सीयूईटी पीजी 2026 एग्जाम मार्च, 2026 में आयोजित की जाएगी, सब्जेक्ट वाइज डेट्स की घोषणा जल्द ही की जाएगी। सीयूईटी एम.फार्मा एडमिशन 2026 (CUET M.Pharm Admission 2026 In Hindi) की पूरी जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।
- सीयूईटी पीजी 2026 में नए बदलाव (New Changes in CUET …
- सीयूईटी एम.फार्मा एडमिशन 2026 (CUET M.Pharm Admission 2026 In Hindi) …
- स्टेप्स से सीयूईटी 2026 एम.फार्मा एप्लीकेशन फॉर्म भरें (Steps to …
- सीयूईटी एम.फार्मा 2026 एडमिट कार्ड (CUET M.Pharm 2026 Admit Card …
- सीयूईटी 2026 एम.फार्म सिलेबस (CUET 2026 M.Pharm Syllabus In Hindi)
- सीयूईटी 2026 एम.फार्मा एग्जाम पैटर्न (CUET 2026 M.Pharm Exam Pattern …
- सीयूईटी 2026 एम.फार्मा एडमिशन रिजल्ट (CUET 2026 M.Pharm Admission Results …
- Faqs

सीयूईटी एम.फार्मा एडमिशन 2026 (CUET M.Pharm Admission 2026 In Hindi) : सीयूईटी पीजी 2026 एग्जाम मार्च, 2026 में आयोजित किया जाएगा। सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट्स और शिफ्ट का समय जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट exams.ntaonline.in/CUET-PG पर घोषित किया जाएगा। सीयूईटी एम.फार्मा एडमिशन 2026 छात्रों को भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों में एम.फार्मा प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने की अनुमति देता है। सीयूईटी पीजी 2026 एडमिट कार्ड एग्जाम से 3-4 दिन पहले जारी किया जाएगा, जिसमें एग्जाम केंद्र, समय आदि जैसे सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स शामिल होंगे।
हाल ही में, NTA ने सीयूईटी पीजी 2026 एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया है। उन्होंने यूजीसी द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समूह की सिफारिशों के आधार पर सामान्य प्रश्नपत्र को अपडेट किया है और अतिरिक्त संशोधन लागू किए हैं। सीयूईटी पीजी 2026 एग्जाम (CUET PG 2026 Exam) अब 90 मिनट की होगी और कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) द्वारा संचालित होगी, जिसमें अंग्रेजी और हिंदी दोनों में प्रश्न पूछे जाएँगे। इन बदलावों का उद्देश्य छात्रों के एग्जाम अनुभव को बेहतर बनाना है।
यह लेख
सीयूईटी एम.फार्मा एडमिशन 2026 (CUET M.Pharm Admission 2026 In Hindi)
पर केंद्रित होगा। इसमें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एप्लीकेशन प्रोसेस, इम्पोर्टेन्ट डेट्स, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, रिजल्ट आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। एम.फार्मा की डिग्री फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री एंड रिसर्च में कई रोमांचक करियर के अवसर प्रदान कर सकती है। यह लेख छात्रों को टॉप एम.फार्मा प्रोग्राम में एडमिशन पाने के अवसरों को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
सीयूईटी पीजी 2026 में नए बदलाव (New Changes in CUET PG 2026 In Hindi)
उम्मीदवार नीचे सीयूईटी पीजी 2026 (CUET PG 2026) के लिए नए परिवर्तन पा सकते हैं:
- 2026 से शुरू होकर, सीयूईटी पीजी एग्जाम साल में एक बार ली जाएगी और इसमें कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) फॉर्मेट का उपयोग किया जाएगा। प्रत्येक विषय का पेपर 90 मिनट का होगा, और यह अवधि सभी पेपरों के लिए समान होगी।
