (CUET Marking Scheme 2025 in Hindi) का अवलोकन इस प्रकार है

  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक दिये जायेगें।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
  • नहीं दिए गए प्रश्नों के लिए नंबर अंक दिया जाएगा या घटाया जाएगा।
  • यदि एक से अधिक उत्तर सही पाए जाते हैं, तो 5 अंक केवल उन लोगों को दिए जाएंगे। जिन्होंने किसी भी सही विकल्प को चिन्हित किया है।
  • यदि सभी उत्तर (विकल्प) सही हैं, तो प्रश्न का प्रयास करने वाले सभी टेस्ट लेने वालों को पांच अंक दिये जायेगें।
  • यदि कोई भी विकल्प सही नहीं है, एक प्रश्न गलत है, या एक प्रश्न छोड़ दिया गया है, तो छोड़े गए प्रश्न का प्रयास करने वाले सभी उम्मीदवारों को पाँच अंक प्राप्त होंगे।
ये भी देखें : सीयूईटी परीक्षा 2025 में 300 मार्क्स कैसे स्कोर करें?

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एक नेगेटिव मार्किंग है और यह गलत उत्तरों के लिए लागू है। इसलिए, परीक्षा देते समय, उम्मीदवारों को सीयूईटी मार्किंग स्कीम को ध्यान में रखना चाहिए और सही उत्तर देने का प्रयास करना चाहिए।

सीयूईटी से संबंधित अन्य लेख-

सीयूईटी आंसर की 2025 सीयूईटी कटऑफ 2025
सीयूईटी मॉक टेस्ट 2025 सीयूईटी एग्जाम सेंटर 2025
सीयूईटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 सीयूईटी एग्जाम एनालिसिस 2025
सीयूईटी में भाग लेने वाले यूनिवर्सिटी 2025 --

लैंग्वेज के लिए सीयूईटी मार्किंग स्कीम (CUET Marking Scheme for Languages in Hindi)

सीयूईटी यूजी 2025 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि सेक्शन IA सभी के लिए जरूरी है। इसलिए, टेस्ट लेने वालों को सेक्शन IA के सीयूईटी मार्किंग स्कीम को पूरा करना होगा। एनटीए द्वारा डिजाइन किए गए एग्जाम पैटर्न के अनुसार, 50 प्रश्न होंगे, जिनमें से उम्मीदवारों को सेक्शन आईए और आईबी में 40 प्रश्नों का प्रयास करना होगा। धारा IA और IB के मार्किंग स्कीम को निम्नलिखित सारणीबद्ध रूप में प्रदान किया गया है।

सेक्शन

विषय/भाषा

उत्तर दिए जाने वाले प्रश्नों की संख्या

मार्किंग स्कीम

सेक्शन IA भाषाएं

अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू

प्रत्येक भाषा में 50 प्रश्नों में से 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे

  • +5 अंक उम्मीदवार द्वारा चिह्नित प्रत्येक सही उत्तर के लिए दिया जाएगा

  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 काटा जाएगा

  • उत्तर दिए गए प्रश्नों के लिए नंबर अंक प्रदान किया जाएगा

सेक्शन IB

अरबी, बोडो, चीनी, डोगरी, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, जापानी, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मणिपुरी, नेपाली, फारसी, रूसी, संथाली, सिंधी, स्पेनिश, तिब्बती, संस्कृत,

प्रत्येक भाषा में 50 प्रश्नों में से 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे

  • +5 अंक उम्मीदवार द्वारा चिह्नित प्रत्येक सही उत्तर के लिए दिया जाएगा

  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 काटा जाएगा

  • उत्तर दिए गए प्रश्नों के लिए नंबर अंक प्रदान किया जाएगा

यह भी पढ़ें: सीयूईटी की तैयारी कैसे करें 2025

डोमेन विषय के लिए सीयूईटी मार्किंग स्कीम 2025 (CUET Marking Scheme 2025 for Domain Subjects)

एनटीए द्वारा ऑफिशियल अधिसूचना के अनुसार, 27 डोमेन विषय हैं। लेटेस्ट सीयूईटी एग्जाम पैटर्न 2025 के अनुसार, उम्मीदवार सेक्शन II में से 6 विषय चुन सकते हैं। सीयूईटी का सेक्शन II डोमेन-विशिष्ट विषयों से संबंधित है।
सेक्शन II की सीयूईटी 2025 विषय और विषय से भिन्न नहीं है, भले ही प्रश्नों की संख्या विषय से विषय में भिन्न हो। सीयूईटी सेक्शन II प्रश्न पत्र के कुछ विषयों में 45 प्रश्न हैं, अन्य 50 प्रश्न हैं। सीयूईटी यूजी 2025 मार्किंग स्कीम (CUET Marking Scheme 2025 in Hindi) नीचे दिया गया है।
  • प्रत्येक प्रश्न में 5 अंक और प्रत्येक सही उत्तर के लिए +5 अंक दिया जाएगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल अंक में से 1 अंक घटाया जाता है।
  • बिना किये गये या बिना अटेंप्ड प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।
  • यदि एक से अधिक उत्तर सटीक/सही निर्धारित किए जाते हैं, तो पांच अंक (+5) केवल उन्हीं को दिए जाएंगे जिन्होंने किसी भी सटीक उत्तर को चिन्हित किया है।
  • यदि एक निश्चित प्रश्न के लिए सभी विकल्प सही हैं, तो सभी टेस्ट लेने वाले जिन्होंने उस प्रश्न का प्रयास किया है उन्हें +5 अंक दिया जाएगा।
  • यदि एनटीए यह घोषणा करता है कि, एक निश्चित प्रश्न को हटा दिया गया है या किसी विशेष प्रश्न के सभी गलत उत्तर हैं, तो उत्तर देने वाले उम्मीदवारों को + 5 अंक दिया जाएगा।