- सीयूईटी पीजी 2026 एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगा और उम्मीदवारों को सभी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। एग्जाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध होगी।
- सामान्य पेपर को स्नातक स्तर के ज्ञान पर आधारित कौशल और विशिष्ट व्यवसायों पर केंद्रित करने के लिए अपडेट किया जाएगा। इससे विश्वविद्यालयों को प्रासंगिक प्रोग्राम के लिए इसका उपयोग करने में मदद मिलेगी।
- यूजीसी के गाइडलाइन्स के अनुसार, एडमिशन सीयूईटी पीजी अंकों के आधार पर दिए जाएँगे। हालाँकि, विश्वविद्यालय यह तय कर सकते हैं कि विशिष्ट कोर्सेस के लिए सीयूईटी पीजी मार्क्स को कितना महत्व दिया जाए।
सीयूईटी एम.फार्मा एडमिशन 2026 (CUET M.Pharm Admission 2026 In Hindi) : इम्पोर्टेन्ट डेट्स
वर्ष 2026 के लिए सीयूईटी MPharm एंट्रेंस एग्जाम के लिए कुछ प्रमुख टाइम टेबल और उनकी संबंधित डेट्स (एक्सपेक्टेड) यहां दी गई हैं:
इवेंट | डेट्स (एक्सपेक्टेड) |
|---|---|
एप्लिकेशन विंडो | जनवरी, 2026 - फरवरी, 2026 |
फीस पेमेंट की लास्ट डेट | फ़रवरी, 2026 |
फॉर्म अपडेट | फ़रवरी, 2026 |
अग्रिम सिटी इंटिमेशन | मार्च 2026 का पहला सप्ताह |
सीयूईटी पीजी 2026 एडमिट कार्ड जारी | एग्जाम डेट से 3-4 दिन पहले |
सीयूईटी एम.फार्मा 2026 एग्जाम डेट | मार्च, 2026 |
सीयूईटी एम फार्म 2026 रिजल्ट 2026 | अप्रैल 2026 |
स्टेप्स से सीयूईटी 2026 एम.फार्मा एप्लीकेशन फॉर्म भरें (Steps to Fill CUET 2026 M.Pharm Application Form In Hindi)
नीचे दिए गए 3 मुख्य स्टेप्स सीयूईटी MPharm एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (CUET M.Pharm Application Form 2026) भरने के लिए हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे केवल एनटीए वेबसाइट के माध्यम से अपने एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
स्टेप्स 1: रजिस्ट्रेशन फॉर्म
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन करें और सिस्टम द्वारा जनित एप्लीकेशन नंबर को नोट कर लें।
आवश्यक डिटेल्स भरें, पासवर्ड बनाएं, तथा उत्तर सहित सुरक्षा प्रश्न चुनें।
सफलतापूर्वक एप्लीकेशन जमा करने के बाद, एक एप्लीकेशन नंबर तैयार की जाएगी और भविष्य में सभी रेफरेंस/कॉरेस्पोंडेंस के लिए इसकी आवश्यकता होगी।
एप्लीकेशन नंबर का उपयोग सीयूईटी (PG) 2026 के दोनों सेशन के लिए भी किया जाएगा।
अभ्यर्थी संबंधित सिस्टम द्वारा जनित एप्लीकेशन नंबर तथा बाद में लॉगिन के लिए बनाए गए पासवर्ड के साथ लॉग इन कर सकते हैं।
स्टेप्स 2: एप्लीकेशन फॉर्म
सिस्टम द्वारा जनित एप्लिकेशन नंबर और पूर्व-निर्मित पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा करें, जिसमें व्यक्तिगत डिटेल्स भरना, एग्जाम शहरों का चयन करना, शैक्षिक योग्यता प्रदान करना, तथा अपनी तस्वीर और सिग्नेचर की स्कैन की गई इमेज अपलोड करना शामिल है।
फोटो रंगीन या काले और सफेद रंग में होनी चाहिए, जिसमें वाइट बैकग्राउंड पर चेहरे का 80% हिस्सा (मास्क के बिना) दिखाई दे।
स्कैन किया गया फोटोग्राफ और सिग्नेचर JPG/JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए, जिसमें फोटोग्राफ का साइज 10 केबी से 200 केबी के बीच तथा सिग्नेचर का साइज 4 केबी से 30 केबी के बीच होना चाहिए।
स्टेप्स 3: फीस पेमेंट
अभ्यर्थियों को स्टेप्स 1 और स्टेप्स 2 पूरा करने के बाद एग्जाम फीस पेमेंट करना होगा।
शुल्क नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई सेवाओं के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