यह भी जांचें: सीयूईटी मॉक टेस्ट 2025

जनरल टेस्ट के लिए सीयूईटी मार्किंग स्कीम (CUET Marking Scheme for General Test in Hindi)

अधिकांश विश्वविद्यालय सामान्य टेस्ट पर प्राप्त अंकों के आधार पर कुछ कोर्स की पेशकश कर रहे हैं। सीयूईटी के भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित कोर्सों के अनुसार वोकेशनल कोर्स और क्रॉस-स्ट्रीम प्रवेश के लिए सामान्य परीक्षा अनिवार्य है। इसलिए, उम्मीदवारों और परीक्षार्थियों को सामान्य परीक्षा के लिए सीयूईटी मार्किंग स्कीम 2025 (CUET Marking Scheme 2025 in Hindi) पता होनी चाहिए।

पैरामीटर

डिटेल्स

सेक्शन III

जनरल टेस्ट

टॉपिक

सीयूईटी के सामान्य टेस्ट प्रश्न पत्र में निम्नलिखित टॉपिक शामिल होंगे।

  • सामान्य ज्ञान

  • सामयिकी

  • सामान्य मानसिक क्षमता

  • संख्यात्मक क्षमता

  • मात्रात्मक तर्क (मूल गणितीय अवधारणाओं का सरल अनुप्रयोग अंकगणित/बीजगणित (Algebra) ज्यामिति (Geometry)/क्षेत्रमिति (Mensuration)/सांख्यिकी)

  • तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क

उत्तर दिए जाने वाले प्रश्नों की संख्या

सीयूईटी के सामान्य टेस्ट प्रश्न पत्र में 60 प्रश्न होते हैं, जिनमें से उम्मीदवारों को केवल 50 प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए।

मार्किंग स्कीम

सेक्शन III का मार्किंग स्कीम , जनरल टेस्ट के लिए इस प्रकार है:

  • उम्मीदवार द्वारा चिह्नित प्रत्येक सही उत्तर के लिए पांच अंक दिए जाएंगे

  • उम्मीदवार द्वारा सुरक्षित किए गए अंक के कुल में से प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कम किया जाएगा।

  • अनुत्तरित प्रश्नों के लिए नंबर अंक दिया जाएगा।

सीयूईटी मार्किंग स्कीम 2025- सेक्शन वाइज अंक वितरण (CUET Marking Scheme 2025- Section Wise Marks Distribution)

उम्मीदवार सीयूईटी मार्किंग स्कीम 2025 के साथ सेक्शन-वाइज मार्क्स वितरण देख सकते हैं।

सेक्शन

कुल उत्तर दिए जाने वाले प्रश्नों की संख्या

कुल अंक

पेपर की अवधि

सेक्शन IA

40/50

40 X 5= 200

45 मिनट

सेक्शन IB

40/50

40 X 5= 200

45 मिनट

सेक्शन II

  • 35/45
  • 45/50
  • 35X5= 175
  • 45X5=225

45 मिनट

सेक्शन III

50/60

50X5=250

60 मिनट

यह भी जांचें: सीयूईटी एडमिट कार्ड  2025

अधिक अपडेट और सीयूईटी 2025 के बारे में लेटेस्ट जानकारी के लिए CollegeDekho पर बने रहें! यदि आपको सीयूईटी मार्किंग स्कीम 2025 (Marking Scheme 2025 For CUET in Hindi) या एडमिशन के बारे में कोई संदेह है तो अपने प्रश्न हमारे QnA section पर पोस्ट करें। हम ख़ुशी से आपके सवालों का जवाब देंगे।

ये भी पढ़ें-

सीयूईटी वेटिंग लिस्ट 2025 सीयूईटी में 200 मार्क्स कैसे प्राप्त करें?
भारत में टॉप सीयूईटी यूनिवर्सिटी सीयूईटी के बिना यूजी एडमिशन
डायरेक्ट बीटेक एडमिशन 2025 सीयूईटी के माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन 2025
सीयूईटी टॉपर्स टिप्स 2025 8 दिनों में सीयूईटी 2025 की तैयारी कैसे करें?

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

क्या CUET एग्जाम में 800 स्कोर किया जा सकता है?

CUET की परीक्षा 800 अंको की होती है ऐसे में 800 स्कोर करना थोड़ा मुश्किल होता है परन्तु सही रणनीति और मेहनत के साथ आप 800 स्कोर प्राप्त कर सकते हैं। 

CUET स्कोर में कम स्कोर कितना होता है?

CUET की परीक्षा में 120 स्कोर को सबसे कम स्कोर माना जाता है। 

क्या CUET एग्जाम में 400 मार्क्स एक अच्छा स्कोर है?

CUET परीक्षा में 400 से 500 स्कोर को एक अच्छा स्कोर माना जाता है। 

CUET 2025 के लिए सुरक्षित स्कोर क्या है?

CUET 2025 एग्जाम में 500 से 600 स्कोर एक अच्छा स्कोर है। इस स्कोर के आधार आपको टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सकता है। 

CUET 2025 की परीक्षा कुल कितने अंक की हैं?

CUET एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाते हैं। CUET एग्जाम में कुल स्कोर 800 है।

/articles/cuet-marking-scheme/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Science Colleges in India

View All