संबंधित बैंक/पेमेंट गेटवे इंटीग्रेटर द्वारा उम्मीदवार से प्रोसेसिंग चार्ज और जीएसटी लिया जाएगा।
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का कन्फर्मेशन पेज अभ्यर्थी द्वारा सफल पेमेंट के बाद ही तैयार किया जाएगा।
यदि फीस भुगतान के बाद कन्फर्मेशन पेज उत्पन्न नहीं होता है, तो उम्मीदवार को सफल पेमेंट सुनिश्चित करने या डुप्लिकेट/एकाधिक भुगतानों की वापसी प्राप्त करने के लिए संबंधित बैंक/पेमेंट गेटवे से संपर्क करना पड़ सकता है।
फ्यूचर रेफ़्रेन्स के लिए एप्लीकेशन फॉर्म के कन्फर्मेशन पेज की एक कॉपी डाउनलोड, सेव और प्रिंट कर लें। यह पेज फीस के सफल पेमेंट के बाद ही डाउनलोड किया जा सकेगा।
सीयूईटी एम.फार्मा 2026 एडमिट कार्ड (CUET M.Pharm 2026 Admit Card In Hindi)
सीयूईटी M.Pharm एडमिट कार्ड 2026 एक ऑनलाइन डोकेमंत है जो केंद्र के लिए हॉल टिकट के रूप में कार्य करता है और उम्मीदवारों के व्यक्तिगत और एग्जाम पत्र का डिटेल्स देता है। उम्मीदवारों को एग्जाम वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और पीडीएफ प्रारूप में हॉल टिकट डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड सीयूईटी M.Pharm 2026 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, फोटो, हस्ताक्षर, एग्जाम डेट, समय, एग्जाम केंद्र का पता और अन्य डिटेल्स जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होगी। एडमिट कार्ड के बिना, उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में एडमिशन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सीयूईटी एम.फार्मा 2026 एडमिट कार्ड संभवतः मार्च 2026 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड चरणबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा। सीयूईटी एम.फार्मा 2026 एडमिट कार्ड जारी होने से पहले, NTA सीयूईटी एम.फार्मा 2026 एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप भी जारी करेगा।
सीयूईटी 2026 एम.फार्म सिलेबस (CUET 2026 M.Pharm Syllabus In Hindi)
यहां सीयूईटी एम.फार्म 2026 (CUET M.Pharm 2026) एग्जाम के सिलेबस का ओवरव्यू दिया गया है:
फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री-I (ऑर्गेनिक-I) | फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री-II (इनऑर्गेनिक) | फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री-III (ऑर्गेनिक-II) |
|---|---|---|
फार्मास्युटिक्स-I (फार्मास्युटिक्स का परिचय) | फार्मास्युटिक्स-II (फिजिकल फार्मेसी) | फार्मास्युटिक्स-III (फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग) |
फार्माकोग्नॉसी-I | फार्माकोग्नॉसी II | फार्माकोग्नॉसी III |
फार्मास्यूटिक्स I | फार्मास्युटिक्स V (डोसेज डिजाइन) | फार्मास्युटिक्स VI (कॉस्मेटिक टेक्नोलॉजी) |
फार्मास्युटिक्स-VII (फार्मास्युटिकल टेक्नोलॉजी-I) | फार्मास्युटिक्स-VIII (फार्मास्युटिकल टेक्नोलॉजी-II) | फार्मास्युटिक्स-IX (पैकेजिंग टेक्नोलॉजी) |
एडवांस गणित (Mathematics) | एनाटोमी फिजियोलॉजी एंड हेल्थ एजुकेशन-I | एनाटोमी फिजियोलॉजी एंड हेल्थ एजुकेशन – II |
फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री-IV (बायोकेमिस्ट्री) | फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री-V (मेडिसिनल केमिस्ट्री-I) | फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री-VI (मेडिसिनल केमिस्ट्री-II) |
फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री-VII (मेडिसिनल केमिस्ट्री-III) | फार्मास्युटिक्स-एक्स (बायोफार्मास्युटिक्स और फार्माकोकाइनेटिक्स) | फार्माकोलॉजी-I |
फार्माकोलॉजी-II | फार्माकोलॉजी-III | फार्माकोलॉजी-IV |
फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट एंड एकाउंटेंसी | फार्मास्युटिकल एनालिसिस-I | फार्मास्युटिकल एनालिसिस-II |
फार्मास्युटिकल एनालिसिस-IV (क्वालिटी एश्योरेंस) | ड्रग डिजाइन | फार्मास्युटिकल सेल्स और मार्केटिंग |
फ़ूड साइंस टेक्नोलॉजी | – | – |
सीयूईटी एम फार्मेसी 2026 एग्जाम सिलेबस : ऑफिशियल पीडीएफ | ||
सीयूईटी 2026 एम.फार्मा एग्जाम पैटर्न (CUET 2026 M.Pharm Exam Pattern In Hindi)
यहां सीयूईटी 2026 MPharm के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सीयूईटी पीजी 2026 एग्जाम पैटर्न से क्या उम्मीद कर सकते हैं, इसके मुख्य बिंदु दिए गए हैं:
कुल 75 प्रश्नों वाला एक प्रश्नपत्र होगा।
सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
सभी प्रश्न सब्जेक्ट-स्पेसिफिक अर्थात फार्मास्युटिकल ज्ञान पर आधारित होंगे।
सीयूईटी 2026 एम.फार्मा एडमिशन रिजल्ट (CUET 2026 M.Pharm Admission Results In Hindi)
सीयूईटी 2026 एम.फार्मा एडमिशन रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किए जाएँगे। ये रिजल्ट एंट्रेंस एग्जाम में उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर आधारित होंगे और भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में एम.फार्मा टाइम टेबल में उनके एडमिशन का निर्धारण करेंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर और अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट में उम्मीदवार के मार्क्स , रैंक और अन्य प्रासंगिक डिटेल्स शामिल होंगे।
संक्षेप में, सीयूईटी एम.फार्मा एडमिशन 2026 छात्रों के लिए एम.फार्मा की डिग्री प्राप्त करने का एक आशाजनक अवसर प्रदान करता है। इच्छुक उम्मीदवारों को इम्पोर्टेन्ट डेट्स का ध्यान रखना चाहिए, एप्लीकेशन फॉर्म सही ढंग से भरना चाहिए और एंट्रेंस एग्जाम की पूरी लगन से तैयारी करनी चाहिए।
सीयूईटी एम.फार्मा एडमिशन
2026
-27 के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कॉलेजदेखो पर बने रहें!
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
सीयूईटी पीजी 2025 आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख संभवतः जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगी।
सीयूईटी पीजी 2025 आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख संभवतः जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगी।
एनटीए संभवतः फरवरी में सीयूईटी पीजी आवेदन अपडेट विंडो 2025 शुरू करेगा।
क्या यह लेख सहायक था ?


















समरूप आर्टिकल्स
बी.फार्मेसी के बाद सरकारी नौकरियां (Government Jobs After B.Pharma in Hindi): करियर, स्कोप, सैलरी
उत्तर प्रदेश डी फार्मा एडमिशन 2025 (Uttar Pradesh D Pharma Admission 2025 in Hindi): डेट, एलिजिबिलिटी, एडमिशन प्रोसेस, काउंसलिंग
महाराष्ट्र बी फार्म एडमिशन 2025 (Maharashtra B Pharm Admission 2025): सीएपी राउंड की डेट, रजिस्ट्रेशन, प्रोविजनल मेरिट लिस्ट
बी.फार्मा वर्सेस डी.फार्मा (B.Pharm vs D.Pharm in Hindi): कौन है बेहतर?
उत्तर प्रदेश बी.फार्मा एडमिशन 2025 (Uttar Pradesh B.Pharm Admission 2025) - डेट, एप्लीकेशन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और रिजल्ट
भारत में डी फार्मा एडमिशन 2025 (D Pharma Admissions 2025 in Hindi): डेट, एलिजिबिलिटी, सेलेक्शन, फीस यहां देखें